Friday, July 29, 2011

देश भर के कर्मचारी करेंगे पेंशन बिल का विरोध: मंजुल


अररिया : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ समान विचार वाले संगठनों के साथ मिल कर पेंशन बिल की वापसी व अन्य मुद्दों पर संघर्ष करेगा। यह बात संगठन के राष्ट्रीय सचिव मंजुल कुमार दास ने शुक्रवार को संघ भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही। मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कांत झा, महामंत्री राजकिशोर राय, संयुक्त मंत्री सुरेंद्र चौधरी व अन्य नेता भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पेंशन बिल (पीएफआरडीए) कर्मचारियों के हित में नहीं है तथा सरकार जानबूझ कर इसे थोपना चाहती है। वर्ष 2003 के बाद इस साल मार्च में इसे दोबारा लाया गया है। जबकि पूरे भारत के कर्मचारी इस बिल का विरोध करते आ रहे हैं। इसके विरोध में संपूर्ण देश के कर्मचारी एकजुट हैं तथा इस संबंध में संसद मार्च के अलावा राष्ट्रपति को एक करोड़ कर्मचारियों व आम जन के हस्ताक्षर शीघ्र सौंपे जायेंगे।
कर्मचारी नेता ने कहा कि वे प्रदेश सरकार से विभिन्न हड़ताल अवधि का सामंजन अर्जित अवकाश आदि में करने की भी मांग करते हैं।
इससे पहले महासंघ की जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जटाशंकर सिंह व संचालन जिला मंत्री सुभाषचंद्र झा ने किया। बैठक में चार अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदेश व्यापी धरना, बीस सितंबर को बिहार बंद सहित अन्य आंदोलनात्मक कार्यक्रम की सफलता को ले व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष रामसेवक महतो, प्रमंडलीय मंत्री दयानंद सिंह, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अनंत झा, राजस्व कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अमरनाथ सिंह, रमानंद मेहता, वीरेंद्र झा, जयप्रकाश पासवान, दीपाली नायक, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

शिक्षकों ने किया शिक्षक चेतना मंच का गठन

फारबिसगंज (अररिया) : राशि निकासी में अनियमितता बरते जाने का आरोप निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी पर प्रखंड के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय में कार्यरत नियमित शिक्षकों ने लगाया है। शिक्षकों ने इस संबंध में एक शिकायत पत्र फारबिसगंज एसडीओ को प्रेषित कर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शिक्षकों ने शिक्षक चेतना मंच का गठन कर अनियमितता के विरुद्ध संघर्ष का निर्णय लिया है। आवेदन में शिक्षक सिराजुद्दीन, राम कुमार सिंह, दूर्गानंद साह, श्यामनंद साह, अनुज कुमार दास, नीरज कुमार, मीरा राका, राजेन्द्र पासवान सहित एक दर्जन शिक्षकों ने थाना मध्य विद्यालय के हेडमास्टर एवं सह डीडीओ सहित अन्य पर वेतन एवं भत्ते की राशि की निकासी में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। आवेदन की प्रति डीईओ एवं बीईओ को भी प्रेषित किया गया है।

मवेशी चराने को लेकर मारपीट, मां-बेटी जख्मी

फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर कोठी गांव में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें जनार्दन मेहता की पत्‍‌नी जानकी देवी (40) तथा उनकी पुत्री चुन्नी देवी (19) बुरी तरह जख्मी हो गयी। घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के सिर पर गंभीर जख्म के निशान हैं। घायलों ने बताया कि उनके रिश्तेदार बद्री मेहता की गाय उनकी खेत में लगे फसल को खा रही थी। जिसे देखने पर चुन्नी देवी ने गाय को पकड़कर अपने दरवाजे पर बांध दिया। इसी बात को लेकर हुए विवाद में बद्री मेहता, लाल देवी, शिव नारायण सहित अन्य लोगों के द्वारा घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट किया तथा लोहे की रड से प्रहार कर घायल कर दिया।

नानू बाबा की महादंडप्रणाम यात्रा आज से

अररिया : ऐतिहासिक मां खड़गेश्वरी काली मंदिर सह बाबा खड़गेश्वर नाथ मंदिर के साधक स्वामी सरोजानंद दीक्षित उर्फ नानू बाबा की महादंडप्रणाम यात्रा शुक्रवार से शुरू होगा। प्रत्येक वर्ष सावन माह में नानू बाबा इस महादंडप्रणाम यात्रा पर निकलते हैं। यह यात्रा का समापन 06 अगस्त को होगा। श्री नानू बाबा के अनुसार सावन माह में होने वाली यात्रा का यह 25वां वर्ष है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सिल्वर जुबली यात्रा को विशेष रूप से किया जाएगा। काली मंदिर व बाबा मंदिर से निकलकर बाबा जलेश्वरनाथ मंदिर का दर्शन कर, फिर नदी किनारे महावीर मंदिर जायेंगे। उनका शुक्रवार को रात्रि विश्राम ब्राह्माण टोला में होगा। नानू बाबा इससे पूर्व पटना, दिल्ली की धरती पर भी महादंडप्रणाम यात्रा कर चुके हैं।

भूमि विवाद को ले मारपीट

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के करोड़ दिघली गांव में भूमि विवाद को ले दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। मो. अजीमुद्दीन ने इस संबंध में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें गांव के ही असलम, अफसर, अनवर, जावुल, जवादुल सहित दस व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है।

दहेज के लिए दो महिलाओं की हत्या, प्राथमिकी


सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के खोरागाछ पंचायत अंतर्गत बगुला डोगी गांव में दहेज दानवों की फिर हत्या की। मृतका के पिता मो. अब्दुल्ला खां ने सिकटी थाना में मामला दर्ज कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगायी। दर्ज प्राथमिकी में बगुलाडांगी निवासी अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी लड़की नुरेफा की शादी खोरागाछ के ही मो. इजराइल पिता मो. युसुफ से करवायी। शादी के समय ही दान दहेज देकर लड़की को विदा किया था। लेकिन शादी के चार माह के बाद से ही बेटी पर मैके से एक मोटरसाइकिल व 50 हजार नकदी लाने को दवाब पड़ने लगा। मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई।
बुधवार की शाम पति मो. इजराइल पिता मो. युसुफ, सास जुवैदा खातुन व देवर मो. जाकिर ने मिलकर नुरेफा खातुन को लाठी से मारपीट किया तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के पति, ससुर, सास व देवर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
वहीं सिकटी थाना केन्द्र के पड़रिया खान टोला में दहेज के कारण एक और विवाहिता की हत्या कर दी गयी। मृतका के भाई मो. कमरूद्दीन सिकटी थाना में थाना कांड संख्या 59/11 दर्ज किया है।

14 अगस्त को शहीदों की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण



फारबिसगंज (अररिया) : आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों, गणमान्य लोगों तथा राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया। जहां पर स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे। 15 अगस्त को कृषि बाजार प्रागंण में अनुमंडल पदाधिकारी मुख्य समारोह में तिरंगा फहराएंगे। एसडीओ जीडी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी नौ अगस्त को बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, 10 अगस्त से 12 अगस्त तक बाजार समिति प्रागंण में स्कूली बच्चों के परेड की तैयारी, 15 अगस्त को प्रशासन तथा नागरिक के बीच फैंसी फुटबाल मैच कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, इंस्पेक्टर फिरोज अहमद, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, आरपीएफ प्रभारी एहसान अली, बीईओ चंदन प्रसाद, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंहा, डा. मंटू ठाकुर, एसएनपी गुप्ता, जदयू नेता रमेश सिंह, नौशाद आलम, स्वतंत्रता सेनानी रामानंद सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

मारपीट: तीन महिला सहित आठ जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) सू: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामले को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा थाना भेज दी गयी है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पेकटोला गांव में बकाया रुपया मांगने के कारण रविना व पति शेराज की धुनाई कर दी गयी, वहीं महलगांव थाना क्षेत्र के फुलपुर गांव में बकाया रुपया मांगने के कारण गीता देवी को पीटकर जख्मी कर दिया गया, जबकि पलासी थाना क्षेत्र के दिगली गांव में पानी निकासी को लेकर मारपीट में दोनों पक्षों के अफसर आलम व अलीमुद्दीन जख्मी हो गये। चौथी घटना के तहत बौसी थाना क्षेत्र के छतियौना गांव में भूमि विवाद को लेकर बीबी जूलेखा व नौशाद को पिटाई की गयी।

ट्रेन से तस्करी का समान बरामद

फारबिसगंज (अररिया) : सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से कस्टम ने बुधवार की देर संध्या फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर हजारों रु. मूल्य के तस्करी का इंची-टेप बरामद किया। जबकि तस्कर फरार हो गये। उक्त सामान नेपाल से जोगबनी बार्डर के माध्यम से चोरी-छुपे भारतीय क्षेत्र में लाया गया था। छापामारी टीम में कस्टम इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पासवान व अन्य अधिकारी शामिल थे।

सात केन्द्रों पर पात्रता परीक्षा फार्म लेने की प्रक्रिया शुरू


अररिया : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बिक्री किये गये 49 हजार से अधिक आवेदन संबंधित केन्द्रों पर प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अररिया अनुमंडल के चार तथा फारबिसगंज के तीन केंद्रों पर फार्म जमा हो रहा है। जिला मुख्यालय के उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय आजाद एकेडमी, महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय आरएस व फारबिसगंज के बीडीओ बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू ली एकेडमी तथा शांति देवी धीर नारायण उच्च विद्यालय के काउंटरों पर फार्म लिया जा रहा है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि फार्म 6 अगस्त तक लिये जायेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि ओवरराइटिंग, व्हाईटनर वाले तथा मुड़े हुए ओएमआर सीट नहीं लिए जायेंगे।

