Monday, July 25, 2011

हजारों की सम्पत्ति राख


रेणुग्राम (अररिया) : प्रखंड के तिरसकुंड गांव में शनिवार की रात कुलानंद बैठा के घर में अचानक आग लग जाने से हजारों की सामान जल कर राख हो गये। अगलगी में श्री बैठा के किराना दुकान का भी सामान जल गया। समिति सदस्य उमेश पांडे ने इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय को दी है।

0 comments:

Post a Comment