Monday, May 9, 2011

सातवां चरण: शांतिपूर्ण माहौल में 70 फीसदी मतदान

अररिया : सातवें चरण का मतदान भी जिले में शांतिपूर्ण माहौल में निर्विघ्न संपन्न हो गया। सोमवार को अररिया प्रखंड के 30 पंचायतों में 433 बूथों पर करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने शांतिपूर्वक अपने मतों का प्रयोग किया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि चार दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें जब्त की गयी है। अररिया प्रखंड में मतदान का जायजा लेने प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा एवं डीआईजी अमित कुमार स्वयं पहुंचे तथा प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। जिला पदाधिकारी एम सरवणन एवं एसपी गरिमा मलिक भी क्षेत्र में घूमकर मतदान का जायजा लेते रहे। वहीं क्षेत्र में सेक्टर आफिसर नजर नहीं आने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने डयूटी पर लगे एक कर्मी को क्षेत्र में पाये जाने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी का आदेश भी दिया है। अररिया प्रखंड में बिना किसी अप्रिय घटना के मतदान संपन्न हो गया। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर हल्की फुल्की वारदात की सूचना मिली लेकिन कर्मियों की तत्परता के कारण तुरंत उस पर नियंत्रण पा लिया गया। क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 79, 80, 85, 86, 87 पर कुछ देर के लिए आपस में मतदाताओं के बीच झड़प हुई किंतु अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। इन बूथों पर एक प्रत्याशी समर्थक द्वारा जाब कार्ड बांटे जाने की सूचना पर पुलिस सतर्क हुई किंतु वह मौके से भाग खड़ा हुआ। हालांकि उक्त प्रत्याशी समर्थक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जबकि मतदान केंद्र संख्या 81 व 82 पर कुछ लोगों द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के साथ धक्का मुक्की किये जाने की सूचना है। प्रखंड क्षेत्र के साहसमल पंचायत अंतर्गत बूथ नंबर 56 पर मतपेटी का सील टूटा रहने के कारण वहां कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। जबकि मतदान केंद्र संख्या 383, मिर्जापुर में दो प्रत्याशी समर्थक के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने मामले को तुरंत शांत करा दिया। कनैन गरभू गांव में भी दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प हुई है। प्रखंड के बूथ नंबर 251 बेलवा में वोटर को कुछ देर के लिए वापस भी किया जा रहा था। लेकिन अधिकारी गण मौके पर पहुंचकर मामला को हल कर दिया। बूथ नंबर 345 पर पुलिस बल काफी विलंब से पहुंचने की सूचना मिली। मतदान केंद्रों के निरीक्षण क्रम में डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मलिक ने पाया कि क्षेत्र के सेक्टर आफिसर मुश्तैदी से डयूटी नहीं कर रहे थे। डीएम ने इसकी रिपोर्ट तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को दिया। बावजूद हर जगह बिना किसी बाधा के मतदान संपन्न हो गया। कुल मिलाकर पिछले छह चरण के हुए चुनाव में अररिया प्रखंड में सबसे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। मतदान के दिन सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, डीएसपी मो. बदरे आलम, नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह बूथों पर लगातार गश्ती करते दिखे। जबकि प्रखंड नियंत्रण कक्ष में डीपीआरओ विजय कुमार, आरओ संजय कुमार, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, बीईओ डा. बैजू झा, कर्मी राजीव रंजन, रविश यादव तथा जिला नियंत्रण कक्ष में डीपीओ चंद्रप्रकाश, एसएमएस सुजीत कुमार वर्मा लगातार सक्रिय रहे।

0 comments:

Post a Comment