पुलिस मेन्स एसोसियेशन का चुनाव संपन्न

अररिया : पुलिस मेन्स एसोसियेशन शाखा अररिया का चुनाव गुरुवार को पुलिस लाइन में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है। मौके पर मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के निर्धारित समय तक कुल 416 मतदाताओं में 377 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। संध्या के सात बजे से मतगणना कार्य संपन्न कराया जायेगा। देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कुल सात पदों के लिये चुनाव कराये गये हैं। जिनमें अध्यक्ष पद के लिये अजय कुमार सिंह एवं जय कुमार यादव दावेदार हैं। मौके पर पर्यवेक्षक ओम प्रकाश सिंह, रामाकांत यादव, सहायक पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार वर्मा एवं जय राम राय मौजूद थे। जबकि सुरक्षा का जिम्मा आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार एवं सुबेदार हरिद्वार शर्मा के जिम्मे था।

अररिया: शिव सर्किट के विकास की असीम संभावना


अररिया : जिले में सड़क सुविधाओं के विकास से पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की संभावनाएं बढ़ी हैं। इस दिशा में सरकारी स्तर पर हालांकि कुछ नहीं हो रहा, पर निजी टूर आपरेटरों ने संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी है।
जिले से गुजरने वाली ईस्ट वेस्ट कारीडोर की फोरलेन सड़क पर नेपाल के विश्वविख्यात पशुपतिनाथ महादेव के दर्शन को धार्मिक पर्यटकों का काफिला लगातार नजर आने लगा है।
काशी में विश्वनाथ, देवघर में वैद्यनाथ और नेपाल में पशुपतिनाथ के बीच का त्रिकोण ऐतिहासिक व्रात्य क्षेत्र
है और वेद में व्रातस्तोम यज्ञ के समावेश के साथ ही इसी त्रिकोण के मध्य देवाधिदेव महादेव की पूजा का रहस्य भी
छिपा है। सावन के महीने में पूरी दुनिया से लाखों पर्यटक देवघर व बासुकीनाथ में शिव आराधना व जलाभिषेक को पहुंचते हैं। निजी टूर आपरेटरों ने इस प्रवृति को पहचान कर शिव स्थलों के भ्रमण-पर्यटन का आकर्षक पैकेज निकाला है।
अररिया के एनएच टाल प्लाजा पर पशुपतिनाथ की यात्रा पर जा रहे यूपी बलिया व देवरिया के पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने बाबा अजगैबीनाथ के दर्शन पूजन के साथ ही शिवधाम भ्रमण की जो शुरूआत की वह देवघर, बासुकीनाथ में दर्शन पूजन के बाद पशुपतिनाथ व अंत में बाबा विश्वनाथ के पूजन के साथ संपन्न होगी।
इधर, अररिया में भी कई आपरेटर सुल्तानगंज से बाबाधाम, बासुकीनाथ होते हुए कहलगांव के बटेश्वरनाथ, मदनपुर के मदनेश्वर तथा सुंदरी मठ के बाबा सुंदरनाथ दर्शन पूजन का पैकेज निकाल रहे हैं। लेकिन इन यात्राओं का नकारात्मक पहलू यह है कि इनके साथ सरकार व प्रशासन का प्रोत्साहन तथा संरक्षण नगण्य ही है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में घपले का खुलासा बना चर्चा का विषय

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के प्रसादपुर में हुए सोशल आडिट के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में खुलकर हो रही अनियमितता की पोल खुलने के बाद आम लोगों के बीच यह चर्चा का केंद्र बन गया है। लोगों के बीच यह सवाल बार बार उभर कर सामने आ रहा है कि क्या आडिट के दौरान सामने आये घपले के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी या फिर सब कुछ पुराने ढ़र्रे पर ही चलेगा। वहीं प्रखंड में यह भी चर्चा है कि एक पंचायत के सभी केन्द्रों में जब अनियमितता सामने आयी है तो प्रखंड के अधिकांश केन्द्रों में बच्चों को दी जाने वाली टीएचआर एवं पोषाहार में व्यापक गड़बड़ी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। जनजागरण संगठन द्वारा सोमवार को प्रसादपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रों का कराये गये सोशल आडिट ने कुव्यवस्था की पोल खोल दी है। आडिट के दौरान केन्द्रों की बदहाली के लिए सेविकाओं ने सीडीपीओ को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यालय पर प्रति माह एक हजार रुपये बतौर नजराना लेकर बिल पास करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनियमितताओं की शिकायत के बाद भी संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा अथवा मामले को रफा-दफा कर दिया जायेगा। प्रसादपुर के ग्रामीणों का कहना है कि आजतक इसके विरुद्ध विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

बच्चा नहीं होने पर पत्‍‌नी ने की दूसरी शादी, गिरफ्तार


कुसियारगांव (अररिया) : पत्‍‌नी के बच्चा नहीं जनने पर पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने की घटनाएं अक्सर प्रकाश में आती रहती है लेकिन यहां उल्टा ही हुआ है। रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा टोला नगराही में एक विवाहिता ने बच्चे नहीं होने का ठिकरा अपने मर्द पर जड़ते हुए दूसरी शादी रचा ली। हालांकि पति द्वारा स्थानीय थाना में अपनी पत्‍‌नी को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रानीगंज
थाना क्षेत्र के बगुलाहा टोला नगराही के गणेश सहनी की शादी तीन साल पहले मीना देवी काल्पनिक नाम के साथ हुई थी। इस बीच दोनों को एक भी संतान नहीं हुआ। जिसके बाद मीना ने गांव के ही देवेन्द्र सहनी से मंदिर में विवाह रचा लिया। हालांकि उसके पति गणेश ने देवेंद्र पर अपनी पत्‍‌नी को भगा ले जाने का मामला दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए भेजा है। जबकि पहले पति गणेश सहनी पत्‍‌नी के इंतजार में दूसरी शादी नहीं की है।

आडिट को पहुंची राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम


जोकीहाट (अररिया) : रेफरल अस्पताल जोकीहाट में गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के वरीय लेखा पदाधिकारी के नेतृत्व में पहुंचे आडिट दल ने महत्वपूर्ण फाइलों की जांच की। जांच के दौरान आय-व्यय सहित बाल जननी सुरक्षा, परिवार नियोजन आदि फाइलों का लेखा-जोखा संबंधी जानकारी ली गई। जांच के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद, गोपाल कुमार सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

आइजी ने किया बीओपी का निरीक्षण

बथनाहा (अररिया) : एसएसबी के आइजी (पटना रेंज) आदित्य मिश्रा बुधवार को देर संध्या बथनाहा स्थित 24वीं बटालियन के मुख्यालय पहुंचे तथा कई बीओपी का निरीक्षण किया। मुख्यालय में मौजूद 24वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक ओकेन्द्रा सिंह ने बताया कि आईजी बीओपी के निरीक्षण उपरांत बीरपुर निकल गये। जहां वे शुक्रवार को इंडो-नेपाल अधिकारियों की समिति की बैठक में भाग लेंगे।

बीएसएनएल टेलीफोन उपभोक्ताओं को समय पर नहीं मिल रहा बिल

फारबिसगंज (अररिया) : एक ओर प्राइवेट टेलीकाम कंपनियां बिल के लिए समय से पहले ही उपभोक्तओं को विभिन्न माध्यमों से चेतावनी भेजना शुरू कर देते हैं वहीं बीएसएनएल उपभोक्ता यहां बिल के लिए तरस रहे हैं। समय पर बिल नहीं मिलने के कारण बीएसएनएल टेलीफोन उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। किसी भी माह का बिल डेढ़ से दो माह विलंब से मिलता है। जिस कारण उपभोक्ताओं को बाद में बिलंब शुल्क के साथ बिल की राशि जमा करनी पड़ती है। वहीं बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि बिल वितरण की जिम्मेदारी डाक विभाग को दी गयी है। इधर, बीएसएनएल के अधिकारियों की उदासीनता और डाक विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। जिस कारण बीएसएनएल के टेलीफोन उपभोक्ताओं में कमी आई है। बड़ी संख्या में उपभोक्ता सेवा से निराश होकर अपना कनेक्शन कटवा चुके है।

मात्र दो चिकित्सकों के हवाले पौने दो लाख की आबादी का स्वास्थ्य

कुर्साकांटा (अररिया) : स्वास्थ्य सेवा को लेकर सरकार कई दावे कर रही है लेकिन कुर्साकाट में हकीकत दावे से बिल्कुल अलग है। कुर्साकांटा प्रखंड के पौने दो लाख की आबादी की स्वास्थ्य सेवा मात्र दो चिकित्सकों पर निर्भर है। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में केवल दो चिकित्सक ही पदस्थापित हैं। जिस कारण ओपीडी में मरीजों की रोज लंबी लाइन लगी रहती है। यूं तो ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्वास्थ्य केन्द्र भी हैं परंतु चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी के अभाव में ये मात्र प्रतीक बनकर रह गये हैं। अस्पताल में कई तकनीकि उपकरण भी दिये गये हैं परंतु योग्य आपरेटर एवं स्वास्थ्य कर्मी के अभाव में वे भी बेकार पड़े हैं। आपात कालीन स्थिति में आज भी मरीजों को पूर्णिया अथवा अन्यत्र जाना मजबुरी बनी हुई है। इस ओर न तो सरकार और न ही प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान है।

