Friday, January 6, 2012

पूर्व बीडीओ गयानंद यादव पांच मामलों में हैं आरोपी


अररिया : वर्ष 2007 से 09 तक अररिया के दो प्रखंडों में कार्यरत पलासी के पूर्व बीडीओ सह अरवल के एडीएम गयानंद यादव पांच मामलों में आरोपी हैं। सभी मामले डेहटी पैक्स से जुड़े हुये हैं। पलासी थाना कांड संख्या 116/11 धारा 420, 409 एवं 120 बी के तहत पूर्व बीडीओ उपेन्द्र सिंह ने जिला पदाधिकारी के निर्देश पर दर्ज कराया था। जबकि डेहटी पैक्स घोटाला के मुख्य सरगना सह प्रबंधक रूद्रानंद झा की गिरफ्तारी के बाद उसके फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पैक्स प्रबंधक द्वारा उजागर की गयी मामले के बाद पलासी के थानाध्यक्ष आरबी सिंह के बयान पर थाना कांड संख्या 14/11 दर्ज, 16/11 दर्ज की गयी थी। दर्ज थाना में कांड संख्या 14/11 में कुल 12 अभियुक्त बनाये गये थे। जिसमें पैक्स अध्यक्ष पंचानंद विश्वास, ‌र्क्लक मुमताज आलम, तनवीर आलम, रामपुकार चौधरी, बीडीओ शमीम अख्तर, अशोक तिवारी, सुरेन्द्र राय, गयानंद यादव, सीडीपीओ राधा मोहन राम एवं अन्य शामिल हैं। इस प्राथमिकी में शमीम अख्तर के विरुद्ध 51 लाख, अशोक तिवारी 3 करोड़, सुरेन्द्र राय 6 करोड़, गयानंद यादव 2.5 करोड़, राधा मोहन राम 36 लाख, तत्कालीन सीडीपीओ के विरुद्ध 80 लाख डेहटी पैक्स में जमा कराने का आरोप है।
इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि चार मामलों में गिरफ्तार बीडीओ अग्रिम जमानत पर रिहा है। लेकिन सभी के विरुद्ध जल्द ही चार्ज शीट भी दाखिल कर दिया जायेगा। इसके आलावा आरोपी बीडीओ पलासी थाना कांड संख्या 29/10, 115/08 में भी आरोपी बनाये गये थे।

News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल राशि वितरित

कुर्साकांटा (अररिया) : विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों में साइकिल राशि का वितरण किया। ब्राह्माी विनोद सदानंद संस्कृत उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 42 छात्र एवं छात्राओं के बीच 2500 रुपये का चेक उन्होंने दिया। इस मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि सूबे में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव आया है। मौके पर प्रधानाध्यापक कृष्णानंद झा, शिक्षक पद्मानंद झा, बद्रीनाथ झा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। उधर उच्च विद्यालय कुआड़ी में विधायक श्री यादव ने 32 छात्रों के बीच साइकिल राशि वितरित की। इस अवसर पर दाता सदस्य रघुवीर यादव, प्रअ अब्दुल हक, फूलचंद पासवान,प्रदीप यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विधायक ने उच्च विद्यालय रहटमीना में भी 103 छात्रों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया।

बिजली को ले ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया हंगामा


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड न. 3 के महादलित समुदाय के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रदर्शन किया। उपभोक्ता प्रदर्शन कारियों का कहना है कि सरकार जहां राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गांव-गांव में बिजली पहुंचाने की बात कह रही है वहीं इस महादलित बस्ती के दो दर्जन से अधिक बीपीएल परिवार बिजली से वंचित हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि जमीनदार एवं दबंगों के द्वारा अपनी जमीन पर पोल नही गाड़ने दिये जाने के कारण उनलोगों को बिजली की सुविधा से दूर रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि कि महादलितों का घर से निकल कर सड़क पर निकलने का रास्ता भी इन जमीनदारों एवं दबंगों ने अवरुद्ध कर रखा है। महादलितों ने बीपीएल धारकों एवं ग्रामीणों ने आवेदन देकर अंचल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है। प्रदर्शन करने वालों में महादलित समुदाय के कदम लाल राम, कुशो राम, दिलीप राम, अरुण राम, पृथ्वी चन्द राम, पुलिया देवी, सुनिता देवी, लालो देवी, जागेश्वर राम, उमेश राम, बलदेव राम, दुखी देवी, उमा देवी एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
इस संबंध में अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह ने बताया कि जमीन की जांच के लिए भेजा गया है। जांच के उपरांत ही मामला हल हो पायेगा।

ड्राइव स्लोअर लाइव लांगर..के साथ मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

बथनाहा (अररिया) : सैफ्टी इज बेटर दैन इन्श्योरेंश..ड्राइव स्लोअर लाइव लांगर..आदि नारों के साथ जीपीटी एवं यूनीहार्न नामक कंपनी ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया। कार्यक्रम के तहत कंपनी के प्रतिनिधियों ने लोगों को एनएच पर सुरक्षित यातायात की जानकारी दी। मौके पर जीपीटी के डीजीएम माधव प्रसाद ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देश पर 01 जनवरी से 07 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया है। डीजीएम श्री प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के तहत एनएच फोर लेन पर लोगों को सुरक्षित यातायात के विषय में जानकारी देना एवं जागरूक बनाना है। श्री प्रसाद ने बताया कि इसके लिए हमारी कंपनी यूनीहार्न के साथ मिलकर अररिया टाल प्लाजा से जोगबनी तक विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सुरक्षित यातायात के नियमों को दर्शाता करीब दर्जन भर बैनर लगाए हैं। ताकि लोगों का एनएच एवं फोर लेन पर अधिक से अधिक यातायात के नियमों का पालन कर सके। मौके पर यूनीहार्न के टीम लीडर प्रशांत कुमार, एनएसएआई के शमीम अहमद, अशोक कु. झा एवं जीपीटी के ई.एस हलघर मौजूद थे।

सामाजिक अंकेक्षण के बाद आरएस में जन सुनवाई


अररिया : जन जागरण शक्ति संगठन द्वारा नगर परिषद अररिया अंतर्गत वार्ड न. 01 से वार्ड नं. 06 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सामाजिक अंकेक्षण करने के बाद शुक्रवार को महात्मा गांधी स्मारक उवि आरएस में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में प्रशासनिक पदाधिकारी, डाककर्मी, संगठन कार्यकर्ता एवं वार्ड एक से वार्ड छह तक के नागरिक मौजूद थे। संगठन की ओर से 28 दिसंबर से 05 जनवरी तक किये गये अंकेक्षण की रिपोर्ट शुक्रवार को जारी किया गया। रिपोर्ट के अनुसार मरे हुए पेंशन भोगियों का पेंशन भुगतान डाक विभाग एवं नप के जनप्रतिनिधि व उनके रिश्तेदारों की मिलीभगत से हुआ। संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक नप द्वारा डाक विभाग के सहयोग से वार्ड एक से छह तक में कुल 1128 पेंशनधारियों की सूची उपलब्ध कराई गई। अंकेक्षण की प्रक्रिया में लोगों की समस्याएं और पेंशन योजना से संबंधित कई अनियमितताएं सामने आई। जन सुनवाई में संगठन सदस्यों ने बताया कि पेंशन योजनाओं से संबंधित सूचना किसी भी दृष्टिकोण से व्यवस्थित नही है। संगठन ने रिपोर्ट में 2011-12 में लेजर इंट्री नहीं करने के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित कर विभागीय कार्रवाई करने, उस दौरान के डाक निरीक्षक से स्पष्टीकरण पूछे जाने, बिचौलिए के रूप में सामने आए मिड्ल मैन पर कानूनी कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है।
जनजागरण शक्ति संगठन द्वारा जनसुनवाई में जो समरी रिपोर्ट जारी किया गया उसके अनुसार कुछ लोग डाकघर के कर्मी नहीं होने के बावजूद खाता खुलवाने में अहम भूमिका निभाई। रिपोर्ट के अनुसार बिचौलिए के रूप में वार्ड नं. 5 के वार्ड पार्षद तेतर पासवान के पुत्र दिलीप पासवान, नप चेयरमेन के रिश्तेदार रहमान, वार्ड न. 3 के वार्ड पार्षद पति दिनेश गुप्ता, टैक्स कलेक्टर श्याम दास एवं डाक कर्मी बालदेव साह के नाम सामने आये हैं। शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। मौके पर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद नप के नगर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा, डाक निरीक्षक अरविंद कुमार, डा. एसआर झा, संगठन से कामायनी स्वामी, आशीष रंजन, चंदन निराला, रंजीत पासवान, मेघा बहल, दीपरतन, राम विनय, रजत यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

दो दशक बाद भी फारबिसगंज में नहीं बन सका कोर्ट व उपकारा


बथनाहा (अररिया) : सीमावर्ती फारबिसगंज अनुमंडल अपने स्थापना के दो दशक बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनधियों के वादा खिलाफी एवं पदाधिकारियों के उदासीनतापूर्ण रवैये के कारण उपेक्षित बना हुआ है। आज तक यहां जुडिशियल कोर्ट की स्थापना तथा उपकारा का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके कारण अनुमंडल क्षेत्र के पूर्णिया तथा सुपौल जिले के सीमा से लगने वाले तथा अनुमंडल क्षेत्र के 80 से 100 किलोमीटर की दूरी के ग्रामीणों को अररिया जिला स्थित न्यायालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। अधिवक्ता संघर्ष समिति फारबिसगंज अनुमंडल से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि जुडिशियल कोर्ट, पदाधिकारियों के क्वार्टर तथा उपकारा के स्थापना एवं निर्माण के लिए वर्तमान में 28.64 एकड़ बिहार सरकार को जमीन भी उपलब्ध है। जिस जमीन पर रेफरल अस्पताल, वाणिज्य कर अंचल कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, उपकोषागार पदाधिकारी कार्यालय, विकास भवन आदि निर्मित है।
माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा वर्ष 2007 में ही फारबिसगंज अनुमंडल में जुडिशियल कोर्ट की स्थापना के लिए प्राथमिकता सूची के क्रमांक 05 पर चिन्हित किया गया है। इस क्रम में माननीय जिला एवं न्यायाधीश पूर्णिया के द्वारा जिला पदाधिकारी अररिया को आवश्यक पत्र भेज कर पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी। भूमि संबंधी मामले निष्पादन हो जाने से जुडिशियल कोर्ट, पदाधिकारियों का आवास, वकालत खाना का निर्माण का रास्ता प्रशस्त होता नजर आ रहा है।
बहरहाल अनुमंडल अनुमंडल क्षेत्र वासियों की नजरें माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के पूर्णिया प्रमंडल के सेवा यात्रा पर लगी हुई है कि शायद उनकी नजर इस ओर जाये।

एसएसबी सेनानायक ने छापेमारी में पकड़ा अवैध शराब

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा के मंडल चौक पर अवैध रूप से चल रहे शराब दुकानों पर एसएसबी 24वीं बटालियन के सेनानायक ने अपने कमांडों दस्ता के साथ गुरुवार की देर संध्या छापा मारा। छापेमारी में अ‌र्द्धनिर्मित पंचायत भवन एवं रामजानकी मंदिर के निकट से भारी मात्रा में प्रयोग किए गए देशी शराब के पाउच पाए गए। वहीं अवैध शराब विक्रेता एसएसबी की गाड़ी देख पहले ही भाग खड़े हो गये। इस बाबत सेनानायक ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दिया कि मंडल चौक के निकट अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है। जहां शराबियों की जमघट लगी रहती है। जिससे शरीफ लोग एवं महिलाओं को यहां से गुजरने एवं ठहरने में दिक्कत होती है। मौके पर उन्होंने बथनाहा ओपी अध्यक्ष को अवैध शराब के कारोबारी तथा जुआरियों पर निगाह रखने तथा कार्रवाई करने के निर्देश भी दिया।

