Saturday, February 18, 2012

ईट भट्ठों में स्याह होती है गरीबों की जिंदगी


अररिया : जिले के विभिन्न ईट भट्ठों में कोयले की धधकती आग में मजदूरों की जिंदगी भी तपती है। भट्ठा मालिक नाबालिगों को आग की तपिश में तो झोंकते ही हैं, महिला मजदूरों के शारीरिक शोषण, मजदूरी का दोहन तथा मारपीट की घटनाएं आम बात है।
चातर के मटियारी में मामला उजागर होने के बाद शोषण, व प्रताड़ना से जुडे़ कई अमानवीय पहलू भी उजागर हुये है। इस घटना से जिले के आम लोग सकते में है। खास बात यह कि भट्ठा मालिकों द्वारा अमानवीयता का खेल उन्हीं मजदूरों के साथ होता है जो अन्य प्रांतों के होते हैं। हुस्ना ब्रिक्स कंपनी के मालिक एवं मुंशी के अमानवीय व क्रूर व्यवहार का शिकार बनने वाले मजदूर भी असम के कोकराझाड़ जिला के रहने वाले हैं।
रेस्क्यू के दौरान महिला मजदूरों ने जब अपनी आपबीती अररिया के एसपी शिवदीप लांडे के समक्ष सुनायी तो वहां खड़े सैकड़ों लोग भौंचक रह गये। मजदूर सागर ऋषिदेव ने बताया कि 15 दिन पूर्व इसी भट्ठे पर मनोज ऋषिदेव की पत्‍‌नी मर गयी थी। पुलिस इस मामले के खोजबीन में जुट गयी है कि यह हत्या थी या नेचुरल डेथ। तकरीबन ग्यारह माह पहले अररिया आरएस व रानीगंज की सीमा पर एक मजदूर का शव पाया गया था। अनुसंधान के दौरान वह मजदूर भी असम राज्य का निकला। उस मजदूर की हत्या कैसे हुई इस बात का खुलासा आज तक नही पाया है। जबकि वह भी ईट भट्ठा में ही काम करने वाला मजदूर था। समय-समय पर श्रम विभाग के रेस्क्यू के दौरान ईट भट्ठे से दर्जनों बाल श्रमिक निकाले जाते हैं। इसके बावजूद भट्ठों में बाल श्रमिकों की तादाद कम नहीं हो रही है।

छात्राओं को दिया गया कराटे का प्रशिक्षण संपन्न


फारबिसंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में चल रहे स्कूली छात्राओं का छह दिवसीय आवासीय कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। सबला कार्यक्रम के तहत आयोजित इस आवासीय प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की करीब 120 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें अलग-अलग वर्गो की छात्राएं शामिल थी। समापन के अवसर पर बीआरसी भवन के सामने मैदान में कराटे प्रशिक्षित छात्राओं को प्रशिक्षक रूपा कुमारी, मो. शमशाद अंसारी, मो. इमरान आलम, रूपेश कुमार द्वारा आत्म रक्षा के लिए कराटे का महत्व बताया गया।
छात्रा आरती कुमारी, सुधा कुमारी, नीशा, कोमल, पूजा, रीतू, पल्लवी, तृप्ति, सरस्वती आदि ने बताया कि कराटे सीख कर वह बहुत खुश है। अब वे खुद की रक्षा स्वयं कर सकती हैं। छात्राओं ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने इस आर्ट से जुड़ी विभिन्न कलाओं जैसे टलाक, पंच, किक, एक्सरसाइज आदि की बारीकियों को जाना। इसके सहारे वे खुद पर हुए हमलों को रोक सकती हैं तथा हमलावर को धूल चटा सकती हैं। इस दौरान प्रतिभागी छात्राओं ने कराटे का प्रदर्शन भी किया। आवासीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर कुंदन कुमारी, किरण, रामानंद मंडल, रेणु देवी, बीआरपी नवीन कर्ण, परमानंद साह, अशोक यादव आदि मौजूद थे।

मिनी ट्रक की ठोकर से स्कूली छात्रा घायल

रेणुग्राम (अररिया) : अररिया-फारबिसगंज उच्च मार्ग पर पोठिया ओवरब्रीज के निकट शनिवार को मिनी ट्रक की ठोकर से एक स्कूली छात्रा भारती कुमारी (15) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे ग्रामीणों के सहयोग से फारबिसगंज रेफरल अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पोठिया निवासी हेमंत यादव की पुत्री भारती जो सिमराहा हाइस्कूल से एडमिट कार्ड लेकर अपने घर लौट रही थी कि तेज गति से पीछे से आ रही मिनी ट्रक बीआर 38-6222 के ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा दशम वर्ग में पढ़ती है। घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वहीं मिनी ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

पोलिया जागरूकता को ले निकाली रैली

पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पोलियो उन्मूलन अभियान के सफलता को लेकर सेविकाओं की रैली निकाली गयी। रैली का आरंभ बीडीओ अमिताभ व सीडीपीओ सावित्री दास ने किया। रैली में सेविकाओं ने दो बूंद दवा पोलियो दवा के नारे भी लगाये। रैली मुख्यालय से निकलकर पलासी बाजार, गोपालनगर, बाहर होता हुआ पुन: मुख्यालय में संपन्न हुआ। इस मौके पर वीएमसी मसरूर आलम, महिला पर्यवेक्षिका गजाला परवीन आइशा फातमा, रूपम कुमारी, सेविका तरन्नुम आरा, रानीदेवी नीभा कुमारी, अनिता कुमारी, जुबेरा सहित अनेक सेविका मौजूद थी।

स्कूली छात्रा के अपहर्ता को सात वर्ष की कैद

अररिया : फास्ट ट्रैक कोर्ट चतुर्थ के न्यायाधीश जितेंद्र नाथ सिंह ने शनिवार को एक स्कूली छात्रा के अपहरण के आरोपी धोकरिया निवासी छात्र संजय कुमार सिंह को सात वर्षो के सश्रम कैद व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कल से

कुर्साकांटा (अररिया) : आगामी सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में जिला स्तरीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह एवं पूर्व मुखिया मुश्ताक अली के द्वारा किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में कुर्साकांटा, अररिया, फारबिसगंज, न्यूकिलीयस (अररिया), थाना पलासी, विराटनगर (नेपाल)की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन डायमंड क्रिकेट क्लब कुर्साकांटा के इमरान आलम, अफरोज आलम, मो. आमीर, अंजर रजा, गुलाब सिंह, रंजीत कुमार, मो. साहेबउद्दीन, संतोष सिंह, मुमताज आलम आदि के द्वारा किया जा रहा है।

दुकान में चोरी करते रंगे हाथ धराया


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के काकन पंचायत अंतर्गत फैटकी चौक पर शुक्रवार की देर रात किराना दुकान में चोरी कर रहे एक चोर को दुकान मालिक ने रंगे हाथ धर दबोचा।
दुकान मालिक वसीकुर्रहमान, निवासी पार काकन ने ग्रामीणों की मदद से चोर फिरोज आलम को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जोकीहाट सअनि ओंकार झा ने बताया कि उक्त चोर अररिया नगर थानाक्षेत्र के गैयारी गांव का है। श्री झा ने बताया कि धराये गये चोर को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

श्रम विभाग ने लगाया 2.12 लाख का अर्थदंड


अररिया : चातर मटियारी में ईट भट्ठा मालिक एवं मुंशी द्वारा मजदूरों को बंधक बनाने तथा दुष्कर्म का मामला उजागर होने के बाद श्रम संसाधन के अररिया धावा दल ने हुस्ना ब्रिक्स कंपनी के विरुद्ध 2.12 लाख का जुर्माना ठोंका है। इस जुर्माने की राशि में 1.92 लाख मजदूरों के मजदूरी तथा 20 हजार रुपये बाल श्रम के मद में भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा भट्ठा मालिक एवं मुंशी द्वारा किये जा रहे अत्याचार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
धावा दल में सिकटी के श्रम प्रव‌र्त्तन पदाधिकारी मोहन किशोर झा, अररिया के कौशल किशोर रश्मि तथा फारबिसगंज के नुनुलाल चौधरी शामिल थे।

हिखेमयू कर रहा था निगहबानी

अररिया : चातर के मटियारी में महिला मजदूरों के साथ दुष्कर्म एवं आर्थिक शोषण की घटना पर हिन्द खेत मजदूर यूनियन के कई सदस्यों की लगातार निगहबानी चल रही थी। सदस्यों के पास जब पीड़िता ने आप बीती सुनायी तो उन्होंने इस घटना की जानकारी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शिवदीप लांडे ने बिना समय गंवाए भट्ठा पर छापामार कर 17 मजदूरों को मुक्त कराया। एसपी द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई पर युनियन के सदस्यों ने प्रसन्नता जतायी है। सदस्यों ने इसके लिये एसपी के प्रति आभार जताया है।

पोलियो टीकाकरण को लेकर निकली जागरूकता रैली



फारबिसगंज (अररिया) : राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की फारबिसगंज ईकाई के तत्वावधान में शनिवार को छात्राओं तथा कालेज एवं स्कूल के प्राध्यापकों, कर्मियों द्वारा में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय तथा शिशु विकास मंदिर विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों तथा निदेशालय के अधिकारी, कर्मी ने भाग लिया। जागरूकता रैली महिला महाविद्यालय से निकलकर बस पड़ाव, अस्पताल, सदर रोड, पटेल चौक होते हुए महिला महा विद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान रैली में शामिल छात्राओं ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की। मुख्य पार्षद वीणा देवी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी फारबिसगंज नवल किशोर झा के नेतृत्व में निकली पल्स पोलियो जागरूकता रैली में महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शंभू नाथ सिंह, प्रो. अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो. उमर अली, प्रो. वीणा कुमारी, प्रो. पुष्पा कुमारी सिंह, प्रो. हीरा लाल मेहता, जर्नादन दास पारखी, प्रो. हीरा कुमार साह, छात्रा खुशबू पाठक, मीनू पाठक, पूजा कुमारी, दीप शिरक, पायल दास, संपा सिंहा, साजिया परवीण, अनीषा कुमारी, रामानंद सहा, यूनिसेफ के एसएमसी नैयर आजम, सुरेश प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक एवं कर्मी शामिल थे।

बीस साल पुराने मामले में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज थाना कांड संख्या 43/10 के पूर्व मुखिया मो. तस्लीम को नरपतगंज थाना के ओपी विपिन कुमार शनिवार को सवेरे सेंट्रल बैंक के पास से गिरफ्तार किया। वहीं मधुरा दक्षिण के भाजपा नेता सत्यनारायण पासवान को उनके आवास से नरपतगंज पुलिस गिरफ्तार किया। श्री पासवान पर 20 वर्ष पूर्व बीडीओ आवास पर बम फेंकने का आरोप था अररिया कोर्ट ने वारंट जारी कर रखा था।