विकास के लिए एकजुट हों पंचायत जन प्रतिनिधि: देवयंती


भरगामा (अररिया) : युवा जागृति मंच के तत्वावधान में प्रखंड के मध्य विद्यालय पट्टीप्राण पत प्रागंण में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता दामोदर प्रसाद काम ने की। जबकि मंच संचालन लक्ष्मी सरदार ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि नरपतगंज के विधायक देवयंती यादव एवं प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक देवंती यादव ने प्रखंड क्षेत्र में बिजली, सड़क व अन्य जन समस्याओं के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से एकजुटता का आह्वान किया। वहीं प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने प्रखंड में विकास को पटरी पर लाने के लिए सबसे सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को पूर्व मुखिया जय कृष्ण साह, कमल किशोर शर्मा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, भाजपा प्रखंड प्रवक्ता चन्द्वान्द, चापाक्य, अनंत झा, गयानंद सिंह आदि ने भी संबोधित किया। समारोह में युवा जागृति मंच द्वारा क्षेत्र के विशिष्ट लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले जनप्रतिनिधियों में विधायक व प्रमुख के अलावा अशोक सिंह, मो. इंत्खाब आलम, संगीता देवी, अशोक साह, गयानंद सिंह, अरूणा देवी, चन्द्रानंद झा, अनंत झा सहित दर्जनों प्रतिनिधि शामिल थे।

जिला योजना समिति के 24 सदस्यों का चुनाव आज, तैयारी पूरी

अररिया : जिला परिषद इकाई के पुनर्गठन के बाद रिक्त पड़े 24 जिला योजना समिति सदस्य पद का चुनाव शुक्रवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में होगा। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी विधान चन्द्र यादव ने बताया कि 24 सदस्यों में 12 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। शेष 12 पद सामान्य उम्मीदवार के लिए हैं। श्री यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक की सूचना सभी जिला परिषद सदस्यों को दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि डीएम की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया होगी। उन्होंने यह भी बताया कि योजना समिति के पदेन अध्यक्ष जिप अध्यक्ष होंगी। डीपीआरओ ने यह भी कहा कि सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन के बावजूद उन्हें नामांकन देना होगा। मतदान हाल में अधिकृत अधिकारी के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्य तथा प्रवेश पत्र प्राप्त कर्मी ही प्रवेश करेंगे। चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

मोबाइल पर रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार


अररिया : मोबाइल फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले हामिद नामक युवक को लोगों ने पकड़कर बुधवार की शाम नगर थाना पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। युवक जोकीहाट के सुकसेना का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने गैयारी निवासी वकार असरफ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है।
मिली जानकारी अनुसार पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकान पर गैयारी निवासी असरफ बैठा था। बुधवार की शाम वह थोड़ी देर के लिए दुकान से बाहर निकला लेकिन उसका मोबाइल नंबर 896909360 दुकान में ही छूट गया। इसी बीच दुकान के पास पहले से खड़े एक युवक ने उसके मोबाइल से किसी को फोन कर तीन हजार रुपये रंगदारी की मांग की। तब तक दुकानदार असरफ अपनी दुकान पर वापस लौट आया। जैसे ही वह दुकान पर पहुंचा तो पीड़ित व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर रिंग बैक कर पूछा कि आपने क्यों रंगदारी मांगी? दोनों में बातचीत हो ही रही थी कि दुकान पर खड़ा वह लड़का भागने लगा। शक होने पर जब उपस्थित लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा तो उसने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार कर ली। इसी क्रम में भीड़ में उपस्थित अजमतपुर निवासी मो. समीन भी उस युवक को देख कर चौंक गया तथा बताया कि उसने दो दिन पूर्व ही उससे दो हजार रंगदारी वसूला है। ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

टेंपू स्टैंड से जाम की समस्या हुई विकराल

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के अस्पताल रोड में फुलवरिया हाट से मेला रोड चौक तक सड़क के किनारे मनमाने ढंग से टेंपू व अन्य यात्री वाहन पड़ाव करने के कारण लोगों को यातायात में काफी कठिनाई हो रही है। वाहनों के अवैध रूप से पड़ाव करने के चलते इस खंड पर हमेशा ही सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। फलस्वरूप रेफरल अस्पताल, अनुमंडल न्यायालय, बस पड़ाव आदि स्थानों पर जरूरी काम से जाने-आने वाले लोगों का काफी समय नाहक ही बर्बाद हो जाता है। जबकि स्थानीय नागरिकों ने करीब एक माह पूर्व ही एक बैठक आयोजित कर यहां लगने वाले टेंपू एवं अन्य वाहनों के स्टैंड को अन्यत्र हटवाने की मांग नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासन से किया था। लेकिन एक माह गुजर जाने के पश्चात भी वाहनों का यहां लगने एवं इस कारण सड़क जाम की समस्या बदस्तूर जारी है। जबकि इस मार्ग होकर प्रशासनिक पदाधिकारियों का प्रतिदिन जाना-आना रहता है। बावजूद इसके भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाना नागरिकों के समझ से पड़े है। वहीं जब इस सबंध में न. परिषद के मुख्य पार्षद से वीणा देवी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस विषय में स्थानीय थाना को सूचित किया गया है और उनके सहयोग से वाहनों को नगर परिषद द्वारा निर्धारित टैक्सी स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा।

टेलीफोन खराब, सूचना देने में हो रही परेशानी

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना में पिछले एक पखवारे से भी अधिक समय से यहां का बेसिक टेलीफोन खराब चल रहा है। ऐसे में किसी को सूचना भी देनी होगी तो कम से कम बेसिक फोन से नहीं दी जा सकेगी। हालांकि इस संबंध में दूरसंचार विभाग को कई बार थाना के कर्मी द्वारा टेलीफोन ठीक करने के लिए कहा जा चुका है। लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नही हो पायी जिस कारण थाना का टेलीफोन खराब पड़ा हुआ है।

महिला सरपंच के साथ मारपीट


अररिया : अररिया आरएस थाना क्षेत्र के छतियौना में जेनरेटर का तार तोड़े जाने को ले हुई मारपीट की घटना में महिला सरपंच रुक्मिणी देवी घायल हो गयी। घटना के बाद सरपंच ने बुधवार को लिखित शिकायत थाने में की है।
पुलिस को दी गयी सूचना में कहा गया है कि पड़ोस के शिवानंद मंडल, राजो मंडल एवं अन्य ने उनपर घातक हमला किया। लेकिन इस हमले में वह बाल-बाल बच गयी। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. कासिम ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।

एसएसबी इंटर सेक्टर प्रतियोगिता में पूर्णिया विजयी


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन मुख्यालय में इंटर सेक्टर एथलेटिक प्रतियोगिता में बुधवार को पटना रेंज के पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर सेक्टर के कुल नौ बटालियन के चुने हुए एथलिटों ने भाग लिया।
संपन्न प्रतियोगिता में पूर्णिया सेक्टर की टीम विजेता एवं मुजफ्फरपुर सेक्टर की टीम उप विजेता घोषित की गयी। बेस्ट एथलिट का पुरस्कार एक बार पुन: पूर्णिया सेक्टर के 35वीं बटालियन राजनगर के महादेव घोष को मिला। विजेता सभी खिलाड़ी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक सेनानायक ओ. आकेन्द्र सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर एसआई चैतन्य शर्मा, नरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार आदि अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

घरेलू विवाद को ले किया विषपान


कुसियारगांव (अररिया) : जलालगढ़ थाना क्षेत्र के गेहुआ गांव में बुधवार को घरेलू विवाद के कारण मो. नइम के पुत्र मो. रेहान ने विषपान कर लिया। परिजनों को सूचना मिलते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। चिकित्सक के मुताबिक पीडि़त की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।

अलग- अलग घटनाओं में चार महिलाएं झुलसीं

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में झुलस जाने से दो युवती सहित चार महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गयी जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया हैं जहां दो को चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया है। पीडि़तों में अररिया काली बाजार निवासी गणेश ठाकुर की पुत्री बीना कुमारी खाना बनाने के क्रम में बुरी तरह झुलस गयी। बचाने पहुंची दूसरी बहन मीना कुमारी भी मामूली रूप से जल गयी, वहीं मुडबला गांव में बीबी हुसना भी खाने बनाने के क्रम में बुरी तरह झुलस गयी। तीसरी घटना महिषाकोल गांव में मंगलवार की शाम ठनका गिरने के कारण बीबी नासमिन अचेत हो गयी। वहीं चिकित्सक ने बताया कि महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पत्‍‌नी की पिटाई कर पिलाया जहर, मौत


कुसियारगांव (अररिया) : सिकटी थाना क्षेत्र के परहरिया खान टोला में प्रेम प्रसंग को लेकर पत्‍‌नी को पति द्वारा पिटाई के बाद में पिला दिया गया। हालांकि गांव के कुछ लोगों द्वारा इसे कलियागंज में एक निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
इधर, पुलिस ने सुचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में कर अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिजन कलीम खान आदि ने बताया कि फिरोजा खातून के पति फरमान खान का गांव के ही एक विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार पंचायत भी हुई पर मामले का कोई हल नहीं निकल पाया। मृतका फिरोजा अकसर इस बात का विरोध किया करती थी। कलीम के अनुसार पहले तो फिरोजा इसे पिटाई की गयी फिर बाद में जहर पिला दिया गया। स्थिति बिगड़ता देख उसे कलियागंज के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया सोमवार को जहां मंगलवार को महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस को सुचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में कर अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पति सहित सभी लोग घर से फरार बताये गये है।

डीइओ का विद्यालय परिवार ने किया अभिनंदन


अररिया : बुधवार को मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा में विद्यालय परिवार द्वारा जिले के नव पद स्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन को शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया। मौके पर स्काउट गाइड द्वारा सलामी दी गयी।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मो. मुस्तफा, शिक्षक कमलानंद मंडल, मो. जाहिद हुसैन एवं शमशाद आलम आदि उपस्थित थे।

डेहटी पैक्स: घोटालेबाजों के बीच फिर खलबली


अररिया : जिलाधिकारी एम. सरवणन द्वारा नये सिरे से आरोप पत्र गठन करने के बाद हुई कार्रवाई से डेहटी पैक्स के घोटालेबाजों के बीच एक बार फिर खलबली मच गयी है। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिले के छह तत्कालीन बीडीओ परवेज उल्लाह, गयानंद यादव, शमीम अख्तर, रमेश झा, सुरेन्द्र राय आदि पर नये आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
इंदिरा आवास, एसजीआरवाई, बाल विकास परियोजना सर्व शिक्षा आदि मदों की राशि डेहटी पैक्स में जमा करने का आरोप इन अधिकारियों पर लगाया गया है। दरअसल डेहटी पैक्स में सरकारी राशि जमा करने का सिलसिला पलासी से वर्ष 2004 में शुरू हुआ। 2004 से 2008 तक अररिया, सिकटी, पलासी व जोकीहाट प्रखंडों की राशि पैक्स में खाता खोलकर जमा करायी गयी।
2008 में दैनिक जागरण द्वारा ही खबर प्रकाशित कर मामले को उजागर किया गया था। जिस पर तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने जांच शुरू की और पूरा रिपोर्ट डीएम व सरकार को प्रेषित किया था। राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव राम बाबू सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल अररिया भेजा। उप सचिव ने जांच कर सरकार को रिपोर्ट दिया। जिसमें बताया गया कि इन चार प्रखंडों के 27 करोड़ की राशि पैक्स में जमा करायी गयी। लेकिन पैक्स की हालत खस्ता हो गयी। जांच रिपोर्ट पर सरकार ने फौरन जिले में उस वक्त पदस्थापित पांच व एक अन्य जिले के बीडीओ तथा आधे दर्जन से अधिक सहायक व नाजिर को निलंबित कर दिया। बाद में तीन कर्मियों की सेवा भी समाप्त कर दी गयी। पैक्स का मामला फिलहाल निगरानी के जिम्मे भी है।
डीएम एम. सरवणन द्वारा जांच के बाद यह 70 करोड़ से अधिक का घोटाला बताया जा रहा है। वर्तमान में घोटाले के आरोपी रहे तत्कालीन डीएसई दिनेश चौधरी व तत्कालीन बीडीओ अशोक तिवारी जेल में है।
पैक्स घोटाले से संबंधित चारों प्रखंड के बीडीओ, तीन सीडीपीओ तथा डीएसई द्वारा विभिन्न थानों में कई केस दर्ज कराये गये हैं। इसी पैक्स घोटाले की किताब में एक और पन्ना जोड़ने का आरोप सरकार ने दे दिया है। बदरहाल जो भी हो, लेकिन पैक्स घोटाले के मुख्य कर्ता-धर्ता व दलाल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पंस की बैठक में छाया रहा कृषि का मुद्दा


अररिया : अररिया प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में कृषि विभाग के घोटाला एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बरती जा रही अनियमितता का मुद्दा छाया रहा। बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में आयोजित पहली बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जुगनू परवीन ने की।
बैठक में अधिकांश पंचायत समिति एवं मुखिया ने कहा कि कृषि विभाग पूरी तरह बिचौलियों की गिरफ्त में है। कृषि सलाहकार के माध्यम से विभाग में लूट मची हुई है। जनप्रतिनिधियों को किसी योजना की जानकारी नहीं दी जाती है। मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बीपीएल सूची में गड़बड़ी, मनरेगा में किये गये लूट, जनवितरण प्रणाली में मनमानी जैसे मुद्दे उठाये। जबकि कई सदस्यों ने इंदिरा आवास एवं अन्य विकास योजनाओं के दो वर्षो का लेखा जोखा मांगा। बैठक में मनरेगा के पीओ एवं पीआरएस की अनुपस्थिति को लेकर सदस्य आक्रोशित थे। बैठक में बीडीओ नागेन्द्र पासवान, सीओ मो. तैयब, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एनएस मंजू देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बबलू झा, उपप्रमुख गुलशन आरा, विधायक प्रतिनिधि तनवीर आलम आदि उपस्थित थे।

जमाते इस्लामी का दो रोजा जलसा आज से

अररिया : जमाअते इस्लामी हिन्द कोसी हल्का का दो दिवसीय जलसा गुरुवार से अररिया में आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी जमाएत के अमीरे मोकामी मो. मोहसीन ने दी।

डीलर की मौत पर शोक

अररिया : सिकटी प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत डेढुवा पंचायत के डीलर गुलाब मांझी की पटना में कार्यक्रम में भाग लेने जाते वक्त हुई मौत पर डीलरों ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में सिकटी प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक अंसारी, महासचिव रंभा देवी, उमेश साह, रामचंद्र पासवान, चन्द्रानंद मंडल आदि शामिल हैं।

Tuesday, July 26, 2011

दहेज हत्या का आरोपी ससुर गिरफ्तार

बसैटी (अररिया) : मोटर साइकिल की मांग पूरी नही होने पर महिला को चाप चढ़ाकर मारने के आरोप में ससुर विजल ततमा को सोमवार की रात्रि गोपालपुर गांव से बौसी थाना अध्यक्ष टुनटुन पासवान के नेतृत्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। बताया जाता है कि दस दिन पूर्व दहेज के लालची पति, ससुर, ननद, देवर आदि ने गीता देवी को चांप चढ़ाकर मारने के बाद बांसबाड़ी में जलाकर राख कर दिया था। मृत विवाहिता की मां के लिखित आवेदन पर बौसी थाना में 15 जुलाई 11 को धारा 304 (बी) 201/34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मृतक की मां मसो. दायरानी ने बताया कि 13 जुलाई 011 को मृतक के पति राजकुमार ततमा उसके पूर्णिया जिला के सरसोनी से विदाई कराकर अपने घर गोपालपुर ले गया था। दूसरे दिन ही उसे काटकर जला दिया। मृतक विवाहिता को आठ माह की बच्ची भी है। शादी में मोटरसाइकिल दे पाने के कारण पहले भी पति, सास, ससुर, देवर, ननद आदि द्वारा गीता को प्रताड़ित किया जाता था। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापामारी की जा रही है।

भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव जरूरी: कुशवाहा



फारबिसगंज(अररिया) : अंग्रेज जमाने के भूमि अधिग्रहण कानून 1854 को रद्द कर नया कानून बनाने सहित कृषि योग्य भूमि को अधिग्रहण से बचाने के लिए जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले आगामी आठ अगस्त को दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें क्रांतिकारी समता पार्टी सहित मोर्चा के विभिन्न घटक दलों के नेता भाग लेंगे। यह बातें क्रांतिकारी समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को गोलीकांड के पीड़ित भजनपुर गांव तथा घटना स्थल का दौरा करने के बाद फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि फारबिसगंज गोलीकांड से संबंधित बियाडा की जमीन सहित पूरे बिहार में बियाडा की जमीन में कथित घोटाले में राज्य सरकार द्वारा क्लीन चिट देना गुमराह करने जैसा है। बिहार सहित अन्य राज्यों में रीयल स्टेट के खेल में राजनेता, नौकरशाहों बिल्डरों का गिरोह सक्रिय है। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव के लिए समर्पित सभी समाजवादी, अंबेडकरवादी, वामपंथी तथा किसान आंदोलन के राजनीतिक मंच जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन करेंगे। जिसमें उनकी पार्टी भी एक घटक है। भजनपुर गोलीकांड के संदर्भ में कहा कि नीतीश सरकार विकास के नाम पर किसानों की भूमि हड़प रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस ने चार किसानों की निर्मम हत्या की है जो अपना हक मांग रहे थे। पार्टी के दोनों नेता भजनपुर के पीड़ितों से भी मिले।

शिविर का आयोजन

सिकटी (अररिया) : प्रखंड के बेंगा पंचायत में इंदिरा आवास योजना के कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन मध्य विद्यालय बेंगा में सोमवार को किया गया। शिविर में लाभुकों का भौतिक सत्यापन जमीन संबंधी जांच, खाता खोलने की प्रक्रिया के साथ शपथ पत्र बनवाया गया। शिविर में वीडीओ कमल कृष्ण सिंहा, सीओ श्री राम सिंह व अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। ज्ञात हो कि इसे पंचायत में इंदिरा आवास योजना के लिए अनुसूचित जाति के 76 एवं अन्य के 29 लक्ष्य निर्धारित हैं। शिविर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति नहीं देखी गयी।

विकास शिविर को ले बीडीओ ने की बैठक

पलासी (अररिया) : बीडीओ उपेन्द्र सिंह ने आगामी विकास शिविर को लकर सोमवार को अपने कार्यालय में बैंकरों के साथ एक बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधकों से इंदिरा आवास से संबंधित लाभूकों के खाता खोलने से संबंधित विस्तृत चर्चा की। इस क्रम में बीडीओ श्री सिंह ने शाखा प्रबंधकों को बिचौलियों से सावधान रहने की भी सलाह दी। साथ ही बिचौलियों पर लगाम कसने हेतु ठोस कदम उठाने की बात भी कही।

मारपीट व छिनतई का आरोप, प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के डेहटी गांव निवासी खलील खां ने सड़क पर मवेशी बांधने के विवाद को लेकर लगाते हुए पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसका थाना कांड सं. 99/11 के तहत गांव के ही मो. नियाज, मो. महताब सहित चार व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है।

सरपंच संघ का गठन 30 को

अररिया : अररिया प्रखंड के नव निर्वाचित सरपंच व उनके प्रतिनिधियों की बैठक आगामी 30 जुलाई को नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रखंड सरपंच संघ का गठन किया जायेगा। यह जानकारी कमलदाहा पंचायत के सरपंच फैयाज आलम व रईसउद्दीन ने दी है।

मनरेगा व आइसीडीएस में लाखों का गबन

सिकटी (अररिया) : पलासी प्रखंड के धर्मगंज पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय धर्मगंज में मनरेगा व आंगनबाड़ी केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। जिसमें मनरेगा व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बड़े पैमाने पर अनियमितता का उजागर हुआ है। धर्मगंज पंचायत में कुल आठ आंगनबाड़ी केंद्रों में 1.32 लाख रुपयों के गबन का मामला प्रकाश में आया है। वहीं मनरेगा में 6 लाख 39 हजार 782 रुपये का गबन किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के सदस्यों द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को जन समुदाय के बीच ही स्पष्टीकरण पूछा गया। इस अवसर पर डीपीओ चंद्र प्रकाश सिंह, बीडीओ उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार दास सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

समकालीन में आठ गिरफ्तार

बसैटी (अररिया) : बौसी थाना अध्यक्ष टुनटुन पासवान के नेतृत्व में समकालीन अभियान के तहत सोमवार की रात्रि अलग-अलग कांड के आठ वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें हत्या के आरोपी विजल ततमा, कुम्हरा गोपालपुर निवासी तथा सुहेल ततमा डुमरा निवासी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जबकि 6 अन्य को जमानतीय धारा रहने के कारण थाने से ही जमानत दे दी गई।

एसएसबी: एंटी नारकोटिक्स कार्यशाला संपन्न


अररिया : सशस्त्र सीमा बल की अररिया स्थित 28वीं बटालियन के मुख्यालय में मादक द्रव्यों की आवाजाही पर अंकुश लगाने को ले आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गयी।
इस अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना के अधीक्षक निर्भय सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को मादक द्रव्यों से जुड़ी आवश्यक बातों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस पर नियंत्रण के लिए न केवल आम लोगों को जागरूक बनाने की जरूरत है, बल्कि इस संबंध में सरकार द्वारा बनाये गये कानून के बारे में भी जानकारी होना जरूरी है।
कार्यशाला का उद्घाटन 28वीं बटालियन के सेनानायक के रंजीत ने किया। जबकि इसमें सहायक सेनानायक रवि खन्ना, डा. राजीव रंजन, तथा अनेंद्र मनी सिंह के अलावा 35वीं वाहिनी राजनगर, 14वीं वाहिनी जयनगर, 24वीं वाहिनी बथनाहा तथा 18वीं वाहिनी वीरपुर के कुल 26 अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

कर्मचारी संघ का चुनाव 21 अगस्त को


फारबिसगंज(अररिया) : अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ की अनुमंडल शाखा की बैठक विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में आयोजित की गयी। श्री पासवान संघ के अनुमंडल अध्यक्ष हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से संघ के अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय चुनाव आगामी 21 अगस्त को कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि जिला सचिव अखिलेश्वर कुमार, रामानंद पासवान, सुभाष, मानिक चंद्र टुडु, जयकांत पासवान, राजेन्द्र पासवान, आनंदी राम, उपेंद्र सादा, ब्रजेश कुमार, धर्मदेव पासवान, नुनू लाल पासवान, दीपनारायण आदि उपस्थित थे।

जनसुविधाओं के अभाव में दुकानदार व ग्रामीण परेशान


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी हाट में शौचालय नहीं रहने के कारण दुकानदारों व ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि प्रत्येक वर्ष हाट से राजस्व के रूप में हजारों रूपये सरकार को प्राप्त होते हैं। परंतु प्रशासन इस ओर से लापरवाह बनी है। हटिया में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है।
ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार मो. मोख्तार अंसारी, नरेश विश्वास आदि बाते हैं कि यहां प्रतिदिन कटुआ, करेला, दुर्गापुर, तमघट्टी, भवानी नगर, लकुनवा, जठा सहित दर्जनों गांव के हजारों लोग आवश्यक वस्तु की खरीददारी करने पहुंचते हैं। परंतु एक अदद शौचालय के अभाव में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं पर तो मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ता है जब उन्हें शौच की जरूरत आन पड़ती है। यही नहीं हटिया पर चापाकल तक नहीं है। ग्रामीणों ने हाट पर पेयजल के लिए चापाकल की व्यवस्था करने तथा शौचालय बनवाने की मांग प्रशासन से की है।

अभाविप का हल्ला बोल रैली आज


अररिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय पर मौन तोड़ो हल्ला बोल रैली आयोजित की जायेगी। परिषद के जिला प्रमुख प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली में पूरे जिले से हजारों परिषद कार्यकर्ता भाग लेंगे।

मजदूरों की कमी से धान रोपनी प्रभावित

जोकीहाट (अररिया) : क्षेत्र से लगातार हो रहे मजदूरों के पलायन का कुप्रभाव अब यहां के खेती पर दिखना शुरू हो गया है। अब यहां के किसानों को अपना फसल लगाने व काटने के अलावा अन्य कार्यो के लिए मजदूर नहंी मिल रहे हैं। फिलहाल मजदूरों की कमी के कारण क्षेत्र में धान की रोपनी प्रभावित हो रही है। अनुकूल मौसम के बावजूद मजदूरों की कमी के कारण यहां समय पर धान रोपनी का काम नहीं हो पा रहा है। घर में ही रोजगार देने के उद्देश्य से चलायी गयी मनरेगा योजना प्रखंड क्षेत्र में अधिकारियों की उदासीनता व बिचौलियों की भेंट चढ़ गयी जिस कारण योजना का कार्यान्वयन यहां ठीक ढंग से नहीं हो पाया। फलत: मजदूर रोजी रोटी की तलाश में अन्य प्रांतों को कूच कर गये। ज्ञात हो कि यहां रोजगार का एक प्रमुख साधन आज भी खेती है। खेती के बल पर ही यहां के किसानों की गृहस्थी चलती है। क्षेत्र का मुख्य फसल धान, गेहूं और पटुवा है। इसी खेती के बल किसान अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी एवं अन्य कार्य करते हैं। लेकिन उनकी यह खेती अब मजदूरों के अभाव के कारण मार खा रही है। केसर्रा, हरदार, सिसौना, दभड़ा, पथराबाड़ी, सिमरिया, काकन, बगडहरा आदि गांवों में मजदूरों की कमी के कारण धान की रोपनी गति नहीं पकड़ पायी है। एक किसान निजामुद्दीन बताते हैं- पहले गेहूं पत्थर में खतम भैलि। आब धान रोपनी में मजदूरी नै मिलै छै। जे मिलै छै त 150-250 तक मजदूर सीनी मांगे छै। किरंग के धान रोपनी हेतै अ पटुवा कटतै। यही हाल अन्य प्रखड क्षेत्रों में भी है।

विशेष विकास शिविर 28 जुलाई से


पलासी (अररिया) : मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग व उप विकास आयुक्त अररिया के निर्देशानुसार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वित्तीय वर्ष 2011-12 में इंदिरा आवास योजना के लाभुकों का चयन, आवास की स्वीकृति तथा अनुदान का भुगतान किया जायेगा। यह जानकारी बीडीओ उपेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विशेष विकास शिविर 28 जुलाई से आरंभ होगा। जिसमें प्रत्येक दिन दो पंचायतों में शिविर का आयोजित होंगे।

कालेज में भूमि की पैमाइश व चहारदीवारी की मांग


अररिय : अररिया कालेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद कमाल ने बिहार के राज्यपाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेज कर कालेज की भूमि की पैमाइश व बाउंड्रीवाल निर्माण करने की मांग की है।
सोमवार को उन्होंने बताया कि कालेज की भूमि पर कई लोग दावा करते रहते हैं। विगत सालों में चार पांच बार लोगों ने कालेज की जमीन पर दावेदारी की है। इस संबंध में महामहिम राज्यपाल को पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि पत्र की प्रति डीएम, एसपी, एसडीओ, सीओ व अन्य को भी दी गयी है। प्रिंसिपल के अनुसार पत्र में जहां जमीन की पैमाईश के लिए अनुरोध किया गया है वहीं, जमीन की सुरक्षा को ले परिसर दीवाल बनवाने की भी मांग की गयी है।

