Monday, July 25, 2011

रैली की सफलता को ले अभाविप की बैठक


अररिया : भ्रष्टाचार-महंगाई व कालाधन के विरोध में आगामी 27 जुलाई को होने वाली छात्र रैली की सफलता को लेकर शनिवार को कुसियारगांव मध्य विद्यालय के प्रागंण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाखा अररिया की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख एमपी सिंह ने की। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी रैली में अधिक से अधिक छात्रों को भागिदारी निभाने की अपील की। मौके पर कुसियारगांव छात्र ईकाई का गठन किया गया। कमिटि में अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष, संयोजक विवेकानंद, सह संजोयक पद पर मुशकिल कुशा, सूरज, संजय, अमित, अमरजीत, ज्ञान चंद, सुिमत चयनित किये गये हैं। वहीं कार्यकारिणी सदस्य में विनायक, रीतेश, नीतेश, ज्ञानदेव, विकास, प्रशांत, अशोक, गौतम, इन्द्रजीत, हैदर अली, चन्द्रशेखर, धीरज, दीपक, रवि, भोला यादव एवं पप्पू यादव को शामिल किया गया है। बैठक को कुणाल प्रियदर्शी एवं सुकांत आदर्श ने भी संबोधित कर रैली को सफल बनाने में बल दिया।

0 comments:

Post a Comment