युवक की पिटाई के विरोध में ग्रामीणों का बाजार बंद

बथनाहा (अररिया) : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 24वीं बटालियन घुरना के कंपनी मुख्यालय के जवानों द्वारा एक युवक की सरेआम पिटाई के खिलाफ शनिवार को स्थानीय नागरिकों एवं छोटे व्यवसायियों ने घुरना बाजार को बंद कर सड़क को जाम कर दिया तथा घटों जमकर बवाल काटा। बाद में बथनाहा स्थित बटालियन मुख्यालय से सहायक सेनानायक के सूरजा कुमार सिंह ने घुरना बाजार पहुंचकर स्थानीय नागरिकों से बातचीत एवं समझा बुझा कर बंद दुकानें खुलवाई तथा सड़क जाम हटवाया। बंद बाजार अपराह्न तीन बजे खोली गयी। नागरिकों का आक्रोश तब भड़का जब एसएसबी के कुछ जवानों ने घुरना बाजार से कीटनाशक दवा एवं दवा के छिड़काव के वास्ते कृषि संयंत्र ले जा रहे एक स्थानीय युवक की जमकर पिटाई कर दी तथा सामान को जब्त कर लिया। जवानों का कहना था कि युवक तस्करी करता है जब कि स्थानीय नागरिकों का कहना है कि युवक अपनी निजी प्रयोग के लिए सामान ले जा रहा था इस बाबत आक्रोशित स्थानीय नागरिक राजकुमार सोनार, मुजफ्फर अंसारी राजेश गुप्ता, मो. मतीन, अब्दुल रहमान, मो. युनुस आदि दर्जनों नागरिकों ने कहा कि घुरना एसएसबी कैंप के जवानों के द्वारा बराबर स्थानीय नागरिकों एवं छोटे-छोटे दुकानदारों के साथ बराबर दु‌र्व्यवहार एवं परेशान किया जाता है। जब कि घुरना से प्रतिदिन रात के अंधेरे में भारी मात्रा में धान, चावल, गेहूं, नमक, चीनी, सरसों तेल एवं लोहे की सरिया की तस्करी किया जाता है। इसके लिए दो व्यक्तियों की अध्यक्षता में प्रतिमाह एसएसबी घुरना कैंप को 16 हजार रूपया दिया जाता है। हालांकि घुरना कैंप के प्रभारी राज किशोर सिंह ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है। जबकि आक्रोशित नागरिकों ने बताया कि वर्षो से लाइन मैनेज था। काम करने वाले स्थानीय इन दोनों व्यक्तियों के द्वारा छोटे-छोटे दुकानदारों पर पैसा देने के लिए बराबर दवाब बनाया जाता है। नहीं देने पर माल पकड़ा दिया जाता है। बाद में माल छुड़वाने के नाम पर इनके द्वारा लोगों से पैसे की उगाही की जाती है। स्थानीय दुकानदार अरुण कुमार, विजय गुप्ता आदि ने कहा कि एसएसबी के द्वारा फारबिसगंज से सामान लाने वक्त रास्ते में सामान को जब्त कर लिया जाता है तथा सामान की जब्ती बोर्डर की दिखाई जाती है। नागरिकों का कहना है कि एसएसबी के द्वारा रास्ते में पकड़े गये सामानों की बिल का दिमांड किया जाता है तथा बिल नही देने पर दुकानदारों के समझ मारपीट एवं बाली गलौज कर उसे भगा दिया जाता है। दुकानदारों ने कहा ये छोटे दुकानदार हैं तथा फारबिसगंज से थोक विक्रेताओं के द्वारा उन्हें सामान की बिल नही दी जाता है और भोगनें पर दुकानदार सामान नही देता है तथा उन्हें वापस घुमा देता है। ऐसे में हम क्या करें और कहां जाये|

सड़क हादसों में तीन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में दो मोटर साइकिल सवार सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं एक साइकिल सवार की स्थिति चिकित्सक मुताबिक नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट मार्ग सुजापुर मोड़ समीप मोटर साइकिल सवार को ठोकर मार देने के कारण सुजापुर निवासी मो. नईम उद्दीन बुरी तरह जख्मी हो गयी वहीं मोटर साइकिल चालक मो. सरफराज भी इस घटना में जख्मी हो गया। वह मोटर साइकिल बीआर 38ए 4398 को परिजनों द्वारा अस्पताल सुरक्षा कर्मियों को सपुर्त कर दिया। दूसरी घटना रानीगंज मार्ग रजोखर समीप मोटर साइकिल सवार भागरथ सिंह राहगीर को बचाने में जख्मी हो गया।

टीईटी की विशेष परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न


अररिया : शनिवार को जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षक पात्रता की विशेष परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी। कल की चूक को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन ने सभी केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया था। आज के परीक्षा में कुल 2413 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रथम पाली में 1729 तथा द्वितीय पाली में 764 परीक्षार्थी शामिल हुये।
सभी केन्द्रों पर पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का देखरेख अंत तक होता रहा। सभी चार केन्द्र आजाद एकेडमी, महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस बालिका उच्च विद्यालय तथा उच्च विद्यालय अररिया के लिये अलग-अलग दंडाधिकारी प्रति नियुक्त किये गये थे। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद लगातार सभी केन्द्रों का जायजा लेते रहे।

बाजार समिति में चला नप का बुलडोजर



फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज कृषि बाजार समिति प्रागंण में शनिवार को हटा अतिक्रमण हटाने एसडीओ के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। इस दौरान दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कुछ देर के लिए हंगामा भी किया। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नही हुई। अवैध दुकानों को हटाने के लिये बुल्डोजर का भी उपयोग किया गया। इस दौरा दंडाधिकारी के रूप में शोभा रानी, सीओ शिव शंकर प्रसाद, फारबिसगंज थाना के एसाई बीडी पंडित सहित पुलिस जवान मुस्तैद थे। बाजार समिति प्रागंण के सब्जी मंडी में कुल 61 दुकानों की सूची लेकर अधिकारी पहुंचे थे जिसे अवैध करार दिया गया है। कई दुकानदारों का कहना था कि दुकान आवंटन हेतु आवेदन भी दिया गया था लेकिन स्वीकृति नही मिली। अधिकांश बांस, टाट की दुकानें बनाई गई थी। इधर परिसर से हटाये गये छोटे-बड़े दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। दर्जनों दुकानदार बेरोजगार हो गये हैं।

ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित


अररिया : जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को डीआडीए सभा भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सह ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की।
बैठक में आये स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों ने कई कार्यक्रमों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने तथा टीकाकरण अभियान पर विशेष चर्चा की गयी। इसके अलावा संस्थागत प्रसव को बढ़ाने तथा टीकाकरण अभियान के संचालन पर अधिकारियों में अपने-अपने विचार दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हुस्न आरा बहाज, डीआरडीए डायरेक्टर, डीपीएम रेहान अशरफ समेत एक दर्जन से अधिक चिकित्सक व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अग्निकांड: आधा दर्जन घर राख, तीन लाख की क्षति

बथनाहा (अररिया) : शनिवार को घुरना ओपी क्षेत्र के बबुवान पंचायत अंतर्गत बड़ी बबुवान गांव अंसारी टोला वार्ड दो में आग लगने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये तथा तीन लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी। इधर आग लगने के सुचना मिलने पर घुरना ओपी अध्यक्ष रणबीर मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा वरीय पदाधिकारी को मामले की सूचना दी। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आग घर के करीब रखे पुआल की ढेर में लगी। जिसके बाद में धीरे-धीरे आग भयानक रूप ले लिया जिससे इमामुल हक, समशुल हक, सदरूल हक तीनों भाई समेत गांव के साबिर अंसारी, मो. जमाल आदि समेत कई लोगों का घर जल गया। आग दोपहर के करीब 11 बजे लगी बतायी जाती है। जिसे नागरिकों ने चार पंप से से पानी पटाकर आग पर काबू पाया।

अशिक्षा बिहार की तरक्की में बाधक- मुफ्ती उस्मानी


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार खासकर सीमांचल क्षेत्र में शिक्षा एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए वे एवं उनकी संस्था जमाए तुल कासिम दारूल उलूम-ईल-ईस्लामिया, मधुबनी विगत दस वर्षों से जागरूकता अभियान और अन्य कार्यक्रम चला रहे हैं। उसी कड़ी में आगामी 24 और 25 फरवरी को मधुबनी में कंम्पीटिशन आफ कुरान-ए-करीम का दो दिवसीय आयोजन किया गया है। जमाय-तुल कासिम दारूल उलूम-ईल-ईस्लामिया, मधुबनी, सुपौल के संस्थापक और निदेशक मुफ्ती महफुजुर रहमान उस्मानी ने शनिवार को यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें कई मरतबा विदेश यात्रा का मौका मिला तो पाया कि विदेशों में बिहारी काफी मेहनत और तरक्की कर रहे हैं तथा खुशहाल हैं। लेकिन दुख इस बात का है कि उन्हें बिहार एवं बिहारियों के विकास से कोई वास्ता नहीं है। जबकि दशकों से विदेश में रहने वाले गुजराती आज भी गुजरात की गलियों की सुधि लेते रहते हैं।
मुफ्ती साहब ने बताया कि मधुबनी में होने वाले दो दिवसीय कान्वेंनशन में शिक्षा के साथ उक्त मुद्दों पर भी बाहर से आने वाले विद्वानों द्वारा चर्चा की जायेगी। कहा कि इस में तकरीबन 600 मदारिस के अलावा प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान, जामिया नई दिल्ली के प्रो. अख्तरूल वासे, इंगलैंड के मुफ्ती सिराज अहमद, गुजरात के मुफ्ती अब्दुला मजाहिरी, अलीगढ़ के डा. जाहिद अली खान, आसाम के सांसद बद्रुद्दीन अजमल, देवबंद से मौलाना इसलाम, मुफ्ती अरसद फारूकी आदि के अलावा मारिशॉस एवं बोत्सवाना (अफ्रीका) के विद्वान भी शिरकत करेंगे। जबकि कार्यक्रमों की अध्यक्षता जामिया इस्लामिया ईशातुल उलूम, अकल कुश के संस्थापक जनाब मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी करेंगे।
प्रेस वार्ता में जामिया मोहम्मदिया, जामनगर, गुजरात के प्रो. मौलाना मुफ्ती, मो. असलम, जमाएतुल कासिम के सीमांचल देवलेवमेंट फ्रंट के महासचिव शाहजहां शाद आदि भी उपस्थित थे।

यूको बैंक के मेगा ऋण कैंप में 90 लाख का लोन स्वीकृत


फारबिसगंज (अररिया) : यूको बैंक की फारबिसगंज शाखा में शुक्रवार को जिले की विभिन्न शाखाओं की ओर से मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। ऋण शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के बेगुसराय अंचल के डिप्टी जोनल हेड के. चौधरी थे।
शिविर में केसीसी, जीसीसी, डीआरआई, टेड्स आदि विभिन्न योजनाओं के मद में करीब तीन दर्जन लाभुकों को लगभग 90 लाख रुपए ऋण का स्वीकृति पत्र श्री चौधरी द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर जोगबनी के शाखा प्रबंधक श्री जायसवाल, बथनाहा शाखा प्रबंधक अशोक कुमार, गैयारी शाखा प्रबंधक दीपक चक्रवती, रामपुर शाखा प्रबंधक एके गुप्ता एवं फारबिसगंज शाखा प्रबंधक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रेलवे स्टेशन पर भटक रही मासूम बरामद



फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने शनिवार को प्लेटफार्म पर भटक रही दो वर्षीय बच्ची को बरामद किया है। बच्ची के परिजन की खोजबीन के बावजूद उसके परिजनों का कोई अता-पता नही मिलने पर सीडब्लूसी अररिया को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद सीडब्लूसी अध्यक्ष रीता घोष ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर बच्ची के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद बच्ची को आरपीएफ के प्रधान कांस्टेबुल टीपी सिंह द्वारा रीता घोष को सौंप दिया गया।
रीता घोष ने बताया कि भटकी हई बच्ची को पूर्णिया स्थित पुनर्नवा आश्रम गृह भेजा जा रहा है जहां इसकी उचित देख भाल होगी। साथ ही इसके माता-पिता की खोजबीन भी की जायेगी। इस मौके पर टीप इंडिया प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक साकेत कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

मैट्रिक परीक्षा को ले प्रवेश पत्र वितरण शुरू

फारबिसगंज (अररिया) : आगामी 22 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक की परीक्षा को लेकर फारबिसगंज के विभिन्न उच्च विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच प्रवेश पत्र का वितरण शुरू हो गया है। प्रवेश पत्र प्राप्त करने को लेकर उक्त विद्यालयों में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। इधर जिला स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार ने बताया कि शनिवार से उनके विद्यालय में मैट्रिक का प्रवेश पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया है। कहा कि मैट्रिक के छात्र-छात्रा परीक्षा को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। इधर परीक्षा को लेकर केन्द्र के लिए नामांकित किये गये विद्यालय में तैयारियां शुरू होने लगी है। वहीं परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