टैक्स भुगतान नहीं करने वाले होंगे दंडित: परिवहन आयुक्त


अररिया : राज्य के परिवहन आयुक्त राहुल सिंह ने शुक्रवार को अररिया पहुंचकर परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिवहन आयुक्त ने लाईसेंस के लिए खड़े लोगों से पूछताछ भी की। श्री सिंह ने कार्यालय जाकर लाईसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया जानी और आरटीपीएस एक्ट के तहत दी जा रही सेवा की समीक्षा भी की। डीटीओ कार्यालय में लगी भीड़ देख परिवहन आयुक्त ने डीटीओ की खिंचाई करते हुए व्यवस्था में शीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने दो कंप्यूटर सेट काउंटर एवं दो कैमरा काउंटर शीघ्र लगाकर दो और काउंटर चालू कराने का निर्देश भी मौके पर डीटीओ को दिया। श्री सिंह ने डीटीओ को पूर्णिया जाकर सिस्टम की जानकारी प्राप्त करने की सलाह भी दी। उन्होंने आरटीपीएस सेवा के तहत पेंडिंग आवेदनों को नेट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। परिवहन आयुक्त ने प्रपत्र 24, प्रपत्र न. में डाटा तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने टैक्स भुगतान नहीं करने वाले डिफाल्टरों की सूची शीघ्र तैयार कर उन्हें टैक्स भुगतान करने के लिए नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। श्री सिंह ने डीटीओ कार्यालय कर्मियों से रोजना निर्गत होने वाले लाइसेंस तथा एमवीआई से वाहनों के फिटनेस जांच संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। मौके पर डीएम एम. सरवणन, डीटीओ सदनलाल जमादार, एसडीओ डा. विनोद कुमार, एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी रविन्द्र राम, मोटर वाहन निरीक्षक रंजीत पासवान आदि मौजूद थे।
बाक्स के लिए
डीटीओ कार्यालय के लिए भूमि का प्रस्ताव भेजें-सिंह
अररिया, संसू: परिवहन आयुक्त राहुल सिंह जब शुक्रवार को डीटीओ कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय की संकीर्ण जगह देख बिफर उठे। मौके पर ही जिला परिवहन पदाधिकारी सदनलाल जमादार ने कार्यालय भवन की बात उठाई। इस विषय पर परिवहन आयुक्त श्री सिंह ने डीटीओ को डीएम के माध्यम से कार्यालय निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। श्री सिंह ने कहा कि डीटीओ कार्यालय के लिए तीस से 35 डिसमिल जमीन चाहिए। उन्होंने समाहरणालय परिसर या आस-पास में ही कार्यालय निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा।

विकास राशि खर्च नहीं किए जाने पर प्रधान सचिव ने जतायी नाराजगी

अररिया : रोगी कल्याण समिति के खाते में लाखों रूपये जमा रहने के बावजूद उसे अस्पताल के विकास में खर्च नहीं किये जाने पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि सरकार पैसे विकास के लिए देती है बैंकों में रखने के लिए नहीं। प्रधान सचिव श्री सिन्हा शुक्रवार को अररिया सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। पूर्णिया में सीएम की सेवा यात्रा में शामिल होने के पश्चात प्रधान सचिव शुक्रवार को दोपहर बाद सदर अस्पताल पहुंचे। श्री सिन्हा के अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही अस्पताल परिसर की पूर्ण साफ-सफाई कर दी गयी थी बावजूद सचिव ने सफाई व्यवस्था में और सुधार की नसीहत दी। श्री सिंहा ने गहन चिकित्सा कक्ष, महिला व पुरुष वार्ड, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष, जननी सुरक्षा भुगतान काउंटर आदि का भी अवलोकन किया। ठंड के मौसम में भी अस्पताल में मरीजों के बीच कंबल वितरित नहीं होने पर उन्होंने फौरन डीपीएम को कंबल देने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने ओपीडी के नये भवन पर डीएचएस कार्यालय चलने पर भी नाराजगी जतायी तथा शीघ्र ही उक्त बिल्डींग में ओपीडी चालू कराने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने अस्पताल में ही बंद कमरे में डीएम, आरडीडी, सीएस व डीपीएम के साथ आधे घंटे तक बैठक कर कई दिशा-निर्देश भी दिए। प्रधान सचिव ने बताया कि अररिया जैसे सुदूर जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छी सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि यहां और चिकित्सक दिये जायेंगे। लेकिन महिला चिकित्सक के पदस्थापन के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया। श्री सिन्हा ने अस्पताल निरीक्षण क्रम में मरीजों से भी साफ-सफाई में सहयोग की अपील की। निरीक्षण के समय डीएम एम. सरवणन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डा. हुस्नआरा, डीएचएस डीपीएम रेहान अशरफ, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास आनंद, डा. शरद कुमार, डा. एसके सिंह आदि मौजूद थे।

Thursday, January 5, 2012

नेपाल: पूर्वाचल विकास को ले व्यवसायियों का घोषणा पत्र


जोगबनी (अररिया) : नेपाल के पूर्व क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए उद्यमी व व्यवसायी ने बुधवार को 11 सूत्री विराटनगर घोषणा पत्र जारी किया है। जारी घोषणा पत्र में पूर्वाचल में आर्थिक विकास में कृषि व पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया है। इसके लिए एग्रो इंडिया को बाजार में पहुंचाने का कार्यक्रम है। साथ ही भारतीय सीमा से सटे मोरंग के बुधनगर स्थित निर्माणाधीन भारतीय सहयोग से एकीकृत चेक पोस्ट हेतु जमीन का हस्तानांतरण अतिशीघ्र करवाना तथा चीन से व्यापारी हेतु किमाथांका सड़क मार्ग एवं भारत से व्यापार हेतु निर्मली-कुनौली रेलमार्ग, बंगलादेश व भूटान सड़क मार्ग खोलने संबंधी मांग की जानकारी पूर्वाचल क्षेत्रीय उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष किशोर प्रधान ने दी।
कृषि उत्पादन चाय, इंलाइची आदि के उत्पादन को विकसित करने हेतु झांपा में प्रसोधन एवं कोल्ड हाउस की भी स्थापना की बात कही। उन्होंने कहा कि रसायनिक खाद उत्पादन हेतु सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत अध्यन कर तथा उद्योग स्थापना कर उर्जा संकट के समाधान हेतु अल्पकालीन रूप से भारत से आये ट्रांसमिसन लाइन को इक्ट्ठा कर 39 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की बात घोषणा पत्र में शामिल हैं। साथ ही पूर्वाचल में पयर्टन के विकास के लिए धार्मिक, प्राकृतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र का चयन कर पयर्टन को बढ़ावा दिया जायेगा।

वृद्धा पेंशन से लेकर स्कूल भवन निर्माण मामले पहुंचे जनता दरबार



अररिया, : गुरुवार को समाहरणालय में डीएम जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। कोई इंदिरा आवास की मांग को ले पहुंचा था तो किसी ने इंदिरा आवास राशि हड़पने की शिकायत की। भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत वार्ड नं. 9 के दर्जनों महादलित समुदाय के लोग पहुंचकर वहां पूर्व से चल रहे नवसृजित विद्यालय के भवन निर्माण की मांग की। डीएम एम. सरवणन ने इस मामले को डीईओ को प्रेषित कर दिया। वहीं लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नसीमुर्रहमान ने डीएम जनता दरबार में पहुंचकर एनएच सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा चेक देने में कर्मियों द्वारा आनाकानी करने की शिकायत की। डीएम ने फौरन डीएलओ कार्यालय के प्रधान सहायक को चेक देने का निर्देश दिया। जबकि हसनपुर रानीगंज की उर्मिला देवी ने अपने दान-पत्र जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया गया। नरपतगंज प्रखंड के भोड़हर निवासी वृद्ध अनंत साह की समस्या यह थी कि उनका नाम एपलीएल में रहने के कारण उन्हें वृद्धा पेंशन का लाभ नही मिल रहा है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास भी मौजूद थे।

भ्रष्टाचार के वायरस शहर सौंदर्यीकरण में बाधक


अररिया: विगत एक साल में अररिया जिले के शहरों की तस्वीर नहीं बदल पायी है। प्रयास जरूर हो रहे हैं। लेकिन भ्रष्टाचार का वायरस इन प्रयासों को करप्ट कर रहा है। नाला निर्माण, कचरा प्रबंधन, सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस बार भी ब्रेक लगा रहा। हालांकि अररिया में छठ घाट निर्माण व सफाई के परिदृश्य में सुधार ऐसे बिंदुजरूर हैं जिन पर नप अपनी पीठ थपथपा सकता है। वहीं, तिरसुलिया घाट नदी तट पर पार्क निर्माण तथा स्टेशन रोड के जीर्णोद्धार की योजनाओं पर डीपीआर का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इधर, शहरी क्षेत्र में पांच दर्जन योजनाएं शुरू की गयी, लेकिन इनमें से तकरीबन दो दर्जन अभी भी अपूर्ण हैं। आधा दर्जन योजनाओं पर काम भी नहीं शुरू हुआ है।
शहर में इस बार कई सड़कें बनी। पुरानी कालीबाजार की सड़क 28 साल से नहीं बनी थी। मंदिर चौक से महावीर मंदिर चौक तक जाने वाली इस पथ का निर्माण लगभग तीस लाख की लागत से पूरा कर लिया गया है।
लेकिन शहर के पूर्वी हिस्से में परमान की बाढ़ से बचाव व सुरक्षा को ले रिंग रोड बनाने की मांग इस बार भी पूरी नहीं हुई। तिरसुलिया घाट पर पुल बनाने का कार्य भी संचिकाओं में ही उलझा रहा।
वहीं, अररिया व फारबिसगंज से गुजरने वाली शानदार फोर लेन हाइवे का निर्माण होने से शहर की सुंदरता में इजाफा हुआ है। उधर, जोगबनी में लगभग सात सौ करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण होने के बाद इस सीमावर्ती के सौंदर्यीकरण में बेहद इजाफा होगा। यह कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
लेकिन शहरी आवास योजनाओं पर इस बार भी ग्रहण लगा रहा। अररिया नगर परिषद से 750 समेकित आवासों का प्रस्ताव तीन साल से मंजूरी के लिए विभाग के पास पड़ा हुआ है।
शहरी क्षेत्र में गृह निर्माण करने के लिए इस साल दो बिल्डर्स जिले में आये। सिग्नस बिहार नामक कंपनी ने फारबिसगंज के निकट अपना कार्य भी प्रारंभ भी किया। लेकिन बात शुरूआती दौर में ही है।
अररिया व फारबिसगंज शहर में नाला निर्माण की योजनाओं का भी बुरा हाल है। अव्वल तो करोड़ों व्यय के बावजूद इनसे जल निकासी में कोई मदद नहीं मिल रही और दूसरा यह कि निर्माण कार्य घटिया होने की वजह से अधिकतर जगहों पर नाले टूटने लगे हैं।
शहरी क्षेत्र में कचरा प्रबंधन परियोजना अब भी सपना ही बनी हुई है। इस योजना के नाम पर अररिया में लाखों व्यय किए गये, पर काम नजर नहीं आता। इस योजना में जमीन खरीद के नाम पर साठ लाखों रुपयों की राशि व्यय की जा चुकी है।

पैक्स में धान क्रय केंद्र शुरू

सिकटी (अररिया), : प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी व भीड़भीड़ी पंचायत के पैक्सों का धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी केके सिन्हा ने गुरुवार को फीता काटकर किया। बीडीओ के के सिन्हा ने बताया कि प्रति पैक्स धान क्रय करने हेतु सरकार द्वारा 10 लाख रुपया दिया गया है। धान का निर्धारित मूल्य धान ए ग्रेड का 1180 रुपया निर्धारित किया गया है। जबकि बी ग्रेड का 1080 रुपया निर्धारित किया गया है। भिड़भिड़ी पैक्स में गुरुवार को 100 क्विंटल धान खरीदा गया जबकि आमगाछी पंचायत में 20 क्विंटल धान खरीदा गया। मौके पर सीओ एसके पांडे, सरपंच विश्व नारायण विश्वास भिड़भीड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल बोकंतरी पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार यादव खोड़ागाछ पैक्स अध्यक्ष इब्राहिम अंसारी, आम गाछी के मुखिया ठंकन मंडल पूर्व मुखिया रमेश यादव, पंचायत समिति सदस्य हरिनारायण परमाणित पैक्स प्रबंधक रामानंद यादव, मो. नरूल हक, घनश्याम खजदार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

