Saturday, December 10, 2011

अनुसेवक के सहारे चल रहा बथनाहा हाइडेल कार्यालय

बथनाहा (अररिया) : चतुर्थवर्गीय एक अनुसेवक के सहारे चल रहा है बथनाहा कोशी कालोनी स्थित बीएचपीसी कार्यालय। पिछले दो दिनों से मुख्यालय में पदस्थापित सहायक अभियंता रणवीर कुमार गायब हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि वे अज्ञात लोगों की धमकी के कारण साइट पर नहीं जा रहे हैं।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि सहायक अभियंता को कार्यालय में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दी गयी थी तथा उनके साथ बदसलूकी किया गया था। तबसे वह कार्यालय छोड़ लापता है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बथनाहा के दिपौल स्थित बीएचपीसी के साईट का निरीक्षण करने नाबार्ड के जीएम केपी चांद आए थे। इस समय भी परियोजना प्रभारी कार्यपालक अभियंता अभय नारायण सिंह अनुपस्थित थे। जीएम के द्वारा परियोजना प्रभारी के अनुपस्थिति में हीं जीएम द्वारा साइट पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। वहीं दो दिनों से अनुपस्थित साइट इंचार्ज सहायक अभियंता रणवीर कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दी जा रही धमकी के कारण ही वे साइट पर नहीं जा रहे।

सीमांचल बना नक्कालों की जन्नत

फारबिसगंज (अररिया) : सीमांचल का इलाका नकली सामानों के निर्माण तथा खपाने का बड़ा बाजार बनकर उभरने लगा है। खाद्य पदार्थ से लेकर सौंदर्य प्रसाधन, सीमेंट व नकली पार्टस के बड़े धंधेबाज यहां खुल कर अपने कारनामे को अंजाम देते रहे हैं।
यह बात अलग है कि समय-समय पर होने वाली प्रशासनिक कार्रवाई से इलाके में चल रहे नकली सामानों के निर्माण एवं बिक्री के गोरखधंधे को आमजनों से रूबरू होते रहे हैं। लेकिन इससे धंधेबाजों के धंधे में कोई खास गिरावट नहीं आयी है।
विगत कुछ दिनों से अररिया के पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के द्वारा नकली सामानों के धंधेबाजों पर की जा रही सख्त कार्रवाई के दौरान नकली वस्तुओं के बड़े कारोबारियों के चेहरे सामने आने लगे हैं। इस तरह की कार्रवाई से जहां आम लोगों में राहत है वहीं धंधेबाजों की नींद खराब होने लगी है। जानकारों की माने तो नकली खाद्य पदार्थो के प्रयोग से लोगों के सेहत पर इसका अत्यधिक हानिकारक प्रभाव पड़ता है, यही कारण है कि हाल के वर्षो में खासकर अररिया जिला क्षेत्र में पेट की परेशानी से जुड़े रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।
गौरतबल हो कि अकेले फारबिसगंज में पिछले कुछ वर्षो के दौरान, नकली सरसों तेल, नकली सीमेंट, नकली खाद, नकली साबुन, सौंदर्य प्रशासन की वस्तुओं के नकली सामानों के निर्माण तथा बिक्री का भंडा फोड़ हो चुका है। वहीं कुछ वर्ष पहले माइको कंपनी के कर्मी द्वारा शहर की कई दुकानों में नकली मोटर पार्टस की बिक्री का भी भंडाफोड़ किया गया था। इससे पता चलता है कि सीमांचल के इलाके में नक्कालों का गोरखधंधा कितना पुराना तथा मजबूत है।

एसएसबी ने पकड़ा एक लाख मूल्य का तस्करी का सामान

बथनाहा (अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की रात्रि एवं शनिवार की सुबह अलग-अलग स्थानों से छापेमारी में करीब एक लाख रुपये मूल्य के तस्करी के खाद, सुपारी, मोबिल एवं नारियल तेल बरामद किया है। इस बाबत एसी के सूर्जा कुमार सिंह ने बताया कि कुशवाहा कंपनी मुख्यालय अंतर्गत आमगाछी बीओपी के जवानों ने नेपाल से तस्करी व भारतीय क्षेत्र में लाए जा रहे 17 भैंस को जब्त किया। जिसका कुल कीमत 68000 रु. आंकी गयी है। इसी प्रकार घुरना बीओपी के जवानों ने शनिवार की सुबह भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे 15 बैग खाद के साथ 20 ली. सर्वो मोबिल जप्ती किया है जिसकी कीमत 11000 रु. आंकी गयी है। वहीं कमांडो पार्टी द्वारा 12.40 बजे जोगबनी से कटिहार जा रही 55733 पैसेंजर ट्रेन से 18000 रु. मूल्य के 170 किलो सुपाड़ी जब्त किया है। जब्त सामानों को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

अधिकारियों की अनुपस्थिति से कई योजनाएं लंबित

भरगामा (अररिया) : संबंधित अधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण कई योजनाएं अधर में है। यह बात क्षेत्र सं. 09 के जिप सदस्य राजेश चन्द्र झा उर्फ राजू झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। उन्होंने कहा है कि कई महत्वपूर्ण योजना संबंधित अधिकारी के नही रहने के कारण बाधित पड़ा है जबकि आम जनता योजना के माध्यम से क्षेत्र विशेष समुचित विकास होने की आस में है।
विज्ञप्ति में जिप सदस्य श्री झा ने कहा है कि डीडीसी मौजूद नहीं है, जबकि प्रभार में जो भी अधिकारी मौजूद हैं उनको वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है। डीजल सब्सीडी, ओलावृष्टि के तहत वितरण हेतु अनुदान आदि कई योजना है जो लंबित है। श्री झा ने जानकारी देते हुये बताया ओला वृष्टि के बाद अनुदान के तौर पर राशि की आपूर्ति को कर दी गई है, वितरण नही होने के कारण राशि में लंबित पड़ा है। उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये अविलंब समस्या निष्पादन की मांग की है।

30 सहायक अवर निरीक्षक इधर से उधर

अररिया : दो वर्ष से एक हीं थाना में जमे रहने वाले जिले 30 सहायक अवर निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। शनिवार को स्थानांतरण का आदेश जारी करते अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि यह तबादला सुरक्षा एवं अनुभव प्राप्त करने के दृष्टिकोण से किया गया है। एसपी ने बताया कि अधिक समय तक एक ही थाना में रहने से पुलिस कर्मियों को काम करने का मनोबल सुस्त पड़ जाता है। जिले में लंबित कांडों की संख्या काफी अधिक है। कांडों के निष्पादन में पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाना आवश्यक है।

नेपाल के रानी में भागलपुर के तीन ठग धराये

जोगबनी (अररिया) : नेपाल पुलिस ने छापामारी कर रानी स्थित सुप्रीम गेस्ट हाउस से भागलपुर निवासी आशीष साह सहित तीन लोगों को जालसाजी एवं नशीली दवाओं के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार आशीष साह विगत एक वर्षो से फल व्यापारी के रूप में नेपाल के विभिन्न गेस्ट हाउस में रह रहा था। वह नेपाल के व्यापारियों को 1 लाख भारतीय नोट देकर उससे 1 लाख रुपया नेपाली मुद्रा यह कहकर ले लेता था कि हम थोड़ी देर बाद नेपाली नोट लौटाकर अपना नोट ले जायेंगे। जबकि उसके द्वारा दी गयी गड्डी में उपर व नीचे 500 का नोट तथा बीच में उसी साइज का कागज लगा हुआ रहता था।
पीड़ित व्यापारी के पहचान पर नेपाल पुलिस जालसाजों को सुप्रीम गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।

मोटरसाइकिल की ठोकर से महिला की मौत, जाम

बथनाहा(अररिया) : बथनाहा सोनापुर सड़क मार्ग अमौना दास टोला में शुक्रवार की संध्या मोटरसाइकिल के ठोकर लगने से एक महिला की मौत इलाज के दौरान शनिवार को हो गयी। ग्रामीणों ने लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बीआर 38 बी 7976 अपने कब्जे में ले लिया।
घटना की सूचना उपरांत जोगबनी थाना पुलिस के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की संध्या बथनाहा सोनापुर सड़क जाम कर दिया। मृतक महिला नर्मदा देवी 40 वर्ष पति सूर्यानंदा दास अमौना वार्ड नंबर दो की रहने वाली थी। मोटरसाइकिल चालक राजेश पंडित पिता दयानंद पंडित है जो सोनापुर का रहने वाला बताया जाता है। वहीं मृतक महिला के भाई किशोर दास ने बताया कि पैसे के अभाव में नर्मदा देवी का समुचित इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गयी।