कलावती कालेज में अनुदान राशि वितरित

जोकीहाट (अररिया) : कलावती डिग्री कालेज रानीगंज में शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान की राशि कालेज कर्मियों के बीच महाविद्यालय सचिव कैप्टन एसएन सिंह के हाथों वितरित की गयी। राशि वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य जयप्रकाश मल्लिक ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त 8 लाख 49 हजार रुपये चेक के माध्यम से कर्मियों के बीच वितरण किया गया। राशि वितरण पर हर्ष जताते हुए कालेज कर्मियों ने राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर प्रो. दयानंद राउत, अवधेश झा, सुभाषिनी चौधरी, तारकेश्वर साहू, तबरेज आलम आदि उपस्थित थे।

गाय या दुधारु पशु की फाइल फोटो लगाने की कृपा करेंगे


अररिया : बांग्लादेश की ओर पशु तस्करी का सिलसिला बंद नहीं हुआ है। यह लगातार जारी है। लेकिन यहां के किसान अब एक नई समस्या से रूबरू हैं। यह है पशु चारे की तस्करी। इन दिनों मवेशी पालकों के लिए चारे का जुगाड़ करना एक बड़ी समस्या बन गयी है। वहीं, इसका सीधा प्रभाव दूध के उत्पादन व उसकी कीमत पर पड़ रहा है। दूध के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
अररिया जिले के गांवों से पशु चारे की तस्करी जोरों पर है। चारे के तस्कर यहां से बड़े पैमाने पर गेहूं की भूसी व धान का नार (लेरुआ) खरीद कर उसे ट्रक पर लोड करते हैं तथा सीधे बंगाल की ओर लेकर चले जाते हैं। कहीं कोई रोक टोक नहीं। फोर लेन हाइवे के निकट आप चारे की खुलेआम लोडिंग होता देख सकते हैं। इन चारा तस्करों की पहुंच जिले के गांवों तक है और भूसी व लेरुआ का पैसा देकर ये किसानों से उनका चारा खरीद लेते हैं और उसे ट्रक या ट्रैक्टर पर लाद कर ले आते हैं।
सूत्रों की मानें तो इस चारे को बांग्लादेश की सीमा के निकट बसे गांवों में स्टाक किया जाता है जहां से मौका ताड़ कर उसे बांग्लादेश की ओर टपा दिया जाता है।
विदित हो कि बांग्लादेश व बंगाल के कई इलाकों में जल जमाव के कारण पशु व पशु चारे की किल्लत हमेशा बनी रहती है। चारा तस्कर इसी परिस्थिति का फायदा उठा रहे हैं।
जानकारों की मानें तो इस इला के से ले जाया जाने वाला चारा मुर्शिदाबाद से उत्तर सिलीगुड़ी के आसपास तक बांग्लादेश से लगने वाली सीमा पर बसे गांवों में स्टाक होता है। तस्करों को इस धंधे में भारी मुनाफा होता है।
इधर, चारे की तस्करी के कारण यहां के गांवों में अब भूसी व लेरुआ की घोर किल्लत हो गयी है। कई पशु पालकों ने चारे की किल्लत के कारण अपने पशु बेच डाले। विडंबना है कि ये बेचे गये मवेशी भी पशु तस्करों के हाथ ही लग जाते हैं। गैयारी के पशुपालक सर्वेश्वर यादव, कोकाई यादव, पुण्यानंद सिंह व मुनी लाल ठाकुर, रामपुर के अरुण यादव , केशव यादव, दिनेश यादव, दिलीप सिंह, रमेश यादव, रमानंद यादव आदि ने बताया कि पशु चारे की किल्लत के कारण वे अपना मवेशी बेचने पर विवश हो रहे हैं। छोटे व कम पूंजी वाले किसानों व मजदूरों के लिए पहले मवेशी पालन एक बड़ा सहारा था, लेकिन तस्करी के कारण चारे की बढ़ी कीमत की वजह से वे अपना मवेशी बेच चुके हैं।
किसानों ने बताया कि जो लेरुआ पहले सोढ़ी के हिसाब से और जो भूसी पहले भक्कू के रेट से बिकता था वह अब साढ़े तीन रुपया किलो की दर से तौल कर बिकता है। मवेशी पालें तो कैसे? सूत्रों की मानें तो चारा तस्कर इतने सक्रिय हैं कि उन्होंने सरकारी कृषि फार्म में उत्पादित गेहूं की भूसी भी खरीद ली।
वहीं, अररिया शहर में डेयरी चलाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि गेहूं की भूसी एचएफ, फ्रिजियन, जरसी, साहीवाल आदि नस्ल की गायों के लिए स्वस्थ व नीरोग पशु आहार होती है, लेकिन भूसी मिलती ही नहीं, हम करें तो क्या? धान का लेरुआ खिला रहे हैं, वह भी बेहद मंहगे रेट में मिल रहा है।
चारे की किल्लत का असर दूध के उत्पादन व उसकी कीमत पर भी पड़ा है। विगत पांच साल में दूध के दाम दो गुना तक बढ़ गये हैं।
इधर, किसानों के सामने आ रही इस समस्या की बाबत पूछे जाने पर अररिया के एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसानों व मवेशी पालकों की ओर से कोई शिकायत सामने नहीं आयी है। लेकिन वे अपने स्तर से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।

इंस्पेक्टिंग जज के आगमन को ले तैयारी तेज


अररिया : माननीय हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति केके मंडल व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण के लिये इंस्पेक्टिंग जज के रूप में अररिया आ रहे हैं। इस बात को लेकर जहां कोर्ट परिसर में चहल कदमी बढ़ गयी है। वहीं अररिया के दोनों अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता न्यायमूर्ति के स्वागत को लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
इस बात को लेकर जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय वकीलों की शुक्रवार को एक बैठक हुई। जहां संघ के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे। इस संबंध में संघ के महा सचिव अमर कुमार ने बताया कि माननीय न्याय मूर्ति आगामी 23 एवं 24 फरवरी को पूर्णिया पहुंच रहे हैं। जहां से वे स्थानीय कोर्ट का निरीक्षण भी करने आयेंगे।

स्कूली छात्र-छात्राओं का हुआ नेत्र परीक्षण

जोकीहाट (अररिया) : बीआरसी जोकीहाट में प्रखंड के 6-14 वर्ष के छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार ने शनिवार को किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल स्क्रीनिंग के तहत आंखों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अंधेपन से बच्चों को बचाने के लिए पूर्व में ही आंखों की जांच आवश्यक है। अगर रोग का पता पूर्व में चल जाता है तो चश्मे व दवाई से भी अंधेपन से बचाया जा सकता है। इस दौरान दर्जनों छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया। मौके पर बीआरपी शमीम अख्तर, संजय स्नै, मेहनाज सुल्ताना, प्रदीप वर्णवाल आदि मौजूद थे।

परमजीत कौर हुई उपस्थित, अपहरण को बताया झूठ

कुर्साकांटा (अररिया) : कुआड़ी ओपी थाना कुर्साकांटा कांड संख्या 13/012 के कथित अपहृता परमजीत कौर अपने पिता सुरेंद्र सिंह के साथ शुक्रवार को कुआड़ी ओपी में उपस्थित हुई। उसने अपहरण के मामले को झूठ बताया। पुलिस ने परमजीत कौर को धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया है। परमजीत कौर ने बताया है कि वह अपनी मरजी से मायके छत्तीसगढ़ बुनकरी गई थी। ज्ञात हो कि एक फरवरी 2012 को परमजीत कौर के पति तरजीत सिंह ने कुआड़ी ओपी में आवेदन देकर कुवाड़ी निवासी मो. इबरार सरदार गोरक सिंह, भक्ति राम सिंह, मो. जमील एवं काढ़ा गोला, कटिहार निवासी आर्यन उर्फ नीरज के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया था। कुआड़ी ओपी सअनी कृष्णा प्रसाद सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश से कथित अपहृता परमजीत कौर को उनके पति तरजीत सिंह के सुपुर्द कर दिया गया है।

बीएओ, एसएमएस सहित 24 किसानों पर प्राथमिकी


अररिया : कृषि संयंत्र के नाम पर अनुदान राशि गबन करने के आरोप में जोकीहाट के कृषि प्रखंड पदाधिकारी अभिनंदन सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ मुन्ना कुमार समेत 24 किसानों के खिलाफ नगर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी जिला कृषि पदाधिकारी मो. नईम असरफ ने दर्ज कराई है। एसपी शिवदीप लांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
जिला कृषि पदाधिकारी श्री असरफ ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन किया गया था। कार्यालय के निर्गत स्वीकृति पत्र के आधार पर मेले में आए प्रतिष्ठानों से किसानों ने अपनी स्वेच्छा से कृषि यंत्र की खरीदारी की थी। इसका सत्यापन बीएओ अभिनंदन सिंह एवं एसएमएस मुन्ना कुमार ने की थी। इसके बाद किसानों को स्वीकृति पत्र दिया गया। लेकिन किसानों ने अनुदान राशि लेकर मेहता ट्रेडर्स को ही कृषि संयंत्र बेच दिया।
शिकायत के बाद जब इसकी जांच वास्तु विशेषज्ञ दिलीप कुमार एवं महेश झा ने की तो किसी भी किसानों के पास कृषि यंत्र नहीं पाया गया। इसी क्रम में यह बात उजागर हुई कि सभी लाभुक अनुदान की राशि लेकर यंत्र को महतो ट्रेडर्स को बेच डाला। जबकि विभागीय निर्देश के मुताबिक कोई भी लाभुक अनुदानित कृषि यंत्र को किसी भी बिचौलिये या दुकान में नही बेच सकता है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जोकीहाट अभिनंदन सिंह एवं वास्तु विशेषज्ञ मुन्ना कुमार ने विभाग को गलत सूचना दी।

सभी को शिक्षित करना विद्या भारती का उद्देश्य : महेश


फारसिबगंज (अररिया) : भारतीय सभ्यता और संस्कृति के आधार पर आधुनिक शिक्षा प्रणाली को आत्मसात करते हुए समाज के सभी को सुशिक्षित और सुयोग्य बनाना ही विद्या भारती का प्रमुख उद्देश्य है। वर्तमान में देश भर के तीस हजार लोक शिक्षा समिति संचालित विद्यालयों में लगभग डेढ़ करोड़ भैया-बहन अध्यनरत हैं।
उक्त कथन है लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री महेश प्रसाद सिंह का। सीमांचल के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के जयंती वार्षिकोत्सव के अवसर पर उन्होंने शुक्रवार को बताया कि शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए विद्यालय ने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लिया है। इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार द्वारा वर्ष भर पठन-पाठन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय में चार दिवसीय प्रधानाचार्य एवं व्यवस्थापक सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को होगा। सम्मेलन में विगत वर्ष के कार्य योजनाओं की समीक्षा एवं आगामी सत्र की योजनाओं पर विचार किए जायेंगे। वार्ता में उनके साथ उपस्थित विभाग निरीक्षक नकुल कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य सम्मेलन में प्रदेश के बाइस जिलों से कुल 230 प्रधानाचार्य एवं 100 व्यवस्थापक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस अवसर पर लोक शि.स. के प्रदेश कार्यालय प्रमुख उमाशंकर जी, स्थानीय समिति के मंत्री सीताराम जायसवाल, विद्यालय द्वय के प्रधानाचार्य क्रमश: शंभू शरण तिवारी और भोला प्रसाद, मीडिया प्रभारी अशोक झा तथा विद्यालय किशोर भारती के सह मंत्री अनुराग मनी भी उपस्थित थे।

मारपीट को ले प्राथमिकी

रेणुग्राम: सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर निवासी सहिला खातून ने मारपीट के मामले को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही दुखन, मुश्ताक, मोहरम, करीम सहित आठ को नामजद किया है। मामला जमीन का विवाद बताया जाता है।