युवक को ठोकर मार जख्मी किया


फारबिसगंज (अररिया) : शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद इसके परिचालन पर प्रतिबंध नही लगाया जा रहा है। जिस कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है। सोमवार को एक बार फिर शहर के बीचो बीच स्थित ग्रामीण बैंक के समीप भारी वाहन ने एक मोटर साइकिल चालक को ठोकर मार दी जिससे मझुआ निवासी उक्त युक्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

राम जानकी मठ की दासी तारा गिरफ्तार


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत स्थित राम जानकी मठ की दासी तारा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने दासी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामला मठ की जमीन पर आदिवासियों को कब्जा दिलाने एवं मंदिर का समान चोरी छिपे बेचने का बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि चार दशक पूर्व उक्त मठ में 50 एकड़ से ज्यादा जमीन थी। मठ के महंत के देहांत होने के बाद तारा दासी हीं मंदिर की देखभाल करने लगी थी। पांच वर्षो के दौरान दासी ने उक्त जमीन को औने-पौने भाव में बेचकर आदिवासी समुदाय के लोगों को जमीन का कब्जा दिलाना शुरू कर दिया। पिछले वर्ष ही दो दर्जन से अधिक आदिवासियों को रातों रात उक्त जमीन पर दासी ने कब्जा दिला दिया था। ग्रामीणों के विरोध एवं किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए नगर थाना पुलिस ने काफी सूझबूझ के साथ जमीन को खाली कराया था। इसके बाद आरोप है कि दासी ने मंदिर के अंदर रखे कई सामानों को चोरी-छिपे बेच डाला। मंदिर का समान चोरी होने का खुलासा हुआ तो नये महंत कमल दास ने दासी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 301/11 दर्ज करायी। दर्ज प्राथमिकी में दासी के अलावा तीन नामजद एवं 20-25 अज्ञात लोग शामिल किये गये।
इस दौरान पुलिस ने दो अन्य अभियुक्त राधे ऋषिदेव साकिन बनगामा एवं शिव कुमार साह को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस की सक्रियता से शराब माफियों में खलबली


फारबिसगंज (अररिया) : शराब माफिया व अधिकारियों के गठजोड़ के कारण क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। चाय-पान की दुकानों से लेकर किराना और लस्सी की दुकानों तक में देशी-विदेशी शराब खुले आम बेची जा रही है। हालांकि पुलिस की सक्रियता इधर बढ़ी है जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं तथा शराब माफियों में खलबली मची है।
कपड़ा व्यवसायी सुशील भसाली की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों के अत्यधिक दबाव के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ी जिसके बाद फारबिसगंज पुलिस ने शहर के काली मेला रोड स्थित मेला चौक पर चाय-नास्ता की एक दुकान में छापामारी कर भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई तथा दुकान मालिक प्रकाश सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में खलबची हुई है। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। यही कार्रवाई यदि नियमित होती रहे तो संभव है कि शराब का अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके। हालांकि देखने वाली बात होगी कि पुलिस की यह सक्रियता कितने समय तक रहता है।
लेकिन अहम सवाल है कि किसी बड़ी घटना के बाद ही पुलिस की सक्रियता क्यों दिखती है?

एसडीओ आवास के गेट पर हुआ महिला का प्रसव


अररिया : सोमवार को दोपहर बाद मंडल कारा रोड में एक अजीबोगरीब घटना घटी। बाजार करने आई एवं गर्भवती महिला को सदर एसडीओ आवास के मुख्य गेट पर हीं दर्द उठ गया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। महिला फारबिसगंज प्रखंड के डोरिया सोनापुर के अताबुल की पत्‍‌नी हमीदा खातुन है।
बताया जात है कि हमीदा खातुन सोमवार को अररिया बाजार करने आयी थी। एसडीओ आवास गेट पर उक्त महिला को दर्द उठ गया और एसडीओ गोपनीय कार्यालय के कर्मियों तथा प्रतिनियुक्त गार्ड के सहयोग से उक्त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बाद में अस्पताल प्रशासन का सूचित किया गया। जहां से एंबुलेंस भेजकर उक्त महिला को अस्पताल ले जाया गया।

बाइक के धक्के से छात्र जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : अररिया-रानीगंज मार्ग बिजली पावर हाउस के समीप साइकल से अररिया वार्ड न. 8 निवासी छात्र सोनू कुमार वर्मा ट्यूशन पढ़ने जाने के क्रम में मोटर साइकल सवार द्वारा ठोकर मार देने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया। तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डा. बीके सिंह ने चिंताजनक स्थिति में पूर्णिया रेफर कर दिया। हालांकि मोटर साइकल को ग्रामीणों ने दबोच लिया है।

भ्रष्टाचार का सुपरपावर बनने की ओर भारत अग्रसर: अभाविप


अररिया : केन्द्र में कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार के कारण आज सारा देश सकते में है। लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश उभरता दिखाई दे रहा है। नित नये घोटालों की परते खुलने से भारत भ्रष्टाचार का सुपरपावर बनने की ओर अग्रसर दिख रहा है। यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने सोमवार को जिला प्रमुख के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं।
प्रदेश मंत्री श्री कुमार ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार के मंत्रियों की बेईमानी एवं लूट के कारण देश की छवि को धक्का लगा है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ परिषद द्वारा चलाये जाने वाले आंदोलन के बारे में बताया कि भ्रष्टाचारी केन्द्र की सरकार के हटाने के लिए आगामी 27 जुलाई को राष्ट्रव्यापी मौन तोड़ो- हल्ला बोलो जिला रैली से संघर्ष की शुरूआत होगी। श्री कुमार ने कह कि रैली से पूर्व देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने एवं कालाधन वापस लाने के लिए राष्ट्रपति के नाम 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए पूरे राज्य एक लाख पोस्टर, 2 लाख 50 हजार पर्चा, 50 हजार साहित्य जारी किया गया है। इससे पूर्व श्री कुमार ने रैली की सफलता को लेकर समीक्षा बैठक की। मौके पर जिला प्रमुख प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेन्द्र झा, सुकांत आदर्श, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, दिलीप कर्ण, अमित कुमार सिंह, विवेकानंद आदि मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों की 1.58 लाख राशि का गबन


जोकीहाट (अररिया), : प्रखंड के प्रसादपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर अनियमितता का खेल चल रहा है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों से सीडीपीओ कार्यालय द्वारा जहां प्रतिमाह एक-एक हजार नजराना वसूला जा रहा है वहीं अब तक एक लाख 58 हजार की राशि गबन कर लिया गया है। यह खुलासा हुआ है सोमवार को मदरसा नोमानिया परिसर में आयोजित सोशल आडिट में। यह आडिट जनजागरण शक्ति संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया है। सोशल आडिट का कार्य देर शाम तक जारी था। सोशल आडिट के दौरान पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ीे केन्द्रों के लिए वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए आये पोषाहार एवं टीएचआर की लगभग एक लाख 58 हजार की राशि गबन का खुलासा हुआ। गबन के दोषी पाये गये सेविकाओं ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। गबन की राशि में केन्द्र सं. 24 प्रावि छोटा प्रसादपुर में 17,423 रुपये, केन्द्र संख्या 219 तार मुक्तार टोला में 25,130, केन्द्र सं. 230 मुक्तार टोला में 26110, केन्द्र सं. 22 घोड़मारा में 23,383, केन्द्र सं. 27 प्रावि वाजिदपुर में 18,857, केन्द्र सं. 25 प्रावि चिकनियां में 13483, केन्द्र सं. 23 प्रसादपुर डुमरिया में 21,582, केन्द्र सं. 26 डुमरिया टोला में 16,555, केन्द्र सं. 218 सरदार टोला में 3,357 रुपये शामिल है। सेविकाओं ने अपनी गलती के लिए सीडीपीओ कार्यालय द्वारा प्रतिमाह एक हजार नजराना के तौर पर लेने की बात सार्वजनिक मंच पर स्वीकार किया। सर्वेक्षण में मौजूद डीपीओ चन्द्रप्रकाश ने सभी सेविकाओं को कार्यशैली में सुधार का निर्देश दिया। मौके पर जनजागरण शक्ति संगठन की कामायनी स्वामी एवं आशीष रंजन ने ग्रामीणों को अपने अधिकार के प्रति जागृत रहने का आग्रह किया। सोशल आडिट में जिन युवाओं ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी उनमें रंजीत पासवान, सानियां अग्रवाल, मो. रिजवान, चन्दन निराला, आयोना बारदोलोई, खेमू राम सहित अन्य युवा एवं ग्रामीण शामिल थे।