सेवा दिवस के रूप में मनेगा बाजपेयी का जन्म दिवस

भरगामा (अररिया) : जवाहर उच्च विद्यालय प्रागंण स्थित बाढ़ राहत शेड में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने की।
बैठक में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार व्यक्त किया गया साथ ही आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जन्मसदी सेवा दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी पंचायत के पंचायत प्रभारियों का भी चयन किया गया। कार्यक्रम को संगठन प्रभारी परमानंद मल्लिक, प्र.अ. अशोक सिंह, पूर्व प्र.अ. संतोष सुराना आदि ने भी संबोधित किया। जबकि युवा मोर्चा के पखंड अध्यक्षक दीपक कुमार मुन्ना, रघुनन्दन साह, विजय कुमार सिंह, नित्यानंद मंडल, राजकुमार गुप्ता, उदित ना. मिश्र, जिप सदस्य राजेश चन्द्र झा, कुंदन चौधरी, परमानंद साह, लक्ष्मण यादव, अरुण मंडल (मुखिया), प्रवक्ता- चन्द्रानंद झा चाणक्य समेत पंचायत अध्यक्ष तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यात्री बस पलटी, आधा दर्जन घायल

भरगामा (अररिया) : सहरसा से अररिया जाने वाली यदुवंशी कृष्ण रथ शुक्रवार की रात्रि रानीगंज-जदिया मुख्यमार्ग पर सुकैला मोड़ के समीप पलट गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है,लेकिन कम से कम आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु प्रा. स्वा. केन्द्र भरगामा भेज दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नं. बीआर 43 बी 0441 है जो अररिया से सहरसा को जा रही थी। बताया जाता है कि सहरसा से अररिया लौटने के क्रम में अचानक अनियंत्रित होकर गाड़ी गड्ढे में जा गिरी। बाद में आसपास के लोगों के सहयोग से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तथा घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया।

मनरेगा कर्मियों को दी गयी ग्लोबल वार्मिग की जानकारी

अररिया : स्थानीय डीआरडीए सभागार में शनिवार को वर्कशप के जरिये जिले के मनरेगा कर्मियों को ग्लोबल वार्मिग की जानकारी दी गई। आंध्रप्रदेश, सिक्किम, राजस्थान एवं बिहार में तैयार किये गये कुछ टेलीफिल्म के माध्यम से मनरेगा से जुड़े कर्मियों को यह दिखाया गया कि किस तरह ग्लोबल वार्मिग को मनरेगा के माध्यम से कम किया जा सकता है। टेली फिल्म में यह बताया गया कि पिछले 100 वर्षो में सबसे अधिक गर्म वर्ष 2005 रहा। इस वर्कशाप में प्रभारी डीडीसी सह डीआरडीए निदेशक जफर रकीब ने मनरेगा से संबंधित नये निर्देशों को भी बताया। श्री रकीब ने कहा कि अब मनरेगा के योजनाओं की भी जांच प्रखंड स्तर, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर गठित टीम के द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर जनजागरण शक्ति संगठन की सचिव कामायनी स्वामी, मनरेगा के प्रभारी पदाधिकारी मनोज कुमार, पीओ अवधेश कुमार, स्वतंत्र कुमार, सुनील कुमार, रविन्द्र तांती, रामगंगा, निशात आलम, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, संजीव मिश्र सहित पीआरएस पीटीए, जेई आदि मौजूद थे।

सरसों तेल लदे ट्रक जब्ती मामले में प्राथमिकी

अररिया : गत आठ दिसंबर को एसपी शिवदीप लांडे द्वारा आरएस बाजार में छापामारी के दौरान ट्रक पर 800 टीन सरसों तेल लोडकर भाग रहे ट्रक को दबोचे जाने मामले में पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी आरएस थाना में पदास्थापित अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव के बयान पर धारा 414/34 भादवि के तहत की गयी है। दर्ज थाना कांड संख्या 605/11 में सूचक ने बताया है कि अररिया आरएस बाजार में छापामारी की खबर सुनकर व्यापारी दो ट्रक पर 782 टीना दावत सरसों तेल, 200 कार्टून झुला रिफाईन,100 कार्टून कल्याण ब्रांड के सरसों तेल नेपाल भेजे जा रहे थे। नेपाल भेजने की सूचना पर पुलिस ने पीछा किया और दोनों ट्रक को मुड़बल्ला के पकड़ने में सफलता पायी। इस क्रम में पुलिस ने ट्रक संख्या बीआर 38सी 6831 के चालक पवन पासवान को दबोचने में भी सफलता पायी। जबकि ट्रक संख्या डब्लू बी 73 ए 8442 के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। धराये चालक से जब पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को बताया कि दोनों ट्रक पर तेल व रिफाईन आरएस स्थित व्यवसायी राज प्रकाश बौड़िया में लोड कराकर नेपाल ले जाने के लिए कहा था।

सरसों तेल लदे ट्रक जब्ती मामले में प्राथमिकी

अररिया : गत आठ दिसंबर को एसपी शिवदीप लांडे द्वारा आरएस बाजार में छापामारी के दौरान ट्रक पर 800 टीन सरसों तेल लोडकर भाग रहे ट्रक को दबोचे जाने मामले में पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी आरएस थाना में पदास्थापित अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव के बयान पर धारा 414/34 भादवि के तहत की गयी है। दर्ज थाना कांड संख्या 605/11 में सूचक ने बताया है कि अररिया आरएस बाजार में छापामारी की खबर सुनकर व्यापारी दो ट्रक पर 782 टीना दावत सरसों तेल, 200 कार्टून झुला रिफाईन,100 कार्टून कल्याण ब्रांड के सरसों तेल नेपाल भेजे जा रहे थे। नेपाल भेजने की सूचना पर पुलिस ने पीछा किया और दोनों ट्रक को मुड़बल्ला के पकड़ने में सफलता पायी। इस क्रम में पुलिस ने ट्रक संख्या बीआर 38सी 6831 के चालक पवन पासवान को दबोचने में भी सफलता पायी। जबकि ट्रक संख्या डब्लू बी 73 ए 8442 के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। धराये चालक से जब पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को बताया कि दोनों ट्रक पर तेल व रिफाईन आरएस स्थित व्यवसायी राज प्रकाश बौड़िया में लोड कराकर नेपाल ले जाने के लिए कहा था।

ट्रांसफार्मर खराब रहने से बिजली बाधित

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के हरदार पंचायत अंतर्गत मालछड़ी गांव में ट्रांसफार्मर खराब हुए लगभग एक माह बीत गया है बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। ट्रांसफार्मर खराब रहने से पूरा गांव एक महीने से अंधेरे में डूबा है। ग्रामीणों में पिंकू, डा. सलाउद्दीन, वीरेन्द्र झा आदि ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर मरम्मत करने की मांग की है।

48 घंटे में अंत्येष्टी योजना राशि निकासी की चेतावनी

अररिया : उच्च विद्यालय अररिया में शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बीडीओ, सीओ, पर्यवेक्षक, राजस्व कर्मचारी व पंचायत सेवकों को बुलाया गया था। जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने स्कूल पहुंचकर योजनावार समीक्षा शुरू की। सर्वप्रथम उन्होंने अररिया व जोकीहाट की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने सुशासन विकास शिविर द्वितीय पार्ट के तहत निर्धारित किये गये डेडलाईन के आधार पर जानकारी ली। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टी योजना, पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टी योजना, माडा के तहत हैण्ड पंप लगाने, परिसम्पतियों का वितरण करना, विशेष अंगीभूत योजना आदि का एक-एक कर प्रखंड वार व अंचलावार अद्यतन प्रोग्राम रिपोर्ट प्राप्त किया। कबीर अंत्येष्टि योजना की समीक्षा में डीएम ने सभी बीडीओ को स्पष्ट रूप से कहा कि वित्तीय वर्ष 2011-12 की राशि की निकासी 48 घंटे में कर चालू वर्ष के साथ-साथ 2010-11 का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भेंजे। श्री सरवणन ने यह भी स्पष्ट किया कि कबीर अंत्येष्टि की राशि मृत्यु होने के फौरन बाद ही दिया जाए और कागजी कार्रवाई में विलंब न किया जाए। माडा हेण्ड पंप लगाने के लिए सभी बीडीओ के स्तर से अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल टोलों का नक्शा अब भी कई प्रखंड से अप्राप्त होने पर डीएम ने कर्मियों चेतावनी दी। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में अगर बिचौलिया दिखेंगे तो बीडीओ-सीओ को जिम्मेदार माना जायेगा। इस मौके पर डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को एसएमएस से केसीसी के आवेदन प्राप्त कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। शनिवार को हाई स्कूल में मेले जैसा दृश्य लग रहा था। इस मौके पर एसी के विश्वास, एसडीओ डा. विनोद कुमार समेत सभी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे।

पीएचईडी कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा

अररिया : सुशासन विकास शिविर द्वितीय चरण को लेकर डीएम द्वारा दिये गए डेडलाइन के भीतर कार्य पूरा नहीं करना पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को महंगा पड़ा है। माडा के तहत हैण्ड पंप लगाने की योजना की समीक्षा क्रम में ही डीएम एम. सरवणन ने पीएचईडी के ईई अशोक कुमार सिंह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की। नायक पिक्चर की तरह पीएचईडी के प्रधान सचिव के नाम पत्र तैयार हुआ और डीएम ने उसपर हस्ताक्षर किया। डीएम ने जब दूरभाष पर ईई से बात किया तो पता चला कि बिना डीएम को सूचित किये वे पटना में थे। श्री सरवणन ने बताया कि माडा के तहत हैण्ड पंप लगाने के मद में 65 लाख रुपया जिला को प्राप्त है। पीएचईडी के द्वारा जान बुझकर 8800 प्रति यूनिट चापाकल का प्राक्कलन तैयार किया गया था। गत 2 दिसंबर को बैठक में श्री सरवणन ने पीएचईडी के ईई व एई को रिवाईज प्राक्कलन हर हाल में 10 दिसंबर तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया था जो अप्राप्त रहा। डीएम ने इस योजना के प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को कहा कि मानीटरींग के अभाव में इस योजना में वी आर फेल।

बच्चों की सेवा में अगर आप अक्षम हैं, तो प्लीज गो नाव..