हरिरा में गीता पाठशाला का उद्घाटन


कुर्साकांटा (अररिया) : शिक्षा के साथ ही मनुष्य के जीवन में चरित्र निर्माण भी उतना ही आवश्यक है गीता ज्ञान के माध्यम से मनुष्य के जीवन में विकृतियों को दूर कर उनमें पवित्रता सुख एवं शांति प्रदान होता है। उक्त बातें प्रखंड के हरिरा बलचंदा गांव में बीके उर्मिला बहन ने गीता पाठशाला के उद्घाटन के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि इस पाठशाला में चरित्र निर्माण के लिए राज योग एवं गीता ज्ञान की शिक्षा की जाती है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तहत गीता पाठशाला में लोगों को अध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों में चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाया जाता है। मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, संजय सिंह, सुदामा सिहं, मो. समशुल, विष्णु देव लाल दास, बालकृष्ण सिंह आदि मौजूद थे।

मैंपिंग पंजी में गड़बड़ी की शिकायत

भरगामा (अररिया) : प्रखंड के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत अंतर्गत सरपंच टोला केन्द्र पर आंगनबाड़ी सेविका बहाली को ले बनी मैपिंग पंजी में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने की है। उन्होंने इस बाबत बाल विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है। इधर, सीडीपीओ राजकुमारी सिंह ने मामले की जांच करने की बात कही है।

स्कूल से ड्राप आउट हो रहे बच्चे


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मोहनी पंचायत के रेबड़ा टोला के बच्चों का नामांकन विद्यालय में रहने के बावजूद भी बच्चे विद्यालय जाने के बजाय गंदे पानी में मछली मारते एवं गाय, बैल, भैंस चराते दिखाई देते है। अभिभावक सज्जाद व अन्य का कहना है कि उमवि मोहिनी में उनके बच्चों का नामांकन है परंतु विद्यालय में शिक्षकों के आने जाने का कोई समय ही नही है। प्रधानाध्यापक तो मात्र हाजरी बनाने आते हैं। वहीं विद्यालय में बच्चों को नीचे में बैठाया जाता है। मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार नही चलता है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पदाधिकारी भी नही आते हैं।
इस बाबत पूछे जाने पर शिक्षक मो. साबीर ने ग्रामीणों के सभी आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार जरूरी काम से अररिया गये हैं। शिक्षिका संजीदा खातुन, मो. नसीम छुट्टी पर है। मध्याह्न भोजन सुचारु रूप से चल रहा है। इधर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

सरपंच संघ की बैठक में ग्राम कचहरी संचालन पर विचार


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड परिसर में गुरुवार को सरपंच संघ के सदस्यों की बैठक आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रमेश गोस्वामी ने की। बैठक में ग्राम कचहरी संचालन में हो रही परेशानी पर विचार विमर्श किया गया।
संघ के अध्यक्ष रमेश गोस्वामी वे सचिव रेणु देवी ने कहा कि बहुत उम्मीद से पंचायत वासियों ने यह ताज पहनाया है। हमें उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरना है। वक्ताओं ने कहा कि हम लोगों ने कुछ ऐसे विवाद भी सुलझाये हैं जो काफी दिनों से दो पक्षों के बीच आर्थिक व मानसिक परेशानी का कारण बने थे। परंतु प्रशासनिक स्तर पर हमारे अधिकारों के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। हम सभी एकजुट होकर सरकार से अपने अधिकार का मांग करेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष पुनम देवी, सरपंच सुभद्रा देवी, रजिया खातुन, सदानंद शर्मा आदि उपस्थित थे।

लिंक फेल होने से खाताधारी परेशान


नरपतगंज (अररिया) : साहेबगंज के हाजरा खातुन की बेटी की निकाह 22 को है। उनका पैसा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में है। वे विगत सात दिनों से बैंक का चक्कर काट रही हैं लेकिन लिंक फेल है। पैसा नहीं निकल रहा है। हाजरा को डर है कि कहीं उसकी बेटी का निकाह टूट न जाए। इसी तरह थलहा की नीला देवी की बेटी का गौना 24 तारीख को है। क्या वे खुद का जमा किया पैसा बैंक से निकाल पाएगी?
गढि़या के मो. अजीज को पूर्णिया के डाक्टरों ने सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है। लेकिन ये अपना पैसा बैंक से निकालने जाते हैं तो वहां लिंक फेल मिलता है। ऐसे कई उदाहरण हैं। भीमपुर के मानन ऋषिदेव खैरा कोशकापुर के इदरीस साफी, नंदू साह, विपीन ऋषिदेव आदि विगत शुक्रवार से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा से अपनी जमा पैसा खाता से निकालने की सोच रहे हैं लेकिन लिंक फेल होने की वजह से पैसा विगत सात दिनों से नही निकाल पा रहे है। रोजाना सेंट्रल बैंक के सामने दो से तीन दर्जन व्यक्ति खड़े रहते है अब लिंक आयेगा और वे पैसा निकाल पाएंगे। दूसरे तरफ कोआपरेटिव बैंक का भी पैसा इसी बैंक में रहने की वजह से धान खरीद पर भी असर डाल रहा है। शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार भी आम लोगों की परेशानी समझ रहे हैं। लेकिन लिंक फेल होने की वजह से कुछ नही कर पा रहे हैं। श्री कुमार ने बताया कि खाताधारियों का पासबुक जमा लेकर फारबिसगंज सेंट्रल बैंक से पैसा निकासी की पहल की जा रही है।

पुल के नाम पर छली जा रही ग्रामीण आबादी

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज-कुर्साकांटा डोम सड़क में पड़ने वाले परमान नदी पर आज तक पुल का निर्माण नही हो सका है। दशकों से क्षेत्र की बड़ी ग्रामीण आबादी पुल बनने के आश्वासन के सहारे ही उम्मीदें बांध रखी है। परमान नदी पर पुल नही बनने के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, संचार सहित अन्य सुविधाओं की कमी है। नदी पर बने चचरी पुल के सहारे ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चे नदी पार करते है। सबसे बड़ी समस्या मरीजों प्रसूति महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाने की है। कई बार तो चचरी पुल पार कर फारबिसगंज अस्पताल तक पहुंचते-पहुंचते मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है। इतनी समस्याओं के बावजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को अब तक महज पुल बनवाने का आश्वासन हीं मिला है पुल नही। प्रशासनिक स्तर पर भी पुल बनवाने के प्रति उदासीनता बरकरार है। पुल बनाने के लिये निविदा तो कई बार निकला लेकिन निर्माण कार्य नही दिख रहा है।

डीपीओ ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण

फारबिसगंज(अररिया) : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को सिमराहा मध्य विद्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीओ ने विद्यालय की छात्राओं तथा वार्डेन से आवश्यक जानकारियां ली। डीपीओ ने बताया छात्राओं को दी जाने वाली भोजन, आवास, छात्रा उपस्थिति पंजी की जांच की। डीपीओ के साथ सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, एमडीएम प्रभारी पंकज कुमार, बीआरसी के अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

स्कूल प्रबंधन के विरोध में छात्रों ने किया थाने का घेराव



फारबिसगंज/रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन पर अनियमितता बरतने तथा पोशाक राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सिमराहा थाना का घंटो घेराव किया तथा धरना पर बैठ गए। स्कूली बच्चे सिमराहा थाना पहुंचकर पुलिस से हस्तक्षेप करने तथा अधिकार दिलाने की मांग की तथा विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान थाना के पुलिस पदाधिकारी स्कूली बच्चों की मांग के सामने मूक दर्शक बने रहे। बाद में अररिया जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार सूचना मिलने पर थाना पहुंचे तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक नुनू लाल पासवान को थाना में बुलाकर बच्चों के साथ बातचीत की। डीपीओ तथा थानाध्यक्ष नवीन कुमार द्वारा समुचित जांच के आश्वासन पर बच्चे शांत हुए जिन्हें बाद मं स्कूल भेजा गया। बाद में डीपीओ श्री कुमार ने सिमराहा मध्य विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं का आरोप था कि बच्चों को दो वर्षो से न तो पोशाक राशि मिली है और न ही उन्हें शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया जाता है। साथ ही मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी, खेल का सामान नहीं देने, पुस्तकालय नहीं बनवाने की भी शिकायत की। छात्र छात्राएं हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लेकर थाना परिसर पहुंची हुई थी तथा हमें हमारा अधिकार चाहिए जैसे नारे लगा रहे थे। बच्चों ने वृक्षारोपण की राशि नहीं देने का भी आरोप लगाया। इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नुनू लाल पासवान ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बच्चों की सूची भेजी गई है। लेकिन पोशाक राशि उपलब्ध नहीं करायी गई है। डीपीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों की जांच की जा रही है।

स्कूली बच्चों के प्रदर्शन से उठे कई सवाल

फारबिसगंज(अररिया) : सिमराहा मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सिमराहा थाना का घेराव कर प्रदर्शन किए जाने की घटना ने स्कूल की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। छात्र छात्राओं का आरोप है कि उन्हें पिछले दो वर्षो से पोशाक राशि नहीं मिली है। अन्य कई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक नुनू लाल पासवान का कहना है कि बच्चों की सूची तो भेजी गई लेकिन राशि अब तक नहीं मिली है। हैरत की बात कि सूची भेजे जाने के बाद भी दो वर्षो से पोशाक राशि विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया। पोशाक की राशि आवंटन में आखिर विलंब के लिए कौन जिम्मेदार है। जबकि सरकारी स्तर पर नियमित रूप से योजनाओं की राशि उपलब्ध कराये जाने और राशि की कमी नहीं रहने की बातें दोहरायी जाती रही है। शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए पिछले माह ही सभी विद्यालयों को राशि उपलब्ध कराई गई थी। जबकि बच्चों का आरोप है कि उन्हें परिभ्रमण पर नहीं ले जाया गया। बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल से नाम काटे जाने के बाद नाम जोड़वाने के लिए एक सौ रूपया मांगा जाता है। भोजन की गुणवत्ता भी सही नहीं रहती है। बच्चों ने अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद की और सिमराहा थाना का घेराव कर डाला तब जाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी। पिछले कुछ समय से सिमराहा मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा था। सवाल उठता है कि पिछले दो वर्षो से विद्यालय में यदि गड़बड़ियां थी तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समय पर समुचित कार्रवाई क्यों नहीं की। डीपीओ प्रदीप कुमार ने विद्यालय की जांच की। लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। छात्र छात्राओं के इस प्रदर्शन से विद्यालय का शैक्षणिक माहौल तो बिगड़ा ही है, गुरू शिष्य की परंपरा को भी आघात लगा है। स्कूली बच्चों ने अधिकार पाने के लिए विद्यालय का सहारा नहीं लेकर पुलिस का सहारा लिया। फिलहाल जांच के बाद ही अनियमितताओं की शिकायतों की असलियत सामने आ सकेगी।

तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को कुचला, मौत


रानीगंज (अरयिा) : रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग पर रजोखर चौक के समीप शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने दस साल की बच्ची को कुचल कर मार डाला। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को घंटे भर जाम रखा।
मौके पर पहुंची अररिया आरएस पुलिस ने मृतक बच्ची की लाश को अपने कब्जे में ले लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया। मृतक बच्ची काजल (10 वर्ष) रजोखर गांव के नूर कलीम की पुत्री बताई गई है।
रानीगंज थाना क्षेत्र के रजोखर गांव में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही बोल्डर से ओवर लोडेड ट्रक संख्या डब्लूबी-59ए/4189 ने सड़क किनारे दुकान की सफाई कर रही नूर कलीम की 10 वर्षीय पुत्री काजल को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को तेज रफ्तार से रानीगंज की ओर भगा ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक का पीछा कर उसे रानीगंज में पकड़ लिया।
सूचना पाकर पहुंची रानीगंज पुलिस ने ट्रक चालक राय बरेली (यूपी) वासी राम दत्त पांडे एवं बोल्डर लदे ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। इधर रजोखर गांव में घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया रानीगंज मार्ग को जाम कर दिया। जिसे बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया।

