Saturday, December 3, 2011

भारत-नेपाल बार्डर वैरी सेंसेटिव:एसपी

फारबिसगंज(अररिया) : इट्स वैरी डिफिकल्ट ! यहां बार्डर पर तो पता ही नहीं चलता कि कौन आ रहा है और कौन जा रहा है? वेरी सेंसेटिव..! अररिया एसपी जिले की कमान संभालने के बाद पहली बार जब शनिवार को भारत नेपाल सीमा के जोगबनी बार्डर पर मुआयना करने पहुंचे और लोगों की भारी बेरोक टोक आवाजाही देखे आवाक रह गये। जिसके बाद उन्होंने उपरोक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की। सीमा रेखा के अंदर ही खड़े एसपी शिवदीप लांडे को मालूम था कि नेपाल सीमा में प्रवेश नहीं करना है। वहीं से खड़े खड़े सीमा पर कस्टम और अन्य एजेंसी की गतिविधि और जांच प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा। फिर यहां से एसपी पैदल ही टिकुलिया बस्ती की ओर चल पड़े। बीच में एक जगह रूक कर दूसरी तरफ एक गली में खडे़ कुछ नेपाल पुलिस के जवानों से अनौपचारिक बातचीत की। यहीं किसी ने बताया कि आधा किमी आगे चार पहिया वाहन तक भारत से नेपाल में अवैध तरीके से प्रवेश कर जाता है तस्करी के लिए। एसपी लांडे आगे जाकर उस स्थान की भी निरीक्षण किया। यहां वाहन क्रास करने लायक सड़क मिली। यहीं पर एसपी ने फिर नेपाल फोर्स के जवानों से बात की। इसके बाद वापस लौट मटियरवा बार्डर पर पहुंचे एसपी यहां नो मेंस लैंड के अतिक्रमण की स्थिति देख कर और भी अचरज में पड़ गये। एसपी ने कहा यहां तो नो मेंस लैंड का कोई हिसाब ही नहीं है। एसपी ने थानाध्यक्ष से कहा आपका एरिया काफी सेंसेटिव है। उन्होंने कहा यहां काफी काम करने की जरूरत है। एसपी ने कहा मैं सेंट्रल को..।

शिविर लगाकर बांटी जायेगी इंदिरा आवास की राशि

अररिया : शनिवार को डीएम कार्यालय कक्ष में जिले के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में इंदिरा आवास योजना से लेकर आरटीपीएस तक पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में डीएम श्री सरवणन ने कहा कि इंदिरा आवास योजना का द्वितीय किस्त भी अब शिविर लगाकर बांटा जायेगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अररिया के चातर पंचायत में निरीक्षण के दौरा लाभार्थियों ने कई शिकायतें की। इसलिए प्रखंड कार्यालय कर्मी का मनमानी व दलाल की सक्रियता को रोकने के लिए ऐसा तरकीब अपनाया गया है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा अनुसूचित जनजातियों के विकास हेतु जनजाति विकास योजना के तहत भाड़ा एवं पीटीजीएस के क्रियान्वयन के बारे में प्लान तैयार किया। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि इन योजना के लिए सभी वरीय उप समाहत्र्ता पुराने योजना का निरीक्षण नौ दिसंबर तक कर 15 दिसंबर तक प्राक्कलन बनावाकर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर से पूर्व इन योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कराया जायेगा। विशेष अंगीभूत योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि लाभार्थी से 12 दिसंबर को आवेदन प्राप्त किया जायेगा। 14 दिसंबर को बैंक में आवेदन भेजकर स्वीकृत कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का पासबुक 27 दिसंबर को शिविर में बांटा जायेगा। उन्होंने डीडब्लूओ को इस योजना का उपयोगिता 29 दिसंबर को भेजने का सख्त निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रभारी डीडीसी जफर रकीब, एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, पीएचईडी के ईई अशोक कुमार, डीपीओ सीपी सिंह, वरीय उप समाहत्र्ता संजय कुमार, बुद्ध प्रकाश, कैय्युम अंसारी, रंजन चौहान आदि मौजूद थे।

युवा जदयू की नयी कमेटी गठित

फारबिसगंज(अररिया) : युवा जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को फारबिसगंज स्थित महिला महाविद्यालय परिसर में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी युवा जदयु सुशील सिंह थे। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, महिला सेल की अध्यक्ष सविता सिंह, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेशम लाल पासवान, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के उमेश चंद्र राय, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप साह, किसान प्रकोष्ठ के नसीम अहमद गाजी आदि मौजूद थे।
बैठक में नयी कमेटी की घोषणा की गयी तथा संगठन विस्तार आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में सरकार को बदनाम करने वाले सरकारी पदाधिकारियों पर पैनी नजर रखने की बात कही गयी। इसके अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम, सदस्यता अभियान आदि विषयों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम का संचालन युवा जदयू के जिला महासचिव पवन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, सीता देवी, मीना झा, राजू पासवान, छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव राजा मिश्रा, अनवर अंसारी, अब्दुल माजिद, प्रभात रंजन, गोपाल राय, रवींद्र पासवान सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये युवा जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कोर्ट परिसर में की जायेगी पार्किंग की व्यवस्था:एसपी

अररिया : अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने शनिवार को न्यायालय परिसर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने जिला जज, मुख्य न्यायाधीश आदि से मिलकर सुरक्षा के मुद्दे पर विचार विमर्श भी किया। मौके पर एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से व्यवहार न्यायालय परिसर सुरक्षित है लेकिन कुछ कमियां जरूर है। उन्होंने बताया इस कमियों को भी जल्द दूर करवाने का प्रयास किया जायेगा। सर्व प्रथम गाड़ी सुरक्षा के लिये दो पार्किंग की व्यवस्था करायी जायेगी। एक पार्किंग में जज व अधिवक्ताओं को वाहन तो दूसरे में पब्लिक वाहन खड़े किये जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय परिसर से गाड़ी चोरी की शिकायतें भी आ रही है। इसके लिये न्यायालय परिसर घुसने वाली दोनों हीं मुख्य दरवाजे पर पुलिस की व्यवस्था करायी जायेगी। इस अवसर पर आसपास के सैकड़ों बच्चे व बच्चियों ने एसपी से मिले और उनके सफल नेतृत्व के लिये दुआएं मांगी।
इस अवसर पर डीएम मो. कासिम, मो. बदरे आलम, थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह आदि मौजूद है।

धरना में शामिल हुए रानीगंज व भरगामा के शिक्षक

अररिया : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जारी पांच दिवसीय धरना के दूसरे दिन शनिवार को रानीगंज एवं भरगामा प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया। समाहरणालय परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा ने की। घटना के दूसरे दिन भी माध्यमिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वक्ताओं का कहना था कि नवनियुक्त शिक्षक भी सरकार के निर्धारित कार्यो का निर्वहन करते हैं, परंतु उन्हें न तो नियत वेतन, नियमित मानदेय का भुगतान हो रहा है। शिक्षकों ने धरना के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्राकृतिक अवकाश, अध्ययन अवकाश, सुविधाजनक स्थानों पर स्थानांतरण व पदस्थापन का लाभ देने की मांग की गयी। इस मौके पर संघ के प्रमंडलीय संयुक्त सचिव मो. नेमतुल्लाह, जिला सचिव असरारुल हसन, परमानंद मल्लिक, शांतिभूषण तरुण, प्रेमजीत, प्रकाश झा, जय शंकर झा, नदीम सिद्दीकी, गौतम कुमार, गुरुदेव मेहता, कामेश्वर राम, राजेश कुमार, सिद्दीनाथ झा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

एनएच पर धान सुखाने वालों पर होगी प्राथमिकी: एसपी

नरपतगंज (अररिया) : अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने नरपतगंज थाना में कहा कि एनएच 57 पर कहीं कोई धान सुखा रहा है तो कोई मुंगफली या अन्य कोई फसल इसे अब बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस तरह सड़क अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष को कह दिया गया है प्राथमिकी दर्ज करें।
विदित हो कि नरपतगंज प्रखंड के कालेज, बढ़ेपारा, पलासी के निकट इन दिनों किसानों द्वारा एनएच 57 सड़क मार्ग का एक भाग अतिक्रमण कर धान थ्रेसिंग का कार्य कर रहे है। पलासी मंदिर मोड़ के निकट इसे पूर्व कई बार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। वहीं दो व्यक्तियों की मौत भी हुई है। लेकिन वहां के किसान इस घटना का सबक न लेते हुए अब भी सड़क पर अपनी फसल रख कार्य करते है। देखना है नये एसपी का फरमान का क्या असर होता है।

भाजपा की प्रखंड स्तरीय बैठक 9 दिसम्बर से

अररिया : संगठन को व्यापक बनाने एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर जिले के तमाम प्रखंडों में आगामी 9 से 15 दिसंबर तक प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया इस बैठक में सांसद, सभी पूर्व व वर्तमान विधायक, क्षेत्रीय प्रभारी सत्येन्द्र कुशवाहा, जिला संगठन प्रभारी मनोज सिंह समेत प्रदेश स्तर के कई नेता भाग लेंगे। इस बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तर के कई स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। अध्यक्ष श्री भगत ने बताया कि 10 दिसंबर को भरगामा में परमानन्द मल्लिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी। वही 9 दिसंबर को संजय मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी। वही 9 दिसंबर को संजय मिश्रा की अध्यक्षता में सिकटी तथा 11 दिसंबर को अररिया ग्रामीण प्रभारी संतोष सुराना, शंभु साह की अध्यक्षता में फारबिसगंज ग्रामीण, सुरेन्द्र झा की अध्यक्षता में रानीगंज एवं जागेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में कुर्साकांटा में बैठक आयोजन की जायेगी। जबकि 14 दिसंबर को निलिमा साह की अध्यक्षता में अररिया नगर पलासी में देवी प्रसाद सिंह तथा 12 दिसंबर को जोगबनी में उमानंद राय, फारबिसगंज नगर में रामराज गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। 15 दिसंबर को जोकीहाट में अचमित ऋषिदेव एवं दीन दयाल नगर में विमल सिंह प्रभारी के रूप में मौजूद रहेंगे।

एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

नरपतगंज (अररिया) : अररिया जिला के पुलिस अधीक्षक शिवदिप लांडे ने शनिवार को नरपतगंज थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी कई मामलों से रूबरू हुए तथा उन्होंने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा को थाना क्षेत्र में कड़ी नजर रखे तथा शांति बनाए रखने का निर्देश दिया। पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने बीते रात नरपतगंज पुलिस द्वारा जब्त किये गए सरकारी छड़ सहित ट्रैक्टर का जायजा लिया तथा ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि गाड़ी रामानंद यादव का है। वहीं,पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस क्षेत्र में हो रहे मवेशी तस्करी सहित जालसाजी पर रोक लगाया जायेगा। तथा फोर लेन सड़क तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी सड़कों पर किये गए अतिक्रमण को जल्द हटाया जायेगा। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अगर अतिक्रमण नही हटता है तो मामला दर्ज करें।
पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के नरपतगंज आने से प्रखंड में चर्चा का बाजार गर्म रहा। श्री लांडे को देखने के लिए थाना के मुख्य द्वार पर भीड़ जमा हो गई साथ ही वाहन चालकों में भी हडकंप मच गया।

जोकीहाट व महलगांव में शांति समिति की बैठक

जोकीहाट (अररिया) : मुहर्रम पर्व को लेकर जोकीहाट व महलगांव थाने में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जोकीहाट थाने में अध्यक्षता कर रहे एसडीपीओ मो. कासिम ने बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व के अवसर पर दूसरों को गम न दें। श्री कासिम ने कहा कि जंगियो की विडियोग्राफी कराई जायेगी उन्होंने कहा इस दिन शराब व मादक पदार्थो के विक्रय पर रोक रहेगी। बैठक में बीडीओ मो. सिकंदर अनि फिरोज आलम, सअनि ओंकार नाथ झा, मो. फारुक, मुखिया मो. इस्माईल, महमूद आलम, नौशाद आलम, रणजीत भगत, हाशिम, रुपेश शर्मा, पवन जैन, हाजी असगर कमाल आदि उपस्थित थे। वहीं महलगांव थाना में इंस्पेक्टर विजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इंस्पेक्टर कुमार ने जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का आग्रह किया। बैठक में थानाध्यक्ष मन्नु प्रसाद, प्रमुख मोमताज बेगम, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मो. हन्नान आदि उपस्थित थे।

जयंती पर याद किये गये देशरत्‍‌न डॉ राजेंद्र प्रसाद

अररिया : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा खरैया बस्ती में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता कन्हैया कुमार दास ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने डा. प्रसाद के जीवनी व कार्यकाल पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महासभा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनू, महासचिव विनीत प्रकाश राजा, सचिव मिथिलेश दास, उपसचिव विश्वनाथ श्रीवास्तव, चन्द्र भूषण दास, रितेश रंजन, त्रिवेणी शंकर मल्लिक, प्रदीप लाल दास आदि मौजूद थे।