अररिया : समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में शुक्रवार की देर शाम सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की। बैठक में डीएम श्री सरवणन एसएसए के डीपीओ विद्यानंद ठाकुर व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने पीओ प्रदीप कुमार को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब-लाचार बच्चों की सेवा के लिए ही आप हैं, अगर इस कार्य में आप असक्षम हैं तो प्लीज गो नाव.। डीएम ने पीओ को तेवर में सुधार लाने की भी हिदायत दी। वहीं स्कूल भवनों की समीक्षा में भी डीएम ने अपनी मंशा साफ कर दी। उन्होंने कहा कि जिले का रैंक काफी खराब है। परियोजना रोज नये सिस्टम को लागू कर रहा है। डीएम ने कहा कि कोई भी सिस्टम खराब नहीं होता है, बशर्ते कि मंशा साफ होनी चाहिए। बैठक में योजनाओं की समीक्षा में एसएसए के एई, जेई ने एक स्वर में कहा कि टीएस एमबी देने में विलंब करते है, इसी कारण द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है। डीएम ने सभी जेई, एई व टीएस को दिसंबर माह के अंत तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि सारे लंबित योजनाओं को 31 दिसंबर तक पूर्ण करें, चेक निर्गत करें। श्री सरवणन ने डीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि काम चोर जेई, एई को बर्खास्त करने की अनुशंसा करें। डीएम ने यह भी कहा कि कार्यालय में बैठकर समय बिताने वाले संभाग प्रभारी का मानदेय काटा जायेगा। एसएसए से टीएलई, विद्यालय अनुदान, एसडीजी, टीएलएम, मरम्मति, पुस्तकालय मद में आवंटित राशि खर्च नहीं होने पर डीएम श्री सरवणन ने कहा कि एक भी स्कूल में राशि खर्च नही पाया गया तो बीईओ पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा होगी। इस अवसर पर डीपीओ विद्यानंद ठाकुर, पीओ प्रदीप कुमार, एओ अखिलेश कुमार, बीईओ डा. वैजू झा, चंदन प्रसाद, धनंजय मंडल, राधे सिंह, रामदयाल शर्मा, आमीचन्द्र राम, गयासुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।

वार्ड सदस्य ने की लाभुकों से ठगी, प्राथमिकी

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी मो. हेलान समेत पांच लाभुकों ने अररिया के एसपी को आवेदन सौंपकर एक वार्ड सदस्य पर इंदिरा आवास की राशि में ठगी करने का आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगायी है। लाभुकों के गुहार पर एसपी ने आवेदन भेजकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है। दर्ज प्राथमिकी में लाभुकों ने बताया है कि इकौना टोला वार्ड संख्या 7 के सदस्य शहनवाज ने उनलोगों के नाम पर वित्तीय वर्ष 2010-11 में इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ। रामपुर स्थित एक बैंक में जब वे लोग राशि उठाने के लिये पहुंचे तो वार्ड सदस्य भी वहां आ धमका। राशि उठाने के बाद वार्ड सदस्य ने उन लोगों से आठ-आठ हजार रुपये यह कहकर ले लिया कि सूची चयन में खर्च होता है। लाभुक ने बताया कि उनलोगों ने वार्ड सदस्य से कई बार राशि नहीं लेने का अनुरोध किया लेकिन वह बहाना बनाकर उन्हें ठग लिया।

सूचनाओं के आदान प्रदान में कोताही न बरतें पुलिसकर्मी: एसपी



अररिया : अपराध गोष्ठी की मासिक बैठक में शनिवार को पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान करने की खास हिदायत दी है। नवपदास्थापित एसपी श्री लांडे की यह पहली क्राइम मिटिंग थी। उन्होंने कहा कि सूचनाओं का आदान प्रदान होने से मामले के त्वरित निष्पादन में सहायता मिलती है। मौके पर एसपी ने पुलिस कर्मियों को पूरी पारदर्शिता के साथ मामलों के निष्पादन पर बल दिया। साथ ही एसपी ने लंबित पड़े मामलों के निष्पादन पर तेजी लाने का निर्देश सभी पुलिस कर्मियों को दिया। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को एक माह के अंदर अपना रिकार्ड सुधारने की चेतावनी भी दी। एसपी ने कहा कि एक ही थाना में दो साल से जमे थानाध्यक्ष बदले जायेंगे। एसपी ने कहा कि बैठक में दोनों ही अनुमंडल के डीएसपी थाना व ओपी अध्यक्ष शामिल थे।

नहीं खुले धान क्रय केंद्र

जोकीहाट(अररिया) : सरकार की घोषणा के बावजूद धान क्रय केंद्र नहीं खुलने व किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य नहीं मिलने से प्रखंड क्षेत्र के किसानों को धान औने पौने दामों में बेचना पड़ रहा है। बड़े बड़े दलालों व अनाज माफिया द्वारा साढे छह सौ रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदा जा रहा है। किसानों का कहना है कि धान उत्पादन का लागत मूल्य प्रति क्विंटल सात से आठ सौ रुपये हैं। घाटा लगाकर हम धान बेच रहे हैं। किसानों ने डीएम एम सरवणन से सरकारी समर्थन मूल्य दिलाने की मांग की है।

मुकदमा दायर

बथनाहा (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र मीर सहनवाज ई. पिता मीर यूनूस के द्वारा बिहार भूमि विवाद निवारण अधिनियम 2009-10 के प्रावधानों के तहत बेदखली के बाबत एक मुकदमा सक्षम प्राधिकार सह उप समाहर्ता फारबिसगंज के न्यायालय में दायर किया था। जिसका मुकदमा सं. 15/11 रहा। जिसमें न्यायालय के द्वारा दिनांक 21.9.2011 को आदेश पारित किया गया। न्यालय के द्वारा वाद भूमि का दखल कब्जा दिलाए जाने के लिए अधिनियम के धारा 15 के प्रावधानों के तहत पत्रांक 526 दिनांक 5.11.11 के माध्यम से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी फारबिसगंज को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करते, थानाध्यक्ष सिमराहा को आवश्यक सशस्त्र बल के साथ सहयोग करते दिनांक 10.11.2011 को दखल कब्जा की कार्रवाई को संपन्न करते दिनांक- 11.11.2011 तक अनुपालन संबंधी संयुक्त प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया था। जिस मामले में थानाध्यक्ष सिमराहा के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सहयोग नही दिए जाने के कारण दखल कब्जा इजराय आदेश का अनुपालन नही कराया जा सका। पीड़ित वादी के द्वारा इस संबंध में न्यायालय में दिए गए आवेदन एवं वर्णित तथ्यों तथा आदेश का अनुपालन नही किए जाने के मामले में एसपी अररिया को पत्रांक 615 (210) दिनांक 30.11.10 को पत्र लिखकर डीसीएलआर मुकेश कुमार सिन्हा ने विधि सम्मत कार्रवाई एवं निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है। पत्र की प्रति जिला पदाधिकारी एवं अपर समाहत्र्ता अररिया को भी भेजी गयी है। उल्लेखनीय है कि जिला पदाधिकारी सह समाहर्ता एम. सरवणन अररिया के द्वारा ऐसे मामलों में संज्ञान लेते पत्रांक 1379 दिनांक 8.10.11 को सभी संबंधितों तथा पुलिस प्रशासन को भी पत्र भेजा गया है। बहरहाल गर हालात में बदलाव नही आता है तो बिहार भूमि विवाद निवारण कानून सरजमीन पर उतर पाएगा या नही यह भविष्य के गर्भ में है।

