Tuesday, November 29, 2011

मेले का रंग बदरंग कर सकता है कचरा


फारबिसगंज (अररिया) : इस बार कचरों के बीच ही यहां लगेगा प्रसिद्ध काली पूजा मेला। मेला परिसर में चारों ओर गंदगी पसरा हुआ
है। ऐसे में मेले की तैयारी भी प्रभावित हो सकती है। बताया जाता है कि अतिक्रमण के कारण पहले से ही मेला परिसर सिकुड़कर छोटा हो गया है, वहीं यहां दर्जनों गड्ढे भी बन गये हैं जिससे मेला परिसर की सुरत ही बदली हुई है। उस पर कचरों का साम्राज्य स्थापित हो जाने से रही-सही कसर भी पूरी हो रही है। गौरतलब है कि मेले की तैयारी शुरू हो रही है। गत दिनों मेला लगाने को लेकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा डाक भी किया जा चुका है। बंदोबस्ती के बाद अब संवेदक मेला लगाने की जुगत में है। ऐसे में कचरों का ढ़ेर मेले का रंग बदरंग कर सकता है।

0 comments:

Post a Comment