उपमुख्य पार्षद के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी

अररिया, : नप के उप मुख्य पार्षद पारस भगत के साथ बुधवार की रात हुई मारपीट मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले के एक आरोपी मनोज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस को दिये गये बयान में उपमुख्य पार्षद ने बताया कि रात करीब नौ बजे आरोपी ने उस पर चाकू से हमला किया। लेकिन बचने के क्रम में चाकू उनके हाथ में लग गयी। इसके बाद आरोपी ने उनके साथ मारपीट व गाली गलौज भी किया।

चोरी मामले का उद्भेदन, पांच चोर चिह्नित

अररिया : अररिया- पूर्णिया उच्च मार्ग पर जीरोमाइल पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार की रात इंडिया धर्मकांटा में चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच चोरों को चिह्नित किया है। सभी चोर नगर थाना क्षेत्र के गैयारी के रहने वाले बताये जाते हैं। पुलिस के अनुसार चिह्नित पांच चोरों में चार चोर चोरी के कई मामले में जेल जा चुके हैं। सभी हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। पुलिस के अनुसार जल्द ही सभी चोरों को दबोच लिया जायेगा। इसके लिए पुलिस जाल भी बिछा चुकी है। ज्ञात हो कि आधा दर्जन चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर धर्मकाटा कर्मचारियों का तीन मोबाइल, बजाज डिसकवर मोटर साइकिल एवं गोदरेज से 32 हजार रूपये भी चोरी कर ली थी। जाने के क्रम में जब कर्मचारी की नींद खुली तो वह चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट भी किया।

शिक्षकों की कार्यशाला

पलासी : प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श म.वि. पलासी संकुल साधन केंद्र में गुरुवार को शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मध्याह्न भोजन, बाल संसद, मीना मंच, समझे, सीखे सहित अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। मौके पर समन्वयक श्यामा प्रसाद रजक, प्रधानाध्यापक मो. गजनफर हुसैन, मो. साबिर आलम, अशोक कुमार साह, कपिल झा आदि शिक्षक मौजूद थे।

योजनाओं में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना


भरगामा(अररिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय शंकरपुर संकुल में अनियमितता को ले विद्यालय प्रधान एवं सचिव के खिलाफ लोगों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय प्रधान विलास प्रसाद सिंह एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव बबिता देवी की मिलीभगत से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में व्याप्त अनियमितता हुई है। लोगों का कहना है कि शिक्षा समिति के गठन में बिना किसी ग्रामीणों के हस्ताक्षर किए ही सचिव बबिता देवी का चुनाव कर लिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री पोशाक योजना 2009-10 एवं 11 में राशि की बंदरबांट कर ली गयी है। जबकि विद्यालय में चलाये जा रहे मध्याह्न भोजन में भी अनियमितता बरती जाती है।
धरना में दयानंद यादव सरपंच उपसरपंच ओमप्रकाश सिंह, निरषु रिषि, चना देवी आदि शामिल थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक विद्यालय का स्थानांतरण नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

छात्र छात्राओं के बीच साइकिल राशि वितरित

पलासी(अररिया) : पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड के उच्च विद्यालय कलियागंज में गुरुवार को मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने छात्र छात्राओं के बीच साइकिल राशि का वितरण किया। इस अवसर पर धर्मनाथ चौधरी, शोभा विश्वास, कृत्यानंद यादव, मो. इश्तियाक रिजवी, अशोक पासवान, संजय झा आदि दर्जनों गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंडित बटेश नाथ झा ने बताया कि सामान्य वर्ग के 204 छात्र/छात्रा तथा अनुसूचित जाति के 19 छात्र/छात्राओं सहित कुल 223 छात्र छात्राओं के बीच 2500 रूपये की दर से राशि का वितरण किया गया। मौके पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ साइकिल लेने के लिए नहीं बल्कि नियमित रूप से विद्यालय आकर पढ़ाई पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सरकार पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के स्कालरशिप की भी व्यवस्था की है।

पूर्व शिक्षक की मौत पर शोक

अररिया : शहर के अवकाश प्राप्त शिक्षक कुमुदरंजन डे का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन पर जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा.बीपी वर्मा, पूर्व विधायक इंद्रानंद यादव, सुदन सहाय, डा. नवल किशोर दास आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

.. और जब डीएम का ड्राइवर पहुंचा जनता दरबार

अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन के समक्ष गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम का सरकारी ड्राइवर राजेन्द्र पासवान अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। राजेन्द्र जनता दरबार में आने के लिए उसने एक दिन की छुट्टी ली थी। ड्राइवर ने डीएम के समक्ष एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपा। जिसमें श्री पासवान ने बसंतपुर मौजा अंतर्गत थाना नं. 206 के खाता 2438 व खेसरा 9788, 9789 की जमीन का लगान रसीद वर्ष 2000 के बाद नहीं काटा जा रहा है। आवेदन में यह भी स्पष्ट किया है कि यह जमीन उन्होंने चतुभुर्ज सिंह से 1973 में खरीदी और 1975 से वर्ष 2000 तक लगान रसीद कटा। डीएम के समक्ष ड्राइवर श्री पासवान ने कुछ कागजात भी दिखाए तथा कहा कि सर तत्कालीन एक डीएम के आदेश पर रसीद कट रहा था। जबकि पूर्व के डीएम द्वारा 2005 में सीओ अररिया से इस मामले का जांच कराया गया था। सीओ ने इस जमीन को बिहार सरकार खास खाता में दर्ज है। रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि तत्कालीन समाहर्ता से अनुमति के बाद ही यह जमीन हस्तानांतरण किया गया है। डीएम एम. सरवणन ने साफ तौर पर इंकार करते हुए ड्राइवर को बैरंग लौटा दिया। डीएम ने कहा कि इस जमीन का रसीद नही कट सकता है, अगर जांच कराई जायेगी तो आदेश देने वाले तत्कालीन डीएम पर भी कार्रवाई हो सकती है। इधर ड्राइवर राजेन्द्र पासवान ने कहा कि उक्त जमीन के और भू-भाग पर बसे लोगों का लगान रसीद कट रहा है, क्योंकि वे लोग पैसे वाले हैं।

पुत्र ने दबिया से मारकर पिता को किया घायल


कुसियारगांव (अररिया) : जमीन विवाद को ले एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता पर दबिया से वार कर गुरुवार को घायल कर दिया है। जबकि नगर थाना क्षेत्र में मारपीट की अलग-अलग घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया।
जानकारी अनुसार जमीन विवाद को ले गैयारी ततमा टोला में पुत्र संजीव कुमार ने पिता मांगन ततमा को दबिया से सिर पर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया, दूसरी घटना भगत टोला में किसी मामले को लेकर प्रमोद कुमार भगत को पीटकर जख्मी कर दिया गया।

निबंधन नहीं कराने वाली 20 एएनएम पदमुक्त


कुसियारगांव (अररिया) : बिहार निबंधन परिचारिका परिषद से निबंधन नहीं कराने वाली जिले के 20 नर्सो का अनुबंध रद्द करते हुए उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। सिविल सर्जन सह आरडीडी डा. हुस्न आरा बहाज ने कार्रवाई किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना को भेज दिया जा चुका है। सीएस ने बताया कि सभी एएनएम को नियुक्ति के एक वर्ष के अंदर निश्चित रूप से अपना निबंधन करवाने की हिदायत दी गई थी परंतु बार-बार सूचित करने के बावजूद अभी तक उक्त लोगों ने अपना निबंधन पत्र बिहार परिचारिका निबंधन परिषद पटना से नहीं कराया। पदमुक्त की गयी एएनएम में अररिया प्रखंड की सुविधा कुमारी, नईमा खातुन, नरपतगंज से राजमणि देवी, भरगामा से पिंकी कुमारी, पिंकु कुमारी, रूपा कुमारी, गीता कुमारी, किशलय कली कुसुम, अवंतिका देवी, नीलम देवी, फारबिसगंज के निशा कुमारी, चंदा कुमारी, कविता कुमारी, सिकटी से किरण कुमारी, इण्दुमणी कुमारी, रेणु सिन्हा, कुमारी चन्द्रावती सिन्हा तथा रानीगंज के पिंकी कुमारी, कल्पना कुमारी और पुतुल कुमारी शामिल हैं। ज्ञात हो कि फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त व सदर अस्पताल अररिया में पदस्थापित 12 नर्सो में से 11
तो 13 जुलाई 2010 को अचानक ड्यूटी छोड़ घिसक गयी थी।

न पेयजल न शौचालय, चल रहे ऐसे सात दर्जन विद्यालय

अररिया : शिक्षा के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर करोड़ों खर्च के दावों का सच जानना हो तो आइये पलासी। यहां के दर्जनों विद्यालय में अभी भी न तो पेयजल की सुविधा मिल पायी है और न ही शौचालय की व्यवस्था की जा सकी है। यहा सुप्रीम कोर्ट की सख्ती का भी असर देखने को नहीं मिलता है। पूरे जिले में कमोबेश यही स्थिति है। बात अगर सिर्फ पलासी प्रखंड की करें तो यहां कुल 175 प्राथमिक, नवसृजित, मध्य तथा उमवि विद्यालय हैं। परंतु मात्र 81 विद्यालयों में ही शौचालय है। जबकि प्रखंड के 94 स्कूलों में आज भी शौचालय नहीं है। इस संबंध में पलासी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा है। जबकि प्रखंड के 175 स्कूलों में कुल 54 हजार 476 छात्र नामांकित हैं। जबकि 877 शिक्षक यहां कार्यरत हैं और 175 स्कूलों में 907 वर्ग कक्ष हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार प्रखंड के 38 स्कूलों में पेयजल की सुविधा भी नदारद है। अब इस रिपोर्ट पर यह सवाल उठता है कि सर्वशिक्षा अभियान द्वारा करोड़ों की राशि आखिर कहां खर्च की गई है?

Wednesday, January 4, 2012

दालकोला बंगाल ने भदरपुर नेपाल को 4-0 से हराया


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को खेले गए विशाल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एलेवन स्टार दालकोला बंगाल की टीम ने भदरपुर नेपाल की टीम को 4-0 से हराकर इनामी ट्राफी जीत ली। जोकीहाट विधायक सरफराज आलम व एसडीपीओ मो. कासिम ने विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी प्रदान किया। दालकोला की टीम ने खेल की शुरूआत से ही विपक्षी टीम पर दबदबा बनाये रखा। मध्यांतर से पहले ही चार गोल दाग कर विरोधी टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
इस खेल के आयोजन में युवा क्लब सिसौना के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। क्लब के अध्यक्ष नौशद आलम, अलीमुद्दीन, अब्दुल वदूद, भीखमचंद जैन, हाफिज एकराम, युगेश्वर भगत आदि लगातार सक्रिय बने रहे।

स्कूलों को 31 जनवरी तक राशि खर्च करने का निर्देश

फारबिसगंज (अररिया) : जिले के सभी उच्च विद्यालय को विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध करायी गई राशि आगामी 31 जनवरी तक पूरी तरह खर्च कर लेने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके साथ हीं केन्द्र की डीसीएफ योजना को लेकर भी विद्यालयों से रिपोर्ट मांगी गई है। बुधवार को फारबिसगंज के प्लस 2 ली अकादमी उच्च विद्यालय परिसर में प्राचार्य की जिला स्तरीय बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार ने समीक्षा के दौरान उक्त आदेश दिये। बालक-बालिकाओं के शेष बचे साइकिल राशि को प्रत्येक विद्यालयों को तीन दिनों के भीतर वितरण करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ बसंत कुमार ने कहा कि 80 प्रतिशत साइकिल राशि बांट दी गई है। राशि नही बांटने वाले प्राचार्यो की जमकर क्लास लेते हुए सख्त हिदायत दी गई है। जबकि छात्र-छात्राओं के परिभ्रमण हेतु प्रत्येक उच्च विद्यालयों को पांच-पांच हजार रुपया आवंटित किया गया जिसे इसी माह में खर्च करना है। बैठक में साइकिल योजना सहित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विद्यालय विकास अनुदान जिससे खेल-कूद, फर्निचर, प्रयोगशाला आदि की राशि को खर्च करने, डीसी एफ योजना आदि की समीक्षा की गई है। जिला मुख्यालय से बाहर पहली बार इस जिला स्तरीय बैठक को ली अकादमी में किया गया है। डीपीओ ने कहा कि ली अकादमी की बेहतर व्यवस्था तथा विकास से अवगत कराने के उद्देश्य से भी यह बैठक इस विद्यालय में की गई है। बैठक में डीएसई कार्यालय कर्मी अशोक झा, ली अकादमी के प्राचार्य शिवनारायण दास, मनोज कुमार मेहता, जिला स्कूल के मिथिलेश प्रसाद, गोयल स्कूल की गीता देवी, अररिया के मो. कादिर, अमीनुद्दीन सहित बड़ी संख्या में विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे।

