Tuesday, November 29, 2011

प्रावि अझुवा में एमडीएम बंद,भवन भी अधूरा

जोकीहाट (अररिया) : बीआरसी भवन जोकीहाट से महज दो किमी की दूरी पर स्थित मटियारी पंचायत का प्राथमिक विद्यालय अझुवा बड़हवा टोला में एमडीएम अधिकतर बंद ही रहता है। एमडीएम व पठन-पाठन प्रधानाध्यापक मो. सवीक की मर्जी पर चलता है। मंगलवार को लगभग दो बजे, विद्यालय बंद होने पर ग्रामीणों में इस्माइल, आशिक एलाही, अलीमुद्दीन, रिजवान, इरशाद, एमलाख आदि ने बताया कि यह रोज का माजारा है। एमडीएम के नाम पर प्रधानाध्यापक कभी-कभी छात्रों को बिस्कुट बांट देते हैं। पठन-पाठन के नाम पर खानापूर्ति होती है। इस संबंध में बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि मामले की जांच दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने बताया कि 2007 से ही विद्यालय भवन बन रहा है लेकिन अबतक अधूरा पड़ा है। बच्चे जमीन पर बैठकर पठन-पाठन करते हैं। भवन निर्माण नही होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं तथा विद्यालय के विधि-व्यवस्था में गड़बड़ी की जांच वरीय पदाधिकारी से कराने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment