Friday, July 29, 2011

मोबाइल पर रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार


अररिया : मोबाइल फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले हामिद नामक युवक को लोगों ने पकड़कर बुधवार की शाम नगर थाना पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। युवक जोकीहाट के सुकसेना का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने गैयारी निवासी वकार असरफ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है।
मिली जानकारी अनुसार पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकान पर गैयारी निवासी असरफ बैठा था। बुधवार की शाम वह थोड़ी देर के लिए दुकान से बाहर निकला लेकिन उसका मोबाइल नंबर 896909360 दुकान में ही छूट गया। इसी बीच दुकान के पास पहले से खड़े एक युवक ने उसके मोबाइल से किसी को फोन कर तीन हजार रुपये रंगदारी की मांग की। तब तक दुकानदार असरफ अपनी दुकान पर वापस लौट आया। जैसे ही वह दुकान पर पहुंचा तो पीड़ित व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर रिंग बैक कर पूछा कि आपने क्यों रंगदारी मांगी? दोनों में बातचीत हो ही रही थी कि दुकान पर खड़ा वह लड़का भागने लगा। शक होने पर जब उपस्थित लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा तो उसने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार कर ली। इसी क्रम में भीड़ में उपस्थित अजमतपुर निवासी मो. समीन भी उस युवक को देख कर चौंक गया तथा बताया कि उसने दो दिन पूर्व ही उससे दो हजार रंगदारी वसूला है। ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

0 comments:

Post a Comment