बैठक में संघ का गठन

अररिया : शनिवार को पीपुल्स कालेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की एक बैठक अधिवक्ता मंजूर आलम के निवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता ताहिर अंसारी ने की। इस बैठक में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के हित में आवाज उठाने के लिए संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से प्रो. सरफराज मोहम्मद को अध्यक्ष, एमएन आजम को उपाध्यक्ष, मो. अफरोज आलम को सचिव, मो. आजम को कोषाध्यक्ष एवं प्रो. साजिद आलम को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।

दो दिवसीय संतमत सम्मेलन आज से

अररिया: संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज रविवार से फारबिसगंज के पलासी में होने वाले दो दिवसीय सत्संग समारोह में भाग लेंगे तथा वे उक्त अवसर पर पलासी में निर्मित संतमत सत्संग भवन का उद्घाटन भी करेंगे।
उक्त बात की जानकारी संतमत सत्संग समिति अररिया के अध्यक्ष डा. श्याम लाल यादव ने दी।

सेमिनार आज

फारबिसगंज: सांप्रदायिक और लक्षित हिंसा अधिनियम 2011 विषय पर बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा रविवार को सार्वजनिक रेणु पुस्तकालय परिसर में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी रमेश मेहता ने दी है।
निधन
फारबिसगं: नरपतगंज स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के लिपिक सुबोध झा का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान सिलीगुड़ी में हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
दवा उपलब्ध नहीं
फारबिसगंज: पिछले कई माह से फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में डॉग बाइट की दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण गरीब तबके के लोगों को खुले बाजार से दवा खरीदनी पड़ती है।
मामला दर्ज
रेणुग्राम: सिमराहा थाना क्षेत्र के पोखर टोला औराही निवासी बीबी समशा खातून ने अपने पड़ोसी खुर्शीद पर मारपीट कर हाथ जख्मी कर देने को लेकर स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज कराया है। दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि बकरीद पर्व पर खुर्शीद ने पांच सौ रूपये मांगा था नहीं देने पर मारपीट किया।
शिकायत दर्ज
रेणुग्राम: मारपीट कर छिनतई के एक मामले को लेकर लहसनगंज निवासी बथुआ देवी पति रामफल पासवान ने अपने ही गांव के कुछ लोगों के विरूद्ध सिमराहा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।
प्रभात फेरी निकाली
रेणुग्राम: देश रत्‍‌न डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती शनिवार को प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गयी। इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधान राजीव रंजन ने दी।
संकीर्तन में उमड़ी भीड़
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा में आयोजित अष्टयाम संकीर्तन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस संकीर्तन में क्षेत्र के एक दर्जन कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया।
मारपीट
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पुरबारी झिरूआ निवासी राजेन्द्र शर्मा ने मारपीट कर घायल कर देने के मामले को लेकर गांव के ही हरदेव ठाकुर सहित पांच के विरूद्ध सिमराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

आरटीपीएस: जोकीहाट सीओ पर लगा अर्थदंड

अररिया : 15 अगस्त 2011 से जारी लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत दी जाने वाली सेवाओं में विलंब करने वालों पर कार्रवाई की तलवार चलनी शुरू हो गयी है। शनिवार को बैठक के दौरान आरटीपीएस समीक्षा क्रम में पाया गया कि जोकीहाट अंचल में दाखिल खारिज के नौ सो से अधिक मामले लंबित है। दिये गये रिपोर्ट के मुताबिक जोकीहाट में अब तक दाखिल खारिज के 1000 आवेदन प्राप्त हुये, पर निष्पादन मात्र 102 का किया गया। जबकि वहां के सीओ के अनुसार निष्पादन की सं. 498 है। परंतु डीएम एम. सरवणन ने शेष बचे 396 आवेदन के लिए प्रति एक रुपया आवेदन की दर से जोकीहाट सीओ के वेतन से 396 रुपया काटने का निर्देश दिया। जबकि वहां के आईटी सहायक का एक दिन का मानदेय काटने का आदेश हुआ। वहीं जिला आईटी सहायक व संबंधित प्रखंड के वरीय उप समाहत्र्ता के शिकायत पर डीएम ने भरगामा व कुर्साकांटा के कार्यपालक सहायक को 100 रुपया आर्थिक दंड लगाया।

अतिक्रमण मामले में प्राथमिकी

फारबिसगंज(अररिया) : कृषि बाजार प्रांगण समिति में अवैध तरीके से अतिक्रमण कर व्यापार करने तथा आवंटित दुकानदार को गाली गलौज करने के एक मामले में समिति के प्रतिनियिुक्त लेखा लिपिक अमरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें उमेश चौधरी को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दिनांक 9 नवंबर को बाजार प्रांगण खाली कराने का निर्देश एसडीओ द्वारा दिया गया था, लेकिन एसडीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए अतिक्रमण कर लिया गया।

किसानों के आर्थिक विकास के लिए सरकार कृतसंकल्पित: विधायक

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय जोकीहाट में शनिवार को प्रखंड प्रमुख मोमताज बेगम की अध्यक्षता में फसल मुआवजा व मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक सरफराज आलम ने कहा कि दो चार हजार की राशि से किसानों को बड़ा लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन राज्य सरकार इस राशि के माध्यम से अपनी सहानुभूति किसानों के प्रति प्रदर्शित कर रही है। श्री आलम ने कहा किसानों के आर्थिक विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृत संकल्प हैं। शिविर में बीडीओ मो. सिकंदर व प्रमुख मोमताज बेगम ने लाभुकों को बिचौलियों से बचने की हिदायत दी। शिविर में कन्या विवाह के 181 तथा फसल मुआवजा के तहत तारण, डूबा व हरदार पंचायत के लगभग 1135 किसानों को मुआवजा राशि दी गयी। शिविर में जीपीएस श्यामानंद ठाकुर, सुरेन्द्र नाथ झा, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, मुखिया प्रतिनिधि नाजिम हुसैन, मुखिया इस्बाइल, मोहीउद्दीन, महमूद आलम, पंसस फिरोज आलम, मो. सलाउद्दीन, मो. वाजुद्दीन आदि उपस्थित थे।

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

फारबिसगंज(अररिया) : जोगबनी-फारबिसगंज रेलखंड के सुभाष चौक रेलवे क्रासिंग से कुछ ही दूरी पर स्थित सीताधार रेल पुल के निकट शनिवार की सुबह ट्रेन के ठोकर से करीब 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवान तथा प्रभारी एहसान अली मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक महिला उजला साड़ी तथा काले रंग की ब्लाउज पहनी थी।

मनोनयन पर हर्ष

फारबिगंज: वाणिज्य कर विभाग पटना के निर्देशानुसार जिला जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप साह को पूर्णिया प्रमंडलीय वैट सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। श्री साह के मनोनयन पर जदयू जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, राजू पासवान, रवींद्र पासवान, किशोर राय, रंजीत राय, मंजू देवी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

जहर खाकर आत्महत्या

बथनाहा(अररिया) : फुलकाहा थाना क्षेत्र के कोशिकापुर गांव में शनिवार को एक विवाहित ने जहर खाकर आत्म हत्या कर ली है। मृतक महिला का नाम निर्मला देवी बताया गया है जो तीन बच्चों की मां थी।

सड़क दुर्घटना में चार जख्मी

फारबिसगंज(अररिया) : जोगबनी थाना क्षेत्र के कलुआ बैजनाथपुर गांव में शनिवार को टेंपो तथा बाइक की ठोकर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में बाइक सवार कुर्साकाटा निवासी अशोक बहरदार(36), भवानीपुर जोगबनी नित्यानंद यादव (38), टेंपो सवार चंदा मोहन निवासी मो. मजनूर (62) तथा मीरगंज निवासी बबलू (29 वर्ष) शामिल हैं।

तय रास्तों से ही गुजरेगी ताजिया जुलूस

अररिया : आगामी 6 दिसंबर को होने वाले मोहर्रम पर्व को शांति व स्वच्छ पूर्ण वातावरण में मनाने को ले शनिवार को बैरगाछी ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता ओपी अध्यक्ष राम अयोध्या राम ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी गांव से आने वाली ताजिया जुलूस तयसुदा रास्तों से ही गुजरेगा। कोई भी जुलूस यदि निजी रास्तों से गुजरकर विवाद खड़ा करने की कोशिश करेगा तो वे दंड के भागी होंगे। इस अवसर पर पूर्व में हुई घटना की पुनरावृत्ति नहीं किये जाने का सबों ने संकल्प लिया। बैठक में समाज के बुद्धिजीवियों ने पर्व को शांति व स्वच्छ पूर्ण वातावरण में मनाने के लिये सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहरायी। बैठक में मुख्य रूप से अनि मो. सज्जाद हुसैन, बेलवा के मुविया मो. एजाज, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो. जियाउल्लाह, प्रमुख पति हन्नान, पैक्स चेयर मेन, कांग्रेस नेता बदीउज्जमा, नईम आलम, साकिर आलम आदि मौजूद थे।

शिक्षक फरमा रहे आराम, रसोईया कर रहे पढ़ाने का काम

भरगामा (अररिया) : देश के प्रधानमंत्री-नीतीश कुमार, राष्ट्रपति- सोनियां गांधी.. चौंक गये न! लेकिन बात चौंकने की नहीं सोचने की है। भरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय थरूवा पट्टी में बच्चों को ऐसी ही शिक्षा दी जा रही है। ग्रामीणों ने जब इसकी तहकीकात की तो पता चला कि विद्यालय में बच्चों को रसोईया पढ़ाया करते हैं। इसकी शिकायत विद्यालय पोषक क्षेत्र निवासी व पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरिता भारती ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधेय सिंह के समक्ष की है।
दरअसल विद्यालय में करीब सवा पांच सौ छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन वहां कुल पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं ही कार्यरत हैं जिनमें नियमित शिक्षक एक ही हैं जबकि चार पंचायत शिक्षक हैं। विद्यालय में लूंज पूंज व्यवस्था के कारण जब बच्चे शोर गुल मचाने लगते हैं तो उन्हें शांत करने के लिए रसोइया निर्मल ठाकुर ही उनकी क्लास लेने लगते हैं और उन्हें जितनी जानकारी रहती है वही बच्चों को बताने लग जाते हैं। पूर्व
पंसस सरीता भारती बताती हैं कि एक दिन जब वे बच्चे की होम वर्क की कापी देखे तो उसमें प्रधानमंत्री का नाम नीतीश कुमार लिखाया गया था। जिसे देखकर वे दंग रह गयी और प्रधानाध्यापक को इसकी शिकायत करने पहुंची। वहीं यह जानकारी मिली कि शिक्षकों की कमी के कारण जब बच्चे हल्ला मचाने लगते हैं तो रसोईया ही उन्हें कुछ पढ़ाने लग जाते हैं। एक निरक्षर रसोईया का पठन-पाठन का दायित्व सौंपना कितना तर्कसंगत है, समझा जा सकता है। क्या यही शिक्षा बच्चों को राष्ट्रनिर्माता बनायेगा? बहरहाल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधेय सिंह ने मामले को जांच का विषय बताते हुये इस संबंध में छानबीन कर कार्रवाई करने की बात कही है।

ध्वनि प्रदूषण: पर्यावरण के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी घातक


फारबिसगंज (अररिया) : विकास के साथ ही ध्वनि प्रदूषण का दुष्प्रभाव भी लोगों के जीवन में लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस कारण लोग कई मानसिक अवसादों से ग्रसित हो रहे हैं। दैनिक जीवन में बढ़े विलासिता पूर्ण मशीनों से उठने वाले शोर निर्धारित मानक से कई गुणा अधिक होते हैं जिस कारण वे हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक होते हैं।
सड़कों पर सरपट दौड़ते वाहनों के कर्कश हार्न की आवाज हो या डीजे, लाउडीस्पीकर, जेनरेटर व फैक्ट्री आदि से निकलने वाले शोर सभी लोगों के जीवन में जहर घोल रहे हैं। वैवाहिक लगन व अन्य मौकों पर फोड़े जाने वाले पटाखों की आवाज भी स्वास्थ्य के लिए घातक है। ये शोर सामान्य स्वास्थ्य के लिए निर्धारित मानक 64 डेसिबल ध्वनि से कई गुणा अधिक होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है साथ ही यह गैर कानूनी भी है। पर यहां कानून की परवाह करता ही कौन है। तभी तो चाहे अस्पताल हो या शैक्षणिक संस्थान या फिर कोई रिहायशी इलाका, संवैधानिक निषेध की परवाह किए बगैर वाहन चालक अपने एअर हार्न तक बजाने में कोताही नहीं करते और ना ही लाउडीस्पीकर व डीजे बैंड के सुर धीमा होता है।
क्या कहते हैं चिकित्सक?
क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक अजय कुमार इस संदर्भ में बताते हैं अन्य प्रदूषण की तरह ध्वनि प्रदूषण भी पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य के लिए उतना ही हानिकारक है। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति भी ध्वनि प्रदूषण के कारण अवसाद ग्रस्त एवं अन्य पीड़ा से ग्रसित हो सकते हैं। लोगों में बढ़ते चिड़चिड़ापन का प्रमुख कारण ध्वनि प्रदूषण भी है। दिल और कान के मरीजों के लिए तो ध्वनि प्रदूषण काफी हानिकारक है। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानक से अधिक शोर हार्ट मरीज के लिए घातक हो सकता है। कभी कभी तो ध्वनि प्रदूषण के कारण हृदयाघात तक हो जाता है। जबकि गर्भवती महिला को भी उन्होंने कानफाड़ू शोर से बचने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि खासकर बच्चे और बुजुर्गो पर ध्वनि प्रदूषण का काफी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण को ले लोगों में जागरुकता लाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

जर्जर सड़क से लोगों को हो रही परेशानी

पलासी (अररिया) : प्रखंड के पिपरा विजवार पंचायत अंतर्गत वार्ड नं. 5 बेलगच्छी से पिपरा कोठी स्कूल तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील है। या यूं कहे की लोगों को गड्ढो में सड़क खोजना पड़ता है। इस बाबत स्थानीय प्रदीप यादव ने बताया कि इस सड़क से होकर प्रतिदिन करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। लेकिन जर्जर सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं मरिया धार में पुलिया नहीं रहने के कारण लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ जाती है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उदासीनता के कारण दिनों-दिन इस सड़क की स्थिति और भी बदतर हो गयी है। खासकर वर्षात में यह क्षेत्र बकरा नदी के बाढ़ के प्रभाव में रहता है। इस बाबत उन्होंने प्रशासन से सड़क व मरिया धार में आरसीसी पुलिया निर्माण कराने की मांग की है।

एबीएम सिकटी पथ पर यातायात बाधित


सिकटी (अररिया) : सिकटी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एबीएम सिकटी सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है तथा इस पर आवागमन बंद है। टूटे पुल व जर्जर सड़क के कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
विदित हो कि एनबीसीसी की देख रेख में बनी इस सड़क के निर्माण पर करोड़ों की राशि व्यय किये जाने के बावजूद इसपर निर्बाध आवागमन की सुविधा अब तक बहाल नही हो पायी है।
निर्माण को ले सड़क पर लगे दर्जनों शिलापट मुंह चिढ़ाते प्रतीत होते हैं तथा नेताओं के लंबे आश्वासन अब तक खोखले ही साबित हुए हैं।
कहते चलें कि यह सड़क सुरक्षा व सामरिक महत्व के कारण उत्तर बिहार की एक महत्वपूर्ण सड़क है। लेकिन इसकी जर्जर स्थिति एवं टूटे पुल के कारण इस पथ पर आवागमन की सुविधा विगत कई वर्षो से बंद है।
अगर टूटे पुलों का जिक्र किया जाय तो बैरगाछी, फरासूत कसैला, बीड़ी एवं रानीपुल स्थित ध्वस्त पुल इस सड़क की वर्तमान हालत बयां करते आज भी नजर आते है।
इस सड़क के जीर्णोद्धार के दिशा में कोई ठोस कार्य योजना अब तक सरजमीन पर नहीं उतरी है। टूटे पुल पर जोखिम भरे सफर में अब तक कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके हैं। डेढुआ गांव के वीरेन्द्र यादव फरासुत पुल से नीचे गिर कर अपाहिज जैसी स्थिति में पहुंच गए हैं। जबकि मौके बेमौके सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों अन्य राहगीर भी जख्मी हो चुके हैं।
अगर सड़क जीर्णोद्धार के लिए विगत दस वर्षो में शिलान्यास का शिलापट पर गौर करें तो तत्कालीन रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीस, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, तसलीमउद्दीन, पूर्व विधायक विजय कुमार मंडल, सरफराज आलम, पूर्व विधान पार्षद अजीमउद्दीन, पूर्व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम 'पप्पू', पूर्व सांसद शुकदेव पासवान के नाम आज भी कई जगह लगे शिलापटों पर देखे जा सकते हैं। घोषणाओं व आश्वासन के नाम पर वर्तमान सांसद प्रदीप सिंह व विधायक आनंदी यादव भी पीछे नही रहे हैं। लेकिन इन प्रतिनिधियों का कोई सार्थक प्रयास इस सड़क के जीर्णोद्धार में अब तक देखने को नही मिल पाया है।
अगर इस पर होने वाले निर्माण कार्यो पर गौर करें तो इसके लिए निर्माण एजेंसी भी बराबर जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क तहत करीब चार-पांच वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा है। जिसका प्रमाण रानीपुल से बच्चा पुल, फुटानी चौक से भूताहा तक की सड़क निर्माण काल से ही अब तक नही बनी है। लेकिन इसे देखने वाला कोई नही है। इस सड़क महत्ता सिकटी प्रखंड सहित अन्य भाग के करीब दो लाख जनता से जुड़े रहने पर भी इसके प्रति न तो प्रशासन और नही जनप्रतिनिधि कभी संवेदनशील रहे।
बहरहाल मुख्यमंत्री की संभावित सेवा यात्रा के दौरान इस सड़क समस्या के निदान के लिए हाल में ही गठित एबीएम सड़क निर्माण संघर्ष समिति डेढुआ सोहदी ने सेवानिवृत अपर समाहर्ता वीरेन्द्र नारायण राय के संयोजन में ज्ञापन देने का फैसला किया है।

कटाव से विस्थापित परिवारों की स्थिति दयनीय


कुर्साकांटा (अररिया) : बकरा नदी के कटाव से विस्थापित लगभग डेढ़ सौ परिवार बेहद खराब स्थिति से गुजर रहे हैं।
बाढ़ व नदी के कटान से विस्थापित हुए परिवारों के लोग विगत कई वर्षो से भारत नेपाल सीमा के नोमेन्स लैंड, कुआड़ी सिकटी सड़क किनारे व अन्य उच्च स्थानों पर खानाबदोश की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।
क्षेत्र के लगभग 33 अ.जा. 21 अज.जा. व 20 पिछड़ी जाति के परिवार तो सिर्फ नोमेन्स लैंड पर बदहाल जिंदगी जी रहे हैं।
इन्हें शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य एवं बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से पुनर्वास के आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।

धनकटनी को ले घटी छात्रों की उपस्थिति


जोकीहाट: प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में इन दिनों छात्र-छात्राओं की संख्या कम दिख रही है।
इस संबंध में कई विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि क्षेत्र में मजदूर किसानों की संख्या अधिक है गरीब अभिभावक अपने बच्चों को धानकटनी में लगा देते हैं जिससे विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या घटती नजर आ रही है।
बिहार पेंशनर भवन का निर्माण अधूरा
फारबिसगंज: करीब चार लाख की लागत से नगर परिषद के वार्ड संख्या सात में निर्माणाधीन बिहार पेंशनर भवन पौने दो साल बाद भी अधूरा पड़ा है। इस भवन का शिलान्यास मार्च 2010 में तत्कालीन विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता के हाथों किया गया था। विधायक मद से बनने वाले इस भवन का निर्माण पौने दो वर्ष बीत जाने के पश्चात भी पूरा नही हो सका है। भवन में न तो प्लास्टर ही हुआ है और न ही खिड़की दरवाजे लगे है।

जबरन काटी धान की फसल, प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड के मधैल-रूपैल निवासी सोहेल अख्तर ने जबरन धान काटने, मारपीट तथा धमकी देने का आरोप लगाते हुए गांव के ही सत्रह व्यक्तियों के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसका थाना कांड संख्या 165/11 के तहत अंकित किया गया है। घटना बुधवार की बतायी गयी है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि वह चिकित्सक महेश ठाकुर (जो वर्तमान में फारबिसगंज में चिकित्सक है) व उनके फरीकों के मधैल-रूपैल कामत की जमीन की देखरेख करता है। इस क्रम में गांव के ही सरफुद्दीन, अब्बास, आरिफ सहित 17 व्यक्तियों ने जबरन उनका धान काट लिया। शेष बचे धान भी काटने की धमकी दी तथा मारपीट किया। काटे गए धान लगभग 100 मन मूल्य करीब 40,000 रु. बताया जाता है।

मामला दर्ज


सिकटी: सिकटी थाना प्रभारी ने हत्या के नामजद अभियुक्त मो. कासिम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। उस पर धारा 341, 323, 504, 376, 493, 34 भादवि के तहत कांड सं 89/11 दर्ज है।
गिरफ्तारी
फारबिसगंज: दुष्कर्म के मामले में कांड संख्या 318/11 के वारंटी मीयां हाट निवासी बद्री साह को फारबिसगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।
प्राथमिकी
पलासी: प्रखंड के धपहर गावं में फसल चरने के विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते दोनों प्रक्षेत्र में पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें लक्ष्मी देवी तथा रीना देवी क्रमश: सूचक बनी है।
शराब की अवैध बिक्री
फारबिसगंज: पुलिस कप्तान के कड़े निर्देश के बावजूद फारबिसगंज सहित बथनाहा-नरपतगंज क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब अवैध तरीके से बेचे जा रहे है। चाय-पान की दुकानों में देशी विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है।
बच्चों की बड़ी संख्या शिक्षा से दूर
भरगामा: सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर किए जा रहे लगातार प्रयास के बाद भी बच्चों की एक बड़ी सं. विद्यालय से वंचित है। इन बच्चों को विद्यालय लाकर शिक्षा से जोड़ने का धरातल पर एक भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। कारण अशिक्षा पेट की आग स्थिति यह है कि विद्यालय जाने के उम्र में यह बच्चे गिल्ली-डंडा या मवेशी चारा रहे होते है। जिसकी सहज रूप में देखा जा सकता है।
ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
भरगामा: खजुरी बाजार में ट्रांसफार्मर जलने के महीनों बाद भी विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर अबतक नहीं लगाए जाने से बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने अविलंब विभाग द्वारा समस्या का निदान नहीं किये जाने की स्थिति में निकट समय में आंदोलन चलाने की धमकी दी है। बताते चलें कि खजुरी बाजार में ट्रांसफार्मर जल जाने से खजुरी पंचायत के कई गांव पिछले एक-डेढ़ महीने से अंधेरे में है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि ट्रांसफार्मर की लगातार मांग विभागीय अधिकारियों से की गई किंतु संबंधित अधिकारी मौन बने हुए है।
समस्याओं से घिरे है मछुआरा समुदाय
भरगामा: खजुरी पंचायत के बिलैनियां नदी के तटबंध पर बसे मछुआरा समुदाय के लोग पंचायती राज व्यवस्था के तहत विकास के दौड़ में भी विभिन्न समस्याओं से घिरे एक तरह की उपेक्षा की जिंदगी जीने पर मजबूर है। दयनीय दशा वाले समुदाय के अधिकांश लोगों नाम एपीएल में दर्ज है, वहीं सड़क, बिजली, पानी, आवास, रोजगार जैसी कई समस्याएं है जो अहम है। मछुआरा समुदाय के लोगों का आरोप है कि चूंकि वे लोग मतदान के रूप में संख्या में कम है अत: प्रशासनिक स्तर के बाद पंचायती स्तर पर भी पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा शौतेला व्यवहार रहता है।
माप-तौल में गड़बड़ी
भरगामा: प्रखंड के विभिन्न बाजारों में माप-तौल में सही बाट का प्रयोग लगातार ठगी के शिकार हो रहे हैं। उपभोक्ताओं की माने तो सत्यापित तराजू या बाट का प्रयोग व्यवसाई वर्गो के द्वारा यदा-कदा वो भी व्यक्ति विशेष हीं किया जाता है। आमतौर पर इन व्यवसाइयों द्वारा जिसमें किराना, खाद, दुकानों की संख्या अधिक है, मनमाने घिसे-पिटे बाट का धड़ल्ले से प्रयोग किए जाने की शिकायत आम लोगों की है। ताज्जुब यह है कि विभाग इस तरह के किसी भी समस्या के प्रति अनजान बनी हुई है।

मारपीट व छिनतई का आरोप

रेणुग्राम : सिमराहा थाना क्षेत्र के धुमगढ़ पोठिया निवासी राजेश मंडल ने मारपीट एवं छिनतई का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में गांव के ही मायानंद मंडल सहित छह के विरूद्ध एक मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने ने मारपीट कर नगदी व अन्य सामान छीनने का आरोप लगाया है।