स्पीडी ट्रायल का व्यापक असर

अररिया : सुशासन की सरकार आते ही कोर्ट द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराध कर्मियों को सजा दिलाने का व्यापक असर हुआ है। उसमें भी खासकर दुष्कर्मी को लगातार मिल रही सजा से अन्य असमाजिक तत्वों का मनोबल टूट रहा है।
इस मामले में त्वरित न्यायालयों की भूमिका काफी सराहनीय रहा है। एक विधवा के साथ किये गये दुष्कर्म के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय ने सात वर्षो का सश्रम सजा सुनाया। सत्रवाद संख्या 175/98 के तहत यह फैसला सुनाया गया। तोनहागांव की एक नाबालिग लड़की के साथ हुये दुष्कर्म के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय ने एक आरोपी को सात वर्ष की सजा सुनाया। सत्र वाद संख्या 495/93 के तहत सुनवाई हुई। तोनहा गांव के हीरा लाल मेहता को दुष्कर्म आरोपी पाया गया था।
इस तरह स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराध कर्मियों पर नकेल कसने का असर इस जिले में पड़ा है। हालांकि गंभीर घटनाओं पर विराम लगाने के लिये जिले की पुलिस हर उपाय ढूंढ रही है।
लेकिन गरीबी व बेरोजगारी झेल रहे इस क्षेत्र में लोग दुष्कर्म को हथियार के रूप में भी इस्तेमाल करने में लग गये हैं। अब तक कई ऐसे दुष्कर्म के मामले थानों में दर्ज हुआ है, जिसमें कई मामले फर्जी हो ऐसे अपराध विरोधियों को फंसाने की नीयत से लगाये गये थे।
सूत्र बताते है कि अररिया में पिछले पांच वर्षो से 620 दुष्कर्म के मामले दर्ज कराये गये जिसमें कई मामले किसी को फंसाने की नीयत से दर्ज कराये गये थे। ऐसे मामलों को दर्ज करवाने में कतिपय महिलायें अपना हथियार के रूप में इस्तेमाल करती रही है।
फिर भी फास्ट ट्रैक समेत सेसन कोर्ट द्वारा इस तरह के लंबित मामलों का स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराध कर्मियों को सजा दिलाने की सक्रियता काफी प्रशंसनीय कहा जा रहा है। क्योंकि वैसे अपराध कर्मी अब अपने सहयोगियों को कोई दांव-पेंच लगा कर स्पीडी ट्रायल से बचा नही पा रहे है।

शिविर में 450 विकलांगों को मिले प्रमाणपत्र

पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला प्रागंण में बुधवार से जारी विकलांग शिविर में शुक्रवार को करीब 450 शारीरिक विकलांगों की जांच कर प्रमाण पत्र दिया गया।
इस संबंध में बीडीओ अमिताभ ने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड के मियांपुर, कनखुदिया, दिघली, कलियागंज, चौरी, धर्मगंज एवं पीपरा विजवार पंचायत के विकलांगों की डा. अतहर ने जांच कर प्रमाण पत्र दिया।
वहीं दूसरी ओर विकलांग शिविर के प्रथम दिन बुधवार को जांच व प्रमाण पत्र से वंचित रहे डेहटी उत्तर व डेहटी दक्षिण के दर्जनों विकलांगों के गुरुवार संध्या तक शिविर में मौजूद विकलांगों को बीडीओ अमिताभ ने अलग से पुन: एक दिन शिविर लगाने की बात कही। वंचित विकलांगों का कहना था कि शिविर के प्रथम दिन सात पंचायतों के लिए एक ही काउंटर रहने तथा चिकित्सक के विलंब से आने के कारण वे लोग वंचित रह गये।

अधिकारियों के नहीं रहने से हो रही परेशानी

भरगामा(अररिया) : प्रखंड में अधिकारियों के लगातार नहीं रहने से आम लोगों को विभिन्न कार्य के निष्पादन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी तथा प्र.शि. पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी अधिकांश समय कार्यालय से बाहर रहते हैं। हालांकि कार्यालय से बाहर रहने के पीछे अधिकारियों ने विभागीय कार्य बताया है। जबकि अधिकारियों के लगातार गायब रहने से संचालित कई कल्याणकारी योजना प्रभावित है।

शिक्षा केंद्र का उद्घाटन

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों में शनिवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा केंद्र खोला गया। पांच केंद्रों के तहत दभड़ा, मटियारी, गिरदा, केसर्रा व चौकता पंचायत के नाम शामिल है। केंद्रों का उद्घाटन जहां दभड़ा में डीपीओ प्रदीप कुमार, मटियारी में मुखिया अनवरी खातून, चौकता में मुखिया मोअज्जम अंसारी ने किया।

बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी

फारबिसगंज(अररिया) : बिजली की अवैध तरीके से चोरी कर उपयोग किये जाने को लेकर विद्युत एसडीओ रतिकांत प्रसाद ने फारबिसगंज थाना में दो अलग अलग लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें शहर के जुम्मन चौक टीवी सेंटर के समीप स्थित एयरसेल टावर में बिजली चोरी के आरोप में भरत लाल सिंह तथा जैन धर्मशाला के समीप स्थित कम्प्यूटर होम प्रतिष्ठान द्वारा बिजली चोरी के मामले छापामारी में पकड़ी गयी थी।

Friday, December 9, 2011

जिले के 750 गांवों में दी जाएगी योग की ट्रेनिंग


अररिया : स्वामी रामदेव के अररिया आगमन की वर्षगांठ पर महिला कालेज परिसर में सोमवार को योग शिविर व समारोह का आयोजन किया गया। जिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में लोगों को योग प्रशिक्षण दिया गया तथा समिति के पंचायत स्तर तक विस्तार की रूपरेखा बनायी गयी। यह भी फैसला किया गया कि जिले में 75 समर्पित योग प्रशिक्षक 750 गांवों में जाकर लोगों को 'करें योग रहे निरोग' की ट्रेनिंग देंगे।
इस संबंध में समिति की जिलाध्यक्ष प्रो कमल नारायण यादव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत योग के प्रशिक्षण से की गई तथा लोगों को प्राणायाम व अन्य क्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जीवनदानी प्रशिक्षक सह समिति के उपाध्यक्ष शंकरानंद ने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुर बताये।
प्रो.यादव ने बताया कि योग शिविर के बाद स्वामी रामदेव के निर्देशानुसार योग को गांव गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से 75 प्रशिक्षकों के माध्यम से जिले के 750 गांवों में करें योग रहें निरोग का संदेश को साकार करने का निर्णय किया गया। वहीं, काले अंग्रेजों को देश से खदेड़ने और भ्रष्टाचार व काले धन के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रतिबद्धता भी दोहरायी गयी। इस अवसर पर समाजसेवी वीरेंद्र शरण, रामलखन राम, रुप चंद बरडिया, जनार्दन दास पारखी, शांति देवी, भारती कुमारी, रंभा देवी, पूर्व पार्षद सत्य नारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष सरयु प्रसाद सिंह, सुरेश कुमार, गुलाब चंद विश्वास, रामनाथ गुप्ता, रामानंद सिंह यादव, नवल किशोर सिंह, राम प्रसाद साह, अरुध्ण मंडल, जगत नारायण दास केअलावा संगीतज्ञ शिवनाथ मंडल और अशोक प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।

मूल स्थान पर नहीं चल रहा विद्यालय, बना विवाद का कारण

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा पंचायत में शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण एक प्राथमिक विद्यालय अपने मूल स्थान हटकर अन्यत्र चल रहा है। जिस कारण गांव में यह विवाद का कारण बना हुआ है। इस बाबत पंचायत के फेना बेलाही गांव के लोगों ने एमएलए, एमपी एवं शिक्षा पदाधिकारी सहित सरकार से न्याय की गुहार लगायी है। गांव के दायानंद सहा व रामदेव मंडल आदि ने बताया कि वर्ष 1998 पंचायत के फेना गांव में सीताधार से पश्चिम विद्यालय की स्थापना हेतु बिहार के राज्यपाल के नाम से साढ़े आठ डी. जमीन ग्रामीणों के द्वारा दान कर केवाला बनाया गया तथा उस जमीन पर ग्रामीणों ने दो कमरे का एक भवन भी जन सहयोग से निर्माण कराया। जिस आधार पर बाद में फेना के ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग द्वारा एक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत किया गया। जिसमें वर्ष 2006 में दो पंचायत शिक्षक व बाद में पुन: एक शिक्षक का चयन भी किया गया। लेकिन विद्यालय अपने मूल स्थान पर नहीं चलकर दो किमी दूर अन्यत्र चल रहा है। जहां न तो विद्यालय के पास जमीन है और न भवन। बल्कि वहां किसी के दरवाजे पर विद्यालय चलाया जाता है। जहां न तो शिक्षक नियमित आते हैं और न विद्यार्थी। वहां न तो छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था है और न ही व्यवस्थित ढंग से पठन-पाठन ही चलता है।
इस बाबत पंचायत के समिति सदस्य दिनेश साह ने कहा कि फेना ग्रामवासियों की मांग जायज है और विद्यालय का पुनस्र्थापना अविलंब अपने मूल स्थान सीताधार से पश्चिम फेना गांव में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बाबत उनके द्वारा भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सांसद अररिया को पत्र लिखकर शिक्षा पदाधिकारी एवं सांसद अररिया को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाते कार्रवाई की मांग की है।

