Friday, July 29, 2011

मवेशी चराने को लेकर मारपीट, मां-बेटी जख्मी

फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर कोठी गांव में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें जनार्दन मेहता की पत्‍‌नी जानकी देवी (40) तथा उनकी पुत्री चुन्नी देवी (19) बुरी तरह जख्मी हो गयी। घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के सिर पर गंभीर जख्म के निशान हैं। घायलों ने बताया कि उनके रिश्तेदार बद्री मेहता की गाय उनकी खेत में लगे फसल को खा रही थी। जिसे देखने पर चुन्नी देवी ने गाय को पकड़कर अपने दरवाजे पर बांध दिया। इसी बात को लेकर हुए विवाद में बद्री मेहता, लाल देवी, शिव नारायण सहित अन्य लोगों के द्वारा घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट किया तथा लोहे की रड से प्रहार कर घायल कर दिया।

0 comments:

Post a Comment