फसल लूट


रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलई गांव निवासी सच्चिदानंद ठाकुर ने धान की फसल लूट लिए जाने को लेकर सिमराहा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में मो. जलाल, मुश्ताक सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है।
प्राथमिकी
रेणुग्राम: हरबे हथियार से लैस होकर खेत में लगी धान की फसल काट लिये जाने के एक मामले में पुरंदाहा गांव निवासी मो. सगीरउद्दीन ने सिमराहा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

नरपतगंज अंचल में करोड़ों की अनियमितता उजागर


अररिया/बथनाहा  . जिले में डेहटी पैक्स घोटाले के बाद एक और बड़े घोटाला सामने आया है। नरपतगंज अंचल कार्यालय में 2008 के बाढ़ के दौरान राहत के नाम पर खर्च किए गए करोड़ों की राशि का कोई लेखा जोखा अंचल कार्यालय में मौजूद नही है। यही नहीं अंचल में तत्कालीन अंचल पदाधिकारी व नाजिर की मिलीभगत से दोहरे कैश बुक का संधारण भी किया गया। इस बात का खुलासा अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास के जांचोपरांत डीएम को सौंपे रिपोर्ट से हुआ है। कैश बुक के संधारण में गड़बड़ी करने, करोड़ों रूपये के वाउचर का समायोजन नहीं करने के मामले में एडीएम श्री विश्वास ने नरपतगंज के तत्कालीन सीओ अजय कुमार ठाकुर के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर सरकार को भेजा है। इस बात की पुष्टि अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास ने शुक्रवार को दूरभाष पर की है।
जानकारी के अनुसार कुसहा बांध टूटने के कारण 2008 में जिले में बाढ़ ने विकराल रूप धारण किया था। अगस्त 2008 के बाढ़ के समय अशोक कुमार तिवारी और फिर राकेश रंजन बीडीओ सह सीओ के रूप में नरपतगंज अंचल में पदस्थापित थे। बाढ़ के ही दौरान इस पद का प्रभार अनिल कुमार ठाकुर व बाद में अजय कुमार ठाकुर को मिला था।
एडीएम श्री विश्वास ने पिछले माह नरपतगंज अंचल पहुंचकर कैश बुक आदि का जांच की थी। इसी जांच क्रम में करोड़ों रूपये के अनियमितता का मामला पकड़ाया। यह घोटाला
25 करोड़ रूपये तक जा सकता है।
हालांकि एसी श्री विश्वास ने बताया कि फिलहाल करीब चार करोड़ रूपये की अनियमितता स्पष्ट रूप से पकड़ में आयी है। वाउचर को पास कर समायोजित करना था जो नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि वहां दोहरा कैश बुक का संधारण किया गया जो अधिकारी व नाजिर की गलत मंशा को दर्शाता है। उन्होंने अपने रिपोर्ट में नरपतगंज अंचल में चार वित्तीय वर्षो का विशेष अंकेक्षण कराने का भी अनुशंसा की है।

सदस्यता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन


भरगामा(अररिया) : प्रखंड के महादलित बस्ती गम्हरिया में गुरूवार को हरित बिहार व जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी प्रो. आलोक व‌र्द्धन के साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुख्य अतिथि प्रो. व‌र्द्धन ने पार्टी के नये कार्यकर्ता सुमन कुमार के आवास के साथ साथ सदस्यता ग्रहण करने वाले अन्य नये सदस्यों के आवास पर भी पेड़ लगाये। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, सेवादल प्रकोष्ठ के सुबोध श्रीवास्तव, जिला महासचिव शिवनारायण भगत, युवा जदयू प्र.अ. रामदेव सिंह, रानी देवी, जवाहर झा, कैलू सरदार, मुखिया विनोद यादव, पारसमैन देवी, सुबोध मेहता, जयकुमार यादव, शिवनंदन सरदार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

माध्यमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय धरना शुरू


अररिया : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्य स्तरीय आंदोलन के तहत जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार से समाहरणालय परिसर में पांच दिवसीय धरना शुरू हुआ। पहले दौर के धरना में पहले दिन अररिया व सिकटी प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया। धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा ने की।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 17 अगस्त 2010 को संघ और सरकार के बीच एक समझौता हुआ था। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि समझौता के तहत मात्र एक बिंदू को छोड़कर किसी विषय पर अमल नहीं किया गया। शिक्षकों ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को न तो विहित वेतनमान, भत्ते सरकार प्रदान करती है और न ही नियत समय पर मानदेय का भुगतान। शिक्षकों का कहना था कि सरकार अपने घोषणाओं पर अमल नहीं कर रही है। इसी का नतीजा है कि 2006 के नियोजन नियमावली में आज तक संशोधन नहीं कियागया। जिलाध्यक्ष नवकांत झा ने अपने छह सूत्री मांगों के संबंध में बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन 9300-34800 के बीच होना चाहिए। श्री झा ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों का प्रतिवर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि, संचयात्मक प्रभाव से चिकित्सा अवकाश, सेवानिवृति की सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरा जाए, वर्ग चार के कर्मियों को वर्ग तीन में प्रोन्नति देने सहित कई मांगे हैं जो सरकार के पास लंबित है। उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर को रानीगंज, भरगामा, सात दिसंबर को जोकीहाट, पलासी, आठ को कुर्साकाटा, नरपतगंज तथा नौ दिसंबर को फारबिसगंज व अररिया प्रखंड के शिक्षक धरना पर बैठेंगे। धरना को संघ के जिला सचिव असरारूल हसन, बसंत कुमार राय, शेखर कुमार मिश्रा, जावेद अख्तर आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर शिक्षक अब्दुल कादिर, बंधुनाथ झा, सुनील कुमार, विवेकानंद यादव, निशात, हफीज, मो. नेमतुल्ला सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

लोक आस्था का केन्द्र है मेला परिसर का काली मंदिर



फारबिसगंज (अररिया) : आस्था का केन्द्र है, फारबिसगंज नगर के मेला परिसर स्थित काली मंदिर। ऐसा कहा जाता है कि कोशी कमीश्नरी के सबसे पुराना मंदिरों में इसका भी स्थान है। आस्था से जुड़े श्रद्धालुओं का यहां आने का लगा रहता है तांता। पिछले कई दशक से काली पूजा के अवसर पर वहां लगता है भव्य एवं आकर्षक मेला। करीब एक माह तक चलने वाले मेले में वर्षो से मवेशियों के खरीद-बिक्री के लिए लगता है बाजार। जहां बिहार के अलावे अन्य कई राज्यों के दुकानदार, मवेशी विक्रेता पहुंचकर मेले की शान बढ़ाते रहे है। वहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोगों के आस्था एवं आकर्षण का केन्द्र रहा है उक्त मेला। आस्था का केन्द्र उक्त काली मंदिर में मनत मांगने वाले लोगों की मानोकामना पूर्ण होती है। मंनत पूरी होने पर श्रद्धालु विभिन्न क्षेत्रों से आकर अपना चढ़ावा भी चढ़ाते है। मंदिर के संदर्भ में वर्तमान पुजारी काशीनाथ मिश्र बताते हैं कि मूल मंदिर की स्थापना 100 वर्ष पर्व की गई थी। जिसके पहले पुजारी उनके पूर्वज स्व. पंडित दाता राम मिश्र जी थे। उनके बाद आये अन्य पूजारियों के प्रयास एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर का जीणोहार किया गया। वहीं 2000 ई. के आस-पास यहां प्रतिमा की स्थापना स्थाई रूप से कर दी गई। बतायाकि इससे पूर्व दशहरा के मौके पर मा दुर्गा तथा दीपावली के मौके पर मां काली की प्रतिमा स्थापित होती रही है। कहा कि करीब डेढ़ दशक पूर्व तक दशहरा में लगने वाला मेला काली पूजा तक चलता था जिसकी करीब एक माह रही थी। किंतु अब मेला कब लगेगा कब टूटेगा यह निश्चित नही कहा जा सकता। बताया कि कई वर्ष पूर्व तक मंदिर में काली पूजा के मौके पर अंचल कार्यालय से सामग्री आदि की खरीददारी के लिए राशि भी मिलती थी, अब यह बंद है। मंदिर में प्रतिदिन भगवान को भोग तो लगाया ही जाता है, किंतु कृष्ण पक्ष एवं शुक्ल पक्ष मंगलवार एवं शनिवार को महाभोग लगता है। कृष्ण पक्ष अष्टमी, अमावस्या पूजा, पूर्णिमा पूजा भी पूरे धूमधाम से प्रत्येक माह किया जाता है। कहते हैं कि उक्त मंदिर में सच्चे हृदय से मांगी गयी मुराद अवश्य ही पूरा होता है, यही कारण है कि यह मंदिर आस्था का केन्द्र बना हुआ है। दाता भी अपने पूरे तन, मन, धन के साथ अपना सहयोग मंदिर प्रबंधन को देते रहते हैं।

एड्स से बचाव को ले कार्यक्रम का आयोजन


अररिया : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को पीएलए पब्लिक स्कूल परिसर में स्वयंसेवी संस्था पारागान एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा एड्स के लक्षण व बचाव को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बच्चों को रेड रिबन लगाकर एड्स के कारण, लक्षण और उसके बचाव संबंधित विस्तृत जानकारी दी। संस्था के सचिव गोपाल प्रसाद दास ने शिक्षकों से आह्वान किया कि एड्स के बारे में अंजान लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी ही इसका मुख्य बचाव है।
इस अवसर पर मधु कुमारी, मधुबाला, मदन कुमार दास, प्रशांत कुमार, प्रीतम कुमार, हैदर यासीन समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना अधर में


भरगामा(अररिया) : बड़े बजट से विभिन्न ठिकानों पर स्ट्रीट लाइट लगाकर प्रखंड को रोशन करने की महत्वाकांक्षी योजना विभागीय उदासीनता के कारण खटाई में पड़ी हुई है। हालांकि योजना के मद्देनजर प्रखंड के कई जगहों पर खजुरी बाजार, पेट्रोल पंप भरगामा आदि में गगनचुंबी खंभे भी गिराया गया। लोगों में क्षेत्र रोशन होने की उम्मीद जगी लेकिन अज्ञात कारणों से योजना पोल गिराने तक ही सीमित होकर रह गई।
सांसद निधि से रोशन किए जाने की योजना के बाबत बताया जा रहा है कि योजना के मद संवेदक द्वारा राशि की निकासी भी बगैर कार्य निष्पादित किए ही कर ली गई थी।

फल चोरी करते दो चोर पकड़ाए, एक फरार

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर फल की दुकान में चोरी करते दो चोर को आसपास के लोगों ने दबोचने में सफलता पायी है। दबोचने के बाद लोगों ने दोनों चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। दबोचे गये चोरों में गाछी टोला के रिजवान एवं रहिका टोला के दीपक कुमार भगत शामिल है। जबकि वारिस नामक चोर भागने में सफल रहा। पुलिस ने पीड़ित फल दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस के समक्ष पीड़ित दुकानदार मो. मसरूल ने बताया सुबह के करीब सात बजे जब वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि तीन लोग उसके दुकान से निकल रहा है। जब वह नजदीक पहुंचा तो तीनों लोग भागने लगा। हो हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों ने दो चोर को खदेड़कर पकड़ा। जबकि एक चोर भागने में सफल रहा। तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गयी। लोगों ने दबोचे गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जब तक चोर को वे लोग पकड़ते तब तक उसका एक और साथी भागने में सफल रहा।

पुत्र की दीर्घायु कामना को ले कलश यात्रा

अररिया : पुत्र के दीर्घायु होने की कामना को लेकर ग्राम पंचायत हलहलिया की दर्जनों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। महिलाओं ने सिमराहा कालोनी के निकट बाबा सलहेश स्थान से यात्रा शुरू कर कई गांवों में भ्रमण किया। महिलाओं ने पनार नहर से जल उठाकर गांव के ही एक पोखर में जलार्पण किया। इसी क्रम में महिलाओं ने साढे तीन गांव में भिक्षाटन कर मां विषहरी की पूजा अर्चना की। कलश यात्रा का नेतृत्व कर रही मीना देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा में गीता देवी, गुड्डी देवी, सुनीता देवी, शकुंतला, ऊषा, पुनिता, जहरी, उर्मिला, कौशल्या, कुंती, राधा, रुक्मिणी आदि शामिल थे।