मानक के अनुरूप नहीं चल रहा कस्तूरबा गांधी विद्यालय

अररिया : राज्य सरकार ने शिक्षा का अधिकार एक्ट लागू कर 0-14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने की तैयारी कर चुकी है। लेकिन सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है। अररिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर पटेगना में चल रहा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में महीनों से छात्राओं की उपस्थित काफी कम है। जबकि एक कस्तूरबा स्कूल में 100 छात्राओं को रखने का निर्देश प्राप्त है। परंतु शुक्रवार को तो स्कूल में मात्र 28 छात्राएं ही मौजूद थी, यह उपस्थिति पंजी से स्पष्ट होता है। स्कूल में छात्राओं की अनुपस्थिति तो खुद अररिया बीईओ भी मानते हैं। बीईओ डा. बैजू झा ने भी कहा कि बुधवार को स्कूल में 48 छात्राएं थीं। पटेगना कस्तूरबा विद्यालय का संचालन विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा हो रहा है। समिति का क्रियाकलाप काफी खराब है, चलाने लायक नही है। यह बात एसएसए के डीपीओ विधानंद ठाकुर ने भी कही है। श्री ठाकुर ने बताया कि भवन निर्माण कार्य काफी विलंब से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हेडमास्टर से कारण पृच्छा की गयी थी, जो अप्राप्त है। अब निलबंन की अनुशंसा की जायेगी। लेकिन बीईओ डा. झा इससे परे कहते है कि जल्दी ही भवन बन जायेगा।

देखरेख की कमी से बर्बाद हुई दर्जनों सोलर लाइट


रेणुग्राम (अररिया) : क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगी दर्जनों सोलर लाइट देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रही है। पुरबारी झिरूआ, पू. औराही, खवासपुर, बोकड़ा, पुरन्दाहा, डोड़िया, सोनापुर, हल्दिया, सिमराहा सहित दर्जनों गांव में वर्षो पूर्व लगाए गए सोलर लाईट उचित देखरेख के अभाव में नष्ट हो रहा है। सार्वजनिक व निजी स्थानों पर लगी सोलर लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। कही बल्ब फ्यूज है तो कहीं बैटरी खराब पड़ी है। कई जगहों से सोलर प्लेट व बैटरी की चोरी हो चुकी है। लोगों की शिकायत है कि बारहवीं वित्त योजना की राशि से लगाए गए सोलर लैंपों की खरीदारी में भी निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया गया है। अनियमितताओं की शिकार यह योजना क्षेत्र में दम तोड़ रही है। क्षेत्र में लगी दर्जनों सोलर लाइट में एक दो लाईट ही जल रही है। ग्रामीणों ने खराब पड़े सोलर लाईट को ठीक करवाने की मांग की है।

बच्चों को अनुशासित बनाता है स्काउट व गाइड

बथनाहा (अररिया) : शुक्रवार को बथनाहा स्थित आईएचएचएस एकेडमी में 9 दिवसीय हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन उपरांत मुख्य अतिथि एसएसबी 24वीं बटालियन के सहायक सेनानायक एमसी पंडित ने कहा कि स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण जहां बच्चों को अनुशासित बनाता है वहीं यह जीने की कला भी सिखाया जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कर्नल अजित दत्त, प्रो. कमला प्र. बेखबर, नागेश्वर प्र. मधुप, श्री निवास गोयल आदि ने भी बच्चों से अपने-अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशिक्षक एसएन सुमन ने किया। मौके पर स्काउट एवं गाइड के सभी प्रशिक्षक गण मौजूद थे। मुख्य प्रशिक्षक एसएन सुमन ने बताया कि विद्यालय के कुल 150 बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षित बच्चों ने स्काउट एवं गाइड के कई करतब दिखाकर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावक को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अर्जुन साह ने किया। जबकि विद्यालय की चेयरमेन रोजी देवी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

जन-जन व कण-कण के कवि थे विद्यापति: उपराष्ट्रपति


जोगबनी (अररिया) : विद्यापति की रचनाएं आज भी जन-जन व कण कण से जुड़ी हैं। विद्यापति को छोड़ कोई कवि ऐसे नहीं हुए जिन्हें लोग छह हजार वर्ष बाद भी अपने जेहन में बसाये रखा हो। विद्यापति को यदि सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो मिथिला और मैथिली भाषा के विकास में संघर्ष करें।
उक्त बातें शुक्रवार को विराटनगर में आयोजित विद्यापति स्मृति पर्व समारोह में नेपाल के उप राष्ट्रपति परमानन्द झा ने उपस्थित जन समुदाय के समक्ष कही। दो दिवसीय विद्यापति स्मृति समारोह का आयोजन मैथिली सेवा समिति विराटनगर द्वारा भूमि प्रशासन चौक स्थल पर किया गया था। बतौर मुख्य अतिधि श्री झा ने विद्यापति की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि कवि कोकिल विद्यापति मैथिल समाज के प्रतिष्ठित प्रणेता थे। उनकी रचनाएं आज भी घर-घर में गयी जाती हैं। उन्होंने कहा कि उनका जन्म भले ही भारत में हुआ हो लेकिन उनकी कर्म भूमि नेपाल रही है। उन्होंने कहा कि विराटनगर में विद्यापति स्मृति समारोह पर्व मनाया जाना मधेश आंदोलन की देन है। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार विद्यापति के नाम पर काफी सहयोग कर रही है आवश्यकता है संविधान में मैथिली भाषा को समाहित करने की।
इस मौके पर भारत की ओर से विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने कहा कि मिथिला को 8वीं सूची में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में शामिल कराया था तथा कहा था कि अगर कोई राज्य बनेगा तो वह मिथिलांचल होगा। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के बीच बेटी-रोटी का संबंध है और भारत नेपाल को एक समृद्ध राष्ट्र देखना चाहता है। इसके लिए भारत नेपाल को हर संभव मदद करने को तैयार है तथा कर भी रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, नेपाल के समासद जयराम यादव, प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार रामकिशन यादव, वैजू बाबू सियाराम झा, प्रवीण चौधरी, समिति के अध्यक्ष डा. एसएन झा सहित भारी संख्या में अतिथि व जन समुदाय उपस्थित थे।

समिति ने दी पुन: आंदोलन की चेतावनी

फारबिसगंज (अररिया) : आश्वासन के बाद भी फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए कार्रवाई नहीं किए जाने पर नागरिक संघर्ष समिति ने पुन: आंदोलन की चेतावनी दी है। इस बाबत समिति के सचिव रमेश सिंह ने अनुमंडलाधिकारी फारबिसगंज को एक आवेदन प्रेषित कर एक माह के भीतर की कार्रवाई से नागरिक संघर्ष समिति को अवगत कराने की मांग की है। गौरतलब हो कि विगत अक्टूबर माह में समिति द्वारा नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी सहित अपनी 16 सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय स्टेशन चौक पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की गई थी। प्रशासन द्वारा इस ओर एक माह के भीतर कार्रवाई के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त हुआ था।

परवाहा हाट में भारी मात्रा में अवैध खाद बरामद


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र का ग्रामीण इलाकापरवाहा हाट में शुक्रवार को एसपी शिवदीप लांडे ने बिना लाइसेंस की खाद दुकानों तथा आवास पर छापेमारी कर भारी मात्रा में रासायनिक खाद बरामद किया है। इन जगहों से फिलहाल करीब 1300 बोरा खाद बरामद किया गया है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दस लाख रुपये बताया गया है। जब्त खाद में पारस, नवरत्‍‌ना आदि शामिल हैं। हालांकि एसपी श्री लांडे ने कहा कि परवाहा हाट में करीब पांच हजार बोरा खाद होने की सूचना है जिसकी बारामदगी की जा रही है। एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध खाद विक्रेताओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
इधर परवाहा हाट में अवैध खाद विक्रेता शोभाकांत झा, सुधाकर ठाकुर तथा विनय कुमार झा की दुकानें सील कर दी गई है। जबकि सुधाकर ठाकुर के आवास पर बरामद खाद के बोरों की जब्ती सूची बनाने का निर्देश बीएओ मकेश्वर पासवान को एसपी ने दूरभाष पर दिया। बाद में फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार भी परवाहा हाट पहुंचे। छापामारी में फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, एसआई राजन कुमार, एसआई बीडी पंडित शामिल थे। छापेमारी के क्रम में एसपी ने परवाहा हाट स्थित सरकारी गोदाम तथा अन्य दुकानों का भी मुआयना किया। छापेमारी शुरू होते ही परवाहा हाट की अधिकांश दुकानें डर से बंद हो गयी।