आलीशान बंगलों के नीचे धूल की फुहार


अररिया : कभी बालू की चमचमाती उड़ती परत एवं बंजर भूमि को देख किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि आज वही भूमि सोना उगलेगी। शहर का शिवपुरी मुहल्ला आज नगर परिषद को सबसे ज्यादा राजस्व की आपूर्ति करने वाला वार्ड तो बन गया है, लेकिन हर बंगले के नीचे उड़ती धूल मानो नगर प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है। यानी दो दशक के अंदर बसे इस मोहल्ले में एक दो जगहों को छोड़ दें तो हर गली में उबड़ खाबड़ सड़कों का जाल मिल जाएगा।
वर्तमान वार्ड पार्षद के समय में बने रानीगंज रोड से अविनाश आनंद के घर तक पीसीसी सड़क चार साल में ही टूट गई। इसी मुहल्ले में पावर स्टेशन है, लेकिन लोग बांस के खंभे पर बिजली जलाने के लिए मजबूर हैं। पांच वर्ष के दौरान नगर परिषद द्वारा करीब करीब 50 वेपर लाइट आपूर्ति की गई, लेकिन मुश्किल से ही एक दो जगहों पर यह सुविधा बहाल है। सीधा एवं सरल युवा जानकर यहां के मतदाताओं ने शिवकुमार दास को वार्ड के प्रतिनिधित्व का कमान तो सौंपा लेकिन वे जनता भी उम्मीद पर खरा नहीं उतरे।
15 हजार आबादी वाले इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या 2800 सौ है। मार्केटिंग यार्ड से गोढ़ी चौक तक फैले इस वार्ड में तीन आंगनबाड़ी केंद्र एवं एक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय है, लेकिन गोढ़ी चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र वर्षो से बंद है। वार्ड में 90 प्रतिशत सड़क पर ईट सोलिंग तो दूर मिट्टी का कार्य भी नहीं हुआ है। सशक्त व बाहुबलियों ने सांसद या एमएलए फंड से एक दो सड़कों का निर्माण तो कराया, लेकिन केवल अपने ही आवास तक पहुंचने के लिए। जगह जगह फैले गंदगी के अंबार को हटाने के लिए न तो नप और न ही पार्षद द्वारा कोई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
क्या कहते हैं वार्डवासी:
अविनाश आनंद बताते हैं कि सड़क, बिजली, सफाई की दिशा में पार्षद ने कोई रूचि नहीं ली। वहीं पिछले चुनाव में द्वितीय स्थान पर रहे नरेन्द्र शीतल ने बताया कि वार्ड के विकास के लिए जब कोई आवाज उठाता है तो उसे आपराधिक मुकदमा में फंसाया जाता है। सड़क के निर्माण में पार्षद ने जमकर अनियमितता बरती, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पार्षद ने ट्यूबवेल योजना, ओलावृष्टि, चक्रवाती तूफान में मिले मुआवजा से कई पीड़ितों को वंचित कर दिया। वहीं बूढ़ी विकलांग हीरा देवी को आज तक पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। वह अपने टूटे फूटे घरों को दिखाते हुए कहती हैं कि चक्रवाती तुफान में उनका घर उजड़ गया, लेकिन लाभ नहीं मिला। जबकि बगल के ही कृष्णा देवी ने बताया कि कहने के लिए तो पार्षद हैं, लेकिन गरीबों के घर झांकने तक नहीं जाते हैं। वार्ड के पश्चिमी हिस्से पर बसे अरविंद पंजियार को मुहल्ले में आज तक सड़क व नाला नहीं बनने का मलाल है।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद: वार्ड पार्षद शिव कुमार दास का कहना है कि उन्होंने अपने साम‌र्थ्य के अनुसार विकास करने का प्रयास किया। पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में अधिकांश सड़क कच्ची जरूर है। उनके पक्कीकरण का प्रस्ताव नप को सौंपा गया है।

पहली पाली की परीक्षा रद करने की होगी अनुशंसा


अररिया : शुक्रवार को ग‌र्ल्स हाईस्कूल अररिया में परीक्षार्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा को शांत करने के लिए स्वयं एसपी शिवदीप लांडे, एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ डॉ. विनोद कुमार, आ‌र्ब्जखर कमलेश शर्मा, डीइओ राजीव रंजन प्रसाद तथा एसडीपीओ मो. कासिम सदलबल के साथ पहुंचे। एसपी ने आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा रद कर दुबारा ली जाएगी। उन्होंने परीक्षार्थियों से शांति बनाये रखने की अपील की। वही आब्जर्वर कमलेश शर्मा तथा डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने बालिका उवि के प्राचार्य कक्ष में ही पत्रकारों को बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा रद करने की अनुशंसा की जाएगी।
शुक्रवार को एसटीईटी परीक्षा के लिए 19 केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें 6745 अभ्यर्थी थे। सिर्फ ग‌र्ल्स हाई स्कूल में ही 715 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। जबकि आजाद एकेडमी में 400, हाईस्कूल में 500, महात्मा गांधी स्मारक उवि आरएस में 300, आदर्श मवि बाजार 300, मवि ककुड़वा 300, अररिया कॉलेज 615, महिला कॉलेज 200, मिल्लिया कॉलेज में 300, पिपुल्स कॉलेज में 400, एमएलडीपीके यादव इंटर कॉलेज 300, डिग्री कॉलेज में 300, मोहिनी देवी में 300, अररिया पब्लिक स्कूल में 615, स्काटिस पब्लिक स्कूल में 200, मदरसा इस्लामियां यतीमखाना में 300, राजकीयकृत कन्या मवि में 200, मवि आरएस में 300 तथा कन्या मवि खरैया बस्ती में 200 परीक्षार्थियों का केन्द्र निर्धारित था।

बोधि संवाद प्रशिक्षण के नाम पर हो रही गड़बड़ी


अररिया  : डीएम द्वारा अररिया बीआरसी का सोमवार को निरीक्षण और फिर उसी दिन डीइओ द्वारा रानीगंज बीआरसी का निरीक्षण किया गया। इस औचक कार्रवाई से दोनों बीआरसी में चल रहे बोधि संवाद प्रशिक्षण की असलियत सामने आ गई। जोकीहाट बीआरसी में भी एसएसए डीपीओ ने दो दिन पूर्व जांच की थी। तीनों जगहों से प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति करने का मामला उजागर हुआ।
बोधि संवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के नाम पर बीआरसी में कहीं इससे पहले लाखों की राशि का गबन तो नहीं कर लिया गया था? यह सवाल रानीगंज व अररिया के निरीक्षण रिपोर्ट से उठने लगा है। हालांकि सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने सरकारी राशि गबन करने की बात को नकारा है। उन्होंने कहा कि रात्रि में महिला शिक्षक प्रशिक्षण से चली जाती है। परंतु उनके जवाब के विपरीत डीएम एम. सरवणन ने तो सोमवार को सुबह ग्यारह बजे अररिया बीआरसी में शिक्षकों को गायब पाया था। रानीगंज में बीइइओ, तीन बीआरपी तथा 38 प्रशिक्षु शिक्षक पर डीइओ ने पहले ही गाज गिरा दी है। अब इधर डीएम एम. सरवणन ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीइओ से मांगी है। डीएम के निर्देश पर डीपीओ ने अररिया बीआरसी मामले की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। गुरुवार को डीएम ने बताया कि डीपीओ ने बीइइओ समेत अनुपस्थित सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है। डीएम ने कहा कि प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश डीइओ को दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनवरत जारी बोधि संवाद प्रशिक्षण की मॉनीटरिंग इससे पहले कभी नहीं की जाती थी। जांच का सिलसिला डीएम के द्वारा शुरू किया गया तो शिक्षा विभाग की कुंभकर्णी निद्रा टूट गई। डीपीओ की माने तो उन्होंने इसी मामले में जोकीहाट बीइइओ व बीआरपी से स्पष्टीकरण भी पूछा है। श्री ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा दो-तीन दिनों से लगातार प्रशिक्षण का मुआयना किया जा रहा है।

अधिकारियों ने किया सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण

फारबिसगंज(अररिया) : आइसीडीएस पटना के उच्चाधिकारियों की एक टीम ने फारबिसगंज सीडीपीओ कार्यालय तथा प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम ने सीडीपीओ कार्यालय में जांच पड़ताल की। जबकि कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर अचानक पहुंचकर बच्चों की उपस्थिति सहित अन्य जानकारियां ली। कार्यालय में जांच के दौरान फारबिसगंज सीडीपीओ नीता साहा मौजूद थीं। आइसीडीएस के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन अधिकारियों की टीम द्वारा प्रखंड क्षेत्र के केंद्रों तथा कार्यालय पर अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया।

जरूरी .. भक्ति सागर में डुबकी लगाने से मिलेगी शांति


जोगबनी(अररिया) : आज आम लोगों की जिंदगी से शांति, सुख व खुशियां गौण हो गई है, क्योंकि आध्यात्मिक व अनादि शक्ति जो परम पिता परमात्मा है उससे संपर्क टूट सा गया। इसलिए हम उनसे जुड़ें और जब जुड़ेंगे तो हमें वरदान स्वरूप वह सब मिलेगा जिसके लिए हमारा मन बेचैन है।
ये बातें शुक्रवार को प्रजापति ब्रह्मा कुमारी राज योग गीता पाठशाला द्वारा जोगबनी में आयोजित महाशिवरात्रि के अवसर पर 76वां शिव अवतरण महोत्सव में भागलपुर की ब्रह्मा कुमारी अनिता दीदी ने अपने प्रवचन में कहा। उन्होंने कहा कि ईश्वर ज्ञान व प्रेम का सागर है, लेकिन हमारे मन के भटकाव के कारण हम इस सागर में डुबकी नहीं लगा पाते हैं। आप इस सागर में डूबकी तो लगाओ ईश्वर तुम्हे शांति देगा। क्योंकि हम सभी परमात्मा के संतान हैं और परमात्मा शिव कभी अपने संतान को दुखी नहीं देख सकता।
कार्यक्रम के पूर्व प्रजापति ब्रह्मा कुमारी योग पाठशाला द्वारा नगर में प्रभातफेरी, कलशयात्रा व झांकी निकाल शहर के मुख्य मार्ग से स्टेशन रोड की परिक्रमा किया। तत्पश्चात समाजसेवी कमल तापड़िया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। मौके पर बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अन्य वक्ताओं ने संस्था के ज्ञान, योग, सेवा व धारण उद्देश्य का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि सिर्फ अररिया में 36 गीता पाठशाला चल रहा है। मौके पर कटिहार की सुनीता बहन, अररिया की उर्मिला, मिताली दास, रामेश्वर चौधरी, लखन लाल जी, डॉ. सुमन जी, गोविंद साह, राजू साह, श्यामसुंदर शर्मा, जितेन्द्र राय एवं विजय पंडित आदि मौजूद थे।

दो आरोपियों ने किया कोर्ट में समर्पण


अररिया : घोटाले एवं पुलिस के साथ झड़प के आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस की बढ़ती दबिश से घबराकर शुक्रवार को महलगांव थाना कांड संख्या 49/12 के दो आरोपियों, मुखिया पुत्र आफताब व एक अन्य जुबैर आलम ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्म समर्पण किया। समर्पण के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। लेकिन पुलिस घपले घोटाले पर से पर्दा उठाने के लिए दोनों से न्यायिक प्रक्रिया के तहत पूछताछ कर सकती है।
इस संबंध में पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश कई कांडों में थी। मुखिया पुत्र एवं एक दर्जन अन्य के विरूद्ध तीन मामले घपले घोटाले के हैं। जबकि सात दिन पूर्व एक और मामला पुलिस के साथ दु‌र्व्यवहार करने का जुड़ गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस दस्ता जब उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो आरोपियों ने न केवल पुलिस के साथ झड़प की बल्कि महिला पुलिस कर्मियों को भगाने के लिए नंग धड़ंग होकर सामाजिक शिष्टाचार को तोड़ने का प्रयास भी किया। आरोपियों के विरूद्ध फर्जी हस्ताक्षर कर बीआरजीएफ योजना की राशि की निकासी एवं इंदिरा आवास की राशि के गबन का आरोप है।