भरगामा बैंक लूट: बदमाशों ने की थी 15 लाख की रैकी

अररिया : भरगामा प्रखंड के बैंक आफ बड़ौदा शाखा रघुनाथपुर में अपराधियों ने 15 लाख रुपयों की लूट की मंशा से धावा बोला था। लेकिन वे 9.54 लाख रुपये ही लूट पाये। लूटी गयी राशि में एक लाख रुपये के फटे नोट भी शामिल हैं। यह खुलासा शुक्रवार को घटना में शामिल अपराध कर्मी अचरा निवासी पप्पू कुमार यादव ने पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के समक्ष किया है। बैंक लूट कांड का खुलासा करते हुए गिरफ्तार बदमाश पवन कुमार उर्फ पप्पू यादव ने पुलिस के समक्ष बताया कि कांड को अंजाम देने से पूर्व स्थानीय सूचक ने बैंक में 15 लाख रुपये होने की जानकारी दी थी। जब तक वे लोग धावा बोलते तब तक बैंक कर्मियों द्वारा करीब साढ़े पांच लाख रुपये आंगनबाड़ी केन्द्र कर्मियों के बीच वितरित हो चुकी थी। बदमाश ने यह भी खुलासा किया कि घटना में कुल 3 मोटर साइकिल पर सवार 6 अपराध कर्मियों ने धावा बोला था। धावा बोलने के दस मिनट पूर्व ही दो मोटर साइकिल पर सवार उनके सदस्यों ने बैंक के माहौल को परखा। जब उसके सदस्य ने हरी झंडी दी तो शेष सदस्य भी वहां पहुंच गये। बैंक पहुंचते ही बदमाशों ने ग्राहकों को अंदर कर बाहर से ग्रिल लगा दी। इसके बाद उनके तीन सदस्य कैश रूम तक पहुंच गए और कर्मियों को कब्जे में लेकर सभी राशि लूट ली। एसपी के समक्ष अपराधी ने यह भी खुलासा किया कि लूट कांड में बंटी यादव तीन कारबाईन लेकर पहुंचा था। जबकि तीन के पास देशी पिस्तौल थी। उसने यह भी बताया कि लूट की रकम में उसे व अनिल को 35-35 हजार रुपये दिये गये थे। जबकि दो अन्य साथियों को एक-एक लाख रुपये मिले। एक-एक लाख पाने वाले साथी घटना के दिन हीं नेपाल भागने में सफल रहे। शेष रकम बंटी यादव ने स्वयं रखी थी। इस रकम में एक लाख रुपये का फटा नोट भी शामिल है। पप्पू ने खुलासा किया कि गिरोह के सरगना बंटी यादव पुलिस की बढ़ती सक्रियता को देखकर ही छातापुर लूट कांड के एक मामले में सुपौल न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है। ताकि वह लूटी गई रकम को भी आसानी से पचा सके।

बंटी के पास रहती थी पिंटू यादव गिरोह की कमान: एसपी


अररिया : भरगामा बैंक लूट कांड के उद्भेदन के दौरान नव पद स्थापित पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया एवं अररिया में हत्या लूट कांड के लिए चर्चित पिंटू यादव गिरोह का कमान कभी बंटी यादव संभालता था। यह खुलासा एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। एसपी लांडे ने बताया कि जब जब पिंटू यादव जेल के सलाखों के भीतर होता था तब तक उसके गिरोह का कमान बंटी यादव ही संभालता था।
एसपी ने बताया कि बंटी यादव, पिंटू यादव का निकट संबंधी है। इसलिए पिंटु अपने सगे बंटी पर आंख मूंद कर भरोसा करता था। लेकिन धीरे धीरे बंटी यादव ने अपना गिरोह बना लिया। एसपी ने बताया कि बंटी गिरोह के पास तीन कार्बाइन एवं दर्जनों देशी पिस्तौल है। ये सभी हथियार बंटी ने विभिन्न जगहों से लूटे हैं। इसके गिरोह में आज भी दर्जनों सक्रिय सदस्य है जो खासकर मधेपुरा, अररिया एवं सुपौल में सक्रिय हैं। एसपी ने बताया कि बैंक से लूटी गयी रकम को बचाने के लिए भले ही बंटी ने सुपौल न्यायालय में आत्म समर्पण कर जेल में है, लेकिन पुलिस उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करेगी।

आधा दर्जन लूट कांडों में थी पुलिस को पप्पू की तलाश


अररिया : भरगामा बैंक लूट कांड में पकड़ाए नरपतगंज के अंचरा निवासी पवन कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी है।
पुलिस के अनुसार नरपतगंज थाना कांड संख्या 137/08 डकैती के एक मामले में वह जेल गया था। छह माह जेल में रहने के बाद जब वह बाहर आया तो मोटर साइकिल व सड़क लूट की लगातार आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देकर नरपतगंज, छातापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैला दी। इसी क्रम में वह सुपौल के बंटी यादव गिरोह से जुड़ गया। बंटी यादव गिरोह से जुड़ने के बावजूद उसने कई बार पिंटू यादव गिरोह में भी शामिल होकर लूट कांडों को अंजाम दिया। आज भी उसके विरूद्ध नरपतगंज थाना कांड संख्या 79/09, 93/09, 71/09, 129/07, 137/08 दर्ज है। इसके अलावा छातापुर, सुपौल में भी इसके विरूद्ध कई मामले लूट के दर्ज है।

काकन में दो दिवसीय जलसा संपन्न


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के काकन चौक पर गुरुवार की रात्रि दो दिवसीय जलसा दारूल उलूम बहादुरगंज के नाजिम अनवार आलम की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। जलसे में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनवार आलम साहब ने कहा इस्लाम के अनुसार इंसानी हकूक व उसके अहमियत की पहचान होनी चाहिए। इस्लामी पद्धति के तहत मियां-बीबी के बीच समानता व पर्दा आवश्यक है। मंच संचालक कारी नियाज ने कहा कि इस्लाम में शराब व सूद हराम है। जलसे में मुस्लिम विद्वानों ने समाज सुधार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किये। जलसे को संबोधित करने वालों में मुफ्ती तबारक हुसैन, मुफ्ती रिफाकत हुसैन, मो. अबुजर, अली मुद्दीन, नसीमुद्दीन, मो. इसहाक आदि शामिल हैं।
जलसे का आयोजन मुन्तजमीन कमेटी कासिमी जामे मस्जिद काकन की ओर से किया गया। जलसे में काकन, तारण, बगडहरा, धोबनियां, मटियारी, काशीबाड़ी, सिसौना, गिरदा, डूबा, फर्साडांगी आदि गांव से लोगों ने शिरकत की।

राजस्व संबंधी कार्यो की एसी ने की समीक्षा



अररिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेवा यात्रा के दौरान संभावित आगमन का भूत जिला प्रशासन पर सर चढ़ कर बोल रहा है। शायद इसी का नतीजा है कि अब प्रखंड व अंचल के अधिकतर काम जिला मुख्यालय के हाईस्कूल में बैठाकर कराया जा रहा है। शुक्रवार को हाईस्कूल में सभी बीडीओ, सीओ, पंचायत सचिव, हल्का कर्मचारी आदि को बुलाकर राजस्व संबंधी कार्यो की समीक्षा की गई। अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के समक्ष एक-एक योजना के संबंध में समीक्षा किया। उन्होंने आरटीपीएस के तहत दाखिल खारिज, जाति, निवासी, आय व भू स्वामित्व प्रमाण पत्र के बारे में रिपोर्ट मांगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में विलंब नही होना चाहिए। श्री विश्वास ने महादलित समुदाय को गैरमजरूआ आम, खास, खास महल व रैय्यति भूमि क्रय कर तीन डिसमील देने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजने निर्देश दिया। एसी श्री विश्वास ने कहा कि पंचायत भवन, कालेज, स्टेडियम, गोदाम आदि निर्माण के लिए शीघ्र जमीन को चिन्हित करें। महादलित टोलों में उनके लिए वर्क शेड निर्माण कराया जायेगा। इस बारे में एसी ने सभी सीओ से रिपोर्ट मांगा है। इस अवसर पर एसडीओ द्वय डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, डीपीआरओ विधान चन्द्र यादव, वरीय उप समाहत्र्ता रंजन चौहान, संजय कुमार, कैय्युम अंसारी आदि मौजूद थे।

पशु तस्करी नेटवर्क पुलिस के लिए कड़ी चुनौती


फारबिसगंज (अररिया) : पशुओं की तस्करी तथा इसकी आड़ में जाली नोटों का कारोबार सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी समस्या बनकर उभरी है। पशु तस्करों का मजबूत नेटवर्क पशु चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को बढ़ा रहा है। पशु तस्करों का बड़ा और मजबूत रैकेट भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके से लेकर दूसरी तरफ भारत-बांगलादेश की सीमा तक फैला हुआ है। जिसके बीच अररिया जिला सहित सीमावर्ती किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा तक इनके एजेंट सक्रिय है। एजेंट के द्वारा चोरी की मवेशी सहित मवेशी हाटों में खरीदी गई पशुओं को ट्रकों में लादकर या पैदल ही एक थाना से दूसरे थाना, एक जिला से दूसरे जिला बेधड़क पार करते हुए बांगलादेश पहुंचा दिया जाता है। रात की अंधेरों में तो पशुओं के झुंड को जाने की बात कौन कहें, यहां तो दिन के उजाले में भी आराम से लंबा सफर तय कर जाते है मवेशी तस्कर। हैरत की बात है कि पुलिस अथवा प्रशासन के अधिकारी इसे पकड़ने या रोक पाने में सफल नही हो सके है। हालांकि अररिया के नए पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के आने के बाद उम्मीद जगी है। एसपी श्री लांडे बताते है कि क्षेत्र में पशु चोरी और तस्करी जैसे अवैध काम बड़े सुनियोजित तरीके से चलने की सूचना मिली है जिस पर वे रोक लगायेंगे।
पशु तस्करी के द्वारा क्षेत्र में जाली नोटों का बड़े पैमाने पर अवैध करोबार भी चलाये जाने की बात बताई जाती है। मवेशी हाटों में तस्करों तथा एजेंटों द्वारा खरीदी गई मवेशी के बदले जाली नोट थमाया जाता है। हाल के कुछ वर्षो में इन मवेशी हाटों में नकली भारतीय नोटों पर रोक लगाने के लिए एसएसबी द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया था। जिसमें ग्रामीणों, पशु पालकों, किसानों को जाली नोट, पहचानने के कुछ नुस्खे बताये गये थे। लेकिन उस अभियान के बावजूद जाली नोटों के सौदागर एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय है। राष्ट्र विरोधी तत्व तस्करों के मजबूत तंत्र के सहारे देश को क्षति पहुंचा रहा है।
बताया जाता है कि पुलिस थाना को तस्करों द्वारा प्रति मवेशी 2 से पांच रुपया का निर्धारित देकर पशुओं की खेप गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाता है। नये पुलिस कप्तान के लिए तस्करों के तिलिस्म को तोड़ना एक कठिन चुनौती होगी। जिससे जाली नोट के अवैध कारोबार पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। फिलहाल क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाएं जारी है।
सुनियोजित तरीके से मवेशी तस्करों द्वारा क्षेत्र में अवैध काम करने की सूचना मिल रही है। पशुओं की तस्करी पर रोक अवश्य लगेगी: शिवदीप लांडे

घोषणा के बावजूद नही बनी शहीद अमर के नाम सड़क


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के मानिकपुर गावं में सेना के एक शहीद जवान अमर कुमार मंडल के नाम पर बनने वाली सड़क आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। करीब दो वर्ष पूर्व स्थानीय निवासी सेना के जवान अमर कुमार मंडल जब शहीद हुए थे उस समय उनके अंतिम संस्कार में कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया था। परिजनों को सांत्वना देने वालों की लंबी कतार लगी थी। उसी समय सांसद व विधायक द्वारा अमर कुमार मंडल के नाम पर पक्की सड़क बनवाने की घोषणा की गई थी। लेकिन इतने समय बीत जाने के बाद भी एक अच्छी सड़क का निर्माण नही किया जा सका। आज भी यह कच्ची सड़क उद्घाटन की बात जोह रहे है। समय-समय पर गांव में यह चर्चा हो जाती है कि घोषणा के बावजूद सड़क नही बनी है। शहीद अमर के साथ-साथ ग्रामीण भी राजनीतिक घोषणा का शिकार हो गये। उक्त सड़क एनएच 57 फोरलेन से जुड़े रहने के कारण इसकी अहमियत ग्रामीणों के लिए और भी बढ़ी हुई है। ग्रामीण रवि मंडल, रंजीत कुमार, ओम प्रकार मंडल ने बताया कि सेना के एक शहीद के नाम पर नेताओं द्वारा मात्र घोषणाएं हीं की जा सकी। आम लोगों के मामलों में जनप्रतिनिधियों द्वारा कितनी गंभीरता बरती जाती होगी यह आसानी से समझा जा सकता है। महज एक किलोमीटर की सड़क बनने में घोषणा के बावजूद इतना विलंब हो चुका है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष भी है।
क्या कहते है विधायक:
फारबिसगंज विधायक पद्म पराग राय वेणु कहते हैं कि विधायक फंड से यह सड़क शीघ्र बनेगी। काम शुरू हो चुका है लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब हो रहा है। तत्कालीन विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता के समय की कई घोषणा के अनुसार राशि भी आवंटित कर दी गई है। विधायक ने कहा कि घोषणा शीघ्र पूरी होगी।

मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक

कुर्साकांटा (अररिया) : आगामी 6 दिसंबर को होने वाले मुस्लिम भाईयों के प्रसिद्ध पर्व मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राधा कृष्ण रजक ने की। मौके पर उपस्थित मुखिया मुश्ताक अली, प्रणव गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, जगरनाथ ठाकुर, सुबोध साह, निजामउद्दीन आदि ने शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने को लेकर विचार विमर्श किया।

हादसे में बाइक सवार घायल

कुर्साकांटा (अररिया) : शरणपुर से अपने घर कुर्साकांटा लौट रहे मोटर साइकिल सवार मनोज कुमार गुप्ता अररिया-कुर्साकांटा पीडब्लूडी सड़क पर कमलदाहा हातिम कांटा के निकट असंतुलन होने के कारण गुरुवार की संध्या दुर्घटना के शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गये। घायल अवस्था में उसके परिजनों ने उसे कुर्साकांटा अस्पताल में भर्ती किया। जहां प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया गया।

मुखिया व पूर्व पंसस समर्थकों के बीच मारपीट


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के पथराबाड़ी पंचायत के मुखिया वसीम राजा व पूर्व पंचायत समिति सदस्य हुमा परवीन के समर्थकों के बीच गुरुवार को मारपीट व छिनतई की घटना घटी। इस सिलसिले में मुखिया गुट में मो. तमन्ना पिता हमीद दर्जी मोहल्ला जोकीहाट बाजार निवासी ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य हुमा परवीन के पति मो. जब्बार, जुबैर व हसनैन को नामजद अभियुक्त बनाते हुए जोकीहाट थानाकांड संख्या 330/11 दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तमन्ना अपनी पत्‍‌नी शाहजहां खातुन (शिक्षिका) को स्कूल ले जाने व बैंक के काम से हरदार जाने के क्रम में रास्ते में रोककर जब्बार एवं उनके भाईयों ने तमन्ना व उनके शिक्षिका पत्‍‌नी शाहजहां खातुन को मारपीट किया व पचास हजार रुपये व पासबुक भी छीन लिया।
दूसरी ओर पथराबाड़ी के पूर्व पंसस हुमा परवीन ने पथराबाड़ी के मुखिया वसीम राजा, तमन्ना, शाहजहां, लंगटू एवं चांद बाबू को आरोपी बनाते हुए कांड सं. 331/11 दर्ज कराया है। मुखिया समर्थकों ने हुमा परवीन को मारपीट, गाली गलौज किया तथा छह हजार रुपये तथा सोने का आभूषण भी छीन लिया। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उपचुनाव: प्रचार-प्रसार थमा कल पड़ेंगे वोट


नरपतगंज : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मात्र एक पंचायत पोसदाहा में मुखिया पद का चुनाव होना है। कुल 16 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। शुक्रवार की शाम से इस चुनाव के लिए प्रचार प्रसार बंद हो गया।
वहीं इस उपचुनाव को लेकर प्रखंड से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी जागो दास ने बताया कि पोसदाहा पंचायत में कुल 6822 मतदाता है, जिनके लिए कुल 13 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। चुनाव को ले पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

जारी रहेगा आरटीई एक्ट का विरोध: पीएसए

अररिया : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी शिक्षा का अधिकार एक्ट का विरोध जारी रहेगा। पीएसए के बैनर तले प्राइवेट स्कूल संचालकों ने एक बैठक कर बताया कि संघ पहले से ही स्कूल निबंधन की बात कर रहा है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता तथा महासचिव मो. आला मख्तुर मुजीब ने संयुक्त रूप से कहा कि निबंधन के कुछ शर्तो पर हमारा विरोध है। इन्होंने कहा है कि जिस प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने निबंधन के लिए आवेदन दिया है, उसके साथ पीएसए का विरोध पत्र संलग्न है। पीएसए का विरोध है। इन्होंने कहा है कि 17 दिसंबर को फारबिसगंज में आयोजित सम्मेलन में विशेष चर्चा होगी। इधर डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक सौ से अधिक प्राइवेट स्कूलों ने निबंधन के लिए आवेदन दिया है। बताया जाता है कि इसमें से अधिकतर स्कूल संचालक पीएसए के पदाधिकारी हैं तथा आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था।

अररिया में लगेगी चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा

अररिया : स्थानीय वार्ड नं. 22 के थाना मुहल्ला स्थित चित्रगुप्त मंदिर में 25 वर्षो से भगवान चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा बनवाकर पूजा कराई जा रही है। लेकिन चित्रांश परिवार के लिए खुशखबरी है अब इस मंदिर में शीघ्र ही भगवान चित्रगुप्त महाराज के संगमरमर की प्रतिमा स्थापित होगी। इस संबंध में मंदिर कमिटी के एक सदस्य सागर कुमार ने बताया कि पूरे कोशी जोन में सिर्फ अररिया में हीं 1574 में राजा टोडर मल द्वारा गंगा तट स्थापित चित्रगुप्त भगवान प्रतिमा का प्रतिरूप प्राप्त हो रहा है। सागर कुमार ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर आगामी चार दिसंबर को चित्रगुप्त मंदिर परिसर में चित्रांश परिवार के लोगों की बैठक बुलाई गई है।

मारपीट को ले प्राथमिकी


कुर्साकांटा : घर में जबरन घुसकर मारपीट करने एवं सामान व रुपये छिनने का आरोप लगाते हुए
बलचंदा निवासी रहीत महतो की पत्‍‌नी लितनी देवी ने गांव के ही शोभा देवी, तेजनारायण महतों एवं दुखहा महतो के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 148/11 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अभियुक्तों ने अकारण घर में घुसकर लूटपाट एवं मारपीट की तथा हाथ की हड्डी तोड़ दी।

व्यापक रूप ले रहा जाली नोटों का कारोबार


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में जाली नोटों का कारोबार एक बार फिर व्यापक रूप ले रहा है। वैसे पूर्व में प्रशासन के हरकत में आने से पुलिस को कई बड़ी सफलता भी मिली थी तथा काफी हद तक धंधे पर विराम भी लगा था किंतु गुजरते वक्त के साथ यह धंधा एक बार फिर फलने-फूलने लगा है।
हाट-बाजार से लेकर गांवों तक इस तरह के जाली नोटों का जैसे साम्राज्य सा स्थापित है। खासकर पांच सौ और सौ के जाली नोट बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं। असली और नकली का इतना मामूली फर्क होता है कि असली या नकली का फर्क जानने वाले लोग भी आसानी से ठगी के शिकार हो जाते हैं। मालूम हो कि कुछ वर्ष पूर्व भरगामा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में मामले के उद्भेदन के मद्देनजर छापेमारी की गई थी। जिसमें वीरनगर से पुलिस ने 40 हजार के जाली नोट बरामद किया था। संबंधित क्षेत्र की पहली एक बड़ी सफलता थी। अनुसंधान में खुद पुलिस ने कई सफेद पोश की संलिप्ता की संभावना भी स्वीकार की तथा कई राज सामने आए जिसमें धंधेबाजों का तार देश के सीमापार से जुड़ा होना तथा अन्य था। यहां जाली नोट बरामदगी को लेकर पुलिस गुमान में रही और अनुसंधान बीच राह में हीं गुम होकर रह गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिसिया कार्रवाई के बाद धंधे पर काफी हद तक विराम लगा, लेकिन गुजरते वक्त के साथ धंधा एक बार फिर पनपने लगा है।

बिजली मिली नहीं, फिर भी आ गया बिल


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के औराही पश्चिम पंचायत के अहमदपुर गांव में ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिससे गांव के लोग बिजली सुविधा से वंचित है। लेकिन विभाग द्वारा हर महीने का बिजली बिल लोगों को मिल रहा है। बिल विपत्र मिलने से ग्रामीण परेशान है।
ग्रामीण मो. हेफाज उद्दीन, मो. नसीमउद्दीन, मो. कलीम, राजेन्द्र पासवान, हरिनंदन शर्मा, जदयू प्रखंड सचिव डा. सरफराज अहमद आदि ने बताया कि राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत गांव में पोल, तार भी लगाया गया और 25 केवी का ट्रांसफार्मर भी लगा जो लगने के बाद से ही खराब पड़ा है। बावजूद हमलोगों के नाम बिजली बिल भेजा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग बार-बार इसकी सूचना लिखित और मौखिक रूप से दी गई है पर फिर भी बिल आ रहा है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष मजहर आलम एवं सचिव सरफराज अहमद ने विभाग से इसकी जांच की मांग की है।

नानू बाबा की दंडप्रणाम यात्रा को ले बैठक



कुर्साकांटा (अररिया), : विश्व शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव को लेकर अररिया काली मंदिर के साधक नानू बाबा का 12 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के महादंड प्रणाम यात्रा को सफल बनाने के लिए हनुमान मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी। 12 दिवसीय इस महा दंड प्रणाम यात्रा की शुरुआत मरातीपुर स्थित दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर से प्रारंभ की जायेगी। काली मंदिर हाट रोड से दुर्गा मंदिर हत्ता चौक शंकरपुर, बजरंगबली मंदिर, कपरफोड़ा दुर्गा मंदिर होते हुए कबीर मंठ, बघुवा खजूरबाड़ी आदि कई मंदिरों में रात्रि विश्राम करते हुये 24 दिसंबर को बाबा सुंदर नाथ धाम पहुंचकर यात्रा का समापन करेंगे। नानू बाबा का यह 33वां महादंड प्रणाम यात्रा अररिया जिला वासियों के साथ-साथ प्रखंड वासियों के लिए भी सांस्कृतिक उपलब्धि है जो सभी धर्म प्रेमियों के लिए गौरव की बात है। इस बैठक में नानू बाबा के इस यात्रा को सफल बनाने के लिए श्री रमेश गोस्वामी, श्री भोला विश्वास एवं भक्त जनों सिबन पासवान, अरुण मिश्रा, शशि कांत दुबे, अवध बिहारी, शोभाकांत झा, शंकर माली, अखिलेश दास, नंद किशोर, रतन भगत, मंटू सिंह, गंगा यादव, सुभाष दा, संजय दा, श्री कृष्ण आदि उपस्थित थे।

पत्‍‌नी की विदाई कराने आये युवक की ससुराल में हत्या


बथनाहा(अररिया) : जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक नगरमोड़ा गांव में गुरूवार को अपनी पत्‍‌नी की विदाई कराने आये एक युवक की ससुराल में पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतक युवक का नाम मो. दाउद(27 वर्ष) है जो फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 मियांहाट चौरा परवाहा का रहने वाला बताया जाता है।
घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह जब मृतक के परिजन अमौना शव लेने आये तो मृतक के ससुराल वालों ने उसके परिजनों को बेरहमी से पीटा तथा शव ले जाने से रोक दिया।
बताया जाता है कि गांव वाले शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि जब गांव वाले उन लोगो को खदेड़ खदेड़ कर पीट रहे थे उस वक्त जोगबनी थाना पुलिस वहां मौजूद थी। पिटाई में मृतक की विधवा मां एवं अन्य महिलाएं सहित करीब दो दर्जन लोग शामिल है। मृतक के बड़े भाई मो. कैसर, भांजा मो. सोहरान सहित सभी लोगों ने बताया कि उन लोगों की पिटाई स्थानीय मुखिया पति मुन्ना खान के कहने पर पर गांव वालों ने की। बाद में घटना की सूचना मिलने पर मृतक पक्ष के अन्य कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे तथा फारबिसगंज के आरक्षी निरीक्षक एमएफ अहमद के नेतृत्व में जोगबनी, बथनाहा एवं फारबिसगंज थाना पुलिस बल द्वारा माहौल को शांत कराया तथा शव को अन्त्य परीक्षण के लिए अररिया भेज दिया। घटना के संबंध में पूछने पर फारबिसगंज के डीएसपी विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

शिक्षक प्रमाणपत्र सत्यापन का मामला खटाई में


नरपतगंज (अररिया) : 2006-2008 के शिक्षक नियोजन में नरपतगंज प्रखंड में जाली अंक पत्र एवं प्रमाण पत्रों पर नियोजित शिक्षकों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नही होने से सरकार को लाखों का चूना लग रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 2006 के नियोजन में प्रखंड क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने जाली कागजात के सहारे नौकरी पा ली। कुछ दिन बाद मामला सामने आया। रामघाट पंचायत के एक पंचायत शिक्षक का प्रमाण पत्र जाली होने का मामला प्रकाश में आया। कार्रवाई करने से पहले ही उक्त शिक्षक ने पद से त्याग पत्र दे दिया। लेकिन इस घटना के पश्चात भी विभाग ने पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। तब से अब तक यह कहानी ओझल है। बताया जाता है कई जाली सर्टीफिकेट पर नौकरी पाए शिक्षक प्रधानाध्यापक तक बन बैठे है जो एमडीएम के साथ विद्यालय का भवन बना रहे है। वहीं जाली शारीरिक प्रशिक्षण शिक्षक विद्यालय में छात्रों को पीटी नही कराते देखे जा सकते हैं।
इधर प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक लगातार रूप से मानदेय का उठाव कर सरकार का लाखों का चूना लगा रहे है। आखिर कब उठेगा धांधली से पर्दा और कौन करेगा इस पर कार्रवाई?