स्वतंत्रता दिवस: कार्यालयों में होगा एक साथ ध्वजारोहण


अररिया : गणतंत्र दिवस की तरह इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सभी सरकारी कार्यालयों में एक साथ सुबह आठ बजे झंडोत्तोलन होगा। इसका निर्णय सोमवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में आयोजित बैठक में हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी डीएम सह अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा। स्टेडियम में सुबह 9 बजे प्रभारी मंत्री या डीएम के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश एसपी को दिया गया जबकि ध्वजारोहण स्थल समेत शहर के प्रत्येक वार्ड की सफाई कराने का जिम्मा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया। 13 अगस्त को डीआरडीए सभा भवन में कक्षा दस तक के छात्रों के बीच नारी सशक्तीकरण तथा वर्ग 10 से उपर प्राकृतिक आपदा चुनौती व समाधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय हुआ। इसे अतिरिक्त 14 अगस्त को हड़ियाबाड़ा स्कूल निकट से टाल प्लाजा तक बालिका साइकिल रेस कराने पर भी सहमति बनी। 15 अगस्त के सुबह प्रभात फेरी होगी तथा झंडोत्तोलन के बाद फैंसी फुटबाल मैच आयोजित किया जायेगा। बैठक में एसडीओ डॉ. विनोद कुमार, डीएसपी बदरे आलम, डीएम के ओएसडी संजय कुमार, एनजीपीओ मो. कासिम, डीटीओ सदनलाल जमादार, एडीएसई जयकांत मिश्र, डीपीओ विधानंद ठाकुर, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, मसूम रेजा, अब्दुल कादिर, अनवरी खातुन आदि मौजूद थे।

Monday, July 25, 2011

विभाग व बैंक के पेंच में फंस गया अल्पसंख्यक छात्रों के 60 लाख


अररिया : अल्पसंख्यक छात्रों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना का हाल जिले में खास्ता है। प्रथम श्रेणी में मैट्रिक पास करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को उक्त योजना के तहत सरकार ने 10 हजार व इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले को चार हजार की नकद राशि देने का निर्णय लिया है। लेकिन वर्ष 2010 में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को यह वजीफा राशि अब तक प्राप्त नहीं हो पायी है। कल्याण विभाग के अधिकारी का कहना है कि उन्होंने 60 लाख का चेक एडीबी ब्रांच एसबीआई को दिया है। जबकि बैंक ने स्टाफ की कमी बता कर ड्राफ्ट बनाने से इंकार कर दिया है। जिले में राशि को आये करीब एक माह हो गये हैं किंतु अधिकारियों की उदासीनता से इसके लाभ से छात्र वंचित हैं। इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि 2461 छात्र-छात्राओं तथा 18 विद्यालयों के लिए डीएम एम. सरवणन के निर्देश पर एसबीआई एडीबी ब्रांच को 60 लाख रुपये ड्राफ्ट बनाने के लिए दिये गये थे। श्री मिश्रा ने बताया कि बैंक ने स्टाफ की समस्या व सिक्युरिटी पेपर का अभाव बताकर ड्राफ्ट बनाने से इंकार कर दिया तथा चेक को बैरंग वापस लौटा दिया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के लिए मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 386 छात्रों का चयन किया गया। जबकि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 2075 छात्रों के नाम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इसी योजना के तहत 18 अल्पसंख्यक विद्यालय व मदरसों को भी अनुदान राशि दिया जाना है। परंतु विभाग व बैंक के आपसी खींचतान में छात्रों का हित ताक पर रख दिया गया है जिससे योजना के उद्देश्य पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है।

फसल चराने के सवाल पर मारपीट, चार जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : रानीगंज थाना क्षेत्र विशनपुर गांव में फसल चराने को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए दो को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना थाना में दे दी गयी है।
घायलों में निर्मल कुमार मंडल, पारस कुमार मंडल व आसमनी मंडल को रेफरल अस्पताल रानीगंज में भर्ती कराने की बात कही गयी है जबकि शंभू मंडल को पूर्णिया रेफर किया गया है।

मारपीट में आधा दर्जन जख्मी

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा तथा भाग कोहलिया गांव में रविवार को हुई अलग-अलग मारपीट की घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ढोलबज्जा के ईदगाह टोला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में इसरत जहां, कुलसूम, जुबेर सहित अन्य लोग जख्मी हो गये। जबकि भाग कोहलिया गांव में आपसी विवाद में हुए मारपीट में शाह टुनटून सहित अन्य जख्मी हो गये।

जांच पूरी कर वापस लौटी आयोग की टीम


अररिया : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम भजनपुर मामले की जांच पूरी करने के बाद रविवार को वापस दिल्ली लौट गयी।
लौटने से पहले डीएसपी एसकेएस बंसल के नेतृत्व में टीम ने भजनपुर गांव का दो तीन बार दौरा किया तथा सौ से अधिक लोगों के बयान कलमबंद किये। आयोग की टीम तीन दिनों तक जिले में रही और दर्जनों लोगों से मिली।
टीम ने पुलिस व नागरिक प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस जवानों, निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री के लोगों व अन्य नागरिकों के बयान दर्ज किये तथा घटना स्थल का सघन मुआयना किया।
टीम के नेतृत्वकर्ता श्री बंसल ने बताया कि मामले के हर पहलू पर सघन जांच की गयी है तथा दिल्ली लौट कर आयोग के अध्यक्ष को पूरे मामले की रिपोर्ट समर्पित कर दी जायेगी।

पार्षद ने किया विद्यालयों का निरीक्षण


फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के जिला पार्षद कलानंद बिराजी ने शनिवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां उन्होंने कई अनियमितताएं पकड़ी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी से उसकी जांच की अनुशंसा की है। उन्होंने घुरना थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू, प्राथमिक विद्यालय लखन सिंह टोला, मध्य विद्यालय घूरनी पथराहा, राम कृपाल मेहता टोला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि विद्यालयों में कई अनियमितताएं देखी गयी हैं। एमडीएम सहित भवन निर्माण कार्य में भी काफी घाल-मेल किया गया है। उन्होंने डीईओ अररिया सहित संबंधित अधिकारियों से उक्त विद्यालयों की जांच करने की मांग की है।

प्रेमिका ने किया आत्मसमर्पण

कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के महिला कोल गांव से प्रेम प्रसंग के कारण एक साल पूर्व अपने प्रेमी के साथ भागी एक प्रेमिका ने शनिवार को नगर थाना पहुंच कर आत्म समर्पण कर दिया। प्रेमिका (काल्पनिक नाम) सपना देवी का पुलिस ने मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया है। सपना ने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी से शादी कर ली है तथा वे अपने पति के साथ दिल्ली में रह रहे हैं। उसने अपनी मां कला देवी द्वारा अपहरण का मामला दर्ज करवाये जाने की बात को गलत बताया है।

मानव व्यापार: सभ्य समाज पर लगा सबसे बड़ा कलंक




अररिया : मानव व्यापार न केवल अनैतिक है, बल्कि सभ्य समाज के माथे पर लगा सबसे बड़ा कलंक है। यह बात अररिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वायुनंदन सिंह ने रविवार को संघ भवन में आयोजित एक कार्यशाला में कही। कार्यशाला का आयोजन डीडीडब्लुएस के सौजन्य से किया गया तथा इसमें कई न्यायाधीश, पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता व प्रबुद्ध जन शामिल हुए।
न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि मानव व्यापार को रोकना हर हाल में जरूरी है। क्योंकि इससे नैतिकता का ह्रास होता है तथा पूरा समाज छिन्नभिन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह व्यापार तथाकथित इंटलेक्चुअल लोगों द्वारा शुरू किया गया व्यापार है तथा सामाजिक दृष्टि से इससे अधिक घृणित कुछ हो ही नहीं सकता।
इसका कारण ढूंढ कर उसका निवारण करना जरूरी है। श्री सिंह ने कहा कि मानव व्यापार रोकने के लिए हमें अपनी हद से बाहर निकलना होगा तथा नैतिकता के स्तर को उठाना होगा।
वहीं, एडीजे शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मानव व्यापार के पीछे पैसे की लालच प्रमुख कारण है तथा सामाजिक विषमताओं की वजह से यह परवान चढ़ता है। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस व स्वयंसेवी संगठनों को सक्रिय होने की जरूरत है।
वरिष्ठ अधिवक्ता देव नारायण सेन ने कहा कि मानव व्यापार नियंत्रण के लिए अफसरशाही नहीं मानवीय दृष्टि जरूरी है।
कार्यक्रम की शुरूआत डीडीडब्लुएस के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर कन्हैया सिंह ने की। वहीं, जिला समन्वयक
साकेत कुमार श्रीवास्तव ने जिले में मानव व्यापार नियंत्रण को ले चलाए जा रहे विभिन्न कार्यो की रूपरेखा रखी। जबकि संस्था की लीगल एडवाइजर तथा बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीता घोष ने बाल श्रम, बाल कल्याण सहित मानव व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर एडीजे जितेंद्र सिंह, अधिवक्ता अशोक मिश्र,डीपीओ चंद्र प्रकाश, कानूनी सलाहकार कन्हैया सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में
एडीजे राधेश्याम सिंह,
पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, आरपीएफ के सैयद एहसान अली सहित कई युवा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

अपहरण का मामला दर्ज,एक गिरफ्तार


रेणुग्राम (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कोठी निवासी पिंकी देवी ने अपने पति ओम प्रकाश मेहता का अपहरण किये जाने का मामला थाना में दर्ज कराया है। इस संबंध में पीड़िता ने आलोक मेहता, विमल मेहता, शंभू मेहता, उदय मेहता को नामजद किया है। इसको लेकर काड संख्या 355/11 दर्ज की गई है। वही सिमराहा थाना पुलिस ने इस मामले में नामजद आलोक मेहता को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

आधा दर्जन जुआड़ी पकड़ाए


फारबिसगंज : फारबिसगंज डीएसपी विकास कुमार व थाना प्रभारी सुबोध ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर आधा दर्जन जुआड़ियों को हिरासत में लिया गया है।