ईट-भट्ठा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज

जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थानाक्षेत्र के बागनगर पंचायत अंतर्गत मल्हरिया गांव में अवैध रूप से चला रहे एएनबीसी ईट भट्ठा के मालिक मंजूर आलम पर महलगांव थाने में कांड संख्या 58/12 दर्ज कराई गई है। खनन एवं निरीक्षण पदाधिकारी लक्ष्मण राय ने दर्ज प्राथमिकी में लिखा है कि सत्र 11-12 में भट्ठा मालिक मंजुर आलम बिना स्वामित्व राशि जमा किए ईट-भट्ठा चला रहे थे। खनन पदाधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में कई बार उक्त भट्ठा मालिक को अनुज्ञप्ति प्राप्त करने की सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में और भी कई भट्ठों में शर्त पूरा नहीं करने की शिकायत मिली है। ऐसे ईट भट्ठों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी। खनन पदाधिकारी की कार्रवाई से अवैध भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा है।

गलती छुपाने के लिए मीडिया के प्रवेश पर थी रोक


अररिया : शुक्रवार को एसटीईटी परीक्षा के प्रथम पाली में ग‌र्ल्स हाई स्कूल केंद्र पर बवाल व हंगामे से साफ स्पष्ट होता है कि शुक्रवार को प्रशासन व शिक्षा विभाग ने अपनी गलतियां छुपाने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों के भीतर मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा रखा था। ताकि परीक्षार्थियों के बीच गलत तरीके से वितरित किए गए प्रश्नपत्र का मामला सामने न आ पाए। पर खुद अभ्यर्थी ही पेपर लीक होने तथा गलत तरीके से प्रश्न पत्र वितरण का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे।
परीक्षा केन्द्रों पर तैनात दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षकों का कहना था कि परीक्षा के लिए पटना से आए आब्जर्वर ने मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है। हालांकि परीक्षा नियंत्रक सह डीइओ राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि किसी स्तर से मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर पाबंदी का आदेश जारी नहीं किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राय: परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र वितरण के बाद वहां के केन्द्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट व वीक्षक परीक्षार्थियों पर चुप चाप उसी प्रश्नों को हल करने का दवाब बना रहे थे। पीपुल्स कॉलेज में भी इसी मामले को लेकर कुछ देर हंगामा किया गया। जबकि ग‌र्ल्स हाई स्कूल में खुद आब्जर्वर कमलेश शर्मा ने प्रश्न पत्र वितरण में गड़बड़ी की बात स्वीकारी। हालांकि उन्होंने पेपर लीक होने की बात को गलत बताया।

अग्निकांड में चार घर राख

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के दरगाहीगंज पंचायत के वार्ड 13 में शुक्रवार दोपहर खाना बनाने के क्रम में आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया। पीड़ितों में सुरेश यादव एवं उमेश यादव पिता उदय चंद यादव के घर शामिल है।

एसडीओ की छापेमारी के बाद गोदाम सील


नरपतगंज (अररिया), : नरपतगंज बाजार के नेहा हार्डवेयर प्रतिष्ठान एवं प्रतिष्ठान मालिक संजय भगत के आवास स्थित गोदाम को अनुमंडल पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह द्वारा की गई छापेमारी के बाद सील कर दिया गया।
छापेमारी के दौरान गोदाम में बिना किसी बिल या केश मेमो के लगभग दस लाख से अधिक रुपयों के 1000 डब्बा से अधिक ईएलएफ कंपनी के मोबिल, ग्रीस, रंग पेंट एवं प्लास्टिक पाइप, चाइनीज कांटी सहित रस्सी बरामद किया गया। वहीं, गोदाम में 25 क्विंटल से अधिक अवैध कबाड़ का समान भी मिला।
इस छापेमारी के दौरान अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह एवं अंचल कर्मी भी शामिल थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गोदाम के सामानों का सीजर लिस्ट तैयार कर गोदाम को सील कर दिया जाए। इसके बाद सीओ ने वहां रखे सामानों की सीजर लिस्ट तैयार कर गोदाम को सील कर दिया।
इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गोदाम में रखे सभी सामान एवं कबाड़ अवैध हैं, क्यों कि न ही दुकान का कोई वैट व टीन नंबर है और न ही कबाड़ी के बिजनेस की अनुज्ञप्ति प्राप्त है। उन्होंने बताया कि बाजार में अवैध रूप से चलाये जा रहे और भी प्रतिष्ठान हो सकते हैं। इस छापेमारी से व्यवसायियों में हड़कंप है।

केंद्राधीक्षक के निलंबन की मांग

अररिया : एसटीईटी परीक्षा के प्रथम पाली में शुक्रवार को ग‌र्ल्स हाई स्कूल में हुए हंगामा के बाद परीक्षार्थियों से अभद्र व्यवहार करने वाले केन्द्राधीक्षक व वीक्षकों को निलंबित करने की मांग एनएसयूआई ने किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एक बयान जारी कर कहा है कि विभाग ने जानबूझकर गलत प्रश्नपत्र बांटा, जिसके कारण बहिष्कार किया गया। एनएसयूआई ने बहिष्कार का समर्थन किया है। साथ ही जिले के केन्द्रों पर हुए प्रथम पाली की परीक्षा रद करने की मांग की है। मांग करने वालों में एनएसयूआई के इजहार साबरी, गौतम कुमार, जवाहर झा, तसद्दुक खान, तुलफुर्रहमान, सैफ आलम, एहसान, मो. अरशद, साबिर आलम आदि शामिल हैं।

परीक्षा से पूर्व ही सड़कों पर दिखे प्रश्नपत्र व ओएमआर


अररिया : शुक्रवार को शहर के 19 परीक्षा केन्द्रों पर बिहार माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित था परंतु अररिया में परीक्षा के प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट की प्रति परीक्षा से पूर्व ही शहर की सड़कों पर देखने को मिला। कई छात्रों के हाथ में मूल ओएमआर की प्रति देखने को मिली तो कई के पास प्रश्न पत्र की छाया प्रति थी। पूछने पर साफ शब्दों में बताया कि आज के युग में क्या नहीं मिलता है।
हालांकि परीक्षा के नोडल पदाधिकारी सह एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, परीक्षा नियंत्रक डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने पेपर लीक होने के आरोप को सिरे से खारिज किया है। अधिकारियों ने कहा कि हंगामा के बाद कुछ परीक्षार्थी प्रश्न पत्र ओएमआर लेकर भाग गए थे। लेकिन इन सब बातों के परे शुक्रवार को हंगामा होना पूर्व से निश्चित लग रहा था। क्योंकि पीपुल्स कॉलेज में हल्का सा हंगामा हुआ तो तुरंत संभल गया पर ग‌र्ल्स हाई स्कूल में जमकर बवाल कटा।

औराही हिंगना ने जलालगढ़ चक को 95 रन से हराया


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मधुलता गांव में सहारा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को औराही हिंगना ने जलालगढ़ को 95 रन से पराजित किया। औराही हिंगना टीम के कप्तान फंटूश कुमार ने टास जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। कप्तान फंटूश ने 35 गेंद पर 59 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जलालगढ़ चक की टीम 13 ओवर में 105 रन ही बना पाई। जलालगढ़ चक की ओर से कप्तान संजीत कुमार 20 रन तथा प्रिंस प्रभाकर 42 रनों का योगदान किया। वहीं विजेता टीम औराही हिंगना के हरफनमौला खिलाड़ी अभिजीत कुमार को शानदार प्रदर्शन करने पर मैन आफ द मैच का इनाम दिया गया। उन्होंने 15 गेंदों में 42 रन बनाए एवं दो विकेट भी चटकाए।
संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि फाइनल मैच 19 फरवरी को यूथ क्लब मधुलता एवं औराही हिंगना के बीच खेला जाएगा। आज के मैच का अंपायरिंग अमित कुमार व मुन्ना कुमार ने की जबकि कमेन्टेटर का कार्य कृष्णा कुमार तथा राहुल कुमार ने किया। स्कोरर के रूप में धनंजय भारती थे।

Thursday, February 16, 2012

बिजली की कमी से उद्योग धंधों पर लगा ग्रहण

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है। पिछले कुछ माह से बिजली की कम आपूर्ति से लोग त्रस्त है, वहीं छोटे-छोटे उद्योग धंधों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। विकास के मामले में अति पिछड़े इस सीमावर्ती क्षेत्र में कल कारखानों का वैसे भी अभाव है। लेकिन जो इक्का दुक्का कल कारखाने छोटे-बड़े है उसपर भी बिजली के अभाव में ग्रहण लग रहा है। उपेक्षा का दंश झेल रहा सीमावर्ती फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा के शहरी ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग धंधों का विकास नही हो सका। कुछ दशक पूर्व तक क्षेत्र में राइस मिलों की अधिकता थी। क्षेत्र जुट उद्योग के लिये भी कभी विख्यात रहा है। दर्जनों राइस मिलों से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिले थे। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और बिजली आपूर्ति में कमी के कारण अधिकांश राइस मिल बंद हो गये। सैकड़ों लोग बेरोजगार भी हुए। किसानों के लिये भी समस्याएं खड़ी हुई और सरकारी राजस्व में कमी भी आई। अब वर्तमान में जो गिने-चुने राइस मिल बचे है उसे भी बिजली की कमी के कारण समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। छोटे-छोटे उद्योग धंधों के नाम पर चूड़ा मिल, तेल मिल आदि है जो बिजली की कमी से हांफ रहा है। इतना कुछ होने के बावजूद इस सीमावर्ती क्षेत्र में मांग के अनुरूप कभी बिजली की आपूर्ति नही की गई है। पूरे जिला में 28 से 30 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ता है लेकिन आपूर्ति महज 10-12 मेगावाट की होती है इससे यह सहज हीं अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकारी और प्रशासन इस पिछड़े क्षेत्र के विकास को लेकर कितना गंभीर है। विद्युत विभाग राजस्व वसूली कार्य को प्राथमिकता दे रहा है। लेकिन उपभोक्ता सेवा के सुधार की दिशा में समुचित कार्रवाई का सर्वथा अभाव रहा है। पिछले कुछ दिनों से नौबत यह है कि दस-दस घंटों तक बिजली लोगों को नही मिल पा रही है। विकास की व्यापार में भी अछूता रह गया फारबिसगंज का क्षेत्र।

जल्द पूरा करें दूसरे चरण का महादलित सर्वेक्षण: एसी


अररिया : गुरुवार को अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में एसी कपिलेश्वर विश्वास ने जिले के सभी अंचल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की। सर्वप्रथम राजस्व संग्रह की समीक्षा हुई।
श्री विश्वास ने सभी सीओ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में 31 मार्च से पूर्व लक्ष्य की प्राप्ति करें। वहीं दूसरे चरण का महादलित सर्वेक्षण समीक्षा क्रम में एसी ने पाया कि रानीगंज को छोड़ किसी भी अंचल ने इस कार्य को पूर्ण नही किया। श्री विश्वास ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही दूसरे चरण का सर्वेक्षण रिपोर्ट जमा करें, अन्यथा विभाग को सूचित कर दिया जायेगा। वहीं नरपतगंज के सीओ ने अपने लंबित वेतन के भुगतान करने की मांग भी बैठक में रखा। बैठक में मौजूद अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार ने रानीगंज, कुर्साकांटा व जोकीहाट सीओ को आम भूमि क्रय करने का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीसीएलआर अररिया तौकीर अकरम, सीओ अररिया तैय्यब आलम शाहिदी, सीओ रानीगंज रामविलास झा सहित सभी सीओ मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केंद्रों से निकल रही नारी सशक्तीकरण की राह