पिक अप वैन पलटने से गोंडा के युवक की मौत


पलासी (अररिया) : पलासी-झाला मुख्य पथ पर गुरुवार की देर रात्रि दिघली गांव के समीप एक पिकअप वैन के पलटने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य बच निकलकर भागने में सफल रहे। मृतक रवीन्द्र मिश्रा सा. बसंतपुर थाना वजीरगंज, जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जाता है कि वह किसी दूरसंचार कंपनी में तेल आपूर्ति करने का कार्य करता था।
इधर, सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष आर बी सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Thursday, December 1, 2011

बरामदे पर चल रहा प्राथमिक विद्यालय

जोकीहाट (अररिया) : राज्य सरकार जहां विद्यालयों के आधारभूत ढांचों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है बावजूद आज भी कई विद्यालयों को अपना भवन तक नसीब नहीं हो पाया है। प्रखंड क्षेत्र में कई विद्यालय निजी घरों एवं वृक्ष के नीचे संचालित हो रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय अझुवा धोबी टोला भी गांव के एक निजी बरामदे पर संचालित हो रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूक्मिणी देवी व सहायक शिक्षक शाहंशाह आलम ने बताया कि गांव में कोई भी जमींदार जमीन देना नहीं चाहते हैं। जिस कारण वर्ष 2007 में विद्यालय स्थापित होने के बावजूद अब तक वहां भवन नहीं नसीब हुआ है जिस कारण यहां के छात्र छात्राओं को सालों भर एक मात्र टीन के शेड के नीचे पढ़ना पड़ता है। इस संबंध में पूछने पर सिसौना के पूर्व मुखिया कौसर जिया ने बताया कि जमीन आवंटन के लिए जमींदारों से बात चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी आज तक जमीन उपलब्ध कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किये हैं। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में छात्र छात्राओं का समुचित विकास असंभव दिख रहा है।

शांति समिति की बैठक


बसैटी: मोहर्रम पर्व को लेकर बौंसी थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष टुनटून पासवान ने की। थानाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की। इस मौके पर विमल किशोर सिंह, मो. जाबीर, मो. जाकिर, रूस्तम अली आदि उपस्थित थे।
उद्घाटन आज
बसैटी: रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव में प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति के अध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमें आइसीआइसीआइ लेबार्ड के जिला कोआर्डिनेटरनैयर आलम ने बताया कि बुनकरों को सरकार की ओर से मुफ्त चिकित्सा सुविधा डा. पीके सिंह हास्पिटल रोड अररिया द्वारा दी जायेगी। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को होगा। गरीब बुनकरों को सुविधा के साथ साथ मुफ्त दवा, जांच मुहैया करायी जायेगी। मौके पर बुनकर अध्यक्ष नजेबुल हक, फजले अंसारी, मो. रउफ आलम, मो. इदरीश, मंसूर अंसारी, आकुब अंसारी, अकबर अली आदि मौजूद थे।

परिवार कल्याण आपरेशन की लाभुकों को मिले चेक

कुर्साकांटा (अररिया) : बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंध्याकरण कराने वाली सभी महिलाओं को गुरुवार को प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह के द्वारा 6 सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया। बंध्याकरण कराने वाली ऐसे 35 महिलाओं को सरकार द्वारा दिये गये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान करते हुए प्रमुख श्री सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मौके पर मो. शमशुल, रामराज साह, डा. राजेन्द्र कुमार, डा. ओपी मंडल, मदन पासवान, राजेन्द्र पासवान, हिमांशु झा आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

सरपंच पद के लिए प्रचार जोरों पर

जोकीहाट : प्रखंड क्षेत्र के पथराबाड़ी पंचायत में आगामी चार दिसंबर को होने वाले सरपंच पद के उप चुनाव के लिए तीनों प्रत्याशियों ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोक दी है। चुनावी मैदान में पूर्व सरपंच हजरत अंसारी, प्रेम लाल सिंह एवं आशमां खातुन शामिल हैं। ग्रामीणों की माने तो चुनाव में दो प्रत्याशियों के बीच आमने सामने की टक्कर है लेकिन पंचायत के राजनीतिज्ञों के गणित के हिसाब से चुनाव त्रिकोणीय भी हो जाय तो ताज्जुब की बात नही होगी।

तीन दिवसीय विकलांग शिविर संपन्न

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में विगत तीन दिनों से चल रहे विकलांग शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर चल रहे इस तीन दिवसीय शिविर में प्रखंड के हजारों विकलांगों को जांचोपरांत डाक्टरों द्वारा सार्टिफिकेट दिया गया। बीडीओ जागो दास ने बताया इस शिविर में आये विकलांगों से नि:शक्ता पेंशन योजना का फार्म भी भराया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सईद उज्जमा ने बताया आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पोषक क्षेत्र के चयनित विकलांगों की जांच पंचायत वार कांउटर लगाकर पीएचसी प्रभारी डा. एम सिद्दीकी व हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अतहर हुसैन, डा. शालिक आजम द्वारा की गई। इस मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा प्रभारी गोपाल प्रसाद, प्रमुख सुलोचना देवी, सीडीपीओ राजकुमारी देवी, उप्रमुख मनोज यादव, जीपीएस महेन्द्र शर्मा व संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक सअनि जवाहर सिंह आदि मौजूद थे।

शांति समिति की बैठक


जोगबनी (अररिया) : मुहर्रम को ले जोगबनी परिसर में पुलिस निरीक्षक फिरोज अहमद की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
शांति समिति की बैठक में समय पर जुलूस निकालने, शराब का प्रयोग वर्जित व शांति बनाये रखने की जवाबदेही अखाड़ा संचालक को देते हुए थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने कहा कि अगर अशांति या विधि व्यवस्था प्रभावित होगी तो अखाड़ा संचालक दोषी होंगे। ऐसी परिस्थिति में उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। इसलिए विधि व्यवस्था अपने-अपने अखाड़ों बनाये रखने की जवाबदेही अखाड़ा संचालकों की है। बैठक में इसके अलावे जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती, मुहर्रम के अंतिम दो दिन शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, तथा सड़क में बने गड्ढ़ों के भरने जैसे निर्णय लिये गये।
इस मौके पर अवर निरीक्षक पंकज कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनवर राज, मो. अब्बास अंसारी, राजू राय, फिरोज अंसारी, संजय दूबे, डा. सफी, मनोज राय, लीला देवी, युसुफ काव्बाल सहित सभी अखाड़ा संचालक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बिना कागज के दौड़ रही दिल्ली की दर्जनों गाड़ियां


अररिया  अररिया एवं आसपास के शहरों में बिना कागजात के दिल्ली व पंजाब नंबर की दर्जनों चौपहिया व दुपहिया गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं। इसका खुलासा अररिया के नये पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के निर्देश पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के बाद हुआ है।
चेकिंग अभियान के दौरान केवल नगर थाना पुलिस ने ही आधा दर्जन ऐसे बोलेरो, सूमो, आल्टो आदि वाहनों को जब्त किया है जो महीनों से शहर में बिना पेपर के सरपट दौड़ लगा रही थी। इनमें कुछ ऐसे भी चौपहिया वाहन हैं जिसमें बिहार के नंबर है और गाड़ी दिल्ली की। ये गाड़ियां बिना पेपर के दिल्ली से अररिया कैसे पहुंची इसकी तहकीकात पुलिस कर रही है।
वहीं, हाल के वर्षो में पुलिस ने कुछ ऐसे भी वाहन जब्त किये हैं जिसके आनर का खुलासा आज भी नही हो पाया है। नगर थाना पुलिस द्वारा करीब पांच वर्ष वर्मा सेल पेट्रोल पंप के निकट बिना नंबर की नई सेन्ट्रो कार लावारिस अवस्था में जब्त की गयी थी। यह गाड़ी कहां से और कैसे अररिया पहुंची इसका जवाब पुलिस आज तक नही खोज पायी।
ऐसे कई स्कार्पियो, बोलेरो वाहन नगर थाना में वर्षो से जंग खा रहे हैं। ऐसे वाहनों की जब्ती के बाद कुछ लोग पुलिस के समक्ष पेपर जल्द हीं ट्रांसफर करवाने की बात दोहराते हुये देखे गये लेकिन यह कहानी पुलिस के लिये नई नहीं है। पूर्व के पकड़ाए वाहन को मुक्त कराने के लिये लोग ऐसी ही दुहाई दे रहे थे। लेकिन आज भी उन गाड़ियों के कागजात पुलिस के पास नही पहुंची है। जब्त की गई गाड़ी में बोलेरो डीएलजीसीवाई 035, डीएल 3 सीएआई 0920 डब्लू बी 74 एम 0027 आदि शामिल है।

बंदी का नहीं दिखा असर

फारबिसगंज : भाजपा का भारत बंदी अभियान का फारबिसगंज में कोई असर नही दिखा। सड़कों पर न तो किसी पार्टी के कार्यकर्ता नजर आए और न हीं नेता। रोजाना की तरह बाजार अपने निर्धारित समय पर खुला। दुकानों में रौनक देखी गयी। मालूम हो कि खुदरा व्यवसायी में विदेशी निवेश को लेकर केन्द्र सरकार के विरोध में वामदलों के गुरुवार को भारत बंद अभियान का भाजपा ने समर्थन करते हुए बंद का आह्वान किया था।

फारबिसगंज: एड्स दिवस पर निकली जागरुकता रैली

फारबिसगंज (अररिया) : विश्व एड्स दिवस को लेकर गुरुवार को बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी टीआई फारबिसगंज में जागरूकता रैली निकाली गई। रैलीे टी आई आफिस से होते हुए अपने निर्धारित स्थल पर जाकर संपन्न हुआ। फारबिसगंज, जोगबनी खवासपुर में स्टाल लगाकर मुफ्त कंडोम का वितरण किया। इस मौके पर एडस के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर गगनभेदी नारे भी लगाये गये। रैली का नेतृत्व टीआई के प्रोग्राम डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह कर रहे थे। इधर पंडित रामदेनी तिवारी 'द्विजदेनी' चेतना समिति द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में विश्व एड्स दिवस पर 'एड्स -कारण और बचाव' विषय पर जनजागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने घर परिवार से दूर रोजी-रोटी कमाने वाले भाईयों को एड्स से सावधान रहने की अपील की। इस मौके पर संस्था सचिव मनोज तिवारी, राकेश देव, बबलू चक्रवती, कुंदन यादव, अविनाश गुड्डू, संतोष उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Tuesday, November 29, 2011

नीमहकीमों का कॉल बन रहा मरीजों का काल


अररिया : अररिया जिले के गांवों में सबको स्वास्थ्य सेवा की सरकारी घोषणा के बावजूद आम जन के स्वास्थ्य पर अब भी अनपढ़ नीम हकीमों का ही कब्जा है।
किसी गांव में मोटर साइकिल की डिक्की में सैलाइन लादे, आला व प्रेसर मशीन लिए कई क्वैक सड़क पर मिल जायेंगे। '.. भैया, कॉल पर जा रहे हैं।' लेकिन, क्या पता यह कॉल कितनों के लिए काल बनकर आ जाता है। पानी घट गया तो इनमें से कुछ लोग चापाकल का पानी भी चढ़ा देते हैं।
जानकारों की मानें तो इस जिले में पांच सौ से अधिक क्वैक कार्यरत हैं। इनमें से कुछ तो इतने ढीठ हैं कि बाकायदा अपना बोर्ड लगाकर मोटी फीस लेने के बाद ही मरीजों को देखते हैं। वहीं, ग्रामीण इलाके में दवा की दुकान चलाने वाले कई लोग भी खुलेआम क्वैक का धंधा चला रहे हैं।
हालांकि जानकार मानते हैं कि ग्रामीण अस्पतालों की दुर्दशा क्वैक डाक्टरों के पनपने का प्रमुख कारण है। जिले के अधिकांश ग्रामीण अस्पताल नाकारा बने हुए हैं। इनमें न तो कोई चिकित्सक जाता है और न ही कोई स्वास्थ्यकर्मी। ग्रामीण बताते हैं कि पल्स पोलियो के दिन को छोड़कर स्वास्थ्य कर्मियों के दर्शन संयोग से ही होते हैं। कुर्साकाटा मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय से छह सात किमी पहले अवस्थित है सोनापुर स्वास्थ्य उपकेंद्र। सड़क किनारे होने के बावजूद इस अस्पताल की छत पर पटुआ सुखाया जाता है तथा कैंपस में मवेशी बंधे रहते हैं। दर्जनों ग्रामीण अस्पताल 'लापता' हैं। ये केवल कागजों में ही हैं। गीतवास जिले का एक प्रमुख बाजार है। यहां एक एडिशनल पीएचसी है। लेकिन वर्षो से इसका ताला नहीं खुला। तारावाड़ी स्थित एडिशनल पीएचसी, खमगड़ा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र, रामपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित सौ से अधिक अस्पताल केवल कागजों में ही चलते हैं। प्रशासन द्वारा क्वैकरी पर नियंत्रण के उपाय अब तक नहीं दिखे। सीएस डा. हुस्न आरा वहाज कहती हैं कि क्वैकरी पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है।