धान अधिप्राप्ति बैठक में मैनेजर व डीसीओ को लगी फटकार

अररिया : धान अधिप्राप्ति में कोताही बरतने वाले संबंधित पदाधिकारी निलंबित हो सकते हैं। गोपालगंज एवं पटना में धान अधिप्राप्ति कार्य में रुचि नही लेने पर एसएफसी के जिला खाद्य प्रबंधक निलंबित हो चुके हैं। इस कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाएं वरना पूर्णिया में मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट किया जायेगा। यह सख्ती भरा निर्देश जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित धान अधिप्राप्ति की बैठक में अधिकारियों को दिया। बैठक में डीएम ने इस कार्य में शिथिलता बरतने एवं रुचि नही लेने के मामले में एसएफसी के सहायक जिला खाद्य प्रबंधक आरबी प्रसाद व डीसीओ संजय कुमार मंडल को कड़ी फटकार लगाई। पैक्सों को अब तक चेक बुक नहीं देने पर श्री सरवणन ने डीसीओ को चेताते हुए 24 घंटे के भीतर 103 पैक्सों को चेक बुक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने डीसीओ को निर्देश दिया कि कापरेटिव बैंक से मिलकर 50 हजार की राशि सभी 103 पैक्सों को दिलवाये ताकि तत्काल किसानों को भुगतान किया जा सके। वहीं एसएफसी के जिला प्रबंधक ने बताया कि कुर्साकांटा व फारबिसगंज में धान क्रय कार्य शुरू नहीं किया गया है। डीएम ने 24 घंटे के भीतर धान क्रय करने का निर्देश दिया। बैठक में गोदामों की कमी की बात सामने आने पर डीएम श्री सरवणन ने कहा कि बहाना बाजी नही चलेगी। डीएम ने सभी डिप्टी कलेक्टरों व पर्यवेक्षीय पदाधिकारी सह बीएओ को हर हाल में प्रखंड मुख्यालय में गोदाम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने एसएफसी को 10800 मिट्रीक धान क्रय करने का लक्ष्य है, जिसे हर हाल में 31 जनवरी तक पूर्ण करें। बैठक में मीलर्स के मीलींग शुल्क बढ़ोत्तरी पर भी चर्चा हुई। मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, वरीय उप समाहर्ता विजय कुमार झा, आरके झा, बी प्रकाश, भीसी यादव, आर चौहान, डीएओ नईम अशरफ आदि मौजूद थे।
News Source in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

महामाया ने किया धर्म जागरूकता का आह्वान


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अचरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सौजन्य से मंगलवार को तीन दिवसीय श्री रामचरित मानस एवं गीता विवेचना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच जागेश्वर विराजी ने दीप प्रज्वलित कर किया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आसुतोष जी महाराज के शिष्यों ने अपनी वाणी से धर्म के बारे में बताया। महाराज जी की शिष्या सुश्री महामाया भारती ने अपने प्रवचन से लोगों को धर्म के प्रति जागरूक होने को कहा साथ ही उन्होंने कहा मानव का तन दुर्लभ एवं क्षणभंगुर है। मानव जन्म ही एक ऐसा जन्म है। जिसमें मनुष्य गुरु के सानिध्य में रहकर मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है।
शिष्या सुश्री पूनम भारती ने इस बात को प्रमाणित करते है ईश्वर की प्राप्ति यह मानव तन ही कर सकता है जिस पर सतगुरु की पूर्ण कृपा हो। इस संतसंग प्रवचन को सुनने दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे है। इस आयोजन के आयोजन के आयोजन कर्ता राजेन्द विराजी, जागेश्वर मेहता, परमेश्वर खैड़वाड़, घनश्याम राम आदि शामिल हैं।

युवाओं में उत्साह सृजन जरूरी : शिवदीप

रानीगंज(अररिया) : युवा पीढ़ी में उत्साह जगाना एवं सामाजिक सरोकार के प्रति उन्हें सजग करना जरूरी है। यह कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह बात तेज तर्रार चर्चित पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने बुधवार को रानीगंज थाना परिसर में कही। आर्थिक अपराध पर अंकुश लगाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दीन दुखी को मिलने वाली इंदिरा आवास जैसी योजनाओं की हकमारी एवं भयादोहन करना मानवता पर कुठाराघात है। वैसे तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कृत संकल्प है। गैर कानूनी कार्यो में लिप्त लोगों को अगाह करते हुए एसपी ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है तथा उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। विभिन्न कारणों से भटके समाज के युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का आह्वान किया है।

सामाजिक सद्भाव के लिए खेल जरूरी: जाकिर

अररिया : सामाजिक सद्भावना एवं भाईचारगी के लिए खेल जरूरी है। खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है। ये बातें अररिया विधायक जाकिर अनवर ने संदलपुर में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। श्री अनवर ने कहा कि बिगड़ते माहौल में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खेल जरूरी है। विशेषकर ग्रामीण स्तर पर खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। श्री अनवर ने खेल आयोजकों एवं ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। साथ ही खिलाड़ियों को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
News Source in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

धान क्रय केंद्रों पर दलाली शुरू



जोकीहाट (अररिया) : कृषि भवन जोकीहाट में धान खरीद केन्द्र पर दलालों का धीरे-धीरे वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। शिकायत पर वरीय उपसमाहर्ता बुद्ध प्रकाश ने बुधवार को कृषि भवन परिसर में धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिनंदन सिंह की अनुपस्थिति पर श्री प्रकाश ने कृषि भवन में कार्यरत कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार से पूछा कि अभी किस किसान के धान की नपाई हो रही है? सौरभ ने जानकारी नही होने की बात कही। किसान का नाम नही बताये जाने पर श्री प्रकाश चकित रह गये। इस दौरान श्री प्रकाश ने बताया कि गड़बड़ी को ले बीएओ से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। फिर अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा। दर्जनों किसानों ने शिकायत कर रखा है कि धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर किसानों के बदले दलालों व किराना दुकानदारों का धान गुपचुप तरीके से खरीदी जा रही है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ मो. सिकंदर भी मौजूद थे।

एटीएम मामले में तीनों युवक पर प्राथमिकी, भेजे गए जेल

फारबिसगंज(अररिया) : नेपाली बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ तीन युवकों को पकड़े जाने के मामले में फारबिसगंज थाना में तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ कांड संख्या 03/12 दर्ज किया गया है। जबकि पकड़े गये आरोपी युवकों संजय कुमार यादव, धीरज कुमार साह तथा रामकुमार यादव को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। तीनों युवकों पर धारा 420 आईपीसी 66 सी, 66 बी आफ द इन्फार्मेशन टेक्नालाजी (एमेंडमेंड एस 2008) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन युवकों को समता भवन रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के नवनिर्मित भवन के एटीएम सेंटर से 27 नेपाली तथा भारतीय एटीएम काडों तथा निकासी के 70 हजार रूपया के साथ पुलिस ने दबोचा था। इसमें संजय कुमार यादव के पास से एसबीआई विराटनगर नेपाल बैंक के दस वीजा कार्ड, बैंक आफ बड़ौदा फारबिसगंज शाखा का एक वीजा कार्ड, धीरज कुमार के पास से एसबीआई विराटनगर के आठ वीजा कार्डद्व आइएनजी दिल्ली का एक कार्ड तथा रामकुमार के पास से एसबीआई विराटनगर के छह वीजा कार्ड एवं यूको बैंक जोगबनी शाखा के एक कार्ड सहित 500 रूपये के नोट का 70 हजार रूपया बरामद किया गया था। ये सभी वीजा एटीएम कार्ड विभिन्न लोगों के नाम का है जिससे भारतीय क्षेत्र के बैंकों से बड़ी मात्रा में भारतीय नोट निकाला जा रहा था। जांच का बिंदू वीजा कार्डधारकों के बैंकों से भी जुड़ गया है। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि मामले की जांच में नेपाल पुलिस से भी मदद ली जायेगी। जबकि स्थानीय बैंक के कर्मी तथा एटीएम सेंटर के गार्ड भी जांच के दायरे में हैं। कमीशनखोरी और कथित जाली नोट के इस बड़े अवैध कारोबार में गार्ड तथा कर्मी की मिलीभगत की भी बात पुलिस द्वारा बतायी जा रही है।

मामला दर्ज

नरपतगंज: नरपतगंज के घुरना थाना में पद स्थापित 70 वर्षीय चौकीदार मुनेश्वर पासवान पर उसकी पुतोहू मिलन देवी ने छेड़छाड़ करने तथा बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दहेज प्रताड़ना का आरोपी गिरफ्तार

बसैटी: दहेज प्रताड़ना के आरोपी बौसी थाना क्षेत्र के बसैटी गांव निवासी विसेस चौधरी, विजय करण उर्फ संतोष कुमार, पूनम देवी को मधेपुरा पुलिस व बौसी पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार की रात्रि छापामार कर गिरफ्तार किया जिसे मधेपुरा पुलिस अपने साथ ले गई। यह जानकारी थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान ने दी।

सड़क निर्माण की मांग

भरगामा: भरगामा से शक्ति पीट के रूप में प्रसिद्ध चंडी स्थान तक जाने वाली सड़क की हालत जर्जर है। जिस कारण मंदिर तक आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जदयू जिला महासचिव सुबोध श्रीवास्तव आदि अन्य लोगों ने भी उक्त सड़क निर्माण की मांग भी प्रशासन से की है।

कम्प्यूटर शिक्षा आज की आवश्यकता: एकेसी


जोगबनी(अररिया) : सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती है, क्योंकि सीखने में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है। इसलिए सीखने का प्रयास अंतिम क्षण तक जारी रखनी चाहिए।
यह बातें एमएसएमई विकास संस्थान मुजफ्फरपुर द्वारा जोगबनी में कौशल विकास कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह ने कही। कार्यक्रम का आयोजन नेता चौक स्थित लक्ष्य कम्प्यूटर इंफार्मेशन सेंटर में बुधवार को किया गया था। मौके पर सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा आज की आवश्यकता है। सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य करने की व्यवस्था की जा रही है। तकनीकी के क्षेत्र में यह शिक्षा एक बड़ी क्रांति का संचार है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता के साथ-साथ रोजगारोन्मुख विकसित समाज की स्थापना करता है। मौके पर एमएसएमई विकास संस्थान के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर केदार प्रसाद सिंह ने संस्थान के उद्देश्यों व कार्यक्रम को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था जोगबनी मानव विकास सेवा संस्थान के सक्रियता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कम्प्यूटर प्रशिक्षण का भी शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति के लिए चलाया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार की दिशा में प्रयास कर आर्थिक स्थिति को सुधार कर सके। मौके पर जोगबनी मानव विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीएस पांडेय, कमल पासवान, लक्ष्य इंफोमेशनल सेंटर के डायरेक्टर पीके साह, वार्ड पार्षद हसन अंसारी उर्फ नन्हें, मिथिलेश राय सहित 50 से अधिक महिला पुरूष उपस्थित थे।
News Source in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