अररिया : जागरूकता की कमी व महिला निरक्षरता का दंश झेल रहे अररिया जिले को आखिरकार एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रियता से समर्थ अभियान में यह जिला सूबे में प्रथम रहा है। यह उपलब्धि निश्चय ही मील का पत्थर है।
जिले में कार्यरत तकरीबन दो हजार आंगनबाड़ी केंद्रों से नारी सशक्तीकरण एक नयी राह नजर आ रही है। अनियमितता व कागजी केंद्रों के तमाम आरोपों के बीच आंगनबाड़ी वकर्स समर्थ अभियान में सक्रिय हुई तो यह जिला प्रदेश में पहले नंबर पर आया। शायद यह यहां की आधी आबादी की ताकत का एक छोटा सा नमूना है।
जिलाधिकारी एम सरवणन की मानें तो सामाजिक सुरक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों के जुड़ाव से पहले अभियान की उपलब्धि बेहद कम थी। नि:शक्त जनों के सर्वे व प्रमाणीकरण को ले कई बार सर्वे व शिविर का आयोजन किया गया, लेकिन वांछित सफलता नहीं मिल पायी। उन्होंने कहा कि इस दिक्कत से निजात पाने के लिए अभियान में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को जोड़ने की पहल की गयी। इसके पीेछे यह सोच थी कि आंगनबाड़ी वकर्स ग्रास रूट स्तर की कार्यकर्ता होती हैं। उन्हें अपने इलाके के तकरीबन हर घर व व्यक्ति की जानकारी होती है। लिहाजा अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्देश दिया गया। इससे सफलता तुरंत मिली। प्रखंड स्तर पर आयोजित शिविरों में न तो नि:शक्तों की अनियंत्रित भीड़ उमड़ी और न ही उनके प्रमाणीकरण में कोई कठिनाई सामने आयी।
उन्होंने बताया कि विभाग के प्रधान सचिव ने अररिया के माडल को पूरे राज्य में अपनाने का आदेश जारी किया है। यह जिले के लिए एक सम्मान है तथा इसके लिए उन आंगनबाड़ी वकर्स की सराहना होनी चाहिये जिनकी सक्रियता से ऐसा हो पाया।
बात इसके अलावा भी है। आंगनबाड़ी केंद्रों को पल्स पोलियो, कन्या सुरक्षा, टीकाकरण, पोषाहार वितरण व निरक्षरों के पठन पाठन जैसे समयबद्ध अभियानों से भी जोड़ा गया है। इससे संबंधित कार्यक्रमों को न केवल गति मिल रही है, बल्कि वे सफलता भी हासिल कर रहे हैं। हालांकि आबादी के हिसाब से केंद्रों की कमी व व्याप्त भ्रष्टाचार इस सफलता की रफ्तार को कम कर रहा है।
इस संबंध में अररिया के डीपीओ चंद्र प्रकाश का कहना है कि जिले में आबादी के अनुपात में तकरीबन तीन हजार केंद्र होने चाहिये, लेकिन इस वक्त उतने केंद्र कार्यरत नहीं हैं। लेकिन इस दिशा में पहल की जा रही है। खाली पड़े केंद्रों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है और नये केंद्र खोलने पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। उनके मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के उपाय भी किये जा रहे हैं। जहां गड़बड़ी पकड़ी जाती है उस सेविका व सहायिका को तत्काल चयनमुक्त कर दिया जा रहा है।
इन प्रशासनिक कवायदों के इतर एक बात साफ है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिरकत कर महिलाएं इलीट जमात में शामिल हो रही हैं तथा समाज की दिशा व दशा के निर्धारण में अहम भूमिका निभाने लगी हैं। हालांकि अपनी मजबूती को साबित करने के लिए उन्हें अब भी लंबा फासला तय करना होगा।

धान नहीं लेने वाले मिल मालिकों पर होगी प्राथमिकी: डीएम

अररिया : समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में बुधवार को धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में एक बार फिर राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को कड़ी फटकार सुनने को मिली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने जिला प्रबंधक को खरी खोटी सुनाई। डीएम ने कहा कि नौकरी प्यारी है तो डिफाउल्टर मिलरों पर कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा आपकी छुट्टी तय है। दरअसल जिला प्रबंधक, एसडीओ एवं परिवहन अभिकर्ता ने एक स्वर से फारबिसगंज के एक मिलर मूलचंद गोलछा पर एसएफसी से धान लेने में अनाकानी करने का आरोप लगाया था। हालांकि बैठक में विलंब से पहुंचे मिलर मूलचंद गोलछा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एसएफसी द्वारा मिल को साफ सुथरा धान नही दिया जा रहा है, इस कारण घाटा होने की संभावना है। बैठक के दौरान डीएम एम. सरवणन ने तल्ख तेवर में कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है। धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री सरवणन ने कहा कि एसएफसी से एग्रीमेंट कर धान नही लेने वाले मिलर्स पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। उन्होंने मिलरों से कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करना प्रशासन का दायित्व है, पर कोताही बर्दास्त नही होगी। वहीं अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार ने कहा कि मिलरों के धान लेने की प्रक्रिया से स्पष्ट है कि एक वर्ष तक धान अधिप्राप्ति का कार्य चलता रहेगा। उन्होंने सबों को अभियान के रूप में कार्य करने के लिए सहयोग मांगा। डीएम श्री सरवणन ने दोनों एसडीओ को सभी मिल जाकर भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, डीएसओ कैयूम अंसारी, डीसीओ संजय मंडल, जिला प्रबंधक आरबी प्रसाद, वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश, मीलर मांगीलाल गोलछा व अन्य मौजूद थे।

बच्चे देश व समाज का भविष्य: तस्लीम

अररिया : नन्हें मुन्ने बच्चे देश व समाज का भविष्य हैं। इसलिए उनका सही पथ प्रदर्शन जरूरी है। ये बातें बुधवार की रात गाइड ग्रुप आफ स्कूल्स अररिया द्वारा आयोजित 18 वां स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री तसलीमुद्दीन ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रो. रकीब के निर्देशन में चलाये जा रहे ग‌र्ल्स गाइड एकेडमी एवं कैरियर गाइड एकेडमी बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ बेहतर तरबीयत भी दे रही है। उन्होंने दोनों स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम को खूब सराहा।
कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति के लिए तसलीमुद्दीन ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। निदेशक प्रो. रकीब अहमद ने कहा कि हम बच्चों को सही तरीके से गाइड कर उनके भविष्य को बनाने का काम करते हैं। मौके पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

नि:शुल्क जांच केन्द्र का उद्घाटन

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंगज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को पीपीपी के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से निशुल्क जांच केन्द्र का विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एमएम सिद्दीकी ने किया। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सइद उजमा ने बताया कि रोगियों के चौदह तरह जैसे स्टूल, हेमोग्लोबिन, यूरिया, ग्लूकोज आदि की जांच निशुल्क होगी। वहीं रिपोर्ट दूसरे दिन मिल जायेगी। इस मौके पर डा. एके अली, जिला इंचार्ज एम खान के अलावा अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक: साक्षर भारत कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा


भरगामा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केन्द्र में गुरुवार को साक्षर भारत अभियान के तहत प्रेरकों एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू ने की है। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव जिला लोक शिक्षा समिति अररिया, बासुकी नाथ झा उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक बासुकी नाथ झा ने साक्षर भारत कार्यक्रम का मूल उद्देश्य, निरक्षर पुरुषों एवं महिलाओं को साक्षर बनाने एवं दलित महादलित एवं आर्थिक रूप से कमजोर अल्प संख्यकों को शत प्रतिशत साक्षर एवं अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि खासकर निरक्षर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिये जायेंगे। जबकि प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू ने साक्षर भारत अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील प्रेरकों से की है। बैठक में केआरपी बबिता कुमारी, प्रेरक ब्रहमदेव यादव, राजेश कुमार मिश्रा, कलानंद यादव, नागेश्वर प्र. कमल हबीबूर रहमान, महेन्द्र कुमार, नवल किशोर सिंह, विजेन्द्र यादव, कुंदन कुमार, समेत समिति सदस्य शितांशु शेखर पिंटू उपस्थित थे।

साधनसेवी व समन्वयक का चयन संपन्न


पलासी (अररिया), सं: प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में गुरुवार को प्रखंड साधन सेवी व समन्वयकों के चुनाव को लेकर बीईओ रामदयाल शर्मा की देखरेख में शिक्षकों की बैठक आहुत की गयी। जिसकी अध्यक्षता पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद डीपीओ प्रदीप कुमार ने की।
बैठक में प्रखंड साधन सेवी पद हेतु सामाजिक विज्ञान के लिए मदनेश्वर प्रसाद यादव, गणित के लिए देवनारायण यादव, भाषा के लिए रमेश प्रसाद साह, एनपीजीई एस के लिए अर्चना कुमारी तथा उर्दू के लिए अतीर्कुरहमान का चयन किया गया। जबकि समन्वयक पदों के लिए पलासी से निशांत कुमार निर्मल, कनखुदिया के लिए सुरेश कुमार, कलियागंज से अशोक कुमार चौधरी, मालद्वार के लिए विकास कुमार विश्वास, भट्टाबाड़ी से कृष्ण कुमार सरदार, बलुआ डयोढ़ी के लिए दीनरजा अहमद, कुम्हिया के लिए मो. महबूब आलम, बरहकुंबा से राजकुमार सुतिहार, मियांपुर अबुशईद, बेलबाड़ी से प्रमोद कुमार मिश्र, बिहारी से दिलीप कुमार मंडल, तरबी से उमेश कुमार यादव, रूपैल श्यामपुर से मो. शौकत अली, डेहटी सीआरसी के लिए मो. मिसबाहुल इसलाम का चयन किया गया। मौके पर अनंत मोहन ठाकुर, मो. नोमानी, संजय मांझी, सियाराम यादव, उग्र नारायण यादव, निवास झा, रजानंद मंडल, मो. शाहिद आदि शिक्षक मौजूद थे।

तैयारी जोर शोर से

बथनाहा(अररिया) : महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के शिवालयों में तैयारी जोर शोर पर है। स्थानीय कोसी कालोनी शिवालय, मीरगंज घाट स्थित शिवालय तथा फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर धाम स्थित शिवालय में शिव की आकर्षक झांकी के साथ बारात निकाली जाती है। वहीं मानिकपुर धाम स्थित कष्टहारक महादेव मंदिर में लोग बड़ी संख्या में सुरसर नदी से जल भरकर जलाभिषेक करते हैं। इस अवसर पर भजन एवं जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।

एड्स जागरूकता शिविर में दी गयी बचाव की जानकारी


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत स्थित रेड रिबन क्लब कार्यालय परिसर में बुधवार को लेपरा सोसायटी के सौजन्य से एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
लिंक वर्कर परियोजना के अंतर्गत आयोजित जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारियां दी गयी तथा इसके जानलेवा खतरों के बारे में बताया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने एचआईवी व एड्स से संबंधित कई सवाल कार्यकर्ताओं से पूछे। ग्रामीणों को जानलेवा एचआईवी एड्स के कारणों तथा इससे बचाव के उपाय बताये गये। साथ ही सुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून या संक्रमित सुई से बचने की सलाह दी गयी। शिविर में दर्जनों महिला पुरूष, छात्र छात्रा आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में लिंक वर्कर राहुल कुमार तथा कल्पना कुमारी ने ग्रामीणों को जानकारियां दी। शिविर में पूर्व सरपंच मो. साजिद, वरीय प्रेरक साहिद, मनोज, नीतू देवी आदि मौजूद थे।

नर्स के साथ दु‌र्व्यवहार


कुसियारगांव: जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में पदस्थापित नर्स बबिता कुमारी के साथ मंगलवार की शाम किरण देवी नामक एक प्राइवेट टेक्नीशियन द्वारा अभद्र व्यवहार करने के कारण सिविल सर्जन डा. हुस्न आरा बेगम ने कार्यालय पत्रांक 219 दिनांक 15.2.12 द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का पत्र भेजा है। यह कार्रवाई जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी प्रभारी डा. ओपी सिंह की अनुशंसा के आलोक में की गयी है।

खाद की कीमत तय, अधिक लेने पर अनज्ञप्ति होगी रद्दखाद की कीमत तय, अधिक लेने पर अनज्ञप्ति होगी रद्द