भाई! कोई तो फेना गांव की सुधि लेना


बथनाहा (अररिया) : आजादी के 64 वर्ष बीत जाने के बावजूद बथनाहा पंचायत का फेना ग्राम विकास की रोशनी से अबतक अछूता है। एक ओर जहां शिक्षा एवं बिजली की समस्या है वहीं दूसरी ओर सीता धार पर एक अदद पुल की कमी के कारण ग्राम वासियों को साल में नौ महीना तक निकट के बथनाहा बाजार आने के लिए बगल के सहवाजपुर पंचायत या फिर भंगही पंचायत होकर करीब 5-6 किमी दूरी तयकर के आना पड़ता है या फिर पानी कम रहने के बाद नदी से हेलकर पार करना पड़ता है। ऐसे में यदि बरसात के मौसम में किसी गर्भवती महिला के साथ कोई समस्या या बीमारी हो जाय तो उसका तुरंत इलाज करा पाना संभव नहीं।
गांव के सदानंद साह, दयानंद साह, रामदेव मंडल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि आज तक सभी जनप्रतिनिधियों ने हमें ठगने का काम किया है। एक पुल की गुहार लगाते-लगाते हम लोग थक चुके हैं। इसके लिए सुकदेव पासवान, प्रदीप सिंह, जाकिर अनवर आदि लोगों ने हमें आश्वासन दिया मगर अपना वादा किसी ने भी पूरा नही किया। अब वर्तमान विधायक पर निगाह टिकी हुयी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले इस धार के उपर कोशी सिंचाई परियोजना के द्वारा एक भी.सी (कैनाल) का निर्माण कराया गया है। जिससे आसपास के सैकड़ों एकड़ खेत में सिंचाई की सुविधा तो मिलती ही थी साथ हीं हम ग्रामीण भी इसी भी.सी के सहारे गांव से बाजार अस्पताल एवं एक किमी की दूरी पर स्थित थाना आया जाया करते थे। मगर 1987 में आयी बाढ़ के इस भीसी को भी ध्वस्त कर दिया और तब से अबतक इसके निर्माण की भी कोई सुधि कोशी परियोजना द्वारा नहीं ली गयी। जिस कारण खेतों को मिलने वाला पानी तो बंद है ही साथ ही किमी की दूरी तय करने के लिए हमलोगों को 5-6 किमी चलना पड़ता है।

मौत से शोक

जोकीहाट : केसर्रा पंचायत अंतर्गत थुबरी गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक बकम लाल पासवान की बुधवार की रात मौत हो गई। उनके मौत पर शोक प्रकट करने वालों में केसर्रा मुखिया मोतीउर्रहमान, सरपंच जवाहर लाल दास, पंसस अजय नन्दन ठाकुर, अधिवक्ता द्विजेन्द्र गुप्ता आदि शामिल हैं।

मालखानों का हाल बेहाल, नहीं होता निरीक्षण


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस थानों के मालखानों की स्थिति दुरूस्त नहीं है। कई मालखानों में स्थायी तौर पर पुलिस पदाधिकारी प्रभार में नहीं हैं। कई वर्षो से मालखानों का निरीक्षण भी नहीं हुआ है। बताया जाता है कि कई थानों के मालखानों से कई सामान भी गायब हैं। बिना स्थायी प्रभार के चल रहे मालखानों का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है।
एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि मालखानों को दुरूस्त करने के साथ ही मालखानों में पुलिस पदाधिकारी को स्थायी तौर पर नियुक्त करने का निर्देश सभी थानों को दिया गया है।

प्रशिक्षण आयोजित


अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत अररिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लहना रामपुर में वीटी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुर कोदरकट्टी के मुखिया राजेश सिंह ने की। मौके पर प्रखंड के केआरपी मो. हासीम, प्रधानाध्यापक रामानंद यादव, प्रेरक नीतू कुमारी, अशोक मंडल समेत वर्ग दस के 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ।
पार्किंग व्यवस्था की मांग
अररिया: नगर विकास संघर्ष समिति के सचिव नंद मोहन मिश्र ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर शहर के व्यस्ततम सड़कों के किनारे मोटर साइकिल, साइकिल सहित चार पहिया वाहनों के पार्किंग व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि व्यवहार न्यायालय के आस-पास, सुभाष चौक, चांदनी चौक, आजाद एकेडमी, बस स्टैंड आदि जगहों पर पार्किंग की आवश्यकता है।
धरना 13 को
अररिया: जिला शिक्षक नियोजन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आगामी 13 दिसंबर को कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। जबकि 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी किया जायेगा। उक्त आशय की सूचना मोर्चा के अध्यक्ष अमरदेव यादव, संयोजक दिनेश झा, सचिव रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दी है। धरना व भूख हड़ताल की सूचना प्रशासन को दे दी गई है।
नहीं मिला मानदेय
अररिया: रानीगंज प्रखंड अंतर्गत नन्दनपुर मुसहरी टोला स्थित उत्थान केन्द्र के स्वयंसेवक सीताराम ऋषिदेव को 9 माह से मानदेय नहीं मिला है। श्री ऋषिदेव ने शिक्षा विभाग से शीघ्र मानदेय भुगतान की मांग की है।

केसीसी पासबुक नहीं मिलने पर किसानों ने मचाया हंगामा



जोकीहाट (अररिया) : प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित मेगा ऋण शिविर में केसीसी पासबुक नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने हंगामा मचाया। किसानों ने बताया कि सितंबर माह में आयोजित शिविर में आवेदन देकर केसीसी मुहैया कराने की मांग की गई थी। लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा टालमटोल किया जाता रहा। इस बीच शिविर में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया कि बिचौलियों पर कार्रवाई होगी एवं केसीसी वितरण में उदासीन रवैया अपनाने वाले बैंक मैनेजर के विरद्ध डीएम एम सरवणन को सूचना दी जाएगी। श्री अशरफ ने बैंकों के उदासीन रवैये की पुष्टि की है। प्रमुख मुमताज बेगम ने बताया कि बैंकों द्वारा अधिकांश केसीसी पासबुक बिचौलियों के माध्यम से ही बनाये जाते हैं। आवेदक मो. एकबाल, असलम, करीम, गयास उद्दीन आदि ने बताया कि सितंबर माह में केसीसी के लिये शिविर में आवेदन दिया था लेकिन अब तक पासबुक नहीं मिला है। कृषि सलाहकार मो. नैयर आलम ने यहां तक बताया कि गयासउद्दीन के केसीसी के लिए एक दलाल दस से पन्द्रह हजार की मांग कर रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि शिविर में शुक्रवार को किसी बैंक ने कोई पासबुक वितरण नहीं किया। बल्कि पूर्व में वितरित पासबुकों की सूची प्र.कृ. पदाधिकारी अभिनन्दन सिंह को सौंपकर चलते बने। बीडीओ मो. सिकन्दर ने बताया कि शिविर में पासबुक वितरण नहीं होने से बीएओ श्री सिंह से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा।

विद्यालय प्रधान के विरुद्ध शिकायत

अररिया : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवनगर के तदर्थ समिति के अध्यक्ष, सचिव समेत सदस्यों ने विद्यालय प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत की है। रानीगंज बीइओ को दिए गए शिकायती आवेदन में विद्यालय प्रधान पर कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं। तदर्थ समिति ने बीइओ को दिए गए आवेदन में प्रधान पर एमडीएम की राशि गड़बड़ी करने, छात्रवृति राशि का वितरण सही ढंग से नही करने सहित कई आरोप लगाए हैं। आवेदन पर तदर्थ समिति की अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य प्रमिला देवी, सचिव लक्ष्मी देवी, सदस्य मनोरमा देवी, पूरनी देवी, मुन्नी देवी आदि के हस्ताक्षर शामिल हैं।

बुलंद हौसलों से हर मंजिल पड़ जाती है छोटी

रेणुग्राम (अररिया) : बुलंद इरादे के साथ अगर इंसान कुछ करना चाहे तो हर मुश्किल छोटी पड़ जाती है। कुछ कर गुजरने की तमन्ना, धैर्य व मजबूत जज्बे ने ही मुफलिसी में जी रहे अजीत ठाकुर को आम छात्रों से खास बना दिया। गांव से मजदूरी करने पंजाब गये अजीत ने चंडीगढ़ में पढ़ाई भी जारी रखी तथा 12वीं की परीक्षा में 76.8 प्रतिशत अंक हासिल कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
इसे जज्बा ही तो कहेंगे कि एक ओर गरीबी का दर्द और उस पर परदेश में रहने की चुभन, फिर भी इस होनहार ने अपनी मंजिल पर अर्जुन जैसी नजरें गड़ाये रखी और सफलता की पहली मंजिल फतह कर ली है। वह एक कामयाब इंजीनियर बनना चाहता है।
घर की आर्थिक तंगी के बावजूद इस नौजवान ने अपनी प्रतिभा की चमक से अपने गरीब माता-पिता और परिजनों के लिए आशा की किरण जगा दी है। घर से हजारों किलोमीटर दूरी पर रहकर भी वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड गांव से आने वाले गजेन्द्र ठाकुर वर्षो पूर्व गरीबी की वजह से गांव से दूर रोजी रोटी की तलाश में पंजाब के चंडीगढ़ चले गए जहां उन्होंने मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाने के साथसाथ बेटे की पढ़ाई का भी ख्याल रखा। चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित सापिंस स्कुल से जीत ने 12वीं की परीक्षा में 76.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अजीत ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अजीत के पिता ने बताया कि बचपन में वह हमारे साथ काम में हाथ बंटाता था लेकिन काफी प्रतिभाशाली था। वहां की सापिंश कम्यूनिटी सर्विस आर्गेनाइजेशन की चेयर पर्सन अनुराधा सापिंस ने अजीत की प्रतिभा को पहचाना और उसे जिंदगी की नई राह दिखायी। अनुराधा मैडम ने उसे स्कूल में दाखिला दिलाया।
इधर, अजीत ने बताया कि उसकी सफलता में एक अन्य टीचर राकेश सेतिया ने भी भरपूर योगदान किया है। इसी सफलता को लेकर अररिया के इस होनहार अजीत को स्कूल के प्रिंसीपल ने डेल कंपनी का लैपटाप उपहार में दिया। गांव आए अजीत ने जागरण से बातचीत में बताया कि उनका सपना एक कामयाब इंजीनियर बनने का है, ताकि वह अपने जिले का नाम रोशन कर सके।