लोक शिक्षा समिति की बैठक

बथनाहा (अररिया) : स्थानीय बीआर अम्बेदकर विद्यालय में बुधवार को लोक शिक्षा समिति की बैठक बथनाहा ग्राम पंचायत के मुखिया असलम परवेज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केआरपी अररिया उर्मिला देवी ने उपस्थित वीटी को साक्षर भारत बनाने की विभिन्न विंदुओं पर विशद रूप से चर्चा की। इस मौके पर राम सेवक मिस्त्री, नगर साक्षरता समिति के सचिव सह समन्वयक ने अपनी टीम के साथ महादलित मुहल्ला के केन्द्र संख्या 56 में साक्षर भारत बनाने की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला के निर्देशानुसार पंचायत लोक शिक्षा समिति की बैठक में सर्व सम्मति से लोक शिक्षा केन्द्र का चयन किया गया। पंचायतों के सभी वीटी जिनमें रेखा देवी, अनवरी खातुन, अफसाना खातुन, मोहम्मद इमाम, बबली कुमारी साहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कृषक गोष्ठी में नहीं पहुंचे किसान

जोकीहाट (अररिया) : कृषि विभाग को पटरी पर लाने को सरकार जहां काफी सक्रिय है वहीं बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में किसान गोष्ठी कार्यक्रम के नाम पर खानापूर्ति की गई। जहां सूचना के अभाव में किसानों की उपस्थिति नगण्य थी। वहीं दर्जनों किसानों ने कृषि सलाहकार व एसएमएस के प्रखंड मुख्यालय में नही रहने तथा पंचायतों का दौरा नही करने का आरोप लगाया। इस बीच आत्मा योजना के उप परियोजना निदेशक नरेन्द्र प्र. सिंह ने किसानों को रबी फसल के रख रखाव व गेहूं की श्री विधि तकनीक की जानकारी दिए। इस दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ रणधीर झा, जफर आदि उपस्थित थे।

एसएसबी ने पकड़ी तस्करी को जा रही 41 मवेशी


बथनाहा (अररिया) : मंगलवार की देर रात एसएसबी 24वीं वाहिनी के फुलकाहा मंडली मुख्यालय स्थित सी कंपनी के जवानों ने तस्करी कर नेपाल ले जा रहे 41 मवेशी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि मवेशी ले जा रहे अन्य लोग एसएसबी जवानों को देख भाग निकले, जब्त सभी मवेशी भैंस है। जिसका अनुमानित कीमत 3 लाख रुपया आंका जा रहा है।
इस बाबत फुलकाहा के कंपनी कमांडर अजय सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए सभी मवेशी को तस्कर 6-7 मवेशी को अलग-अलग टुकड़ी में लेकर अलग-अलग स्थानों से नेपाल ले जा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर हमारे जवानों द्वारा चिन्हित प्वाइंटों पर गुप्त रूप से छुपकर उनका इंतजार किया जाने लगा, फिर देर रात जैसे हीं तस्कर मवेशी के साथ बार्डर क्रास करने लगे उन्हें दबोच लिया गया। किंतु अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भाग निकले। हमारे जवानों ने रामचन्द्र यादव नामक एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पकड़े गए सभी मवेशी को कस्टम को हैण्ड ओवर करने की तैयारी की जा रही है।
इधर बथनाहा स्थित बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने कहा कि पहले मवेशी नेपाल से तस्करी होकर भारत आता था। जिसे तस्कर सुनियोजित ढंग से बंगला देश भेजा करते थे। मगर हाल के दिनों में पड़ोसी मुल्क नेपाल के सुनसरी जिला में दो-दो स्लाउटर हाउस (मवेशी कत्लगाह गृह) के खुल जाने से अब हवा उल्टी बहने लगी है। जिस कारण मवेशी की तस्करी अब भारत से नेपाल को होने लगा है। मगर हमारे जवान सीमा पर मुस्तैद है और समय-समय पर तस्करी हेतु ले जाय जाने वाले मवेशी को पकड़ा जा रहा है।

विधायक ने वितरित की साइकिल की राशि



रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के राम नंदन हाई स्कूल रमई में मंगलवार को स्थानीय विधायक पदम पराग राय वेणु द्वारा मुख्यमंत्री बालिका, बालक साइकिल योजना के तहत 2500 रु. की राशि छात्र-छात्राओं के बीच बांटा गया। इस मौके पर विधायक श्री वेणु ने छात्र-छात्राओं से मन लगाकर पढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा वे पढ़कर कुछ बने जिससे जिले का नाम रौशन हो सके। प्रधानाध्यापक कृत्यानंद झा ने बताया कि 498 छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरण का लक्ष्य है। फिलहाल 340 के बीच राशि वितरण किये जाने की बात उन्होंने कही। इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज झा, जिप सदस्य प्रयाग पासवान, प्रबंध समिति के राजानंद ठाकुर, बबलु ठाकुर, राम झा, विनोद पैक, मुखिया कुमार झा, कृत्यानंद मंडल, शिक्षक मो. कैय्युम, चंदन मेहता, कैलाश पति झा, चन्द्रशेखर झा, मो. एहतशाम, मो. सरफराज, उमेश कुमार, इफ्तखार, कुमार बरुण, राजा प्र. सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से

कुर्साकाटा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में गुरुवार से महात्मा गांधी टी-20 कप टूर्नामेंट 2012 का शुभारंभ किया जायेगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह के द्वारा किया जायेगा। इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आजाद हिंद क्लब के सौजन्य से किया जा रहा है।

गति नहीं पकड़ रही शहरीकरण की रफ्तार


अररिया), निसं: अररिया को कचहरिया टाउन कहते हैं। जिस दिन कचहरी बंद रही शहर में लोगों की संख्या बेहद कम हो जाती है। मेला संस्कृति से उपजी यह मानसिकता सदियों पुरानी है।
कमोबेश संपूर्ण जिले का यही चरित्र है। लोग अपने निवास के लिए अभी भी गांवों को ही प्राथमिकता देते हैं। लिहाजा यहां शहरीकरण की रफ्तार बेहद धीमी रही है। टाउन शिप के विकास की बात अपनी जगह है। यहां तो चर्चा इस पर होती है कि अररिया शहर है शहर नहीं।
आंकड़ों के मुताबिक जिले की तकरीबन 94 प्रतिशत आबादी गांवों में ही रहती है। शहरों में वे ही लोग रह रहते आये हैं, जिन्हें या तो अपने व्यापार, बच्चों की पढ़ाई या फिर रोजगार या नौकरी के सिलसिले में शहर में आवास बनाना जरूरी है।
हालांकि विगत दो दशक के दौरान बाजारीकरण व आधुनिकता कीतेज होती दौड़ में लोगों की जीवन शैली बदली है और इसका प्रभाव यहां भी पड़ा है। अब शहरों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। लोगों में यह धारणा आम होने ली है कि आगे बढ़ना है तो शहर की ओर चलो।
एक बड़ी जन संख्या अब ग्रामीण परिवेश को छोड़कर शहर की रूख कर रही है। शहर में मकान होना स्टेटस सिंबल बनने लगा है। लेकिन शहर के सुनियोजत विकास की योजनाएं देखने को नही आ रही।
अररिया में टाउनशिप डेवलपमेंट की योजना पर सरकारी अव्यवस्था का ग्रहण लगा हुआ है। अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी जैसे शहरों का ग्रोथ पूरी तरह अनियंत्रित है। कहीं कोई प्लानिंग नहीं। अररिया जैसे शहर में जल निकासी को ले नाले बने। लेकिन बगैर मास्टर प्लान के बने इन नालों से पानी की निकासी नहीं होती। यह बात अलग है कि इनके निर्माण के नाम पर करोड़ों के बारे न्यारे हो गये।
सबसे बढ़कर पूरे शहर में घूम जाइये आपको नागरिक सुविधाओं का घोर अकाल नजर आयेगा। शहरों के लोग सार्वजनिक शौचालय जैसी सुविधा से भी वंचित हैं।
अररिया शहर के जनसंख्या आंकड़ों पर गौर करें तो दो दशक के अंदर ग्रामीण परिवेश को छोड़कर पचास हजार से अधिक लोग यहां आकर बसे हैं। आबादी बढ़ने के साथ लोगों की जीवन शैली में भी बदलाव आया है। इस बीच सरकारी स्तर से विकास की बयार भी तेज हुई लेकिन अररिया में शहरीकरण कोई सुंदर स्वरूप नहीं ले पाया है।
टाउनशिप योजना के तहत बिहार के 38 जिलों में 28 जिले को स्वीकृति मिली। लेकिन इनमें से अररिया को योजनाएं नही मिल पायी हैं। सरकारी नियमों के अनुसार टाउनशिप योजना के लिए किसी भी नगर निगम, नगर परिषद या फिर नगर पंचायत में एक लाख की आबादी को पहली शर्त माना गया है। अररिया में एक नगर परिषद एवं दो नगर पंचायत है। लेकिन तीनों क्षेत्रों में ताजा जनगणना के मुताबिक एक लाख से कम की आबादी ही रहती है।
वर्ष 2001 के जनगणना के अनुसार नगर परिषद अररिया की आबादी 60268, फारबिसगंज नगर पंचायत की 42 हजार एवं जोगबनी नगर पंचायत की आबादी 29 हजार थी। अररिया के जनसंख्या वृद्धि दर का आकलन एवं आप्रवासियों की संख्या का सही आकलन किया जाय तो केवल अररिया नगर परिषद की जनसंख्या ही 1.25 लाख से अधिक होगी। लेकिन वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक अररिया नप क्षेत्र की आबादी 80 हजार के करीब ही पहुंची है। वहीं फारबिसगंज नगर की आबादी 10 वर्षो में 15 हजार तथा जोगबनी नगर पंचायत की आबादी में 17 हजार की वृद्धि हुई है।
इस संबंध में नप अध्यक्ष अफसाना प्रवीण का कहना है कि वार्डो में जनगणना व मतदाता आदि के आकलन के लिए लगे लोगों ने शहरी क्षेत्र में ठीक ढंग से काम नही किया। इसी का खमियाजा शहर के लोग भुगत रहे हैं। स्वीकृति के बावजूद अररिया के लोग टाउनशिप योजना से वंचित रह गये हैं।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

जांच शिविर

पलासी: प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरसी में बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा के तत्वावधान में अस्थि नि:शक्त बच्चों के लिए एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला संभाग प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयी जांच टीम ने अस्थि नि:शक्त बच्चों की जांच की।

सीआरपी का चुनाव

नरपतगंज: प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र म.वि.नोनिया टोला चकला में शिक्षकों की बैठक कर सीआरपी का चुनाव किया गया। संचालन प्रधानाध्यापक विजेन्द्र कुमार यादव ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में श्रीकांत झा मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से भाषा विषय से ललन प्रसाद यादव, गणित विषय से अभिनंदन ऋषिदेव, सामाजिक विज्ञान निशा कुमारी, उर्दू मो. तनवीर आलम, एनपीईजीइएल पार्वती राउत का चयन किया गया गया।

विद्यालय का उद्घाटन

पलासी: प्रखंड के चहटपुर पंचायत के बरहट गांव के वार्ड नंबर चार में बुधवार को नवसृजित प्रा.वि. का उद्घाटन फीता काटकर मो. शोएब आलम ने किया। इस अवसर पर जयराम शर्मा, श्यामा प्रसाद रजक, मो. इसराइल, मो. नुरूल हसन, मो. अकबर, तैयब आजाद, तबरेज, हसीब, शब्बीर, तरन्नुतम आरा आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Tuesday, January 3, 2012

27 एटीएम कार्ड के साथ तीन युवक गिरफ्तार


फारबिसगंज (अररिया) : नेपाली बैंकों में वीजा कार्ड के माध्यम से गलत तरीके से भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम सेंटर से रूपया निकाल रहे तीन युवकों को फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। जबकि गिरोह के 3-4 अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। पकड़े गए युवकों के पास से नेपाली तथा भारतीय बैंकों के 27 एटीएम वीजा कार्ड सहित निकासी के 70 हजार रूपया तथा निकासी रशीद भी बरामद हुआ है। पकड़े गए युवकों में नेपाल के रानी बाजार निवासी भोला साह के पुत्र धीरज कुमार साह, भारतीय क्षेत्र के सोनामनी गोदाम जागीर पलासी निवासी साधु यादव के पुत्र संजय कुमार यादव तथा जोगबनी निवासी शिबू यादव के पुत्र रामकुमार शामिल हैं। ये सभी फारबिसगंज स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के एटीएम सेंटर से इन वीजा कार्डो के सहारे राशि निकाल रहे थे। तभी टाइगर मोबाइल जवान सुनील कुमार मंडल तथा पवन कुमार के द्वारा उन्हें पकड़ा गया।
सूचना मिलने पर एसपी शिवदीप लांडे ने पकड़े गये युवकों से पूछताछ की तथा मामले की तहकीकात की। एसपी श्री लांडे ने बताया कि बैंकों के एटीएम पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है तथा बैंकों के अधिकारियों से भी इस संबंध में बातचीत करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा दस दस एटीएम वीजा कार्ड के द्वारा राशि निकालने वाला रैकेट सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय है। मनी ट्रांजेक्शन पर कमीशनखोरी तथा जाली नोट का काम यहां चल रहा है। एसपी ने कहा कि नेपाली अधिकारियों तथा बैंकों से भी इस संबंध में बात की जायेगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक महज कैरियर के रूप में काम करते हैं जबकि इसका मुख्य सरगना पर्दे के पीछे बैठा है। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर रही है। बरामद एटीएम वीजा कार्ड में नेपाली एसबीआई विराटनगर के 24 कार्ड, बीओबी फारबिसगंज, युको बैंक जोगबनी तथा एसबीआई फारबिसगंज के एक एक कार्ड शामिल हैं।
News Source - www.in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