फारबिसगंज (अररिया) : खाद की कीमत की समस्या को लेकर गुरुवार को फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में खाद विक्रेताओं, कृषि विभाग के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से खाद की कीमत, खुदरा तथा थोक विक्रेताओं के लिये निर्धारित किया गया। तय कीमत से अधिक मूल्य लिये जाने की शिकायत पर संबंधित थोक अथवा खुदरा खाद विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा उसकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुसंशा करने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किया गया। यूरिया की कीमत थोक विक्रेता के लिये 330 रु. तक तथा खुदरा विक्रेता के लिये 350 रुपया तक निर्धारित किया गया है। हालांकि यूरिया की सरकारी कीमत 281 रु. तक की है। लेकिन व्यवसायियों द्वारा परिवहन खर्च के नाम पर कीमत में अतिरिक्त राशि जोड़ी गई है। जबकि बाजार में 450 रु. की दर से यूरिया बेचने की शिकायत मिल रही थी। प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हंगामेदार रही। खुदरा विक्रेताओं ने एक बार फिर थोक विक्रेताओं द्वारा अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने तथा मनचाहे विक्रेताओं को अधिक उर्वरक उपलब्ध कराने का आरोप लगाया। बैठक में करीब दो दर्जन खुदरा तथा थोक विक्रेता मौजूद थे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उर्वरक के साथ थोक विक्रेताओं द्वारा खुदरा विक्रेताओं को अतिरिक्त सामान जबरन नही बेचा जायेगा। इस दौरान थोक विक्रेताओं ने कहा कि कंपनियों द्वारा उन लोगां को जबरन 'टैगिंग' अर्थात अतिरिक्त जिंक, बोरन जैसे कम उपयोगी उत्पाद बेचने के लिये दिया जाता है जो एक समस्या है। कंपनियों द्वारा खाद उपलब्ध कराने में मनमानी की जाती है। बैठक में पीओ मकेश्वर पासवान, सचिदानंद मेहता मनोज मंडल, खाद व्यवसायी भूपेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कपिल मेहता, संजय केसरी, राजेश केसरी, कुलदीप अग्रवाल, सोनू, धीरेन्द्र, सुधीर, संजय, ज्ञानेश्वर भगत सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

युवा मोर्चा की समीक्षा बैठक संपन्न


अररिया : संगठन के हित को ध्यान में रखते हुये भाजपा युवा मोर्चा की बैठक मंगलवार को महादेव चौक पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह अरयिा के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने की।
बैठक में वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के लिये युवाओं को आगे लाने पर बल दिया। इस अवसर पर जगदीश झा गुड्डू, ओम प्रकाश चौधरी, मो. सरफुद्दीन , पूर्व मुखिया अशोक यादव, मुस्तफा, निशांत, चुन्नू झा, संजय अकेला, नरेश यादव, बबलू मंडल, कुमोद यादव, रवि झा, बबलू झा, रौशन झा आदि मौजूद थे।

आशा के साथ दु‌र्व्यवहार, परिजनों ने किया बवाल


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में एक चिकित्सक द्वारा एक आशा कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर दु‌र्व्यवहार तथा मारपीट किये जाने के मामले को लेकर गुरुवार को पीड़ित आशा के परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया।
सूचना पर अस्पताल पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस सहित एसडीओ जीडी सिंह, एसडीपीओ विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर लोगों को शांत करवाया तथा मामले की छानबीन शुरू की। एसडीपीओ ने बताया कि मामले का छानबीन की जा रही है। नरपतगंज के डूमरिया गांव निवासी पीड़ित आशा कर्मी मंजू देवी ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जेएन प्रसाद पर मारपीट तथा गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। हालांकि प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जेएन प्रसाद ने आशा के कार्यकर्ता के आरोप को बेबुनियाद व मनगढं़त बताते हुए कहा कि एक महिला मरीज के बंध्याकरण आपरेशन आज की तिथि में ही करवाने का दवाब उक्त आशा द्वारा किया जा रहा था। उसके बाद उसे दूसरे दिन मरीज को लाने की बात कही। उस समय कुछ देर इंतजार करने को कहा था इसी को लेकर आशा कार्यकर्ता नाराज थी। आशा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रभारी के द्वारा आपरेशन के लिए कागजात पर हस्ताक्षर नही किया जा रहा था।

ठेंगापुर ने खोरागाछ को सात विकेट से हराया


सिकटी(अररिया) : प्रखंड के भपटिया प्रगति मैदान पर आयोजित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुधवार को ठेंगापुर ने खोरागाछ को सात विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमाया। स्थानीय विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कप प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य सहित दोनों टीम के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे। फाइनल मैच के मैन आफ द मैच तथा सीरीज का खिताब ठेंगापुर टीम के खिलाड़ी शंकर कुमार एवं रिंकू झा को दिया गया।
जानकारी अनुसार खोरागाछ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन बनाये। जिसमें आफाक ने 25 रनों की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ठेंगापुर की टीम मात्र बारह ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन आफ द मैच का पुरस्कार शंकर को दिया गया जिन्होंने 26 रनों की पारी खेली। जबकि मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार रिंकू झा को दिया गया। विजेता टीम के कप्तान अरूण कुमार तथा उपविजेता टीम के कप्तान अशफाक को शील्ड दिया गया। वहीं प्रधानाध्यापक किशोर पासवान द्वारा मैन आफ द सीरीज रिंकू झा को साइकिल पुरस्कार के रूप में दिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनिल सिंह, बरूण कुमार दास, विनोद कुमार दास, संजय नंदन विश्वास एवं रणधीर कुमार सहित ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही।

मधुलता ने रामपुर को सात विकेट से हराया

बसैटी(अररिया) : सहारा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रानीगंज प्रखंड के मधुलता गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को यूथ क्लब मधुलता ने रामपुर को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सबसे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुर की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट पर 130 रन बनाये। टीम के तरफ कप्तान अख्तर ने 39 रन बनाये। जबकि मो. इम्तियाज 31 रनों की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूथ क्लब मधुलता की टीम मात्र तीन विकेट खोकर 15 ओवर में यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम की तरफ से पशुपति कुमार ने 19 रन बनाये तथा महेन्द्र कुमार 28 रनों की पारी खेली। बेहतर प्रदर्शन करने पर विजेता टीम के अब्दुल ने 41 गेंदों पर 51 रन बनाये जिन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी जगदीश प्रसाद यादव व संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। मैच के निर्णायक मुन्ना कुमार, अमित कुमार ने की। जबकि कमेंट्री कृष्णा कुमार व विनय मिश्रा तथा स्कोरर धनंजय भारती कर रहे थे।

पोषक क्षेत्र निर्धारण को ले बीईओ ने मांगा निर्देश

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय सिसौना के पोषक क्षेत्र के निर्धारण संबंधी विवाद के निपटारा नही होने से अबतक विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नही हो सका है। विशिस के गठन नही होने से विद्यालय के विकास कार्यो का संचालन पूर्व समिति के माध्यम से होता है। ज्ञात हो कि मंगलवार को वरीय डीपीओ बसंत कुमार ने औचक निरीक्षण कर 24 घंटे के अंदर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी को नये विशिस का गठन का आदेश दिया था। इस सिलसिले में पूछने पर बीईओ श्री अंसारी ने बताया कि उक्त विद्यालय सिसौना पंचायत के वार्ड नंबर 11 व 14 के सीमा पर स्थित है। दोनों ही वार्ड के सदस्यों का कहना है कि विद्यालय उनके क्षेत्र में है। विवाद को देखते हुए बीईओ श्री अंसारी ने बीडीओ मो. सिकंदर से उक्त विद्यालय के वार्ड निर्धारण कर दिशा निर्देश मांगा है।

डीएम के जनता दरबार में 50 फरियादियों ने लगायी गुहार

अररिया : गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में 50 से अधिक फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इसमें अधिकांश मामले कुसियारगांव से जुड़े थे। गांव के दर्जनों लोग रहने के लिए तीन डिसमील जमीन की मांग के लिए पहुंचे थे। वहीं एक पैक्स अध्यक्ष की समस्या थी कि उनके पैक्स को धान अधिप्राप्ति का बहुत कम लक्ष्य दिया गया है। जबकि फारबिसगंज अंचल के झिरूआ का एक व्यक्ति ओलावृष्टि से हुये फसल क्षति का मुआवजा अब तक नही मिलने की शिकायत की। जनता दरबार में लोगों की शिकायतों को डीएम एम. सरवणन ने निपटारा के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया। मौके पर श्री सरवणन ने कहा कि जनता दरबार में नियुक्ति, बहाली आदि की शिकायत नही सुनी जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों के व्यक्तिगत सामाजिक समस्याओं के निपटारा के लिए ही जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।

विज्ञान दिवस पर हुई क्विज व निबंध प्रतियोगिता

अररिया : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर बुधवार को बालिका उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय अररिया, ग‌र्ल्स उवि बरदाहा, उवि मदनपुर, जाकिर एकेडमी डेहटी, उवि बेलसरा, लालजी उवि रानीगंज, बीएलडी रानीगंज, उवि उदाहाट आदि स्कूलों ने भाग लिया। बालिका उवि सभागार में आयोजित प्रतियोगिता समारोह में डीईओ श्री प्रसाद ने छात्रों से कहा कि मन लगा कर पढ़े, ताकि विद्यालय, समाज व देश का नाम रोशन हो। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव असरारूल हसन ने छात्रों से कहा कि कोई भी प्रतियोगिता ओ बढ़ने का अच्छा मौका है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रकाश झा ने किया। जबकि मौके पर प्र.अ. कैशर इस्लाम, डा. फरहत आरा, बालेश्वर झा, मो. नेमतुल्लाह, शेखर मिश्र, अरशद हुसैन, पुस्तकाध्यक्ष शौकत अली आदि मौजूद थे।

सेनानायक ने सीमा सुरक्षा को ले की सहयोग की अपील


कुर्साकांटा (अररिया) : ग्रामीणों एवं सशस्त्र सीमा बल के बीच समन्वयक स्थापित करने के उद्देश्य से मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय पहुंसी में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमांडेंट एकेसी सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों में देश विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी द्वारा किये जा रहे प्रयास में ग्रामीणों से अपेक्षित सहयोग की अपील की। इस बैठक में ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी जवानों द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की। मौके पर जिप सदस्य सुशीला देवी, विजय सिंह, राकेश विश्वास, दुर्गानंद सिंह, प्र.अ दिनेश ठाकुर, लक्ष्मी नारायण सिंह सहित अनेक ग्रामीण एवं एसएसबी के जवान मौजूद थे।

डीएलसीसी की बैठक में ऋण योजनाओं की समीक्षा

अररिया : बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम एम. सरवणन ने की। बैठक में आरबीआई के प्रतिनिधि विभूति नाथ झा भी मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम श्री झा ने बताया कि सितंबर 2012 तक 5000 की आबादी वाले गांव में बैंक खोलने का निर्देश है। उन्होंने निर्देश के अनुपालन में शाखा प्रबंधकों से सहयोग की अपेक्षा की। डीएम ने योजनावार समीक्षा के क्रम में पाया कि सेंट्रल बैंक का सीडी अनुपात 83.97 प्रतिशत है जो अच्छा उपलब्धि है, परंतु कैनरा बैंक के मात्र 7.87 अनुपात पर चिंता जताई। डीएम ने बैठक में बैंकवार केसीसी ऋण, शिक्षा ऋण, विगविस, एसजीएसवाय, पीएमईजीपी, आजीवनी, सहित कई योजनाओं की समीक्षा की। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, एलडीएम डीके सिन्हा, एलबीओ अशफाक आलम आदि मौजूद थे।

बैठक में सर्विस एरिया समस्या पर बनी सहमति

अररिया : गुरुवार को स्थानीय लीड बैंक कार्यालय में अररिया प्रखंड स्तरीय बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश वर्मा सुमन ने की। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए लीड बैंक आफिस के उप प्रबंधक मो. अशफाक आलम ने बताया कि आज के बैठक में सर्विस एरिया पर उत्पन्न समस्या का समाधान कर लिया गया है। श्री आलम ने बताया कि बैठक में मौजूद 19 शाखाओं के प्रबंधकों ने सर्वसम्मति से सर्विस एरिया में व्याप्त विसंगति को दूर करते हुए एरिया को पुनर्गठित करते हुए कार्य करने पर सहमति बनी।