कालाबाजारियों में एसपी के छापे से हड़कंप


अररिया : एसपी शिवदीप लांडे द्वारा कालाबाजारियों व जमाखोरों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से दो नंबर धंधेबाजों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। आरएस व कुर्साकाटा में छापे की घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
स्वयं श्री लांडे ने भी कहा कि उनके मोबाइल पर अवैध दारु अड्डों को बंद करने, गलत काम करने वालों को पकड़ने व अन्य सूचनाएं लगातार एसएमएस के माध्यम से आ रही है। ऐसे गलत लोगों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी।

इंदिरा आवास वितरण शिविर 11 जनवरी को

सिकटी (अररिया) : आगामी 11 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिविर लगाकर इंदिरा आवास लाभार्थियों को पासबुक वितरण किया जायेगा। उक्त शिविर के लिए फोटोग्राफी व जमीन संबंधी कार्य व शपथ पत्र के लिए पंचायत वार तिथि का निर्धारण किया गया है। बीडीओ के के सिन्हा ने बताया कि आगामी 15, 16 दिसंबर को म.वि. सिकटी में आमगाछी, मजरख व मुरारीपुर 17 व 19 दिसंबर को म. वि. सिकटी में भिड़भिड़ी, बोकंतरी, कुचाहा व दहगामा, 20 व 21 दिसंबर को बरदाहा, डेढुआ, खोरागाछ पंचायत भवन बरदाहा, जबकि 22 व 23 दिसंबर को पड़रिया, ठेंगापुर, बैंगा, कौआकोह का पंचायत भवन बरदाहा में शपथ पत्र व जमीनी संबंधी व फोटो ग्राफी किया जायेगा।

ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था बदहाल


नरपतगंज (अररिया) : स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीण इलाके में उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बेहतर नही है। उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर न डाक्टर है नही दवा। केवल एनएनएम की पोस्टिंग कर इतिश्री कर ली गई है। एनएनएम भी मरीजों को प्रतिदिन अपनी सेवा नही दे पा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इलाज कराने के निजी चिकित्सकों या प्रा. स्वा. केन्द्र नरपतगंज आना पड़ता है।
गोखलापुर, रामधार, घुरना, फूलकाहा व अन्य उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन न तो आयुष डाक्टर और न ही एनएनएम केन्द्र को खोलती है। इन ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को झोला छाप डाक्टरों की शरण पहुंच कर अपना इलाज कराते है। इससे मरीजों को आर्थिक नुकसान के साथ कई अन्य परेशानियों को भी उठाना पड़ रहा है।

माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य को सदेह कोर्ट में हाजिर होने का आदेश


अररिया : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक लंबित मामले में अररिया की अदालत ने भाकपा माले के राष्ट्रीय नेता दीपांकर भट्टाचार्य समेत पांच लोगों को सदेह कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।
इस संबंध में भरगामा में तत्कालीन बीडीओ नरेश झा ने पिछले 27 अप्रैल 09 को थाने में कांड संख्या 36/09 दर्ज कराया था। आरोप लगाया गया कि एसडीओ फारबिसगंज से चुनावी सभा आयोजन के लिए प्राप्त अनुमति से अधिक समयावधि तक सभा चलाया गया। उक्त अवसर पर भाकपा माले राष्ट्रीय नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी चुनावी सभा में मौजूद थे।
इस मामले में भाकपा माले के राष्ट्रीय नेता दीपांकर भट्टाचार्य, लोक सभा अररिया क्षे के माले प्रत्याशी कमली देवी, शंभू झा, बैजू मंडल समेत अशोक श्रीवास्तव इस मामले में आरोपी हैं। जिनके विरुद्ध अररिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पीके रतन की अदालत में मामला लंबित है। सभी आरोपियों ने कोर्ट से जमानत तो करा लिया, परंतु उनकी ओर से कई तिथियों से प्रतिनिधित्व आवेदन दाखिल हो रहा था। जिसे उक्त न्यायालय ने खारिज कर दिया है तथा दीपांकर भट्टाचार्य समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में सदेह हाजिर होने का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वारंट निकलने के बाद श्री भट्टाचार्य पिछले पांच अगस्त 11 को कोर्ट में आत्म समर्पण किये थे, जहां उन्हें बेल मिल गया था। अन्य सभी आरोपी भी जमानत पर हैं।

Thursday, December 8, 2011

उत्प्रेरण केंद्र संघ की बैठक


अररिया : गुरुवार को सुभाष स्टेडियम में उत्प्रेरण केंद्र संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार विश्वास ने की। मौके पर सभी प्रखंड के लिए अध्यक्ष का चयन भी किया गया। इस अवसर पर सचिव महेश लाल मंडल, धर्मेन्द्र कुमार मंडल, संजीव झा, पारस कुमार, सतीष कुमार, जय नारायण यादव, ललन सिंह, मुजामिल हसन, लोकेश नाथ झा, नाजमुन निशां आदि मौजूद थे।
स्थापना दिवस समारोह
बथनाहा: स्थानीय हाट चौक पर स्थित सहारा इंडिया कार्यालय का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पूर्णिया सहारा इंडिया आइएम, अवधेश महतो, बीएम फारबिसगंज राजीव मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। वहीं स्थानीय शाखा के फ्रेन्चायजी गार्जियन मनोज सिंह, कार्यालय कर्मी मनीष मंडल, राणा ठाकुर, एके के दास, दीनानाथ साह, नयन सिंह, सुजीत मंडल ने कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया।
दुर्घटना में दो घायल
कुसियारगांव: एनएच 57 स्थित अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर मुरबला चौक के समीप बुधवार की देर शाम मवेशी को बचाने के क्रम में मोटर साइकिल चालक फारबिसगंज निवासी 24 नं. वार्ड निवासी सुनिल कुमार पासवान व सवार मुसहरी निवासी संजीव कुमार डेरी जख्मी हो गये। तत्काल घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।
लोक अदालत 11 को
अररिया: स्थानीय अदालत परिसर में आगामी 11 दिसंबर को विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा, जहां विभिन्न बैंकों से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन समझौता के तहत किया जायेगा।
इस संबंध में विभिन्न बैंकों के ऋणधारियों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है।

वीटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू


कुर्साकांटा (अररिया) : राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से जारी साक्षर भारत मिशन 2012 के तहत गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिसमें सभी वीटी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम चरण में प्रखंड के पांच पंचायतों कुर्साकांटा, कमलदाहा, हरिरा, कुआड़ी एवं पहुंसी में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। एक वीटी को 10 असाक्षर महिला को साक्षर बनाने का दायित्व सौंपा गया है।
प्रशिक्षकों द्वारा सभी वीटी को अक्षर बिहार प्रवेशिका पुस्तक प्रदान कर उन्हें विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के रूप में आरपी उपेन्द्र कुमार विश्वास, प्रेरक रेखा देवी, कार्तिक कुमार गुप्ता, लेखा समन्वयक दीपक कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

डीजे का कैंप कोर्ट 12 को


अररिया : पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार आगामी 12 दिसंबर को स्थानीय न्यायालय में कैंप कोर्ट करेंगे, जहां विभिन्न दाखिल मामले की सुनवाई होगी।
इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन, अररिया के महासचिव अमर कुमार ने बताया कि जिला न्यायाधीश के आगमन को लेकर अधिवक्ताओं को सूचित कर दिया गया है।

अग्निकांड में चार घर सहित एक लाख की संपत्ति खाक

अररिया : अररिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत हयातपुर पंचायत के भाग मोहब्बत टोला के वार्ड नं. 10 में बुधवार की रात आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी में एक बकरी भी झुलस कर मर गई है। घटना में धान, कपड़ा, बर्तन समेत एक लाख की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस घटना की जानकारी देते हुए प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख मुस्तफा पाशा ने बताया कि आग से सलाम, नजाम, सैय्याद व अशफाक के घर जले हैं।

नियोजित शिक्षकों को उपेक्षित करने का लगाया आरोप



अररिया : बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले समाहरणालय परिसर में लगातार चौथे दिन धरना जारी रहा। गुरुवार को कुर्साकांटा एवं नरपतगंज प्रखंड के माध्यमिक शिक्षकों ने धरना में हिस्सा लिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवकांत झा ने की। धरना स्थल पर वक्ताओं ने राज्य सरकार पर शिक्षकों को खासकर नियोजित शिक्षकों को उपेक्षित करने का आरोप लगाया। शिक्षकों ने यह भी कहा कि आज नियोजित शिक्षक कई समस्याओं से जूझ रहे हैं पर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। वक्ताओं ने नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान वेतन व सुविधा देने की मांग की। मौके पर संघ के जिला सचिव असरारूल झा, इस्तियाक आलम, नौशाद आलम, शेखर कुमार मिश्र, जयकृष्ण पासवान, गोरीशंकर झा, सच्चिदानंद मेहता, इसराफिल सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