हजारों की सम्पत्ति राख


रेणुग्राम (अररिया) : प्रखंड के तिरसकुंड गांव में शनिवार की रात कुलानंद बैठा के घर में अचानक आग लग जाने से हजारों की सामान जल कर राख हो गये। अगलगी में श्री बैठा के किराना दुकान का भी सामान जल गया। समिति सदस्य उमेश पांडे ने इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय को दी है।

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत


कुर्साकांटा (अररिया) : अररिया से घर लौट रहे कुर्साकांटा निवासी केएन राम के सत्रह वर्षीय पुत्र मनोहर आजाद की मौत मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो गयी। ज्ञात हो कि बुधवार को अररिया से घर लौटने के क्रम में उसकी मोटरसाइकिल तेगछिया के निकट एक भैंस से टकरा गयी थी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। घायल अवस्था में कुर्साकांटा सिलीगुड़ी में उसने दम तोड़ दिया।

सड़कें हुई कीचड़मय, आवागमन प्रभावित


पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं विभिन्न गांवों को प्रखंड से जोड़ने वाली सड़कों के कीचड़मय हो जाने के कारण आवाजाही में आमजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार, पलासी से भाया मालद्वार धर्मगंज पथ, मेहरू चौक से धर्मगंज, हनुमान चौक मालद्वार से कोढ़ैली अरड़बाड़ी आदि पथों के कीचड़मय हो जाने के कारण इस होकर दो पहिया व चारपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि धर्मगंज से भाया मालद्वार होते हुए बरहट चौक तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन है, किंतु संबंधित ठेकेदारों के सुस्ती के कारण महादलित टोला मालद्वार से लक्ष्मी स्थान मालद्वार तक बेडमिसाली नहीं दिये जाने के कारण व ट्रैक्टरों की आवाजाही से इन पर दो से तीन फीट गड्ढा हो गया है। जबकि इस सड़क से होकर प्रतिदिन दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। गौरतलब है कि इन गांवों के लोगों को रोजमर्रे की चीजें क्रय-विक्रय का एक मात्र बाजार पलासी प्रखंड मुख्यालय ही है।

इंदिरा आवास एवं स्मार्ट कार्ड के लिए लगाए गए शिविर


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के मलुआ, अम्हारा एवं किरकिचिया पंचायत में शनिवार को इंदिरा आवास योजना के लिए पासबुक बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा के तहत स्मार्ट कार्ड भी बनवाये गये हैं। इस मौके पर शिविर में भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रखंड कर्मी, बैंक कर्मी सहित जनप्रतिनिधि गण इन शिविरों में उपस्थित होकर व्यवस्थित तरीके से लाभुकों को पासबुक खुलवाने के कार्य में लगे दिखे। शिविरों में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिला लाभुको ने निर्धारित कागजात जमा कर खाते खुलवाने के उत्सुकता के साथ कतारों में खड़ी देखी गई। इस मौके पर किरकिचिया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कटहरा के शिविर में मुखिया परमानंद यादव सहित कई सरकारी कर्मी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि प्रखंड के सभी पंचायतों में इंदिरा आवास योजना में सूचीबद्ध लाभुकों का पासबुक खोलने के लिए गत 18 जुलाई से प्रत्येक दिन तीन पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 18 अगस्त तक चलेगा। तदोपरांत 27 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर लाभुकों के बीच पासबुक बांटे जाने का कार्यक्रम निर्धारित है।

रैली की सफलता को ले अभाविप की बैठक


अररिया : भ्रष्टाचार-महंगाई व कालाधन के विरोध में आगामी 27 जुलाई को होने वाली छात्र रैली की सफलता को लेकर शनिवार को कुसियारगांव मध्य विद्यालय के प्रागंण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाखा अररिया की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख एमपी सिंह ने की। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी रैली में अधिक से अधिक छात्रों को भागिदारी निभाने की अपील की। मौके पर कुसियारगांव छात्र ईकाई का गठन किया गया। कमिटि में अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष, संयोजक विवेकानंद, सह संजोयक पद पर मुशकिल कुशा, सूरज, संजय, अमित, अमरजीत, ज्ञान चंद, सुिमत चयनित किये गये हैं। वहीं कार्यकारिणी सदस्य में विनायक, रीतेश, नीतेश, ज्ञानदेव, विकास, प्रशांत, अशोक, गौतम, इन्द्रजीत, हैदर अली, चन्द्रशेखर, धीरज, दीपक, रवि, भोला यादव एवं पप्पू यादव को शामिल किया गया है। बैठक को कुणाल प्रियदर्शी एवं सुकांत आदर्श ने भी संबोधित कर रैली को सफल बनाने में बल दिया।

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार


अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कोठी की रहने वाली लक्ष्मी देवी ने फारबिसगंज थाना कांड संख्या 354 एवं 355 का अनुसंधान पुलिस कप्तान अररिया से स्वयं करने की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस कप्तान को सौंपे अनुरोध पत्र में प्रार्थी ने बताया है कि कांड संख्या 355 के वादी पिंकी देवी के पति ओम प्रकाश मेहता, भाई जय प्रकाश मेहता एवं उमाकांत मेहता के पक्ष में शिवपुरी की जमीन बिना मूल्य चुकाये निबंधन कराना चाह रहे थे। लेकिन वह इंकार कर गयी। इसी रंजिश में उनलोगों के साथ मारपीट करते हुए उनके दामाद का अपहरण कर लिया था। जब वह पुलिस के पास कांड संख्या दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी तो उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। उन्होंने दोनों मामले की जाच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

दहेज नहीं लाने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति गिरफ्तार


पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर गांव में दहेज के रूप में दो लाख रुपये नहीं लाये जाने के कारण एक विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट व प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया है। साथ ही पति भवेश मंडल ने दूसरी शादी भी कर ली है। इस बाबत पीड़िता गूंजा देवी ने पलासी थाना में शनिवार को पति सहित सात व्यक्तियों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। हालांकि पीड़िता के मायके वालों ने शनिवार को भवेश मंडल को पलासी बाजार में पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। जिसे पलासी थाना पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा है कि उनकी शादी करीब 6 वर्ष पूर्व मजलिसपुर गांव के लक्ष्मी मंडल के पुत्र भवेश मंडल के साथ यथा संभव दहेज देकर हुई थी। जिससे उन्हें पांच वर्ष का एक पुत्र भी है। शादी के एक साल बाद ही दुकान करने हेतु दो लाख, मोटर साइकिल, सवा एकड़ जमीन आदि की मांग की जाने लगी। नहीं लाने पर जहर खिलाकर मार देने अथवा पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की धमकी ससुराल वालों द्वारा दी जाती थी। इसी का विरोध करने पर पति, ससुर, सास, भैंसूर आदि ने करीब एक वर्ष पूर्व मारपीट कर भगा दिया। तब से वह अपने मायेके पकरी गांव में अपने पिता नागेश्वर मंडल के यहां रह रही है। इधर जानकारी मिली कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। बाध्य होकर पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं पर चर्चा


कुर्साकांटा (अररिया) : पंचायत चुनाव के बाद पंचायत समिति की पहली बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थल सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सदस्यों की उपस्थित के सवाल पर दो पक्षों के बीच काफी देर तक विवाद चला। कोरम पूरा करने के उपरांत विलंब से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया। बैठक में उपस्थित पीओ मनोज कुमार ने मनरेगा के तहत 8 परियोजना एवं उसके क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी सदस्यों को दी। वहीं मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के सुचारू रूप से नहीं चलने को लेकर बीईओ राम दयाल शर्मा से जवाब-सवाल किये। बैठक में बीडीओ राजी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. राजेन्द्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन प्रजाहिज, आपूर्ति पदाधिकारी बजरंगी चौधरी, भोला मेहता, उप प्रमुख अख्तरी बेगम, वीरेन्द्र दास, मनोज सिंह, उमेश विश्वास, वीना देवी, मीरा देवी आदि अनेकों समिति सदस्य एवं मुखियागण मौजूद थे।

Sunday, July 24, 2011

एसएसबी: इंटर बटालियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू


बथनाहा(अररिया) : शनिवार को बथनाहा स्थित एसएसबी 24 वीं बटालियन मुख्यालय में इंटर बटालियन एथलेटिक्स कम्पीटिशन का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता की शुरूआत 24 वीं बटालियन के प्रभारी सेनानायक बीआर चौहान द्वारा ध्वजारोहण कर की गयी। प्रतियोगिता में पूर्णिया सेक्टर के कुल पांच बटालियन यथा 35 वीं बटालियन राजनगर, 14 वीं बटालियन जयनगर, 28 वीं बटालियन अररिया, 24 वीं बटालियन बथनाहा एवं 18 वीं बटालियन वीरपुर के एथलीटों ने भाग लिया। खेल में मुख्य रूप से 1500 मीटर दौड़, 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद एवं उंचीकूद आदि शामिल हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी सेनानायक बीआर चौहान ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हर प्रतिस्पर्धी की यह इच्छा होती है कि वह सफल हो किंतु असफलता से निराश न होकर अगले प्रतियोगिता में सफल होने के लिए प्रयास में जुट जाना चाहिए। इस अवसर पर सहायक सेनानायक ओ. आकेन्द्र सिंह, अजय यादव, एसआई चैतन्य शर्मा, नरेन्द्र सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।