पूर्व वार्ड पार्षद ने किया कंबल वितरित


अररिया : नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद मो.नूर आलम ने मंगलवार को भीषण सर्दी में खरैहिया बस्ती के गरीबों के बीच कंबल वितरित कर उन्हें राहत पहुंचाई। यह वितरण श्री आलम द्वारा निजी तौर पर किया गया।
पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि इस मौके पर कुल ढाई सौ लोगों के बीच कंबल बांटा गया। कार्यक्रम में मो. तैयब, शमशाद, इस्लाम, आरिफ, वाहिद, मो. हारुण उर्फ बौका, गयास, महमूद, अहमद, तोहिब, दाउद, हैयुल, कारु आदि उपस्थित थे।

साइकिल राशि का वितरण

भरगामा: मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका साइकिल योजना के तहत मंगलवार को उच्च विद्यालय सिमरबनी में बच्चों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया गया। विद्यालय के नवीं वर्ग के कुल सामान्य एवं पिछड़ा बालक एवं बालिकाओं को 93 सामान्य पिछड़ा बालक 97, अनुसूचित जन जाति बालिका 24 एवं बालक 40 के बीच विधायक देवयंती यादव के हाथों प्रति बालक व बालिका को 2500 रूपये दिया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख दिव्यप्रकाश यादवेंदु, मुखिया अरूण मंडल, माधव कुमार, सर्वेश कुमार, परमानंद साह, शिवाकांत झा, अजय कुमार उत्तम राज, ब्रजेश कुमार, सीताराम मंडल आदि उपस्थित थे।

जांच परीक्षा 12 को

फारबिसगंज: फारबिसगंज महाविद्यालय के इंटर तीनों संकाय के छात्र छात्राओं की जांच परीक्षा आगामी 12 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा के विषय की विस्तृत जानकारी कालेज कार्यालय में सुचना पट पर उपलब्ध है। इस आशय की जानकारी प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डा. अरविंद कुमार वर्मा ने दी।

अररिया कालेज में 12वीं की टेस्ट परीक्षा नौ से


अररिया : अररिया कालेज में 12वीं कक्षा (इंटर) की टेस्ट परीक्षा नौ जनवरी से प्रारंभ होकर 16 जनवरी तक चलेगी। यह जानकारी कालेज के परीक्षा नियंत्रक डा. शिवनाथ महतो ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी। पहली पाली दस बजे से शुरू हो कर एक बजे संपन्न होगी जबकि दूसरी पाली डेढ़ बजे प्रारंभ होकर साढ़े चार बजे तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम महाविद्यालय में प्रकाशित कर दिया गया है।

दालकोला बंगाल ने भदरपुर नेपाल को 4-0 से हराया



जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को खेले गये विशाल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एलेवन स्टार दालकोला बंगाल की टीम ने भदरपुर नेपाल की टीम को 4-0 से हराकर इनामी ट्राफी जीत ली। जोकीहाट विधायक सरफराज आलम व एसडीपीओ मो. कासिम ने विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी प्रदान किया। दालकोला की टीम खेल के शुरूआत से ही विपक्षी टीम पर दबदबा बनाये रखा। मध्यांतर से पहले ही चार गोल दाग कर विरोधी टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली।

बैंक कर्मी आ सकते हैं जांच के घेरे में

फारबिसगंज(अररिया) : नेपाली व भारतीय एटीएम वीजा कार्ड के साथ पकड़े गए युवकों के मामले में कुछ बैंकों के कर्मचारियों पर भी पुलिस की गाज गिर सकती है। खासकर एसबीआई के बैंक कर्मी जांच के दायरे में आ सकते हैं। आखिर किस स्थिति में एक व्यक्ति एक से अधिक कार्ड से एक ही सेंटर से एक साथ राशि निकाल लेते हैं। जबकि गार्ड वहां हमेशा तैनात रहते हैं। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि बैंक कर्मी से पूछताछ की जायेगी कि आखिर यह दरियादिली क्यों? एसपी ने बैंक कर्मी की मिलीभगत से इंकार नहीं किया है।

करंट लगने से बुरी तरह घायल

रेणुग्राम: खवासपुर निवासी मो. सलामत बिजली के करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु फारबिसगंज अस्पताल ले जाया गया।

मारपीट

रेणुग्राम: सिमराहा थाना क्षेत्र के घुमगढ़ पोठिया निवासी रामचन्द्र पाइक ने मारपीट कर घायल करने तथा लुटपाट के मामले को लेकर सिमराहा थाना में गांव के ही एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में आवेदक ने बताया कि उनका लड़का खेत में रखी धान की पत्तन चरा था जिसे मना करने पर मारपीट कर लूटपाट किया।

बच्ची घायल

पलासी: प्रखंड के बलुआ चौक के समीप मंगलवार को मुख्य सड़क पर साइकिल की ठोकर से एक 8 वर्षीय बच्ची घायल हो गयी। घायल बच्ची सुलोचना कुमारी पिता विद्यानंद रजक साकिन बलुआ ड्योढ़ी का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया।

बलुआ कलियागंज के मुखिया के जाति प्रमाणपत्र की होगी जांच

अररिया : जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर पंचायत चुनाव जीतने का मामला धीरे-धीरे प्रकाश में आने लगा है। पलासी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बलुआ कलियागंज के मुखिया मजेबुल रहमान पर भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ आरक्षण का लाभ लेने का आरोप लगा है। पंचायत के ही मुखिया प्रत्याशी रहे साकिर आलम ने मुखिया मजेबुल रहमान के निर्वाचन को रद्द करने की गुहार राज्य निर्वाचन आयोग से लगाई है। इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। आयोग के उपसचिव राजीव राठौर द्वारा प्रेषित पत्र में आयोग के वाद संख्या 133/11 के आलोक में मजेबुल रहमान के जाति प्रमाण पत्र का जांच कर सत्यापन का निर्देश दिया गया है। साथ ही पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि जांच में मुखिया का जाति प्रमाण पत्र गलत पाया जाता है, तो उसे रद्द कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने में सहयोग करने वाले कर्मी, निर्गत करने वाले अधिकारी तथा लाभ लेने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाए। पत्र के क्रमांक तीन पर उप सचिव ने कहा है कि जांच में पाया जाता है कि जाति प्रमाण पत्र सही तथ्यों पर निर्गत नहीं किया गया है, एवं इस गलती में किसी कर्मचारी या पदाधिकारी की संलिप्तता है तो उनकी पहचान कर उन पर अनुशासनिक कार्रवाई आरंभ की जाए। आयोग ने वाद सं. 133/11 की सुनवाई की तिथि 20 जनवरी को निर्धारित किया है। आयोग ने डीएम को उक्त सारे निर्देशों का पालन 20 जनवरी से पूर्व कराते हुए आयोग को सूचित करने का निर्देश दिया है।

आगजनी में पति-पत्‍‌नी जख्मी

फारबिसगंज: बीते देर रात्रि प्रखंड के पंचायत के मनोज सादा टोला में आगजनी के दुर्घटना में घर में सोए पति- पत्‍‌नी  गंभीर रूप से जलकर घायल हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को मंगलवार सुबह रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल पति-पत्‍‌नी रामविलास ऋषिदेव तथा मीना देवी मुसहरी पंचायत के वार्ड संख्या पांच मनोज सादा टोला निवासी बताया जाता है।

निर्माण कार्य बाधित

पलासी: मजलिसपुर पंचायत के भटवार गांव में मंगलवार को निर्माणाधीन पंचायत भवन में प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं करने तथा घटिया मेटेरियल लगाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बाधित किया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख ने स्थानीय मुखिया रमानंद मंडल के साथ भटवार गांव पहुंचकर पंचायत भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए बैंड ढलाई को तोड़कर पुन: बैंक ढलाई का निर्देश राज मिस्त्री को दिया।

100 एकड़ में की जा रही जीरो टिलेज विधि से गेहूं की खेती

सिकटी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को रबी खेती से संबंधित विविध जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में किसानों ने गेहूं की फसल में पीला रोग होने की शिकायत की जिस पर किसान सलाहकारों ने बताया कि जमीन में जिंक सल्फेट की कमी के कारण यह रोग फैल रहा है। किसानों को गेहूं की फसल में होने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा उसके उपचार के बारे में भी उचित सलाह दी। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सिकटी प्रखंड में जीरो टिलेज विधि से 100 एकड़ जमीन में गेहूं की खेती की गयी है। वहीं गेहूं का सघनीकरण विधि से पूरे प्रखंड में 268 एकड़ जमीन में गेहूं की खेती की गयी है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में खरीफ की प्रमुख फसल धान की खेती श्रीविधि से की गयी जिसके अच्छे परिणाम सामने आये। मौके पर किसान सलाहकार वीरेन्द्र प्रसाद, इंद्रभूषण, उपप्रमुख अजदेव मंडल, किसान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन


भरगामा(अररिया) : भरगामा पैक्स में मंगलवार को धान क्रय केंद्र उद्घाटन स्थानीय पंचायत समिति सदस्य विभा सिंह ने किया। पैक्स में धान क्रय का सामान्य मूल्य 1080 रूपये होने पर क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है।
पैक्स अध्यक्ष सह पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को कृषकों में अरविंद सिंह, गुगली मंडल एवं अन्य को कम से कम 150 क्विंटल धान की खरीद पैक्स के माध्यम से की गयी। मौके पर पंसस गयानंद सिंह, पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण यादव, डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, युवा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना, खेमस प्रखंड सचिव शंभू झा, समाजसेवी पांडव यादव, कृष्णनंदन सिंह, विसुनदेव सिंह, ललित सिंह, प्रो. सुरेश यादव, कार्यकारिणी सदस्य सहदेव ठाकुर, राजीव सिंह, राहुल देव, अभिषेक रंजन, अंशु राज, बब्बन सिंह, पैक्स सचिव राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

साधनसेवी चयन को लेकर शिक्षकों ने की बैठक

भरगामा(अररिया) : साधनसेवी के चयन को लेकर सोमवार को बीआरसी भवन में शिक्षकों की बैठक की गयी। बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी शिक्षकों के सहमति पर एनपीईजीएल साधन सेवी के रूप में कुमारी कविता सिंह, गणित विषय से सरोज कुमार झा, भाषा से प्रमोद कुमार चौपाल, उर्दू से अब्दुल रउफ, सामाजिक विज्ञान से पदमानंद पंकज का चयन किया गया। संकुल समन्वयक के चुनाव में कुसमौल संकुल से सुरेन्द्र कुमार तांती, महथावा संकुल से अरूण कुमार, विषहरिया संकुल से मो. शमीम आलम, खजुरी संकुल से दिलीप कुमार, हाटीवाला संकुल से मो. उमर अली, शंकरपुर संकुल से धर्मेन्द्र कुमार, गम्हरिया संकुल से चंदन कुमार, आदिरामपुर से बलवंत विक्रम, हिंगवा से पंकज कुमार, मुसहनिया से संजय कुमार, रघुनाथपुर से रंभा कुमारी एवं चरैया से सुरेश कुमार यादव का चयन किया गया। मौके पर अशोकानंद पाठक, कामेश्वर झा, विनोदानंद पाठक, ललित ललन, अजय कुमार, सुरेन्द्र यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा राघेय सिंह, शिवशंकर सुमन आदि शिक्षक उपस्थित थे।

शिक्षा: सरकारी प्रयास जगा रहे उम्मीद की किरण


अररिया : रेणु की धरती पर बदलाव की बयार बह रही है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी व निजी प्रयासों के बाद उम्मीद की रोशनी साफ नजर आती है। यह बात अलग है कि भ्रष्टाचार की हवा उम्मीद के दीये को थोड़ी बाधित जरूर कर रही है, लेकिन वर्ष 2012 में निरक्षरता के विरुद्ध निर्णायक जंग होने की भरपूर संभावना है।
तकरीबन तीस लाख की आबादी वाले अररिया जिले की आधी आबादी अब भी अक्षर ज्ञान से वंचित है। खासकर महिलाओं के बीच निरक्षरता का अंधकार अब भी घना है। आधी से अधिक महिलाएं लिखना पढ़ना नहीं जानती। लेकिन साक्षर भारत मिशन के तहत उन्हें अक्षर ज्ञान कराने की महत्वपूर्ण परियोजना पर अमल हो चुका है।
साक्षर भारत मिशन के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बासुकी नाथ झा ने बताया कि अभियान की कार्ययोजना पर अमल शुरू हो चुका है। इसके तहत 15 से 35 आयुवर्ग के निरक्षरों को साक्षर बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान में महादलित व वंचित टोलों पर खास नजर रखी जा रही है।
इधर, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत भी स्कूल जाने की उम्र वाले बच्चों को स्कूल तक लाने के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। वहीं, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि नये साल में 296 नये प्राथमिक स्कूल खोल जा रहे हैं तथा 61 प्राइमरी स्कूलों को मध्य विद्यालय के रूप में उत्क्रमित किया जा रहा है।
जिले में मुख्यमंत्री पोशाक योजना व साइकिल योजना के लागू होने से शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक असर देखा जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में साइकिल सवार बच्चियों को स्कूल जाता देखना एक सुखद अनुभव है।
वहीं, मध्याह्न भोजन योजना जैसे कार्यक्रम का सकारात्मक असर भी देखा जा रहा है। यह बात अलग है कि एमडीएम योजना भ्रष्टाचार के कारण उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है, पर इससे इंकार नहीं कि कमजोर वर्ग के लोग इस योजना के कारण ही बच्चों को स्कूल भेजने लगे हैं। खास कर महादलित टोलों के लिए यह योजना लाभकारी रही है।
लेकिन शिक्षा क्षेत्र में उम्मीद के चिराग के तले भ्रष्टाचार का अंधेरा भी बेहद घना है। घपले घोटाले की आंच शिक्षालयों को भी अपवित्र करती रही है। सर्व शिक्षा अभियान में हुए व्यय की महालेखाकार के दल द्वारा की गयी आडिट के बाद 14.63 करोड़ की वित्तीय अनियमितता उजागर हुई । वहीं, स्कूल भवन बनाने के मामले में भी भ्रष्टाचार की आंच कार्यक्रम को जलाती रही। तकनीकी पर्यवेक्षकों व एसएसए के कनीय अभियंताओं की आपसी प्रतिद्वंद्विता के कारण सौ से अधिक स्कूलों का निर्माण अधूरा पड़ा है। वहीं,जिले में दस कस्तूरबा विद्यालय भवन भी अधूरे हैं। काम पूरा करने संबंधी जिला प्रशासन के निर्देश भी बेअसर साबित हुए हैं।
जिले में इस साल लगभग डेढ़ हजार प्रशिक्षित शिक्षकों के नियोजन होने हैं तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को भी नियोजन का पुरस्कार मिलना है। कुल मिला कर शिक्षा क्षेत्र से उम्मीद की रोशनी जरूर दिख रही है। इसका जिले के समाज पर व्यापक असर पड़ेगा।

मेला संस्कृति से मॉल कल्चर की ओर ..


अररिया : इक्कीसवीं सदी की दहलीज पर युवाओं में सोच का बदलाव साफ नजर आता है। कुछ 'बड़ा' करने की ललक आम है। अररिया के युवा जहां पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं। वहीं, बिजनेस सेक्टर में भी नए मुकाम हासिल किए जा रहे हैं। सोच के इस बदलाव का असर संस्कृति पर भी पड़ा है। पुरानी मेला संस्कृति विलुप्त हो रही है, मॉल कल्चर भारी पड़ रहा है।
ग्रामीण परिवेश वाले अररिया जिले में नई पीढ़ी पहले की तुलना में दो कदम आगे नजर आती है। युवाओं में सोच का परिवर्तन स्पष्ट है। वे कैरियरिस्ट बन गये हैं। अपने भविष्य के बारे में पहले से प्लानिंग करते हैं और फिर उस प्लानिंग पर अमल भी होता है।
शहर व गांव बाजारों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो गयी तथा साइबर कैफै में युवाओं की भीड़ लगी रहती है। इनमें से अधिकतर युवा अपने कैरियर के संबंध में आप्शन की तलाश में लगे रहते हैं। युवाओं में आधुनिक तकनीक अपनाने के प्रति भी भारी ललक है। मोबाइल व इंटरनेट इन दिनों उनके कैरियर का सशक्त अस्त्र बना है।
जिले के युवाओं की बड़ी संख्या इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल सर्विस ज्वाइन कर अपना कैरियर संवार रही है। एक अनुमान के अनुसार विगत दो दशक में जिले के तकरीबन दस हजार युवक सरकारी व निजी कंपनियों में कार्यरत हुए हैं। वहीं, बिजनेस सेक्टर में भी युवाओं की भागीदारी हर रोज बढ़ रही है। छोटे बाजारों में भी दुपहिया, चौपहिया व टै्रक्टरों के शोरुम खुल गये हैं। एनएच 57 पर हीरो होंडा शोरूम चलाने वाले सुमन कुमार सिंह का कहना है कि अपने कैरियर को संवारने का हक सबको है। बदलती दुनिया में आप्शन की कोई कमी नहीं है। जरा सा ध्यान देने पर कई विकल्प मिल जाते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के बदलाव के बाद ला एंड आर्डर की स्थिति में बेहद सुधार आया है और व्यापार ठीक-ठाक चल रहा है। वहीं बजाज शोरूम चलाने वाले रवि की मानें तो लोगों के जीवन स्तर में इजाफा हो रहा है। पहले लोग पैदल चलते थे। फिर साइकिल आयी और अब मोटर साइकिल का चलन हो गया है। उन्होंने बताया कि जिंदगी बेहद तेज रफ्तार हो गयी है। इस रफ्तार के साथ चलने के लिए मोटर साइकिल तो चाहिए ही।
बदलाव कई अन्य रूपों में भी सामने आया है। जिले के कोने-कोने में पेट्रोल पंप खुल रहे हैं और जिले के ही लोग उसकी एजेंसी ले रहे हैं। एक पेट्रोल पंप आनर ने बताया कि खेती के यांत्रीकरण के कारण पेट्रोलियम पदार्थो की मांग बेहद बढ़ी है। लिहाजा पेट्रोल पंप खोलना फायदे का धंधा है।
व्यवसाय में हानि लाभ का आकलन युवा तबके के लिए निर्धारक फैक्टर बन चुका है। वे हर वस्तु को बाजार के नजरिये से परखते हैं। शायद यही कारण है कि अररिया इन दिनों भारत के सबसे बड़े प्लाई निर्माता क्षेत्र के रूप में उभर कर सामने आया है। प्लाई व हाट प्रेस के धंधे में विशेषज्ञता प्राप्त कर अररिया के कई युवक दिल्ली, गाजियाबाद, जयपुर, चंडीगढ़ आदि स्थानों में भी प्लाईवुड युनिट लगा चुके हैं।
प्लाई बिजनेस में लगे उद्यमी किशुन भगत मानते हैं कि यहां के लोगों में जबर्दस्त उद्यमिता है। वे हानि लाभ देख कर अपने बिजनेस का चुनाव करते हैं।
वहीं, श्री भगत ने यह भी बताया कि पहले की तुलना में हालात अब बेहतर हैं। अपराध घटा है, लेकिन बैंकों की मदद कम मिल रही है। बैंकों में लालफीताशाही बरकरार है।
सोच के बदलाव का असर संस्कृति पर भी पड़ा है। लोगों के कस्टम व कास्ट्यूम दोनों बदल गये हैं। रहन सहन का तरीका बदल रहा है तथा जीवन स्तर में व्यापक बदलाव आया है। इस बदलाव को मेनटेन करने के लिए पैसा चाहिये और लोग पैसा कमा रहे हैं।

सीएम की सेवा यात्रा को ले डीएम ने की समीक्षा बैठक

अररिया : आगामी 5 जनवरी को पूर्णिया प्रमंडल मुख्यालय में मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा को ले डीएम ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। डीएम श्री सरवणन ने मंगलवार को दोपहर बाद अपने कक्ष में विभागवार एक-एक अधिकारियों को बुलाकर रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की। इधर वेटिंग रूप में जिला स्तर के कई अधिकारी अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। डीएम श्री सरवणन ने कृषि, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, विकास से जुड़े प्रगति प्रतिवेदन पर कई निर्देश दिए।

दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों का आत्म समर्पण



अररिया : पलासी थाने के कुजरी गांव की एक लड़की की हत्या व दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को नामजद अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है।
इस संबंध में पिछले 27 दिसंबर 11 को पलासी थाने में कांड संख्या 176/11 दर्ज हुआ था। वादी बने मृतका साईका की मां बीबी अरुशा ने उक्त प्राथमिकी दर्ज कराया। जिसे पलासी के पुलिस अनि मिथिलेश कुमार ने इस प्राथमिकी को भादवि की धारा 376, 302, 201/34 के तहत पंजीकृत किया तथा महेन्द्रपुर निवासी गुलाबचंद मंडल के पुत्र रूपेश उर्फ रितेश, बुधु मंडल समेत उसी गांव के कुल पांच लोगों को नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कर लिया। उक्त घटना 27 दिसंबर 11 को कुजरी गांव की बताई जा रही है। इस मामले में आरोप लगाया गया कि वादी की दस वर्षीय पुत्री साईका अपनी छोटी बहन के साथ बकरी चराने गयी। जहां सूचना पर खोजबीन के बाद साईका को नग्न अवस्था में मृत पाया गया तथा खरोच के निशान थे।
यह भी उल्लेख है कि खोजबीन के क्रम में सभी आरोपी भागते देखे गये। वहीं नामजद लोगों द्वारा साईका के साथ गला दबाकर दुष्कर्म कर हत्या करने का दावा किया गया है।
इस मामले में सभी आरोपियों ने सीजेएम कोर्ट में पुलिस की दबिश के कारण सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण करने की बात कही। वहीं रितेश का उम्र उल्लेख करते कोर्ट में पेटिशन दायर की गयी है।
परंतु विधि नेताओं के अनुसार सवाल उठता है कि क्या छह वर्षीय रूपेश को नामजद अभियुक्त बनाया जा सकता है? इस संबंध में विधि के जानकारों के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 82 में स्पष्ट उल्लेख है कि- 'नथींग इज एन ओफेन्स, ह्वीच इज डन बाय चाइल्ड अन्डर सेवन इयर्स आफ एज'। जब भादवि की उक्त धारा में यह बात स्पष्ट उल्लेख है तो आखिर पलासी पुलिस ने छह वर्षीय रितेश उर्फ रूपेश के विरुद्ध आखिर कैसे प्राथमिकी पंजीकृत कर ली। क्या प्राथमिकी दर्ज के पूर्व के कानूनी प्रावधान को पुलिस क्यों भूल गयी।
भले हीं इस मामले में आरोपी पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के जारी अभियान व पुलिस की दबिश के कारण कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