पैंतीस दिनों से बंद हैं प्रखंड के तीन प्राथमिक विद्यालय


कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड के कमलदाहा पंचायत के तीन प्राथमिक विद्यालय विगत पैंतीस दिनों से बंद पड़े हैं। स्कूल भवन में ताला लटका है तथा पढ़ाई बिल्कुल बंद है। इससे पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। ये विद्यालय हैं प्राथमिक विद्यालय बखरी मिलीक टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय यादव टोला, प्रा.वि. पोखरभिंडा कमलदाहा।
ज्ञात हो कि अक्टूबर माह में जिला शिक्षा अपीलीय प्राधिकार द्वारा नियोजन इकाई द्वारा अनियमितता उजागर होने पर इन विद्यालयो के शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया गया था। प्राथमिक विद्यालय बखरी मल्लिक टोला में चार, प्रा.वि. यादव टोला और पोखरभिंडा कमलदाहा में कार्यरत दो दो शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया।
इस बाबत बीईओ रामदयाल शर्मा ने बताया कि संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को प्रतिनियोजन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। परंतु पंचायत सचिव बंमदनेश्वर सिंह ने बताया कि प्रा.वि. कमलदाहा में शिक्षक की पूर्व से कमी है जिसके कारण प्रतिनियोजन में कठिनाई एवं परेशानी हो रही है। मध्य विद्यालय से शिक्षकों को बीईओ के माध्यम से ही प्रतिनियोजित किये जा सकते है। इधर विद्यालय बंद रहने से छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।www.arariatimes.com

2263 लोगों को मिला भूमि नामांतरण शुद्धि-पत्र


रानीगंज(अररिया) : प्रखंड परिसर में सुशासन विकास शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न योजनाओं का लाभ सामूहिक रूप से लाभार्थियों को दिया गया। अंचल कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार शिविर लगातार तीन दिनों तक चलेगा। शिविर में लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत भूमि नामांतरण के लिए प्राप्त 2634 आवेदन के विरुद्ध 2263 लोगों को शुद्धि-पत्र निर्गत किया गया। अंचलाधिकारी राम विलास झा ने बताया कि आवेदन प्रक्रियाधीन है। भूमि अधिकार प्रमाण-पत्र (एलपीसी) के लिए प्राप्त 1676 आवेदनों में से 1673 को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया जबकि 03 प्रक्रियाधीन है। उसी प्रकार निवास प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त 2836 आवेदनों में से 2824 निर्गत किए गये। आय प्रमाण पत्र के लिए 900 में से 893 निर्गत किए गए जबकि जाति के लिए 1026 में से 1019 को प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 592 लाभुकों को योजना का लाभ शिविर में देने का लक्ष्य है। वहीं महादलित पोशाक योजना के तहत 3598 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। पूरे प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति योजना के तहत 17 लाख 06 हजार 860 रुपये की राशि वितरित की जायेगी। बीडीओ श्री ऋषिदेव ने बताया कि आवंटित राशि को देखते हुए छात्रवृति का लाभ उन्हीं छात्रों को दिया गया है जिनकी उपस्थिति विद्यालय में 70 प्रतिशत से अधिक है।

महलगांव थाना आज भी सुविधा विहीन

जोकीहाट (अररिया) : सरकार जहां पुलिस व थाने के आधुनिकीकरण में लगी है वहीं महलगांव थाना आज भी संसाधनों के अभाव में सुविधा हीन पड़ी है। दो छोटे-छोटे कमरों में कार्यालय, शस्त्रागार, रसोई व अन्य व्यवस्थाएं निष्पादित होती है। बरामदे पर खाना बना रहे एक चौकीदार से जब पूछा गया यहां खाना क्यों बनाते हैं? तो उन्होंने बताया भैया यहां खाना नही बनाएंगे तो कहां बनाएंगे? कोई जगह हीं नही है। महलगांव थाने में हाजत, मालखाना, महिला कैदी के लिए हाजत सहित अन्य बुनियादी सुविधा तक नही है। पूछने पर थानाध्यक्ष मनु प्रसाद ने बताया किसी तरह काम निकल जाता है। गौर करने वाली बात ये है कि जवानों के अस्त्र-शस्त्र भी रखने की भी कोई व्यवस्था नही है। ऐसे हालात में पुलिस खुद की हिफाजत करें या लोगों की?

विद्युत आपूर्ति प्रभावित, उपभोक्ता परेशान

फारबिसगंज (अररिया) : बिजली की समस्याओं के बीच फिर एक बार प्रभावित विद्युत आपूर्ति के कारण शहर में ज्यादातर समय विद्युत आपूर्ति बंद रहती है जहां एक माह पूर्व तक सामान्य रूप से बेहतर बिजली जिले वासियों को मिल रहा था। वहीं पिछले कुछ दिनों से जिले को मात्र 12 से 13 घंटे ही बिजली मिल पा रही हैं कारण ज्यादातर समय जिला के नगरीय सहित ग्रामीण इलाकों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सेंट्रल तथा राज्य विद्युत उत्पादन केन्द्रों पर कम बिजली उत्पादन के कारण विद्युत आपूर्ति में कटौती सीएलडी से किया गया। फारबिसगंज ग्रिड से मात्र 12 से 13 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इधर आपूर्ति कम होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति का प्रभाव उद्योग व्यवसाय पर भी प्रतिकुल प्रभाव डाल रही है। विद्युत आपूर्ति की स्थिति कब तक सुधर पायेगी यह अधिकारी भी नही बता पा रहे है। इधर फारबिसगंज सब विद्युत स्टेशन के विद्युत एसडीओ रतिकांत ने विद्युत स्टेशन के विद्युत आपूर्ति कम मिलने की बात बतायी। उन्होंने कहा कि इस बाबत वरीय अधिकारियों को आपूर्ति की जानकारी दी जाती है। कहा की ग्रिड से जितना उन्हें विद्युत मिलता है, उसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाता है। आपूर्ति के सुधार के सवाल पर उन्होंने अनिश्चितता जाहिर की।

पीडीएस व एमडीएम गड़बड़ी के खिलाफ चलेगा अभियान

अररिया : अगर कोई डीलर अनाज व तेल का नियमित उठाव व वितरण नही कर रहे हैं तथा गरीब उपभोक्ताओं से अधिक राशि लेकर कम अनाज दे रहे हैं तो उनकी खैर नहीं। जिला प्रशासन का आपरेशन जांच अभियान दिसंबर माह में पीडीएस के लिए ही चलाया जायेगा। इस बात का संकेत जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिया। उन्होंने कहा है कि दिसंबर माह में पीडीएस के अतिरिक्त एमडीएम की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। लेकिन इससे पूर्व डीएम ने एमडीएम प्रभारी को योजना संचालन में व्याप्त समस्या, गड़बड़ी को चिन्हित करने का निर्देश दिया। पीडीएस जांच के संबंध में डीएम श्री सरवणन ने कहा कि जांच फारबिसगंज अनुमंडल के प्रखंडों से शुरू किया जायेगा। एक साथ अधिकारियों की टीम गांव-गांव जाकर जविप्र दुकान की जांच करेगी तथा वहां देखरेख में खाद्यान्न वितरण कराया जायेगा। डीएम ने यह भी बताया कि इस दौरान अधिकारी गांव के लोगों से समस्या संबंधी शिकायतें भी प्राप्त करेंगे। शुक्रवार को बैठक में डीएम ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होने वाले सुशासन विकास शिविर की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, डीसी बिल आदि का भी निपटारा करने का निर्देश दिया। डीएम ने बैठक में स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में सांसद मद की योजना, बीआरजीएफ योजना तथा विगत तीन वर्षो में नगर निकायों के विकास कार्यो की जांच करायी जायेगी। इस मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उर्वरकों की बढ़ी कीमत से किसान परेशान


रेणुग्राम (अररिया) : बाढ़ एवं सुखाड़ से पीड़ित किसानों के समक्ष रबी फसल की बुआई के समय उर्वरकों को बढ़ती कीमत एवं खाद की किल्लत की समस्या बन गई है। ज्ञातव्य हो कि आए दिन डीएपी यूरिया, अल्यु-मिनियम सल्फेट आदि उर्वरक में उछाल से किसान हतोत्साहित एवं परेशान है।
किसानों के समक्ष समस्या है फसल का उचित मूल्य नही मिलना। लागत मूल्य भी वर्तमान खेती से किसानों को नहीं मिल पा रहा है। एक तो पहले बाढ़ ने धान एवं पाट को फसल को नष्ट कर दिया और बाद में भारी बारिश से भी फसल को नुकसान पहुंचा और धान की उपजे भी हो गई। वर्तमान रबी फसल की बुआई अगर सही समय पर नही हुआ तो किसानों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी। पहले के फसल क्षति की क्षति पूर्ति आज तक सरकार द्वारा नही की गई है। जबकि किसान आर्थिक तंगी से गुजरने पर विवश है। उस पर रबी फसल के समय खाद-बीज सस्ते दर मुहैय्या नही कराया जाना किसानों के लिए सिर दर्द बना है। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में कोई दमदार संगठन नही होने के कारण इसकी आवाज कोई सुनने वाला नही है।

छेड़खानी का आरोप


अररिया: शहर के एक चिकित्सक डा. एस झा पर नाजीया प्रवीण नामक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में ईस्लामनगर की पीड़िता प्रवीण ने कहा कि मंगलवार को वह चेकअप के लिए चिकित्सक के पास गई थी। चेकअप के दौरान चिकित्सक ने उसके साथ छेड़छाड़ किया। पुलिस मामले की सच्चाई टटोलने में लगी है तथा तहकीकात में जुट गई है।
वृद्ध की मौत,शोक
अररिया: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिका टोला वार्ड नं. 17 में 65 वर्षीय राम जी झा की मौत मंगलवार को हो गयी। उनकी मौत से मोहल्ले वासियों में जहां शोक व्याप्त है वहीं श्री झा की मौत को लोग संदिग्ध मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोई दबंग उनकी जमीन व मकान हड़पना चाहते थे। उनकी मौत के बाद कुछ लोगों ने वहां एक व्यक्ति से मारपीट भी की है। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत किया तथा जांच में जुट गई है।

बच्ची की खोज में अररिया पहुंची यूपी पुलिस


अररिया : छह वर्षीय मासूम अन्नू की खोज में मबाना (उत्तर प्रदेश) की पुलिस मंगलवार को अररिया पहुंची। यूपी पुलिस अन्नू एवं उसे बहलाकर लाने वाली मधु की तलाश में यहां आयी थी। मधु की खोज में पुलिस हरियाबाड़ा के वार्ड संख्या 12 पहुंची, जहां उसकी कोई अता-पता नहीं चल सका।
यूपी पुलिस के संग आये अन्नू के मामा पवनीश पाल ने बताया कि हरनी व सोनी के कहने पर तीन माह पूर्व उन्होंने मधु (16 वर्ष)को अपने घर में काम करने के लिए रखा था। परन्तु वह जुलाई माह में अन्नु को लेकर घर से फरार हो गयी। हेड काउंस्टेबल रामदास ने बताया कि अन्नु के मामा ने 8 जुलाई 11 को मबाना थाना (मेरठ जनपद)में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें मधु, सोनी, व हरनी को नामजद अभियुक्त बनाया। यूपी पुलिस के जवान रामदास ने बताया कि हड़ियाबाड़ा में सरपंच के माध्यम से मधु की जब खोजबीन की गयी तो इस नाम के कोई भी लड़की हड़ियाबाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में नहीं थी। इस संबंध में यूपी पुलिस के जवान ने नगर थाना को भी सूचना दी है।