बीआरपी व संकुल समन्वयक चयन में नही हो रहा निर्देशों अनुपालन


अररिया : बिहार राज्य शिक्षा परियोजना के द्वारा निर्धारित श‌र्त्त व मापदंड के अनुरूप जिले में प्रखंड साधन सेवी तथा संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक का चयन नहीं हो पा रहा है। प्राय: चयन के लिए कार्यशाला में हंगामा हो रहे हैं तथा चयन समिति पर पक्षपात करने के आरोप लगाये जा रहे हैं। अररिया प्रखंड में भी इसी तरह की शिकायत सामने आयी। फारबिसगंज प्रखंड में भी कुछ इसी तरह का मामला है।
परियोजना द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में जो भी साधन सेवी के रूप में कार्यरत हैं, वे इस बार के चयन के लिए आयोग्य है। निर्देशों के अनुसार दो शिक्षिकीय विद्यालय से शिक्षक का चयन इन पदों पर नहीं किया जायेगा। चयन में जो महत्वपूर्ण गड़बड़ी हो रही है वह यह कि लगातार दो बार चयनित बीआरपी व संकुल संससाधन केन्द्र समन्वयक इस बार के चयन में योग्य नही हैं, पर विशेष परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर परियोजना पटना से पूर्व अनुमोदन प्राप्त कर सकती है। हालांकि डीईओ राजीव रंजन प्रसाद का स्पष्ट रूप से कहना है कि गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नही जायेगा। डीईओ ने यह भी कहा कि निर्देशों के अनुरूप चयनित सूची ही मान्य होगी।

ग्रामीण सड़कें गडढ़ों में तब्दील

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण सड़कें गढ्डों में तब्दील है। पंचायत वासियों ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उक्त सड़क में मिट्टी भरायी व पक्कीकरण करवाने की मांग की है। बसैटी से भलवाही टोला होते है करेलागांव जाने वाली तथा बजरंग वाली सड़क पर कई जगहों पर गढ्डे बन गये हैं। हल्की बारिश होने पर उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं बसैटी हाट से कठुआ जाने वाली सड़क की स्थिति भी नारकीय बनी हुई है। सड़ांध भरे कीचड़ से निकलने वाली दुर्गध से मुहल्ले वासी परेशान हैं। मुहल्ले वासी की मानें तो उक्त पर मिट्टी भराई के नाम पर रुपये कि निकासी भी हो चुकी है। इधर नव निर्वाचित मुखिया निभो देवी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद सभी सड़कों में निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

बीडीओ ने किया धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

सिकटी(अररिया) : प्रखंड के मुरारीपुर पंचायत में पैक्स के माध्यम से धान खरीद केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी केके सिन्हा ने किया। इस अवसर पर बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि सरकार ने किसानों के हित में पैक्स के माध्यम से धान खरीदने का निर्णय लिया है जिसका न्यूनतम मूल्य 1080 रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पैक्स में धान की बिक्री के बदले कोआपरेटिव बैंक कुर्साकाटा का भुगतेय चेक दिया जा रहा है। किसानों को उक्त पैक्स में धान बेचने के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र की फोटो कापी एवं जमीन की रसीद साथ में लाना अनिवार्य है। मंगलवार को 50 क्विंटल धान खरीदी गयी। इस अवसर पर सीओ एसके पांडेय, पैक्स अध्यक्ष मुकेश प्रमाणिक, मो. इब्राहिम आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

ललित बाबू की प्रतिमा को तरस रहा स्तंभ



फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज रेलवे परिसर में पूर्व रेलमंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा स्थापित करने के लिए यहां एक स्तंभ वर्षो पूर्व बनाया गया था, लेकिन आज तक प्रतिमा नहीं लगायी जा सकी। संघर्ष समिति सहित कई लोगों के द्वारा रेलवे के अधिकारी व मंत्री तक को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। स्व. मिश्र की हत्या के बाद बलुआ स्थित उनके पैतृक घर तक उनके शव को ले जाने के क्रम में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर लोगों को अंतिम दर्शन हेतु शव को रखा गया था। प्रतिमा लगाने की मांग तभी से की जाती रही है। कटिहार डीआरएम के द्वारा कई बार इसके लिए आश्वासन भी दिया जा चुका है। लेकिन बिना प्रतिमा के पड़ा खाली स्तंभ आश्वासनों की पोल खोल रहा है। यहां तस्वीर रखकर माल्यार्पण किया जाता है।

गाछी टोला जाने को आज भी नहीं बन पायी सड़क

बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह गाछी टोला जाने को आज भी सड़क नहीं बन पायी है। गांव वासी पगडंडी के सहारे आने जाने को विवश हैं। सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वार्ड वासी मो. मुख्तार, फटकन, वली मुहम्मद आदि बताते हैं कि चुनाव के समय प्रत्याशी सड़क बनवाने का आश्वासन देकर चुनाव जीत लेते हैं, परंतु उसके बाद कोई सुधि लेने नहीं आता है। ग्रामीण एक बार फिर नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उम्मीद लगाये हुए है। इस अल्पसंख्यक बहुल मुहल्ले में अधिकांश गरीब व मजदूर तबके के लोग रहते हैं। अधिकांश पुरूष दिल्ली, पंजाब में मजदूरी करते हैं। जबकि उनकी पत्‍‌नी दिन भर खेतों में काम कर अपनी जीविका चलाती है। लेकिन सड़क के अभाव में उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में मुहल्ले की स्थिति नारकीय हो जाती है।
News Source - www.in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

सफाईकर्मी की मृत्यु पर शोकसभा

अररिया : अररिया महाविद्यालय में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत रहे हरि मेहतर की मृत्यु पर सोमवार को कालेज सभागार में शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने की। मौके पर प्राचार्य डा. कमाल ने कालेज में श्री मेहतर के योगदान को रेखांकित किया गया तथा उपस्थित लोगों के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

खाद दुकानों में डीएओ ने की छापेमारी

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड में खाद की किल्लत को देखते हुए निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूली की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी मो.नईम अशरफ ने सोमवार को जोकीहाट बाजार व हड़वा चौक के कई खाद दुकानों में छापेमारी कर खाद व बीज के नमूने जांच के लिए एकत्रित किये। जांच के दौरान किसान खाद बीज भंडार जोकीहाट, नेशनल फर्टिलाइजर्स व प्रगति खाद बीज भंडार हड़वा चौक में भी स्टाक रजिस्टर अनुज्ञप्ति की जांच किए तथा यूरिया खाद के नमूने भी जांच के लिए अपने साथ ले गये। इस दौरान डीएओ श्री अशरफ ने बताया कि खाद नमूनों में कई गड़बड़ी पाए जा सकते हैं जो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। खाद दुकानों में हुई छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा है।

अतिक्रमण से बिगड़ी बाजार की सूरत

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट बाजार में सड़कों पर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से बाजार की सूरत ही बिगड़ गयी है। वहीं अतिक्रमणकारियों की दबंगता की वजह से लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। सरकार जहां शहरों के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों खर्च कर रही है वहीं जोकीहाट बाजार पर न तो स्थानीय सांसद व विधायक की नजर है न ही प्रशासन का ध्यान है। पुराना हास्पिटल चौराहा से अंदर गुदरी बाजार तक पहले ट्रक व ट्रैक्टर आसानी से प्रवेश कर जाते थे लेकिन अभी स्थिति ऐसी है कि वहां एक ठेला भी नहीं पहुंच पाता है। बाजारवासियों का कहना है कि इससे पूर्व के अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। बाजार वासियों ने बताया कि अब उन लोगों की नजर एसपी साहब पर है। वे ही अतिक्रमण से निजात दिला सकते हैं।

नये वर्ष में कुछ नया कर दिखाएं ..


अररिया : नये साल में हर जज्बा नया होना चाहिए ताकि देश को तरक्की के रास्ते पर और आगे बढ़ाया जा सके। इस जज्बे में नफरत की कोई जगह नहीं है। ..चलो नफरतों को मिटायें, मुहब्बत की दुनिया को फिर से सजाएं। नव वर्ष के मौके पर रविवार की देर शाम बहादुरगंज में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरे में अररिया के अवामी शायर कविरत्‍‌न हारुण रसीद गाफिल ने अपनी कविताओं से ऐसा ही संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नये वर्ष में कुछ नया कर दिखायें, वतन को जरूरत हो तो सर कटायें..।
मुशायरे से लौटने के बाद सोमवार को गाफिल जागरण कार्यालय पहुंचे तथा मानवीय मूल्यों पर आधारित अपने खूबसूरत शेर व आंचलिक कविताओं से सबका मन मोह लिया।
मुशायरे में गाफिल का जोर गांवों पर ही रहा। जिला मुख्यालय के निकट स्थित गैयारी गांव में जन्मे गाफिल ने कहा कि सरकार गांवों के विकास पर जोर दे रही है। सरकारी नीतियों को लोग अपने सकारात्मक जज्बे से मजबूत करें। .. चलो चलें अब गांव। देखें धूप और छांव। बाप के बिखरे ख्वाब और मां के जख्मी पांव।
श्री गाफिल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस मुशायरे में देश के तकरीबन एक दर्जन नामचीन शायर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि उनकी आंचलिक कविताओं को श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक तौसीफ आलम व अन्य ने कहा कि गाफिल की कविताएं यथार्थ को बेहद सटीक व खूबसूरत तरीके से चित्रित करती हैं। उन्होंने आंचलिक कविताओं के संव‌र्द्धन व संरक्षण पर भी जोर दिया।

पैक्स में धान खरीद का उद्घाटन

जोकीहाट (अररिया) : भगवानपुर कोआपरेटिव पैक्स में सोमवार को धान खरीद कार्य शुरू किया गया। खरीद केन्द्र का उद्घाटन विधायक सरफराज आलम ने करते हुए कहा कि किसानों के आर्थिक हालात में सुधार के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। श्री आलम ने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद का मूल्य मिलना ही चाहिए तभी समाज की तरक्की होगी। श्री आलम ने पैक्स अध्यक्षों को दलालों से सावधान रहने की चेतावनी दी। उद्घाटन के प्रथम दिन मोजीब नामक किसान से सौ क्विंटल धान 1080 रु. प्रति क्विंटल की दर से पैक्स अध्यक्ष मो. अख्तर ने खरीदा। इस दौरान जिला पार्षद तमन्ना खातुन, मुखिया अफसाना खातुन, अजय नन्दन ठाकुर, हाजी नईमुद्दीन, अनवार आलम, सैयाद आलम आदि उपस्थित थे।

नप में संविदा पर बहाल सफाई कर्मी हटेंगे


अररिया : नगर परिषद अररिया में सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गयी। बैठक में सर्व सम्मति से संविदा पर बहाल सभी सफाई कर्मियों को हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सात अन्य विकास के सात प्रस्तावों पर समिति सदस्यों ने अपनी मुहर लगायी है। पारित प्रस्तावों में 12वीं एवं 13वीं वित्त आयोग की राशि से रैन बसेरा एवं वार्डो में रोशनी की व्यवस्था तथा बसेरा एवं वार्डो में रोशनी की व्यवस्था तथा नप पर बकाये बिजली बिल का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। वहीं पारित प्रस्ताव में यह भी निर्णय लिया गया है कि संविदा पर बहाल सभी सफाई कर्मियों को जनवरी माह तक कार्य कराने के बाद उन्हें हटा दिया जाय। इसके बाद 14 से 15 जनवरी के बीच ही व्यापक प्रचार प्रसार के बाद नये ढंग से बहाली की प्रक्रिया संपन्न करने का निर्णय लिया गया है।
एक अन्य प्रस्ताव में सामान्य कोष से राशि की उपलब्धता के अनुसार सभी वार्डो में सामान्य ठप से सरकारी स्थलों पर चापाकल लगाने का निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अफसाना प्रवीण ने की। मौके पर उप मुख्य पार्षद पारस भगत, कार्यपालक राकेश कुमार झा, रेशम लाल पासवान, अजीम अख्तर, जसीना खातुन आदि मौजूद थे।

ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

पलासी : प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत अंतर्गत हनुमान चौक मालद्वार में रविवार को एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन सेवानिवृत शिक्षक देवी कांत झा ने किया। मौके पर महानंद ठाकुर, शिवकांत झा, अशोक झा, कमलेश झा, पंकज भारती, संजय मंडल आदि मौजूद थे। केंद्र के संचालक राजेन्द्र झा ने बताया कि इस केन्द्र के खुलने से ग्रामीणों को अब दूर-दराज के बैंकों में नही जाना पड़ेगा।