जदयू सेवादल ने किया वृक्षारोपण

फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के भागकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित त्रिवेणी मोहली के आवास परिसर में जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव शिवजी भगत के नेतृत्व में बुधवार को वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर हरित बिहार अभियान के तहत दर्जनों लिप्टस, कदम, आम, महोगनी आदि के पौधे लगाये गये। इस मौके पर सुनैना देवी, त्रिवेणी मोहली, जानकी देवी, उमेश शर्मा, सुशील मोहली, राजू मोहली, दीपक मरीक, सोनी देवी, मनोज चौधरी, रामदेव चौधरी, प्रताप मरीक, विकास शर्मा आदि ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कार्यकारी नगर अध्यक्ष राजू पासवान, दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र पासवान, किशोर राय, रंजीत राय, विजय स्वर्णकार, रामानंद ठाकुर, मंजू देवी, प्रदीप साह, राजू मंडल, राजीव यादव, कमलेश्वरी यादव, शिव नारायण भगत समेत कई जदयू नेता उपस्थित थे।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए पुरस्कृत


पलासी (अररिया) : भीखा पंचायत के तत्वावधान में मोहनियां गांव में मोहर्रम के अवसर पर बुधवार की संध्या मो. हारुण रशीद की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड के मोहनियां दक्षिण, पूरब, उत्तर, पश्चिम, चहटपुर, बांसर, डुमरिया, भंगोरा, जोगजान भाग डेहटी, बरहट के अलावा कुर्साकांटा सहित ग्यारह टीमों के जंगियों ने लाठी, फरसा, भाला, बरछी, जादू, कराटा आदि का प्रदर्शन किया था।
वहीं विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीमों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
मौके पर मौजूद पूर्व जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम, शब्बीर अहमद, मुखिया संघ अध्यक्ष मो. मुर्शिद आलम, शोयेब आलम, प्रमोद ठाकुर, राजेश मौआर, मो. मोजावर हुसैन, शमशाद आलम, संजय ठाकुर, थानाध्यक्ष आरबी सिंह आदि ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक तंदुरूस्ती के अलावा आपसी सौहार्द को भी बढ़ावा मिलता है। साथ ही उन्होंने खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही। समारोह की अध्यक्षता मो. इम्तियाज आलम ने की।

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन


पलासी: प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन मालद्वार में साक्षरता अभियान के तहत गुरुवार से आयोजित वीटी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुखिया प्रमिला देवी ने किया। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद संगीता देवी व ओमप्रकाश मांझी ने वी.टी को साक्षर करने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पंकज भारती, अरुण झा आदि मौजूद थे।
अवैध गैस रीफीलिंग का धंधा जोरों पर
भरगामा : प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद भरगामा में रसोई गैस रीफीलिंग का धंधा धड़ल्ले से जारी है। सघन आबादी वाले क्षेत्रों में इस धंधे के संचालित होने से लोग अप्रिय दुर्घटना की आशंका से सहमे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक खजुरी, महथावा आदि बाजारों के साथ स्थानीय थाना से महज एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित भरगामा बाजार में भी धंधा बेरोकटोक जारी होने की बात कही जा रही है। लोगों ने किसी बड़े अनहोनी की और आशंका जाहिर करते हुये धंधे पर विराम लगाने की मांग प्रशासन से की है।
खाद कि बढ़े मूल्य से किसान हलकान
भरगामा: अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर मिल रहे रासायनिक खाद से क्षेत्र के खेतिहर किसान हलकान हैं। किसानों ने जैसे तैसे कमतोड़ महंगाई में जोत-अबाद कर फसल लगाने हेतु खेत को तैयार तो कर लिया, किंतु खाद खुले बाजार में अंकित मूल्य से अधिक में उपलब्ध होने से किसान पेसोपेस में है।
किसानों का कहना है कि 281.55 रुपये अंकित मूल्य का यूरिया 425 में, डीएपी 1000 रुपये, पोटास 650 रुपये में खुले बाजार में बेचा जा रहा है। आरोप है कि व्यवसाई खाद का भंडारण कर मनमाने कीमत पर बेच रहे हैं।

एजुकेशन लोन से लेकर स्मार्ट कार्ड में धांधली की शिकायत पहुंची जनता

अररिया : सर मेरा पुत्र रामकृष्ण बेंगलोर के पीईएस इंस्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी में प्रथम वर्ष का छात्र है। सितंबर माह में ही यूबीजीबी बैंक के वीरनगर विषहरिया शाखा में ऋण के लिए आवेदन दिया गया है। पर आज तक मैनेजर के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि इस विषय में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भी निर्देश दे चुके हैं, बैंक मैनेजर टाल-मटोल कर रहे हैं। यह शिकायत लेकर डीएम के जनता दरबार में आये थे योगेन्द्र प्रसाद साह। वे डीएम के समक्ष फफक कर रोने लगे। डीएम एम. सरवणन ने एलडीएम को एक सप्ताह के भीतर मामला निष्पादन के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को हयातपुर के मसूद आलम, कुड़वा लक्ष्मीपुर की एक आंख से विकलांग रूक्मीणी साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत पंचायत में प्रेरक चयन में धांधली की शिकायत की। डीएम ने फौरन साक्षर भारत के जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बीएन झा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जबकि भरगामा प्रखंड समीना खातुन के पति का कहना था कि उनकी पत्‍‌नी पूर्णिया अस्पताल में इलाजरत है। आपरेशन कराने की आवश्यकता है पर स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड में पैसा ही नहीं है। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीमा अधिकारी को निष्पादन के निर्देश दिए। ऐसे और कई फरियादी गुरुवार को डीएम जनता दरबार पहुंचे थे।

किसने दी जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की छूट ?


अररिया : अररिया आरएस में एसपी शिवदीप लांडे द्वारा गुरुवार को की गई छापेमारी में भारी मात्रा में मिलावटी सामानों की बरामदगी ने यह साबित कर दिया है कि जनता के स्वास्थ्य के साथ लंबी अवधि से खिलवाड़ हो रहा था। आखिर इस खिलवाड़ की छूट किसने दे रखी थी? इस सवाल का जवाब कौन देगा?
छापेमारी के दौरान मिले सामानों से साफ पता चलता है कि संबद्ध व्यवसायी जहां टैक्स की चोरी कर रहे थे, वहीं बाजार के माध्यम से गृहिणियों के किचन तक नकली मसाले, खाने के सामान व खाद्य तेल भी पहुंचा रहे थे।
चिकित्सकों की मानें तो नकली मिलावटी तेल के प्रयोग से ड्राप्सी जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। वहीं इससे पेट की गड़बड़ी व महत्वपूर्ण मानव अंग भी बुरी तरह प्रभावित हो जाते हैं। ऐसे में इस सवाल का जवाब पाना लाजिमी है कि जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की छूट किसने दी? प्रशासन के किस अधिकारी की शिथिलता से नकली सामानों का धंधा फल फूल रहा था? किसकी ढिलाई से टैक्स चोरी हो रही थी?

दो दशक में 200 करोड़ गटक गए घोटालेबाज


अररिया : बदलते जमाने के साथ अपराध और अपराधियों ने चोला बदलना सीख लिया है। अब आर्थिक अपराधों का जोर है।
सिर्फ अररिया की ही बात करें तो विगत दो दशक में इस जिले में लगभग दो सौ करोड़ से भी अधिक रुपये घोटालेबाजों ने उड़ा लिए। ये मामले पुलिस अनुसंधान अथवा न्यायालय में ट्रायल के लिए लंबित हैं। इन मामलों में इंदिरा आवास घोटाला, डेहटी पैक्स घोटाला, शिक्षा घोटाला, हाई मास्ट लाइट घोटाला आदि प्रमुख हैं।
जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं में हजारों की संख्या में बिचौलिए सक्रिय हैं। अनाज, खाद व मादक द्रव्यों की स्मगलिंग, नकली दवा की बिक्री जैसे मामलों का भी जोर बढ़ा है।
कई मामलों में तो जनता द्वारा निर्वाचित जन प्रतिनिधि ही बिचौलिए का कार्य करते पाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2009-10 में जब इंदिरा आवास मामले की जांच करवायी गई तो बड़ी संख्या में फर्जी भुगतान, आंशिक भुगतान तथा पैसा हड़प करने के मामले सामने आए। इन मामलों में कई जन प्रतिनिधि नामित हुए। जिनके विरुद्ध न्यायालय में मामले अभी भी लंबित हैं। आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इंदिरा आवास की ठगी के सर्वाधिक मामले अररिया जिले में ही सामने आए हैं।
जानकारों का मानना है कि नब्बे के दशक से अब तक आवंटित इंदिरा आवासों के लेखा-जोखा से इस घोटाले की राशि 200 करोड़ के पार पहुंच सकती है।
वर्ष 2004-05 में डीआरडीए ने सरकारी नियमों सेइतर इंदिरा आवास बनाने के लिए आठ करोड़ की राशि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के नाम आवंटित कर दी। कथित रूप से कुछ अभियंता इस राशि को लेकर फरार हो गए।
आर्थिक अपराधों में सबसे चर्चित रहा डेहटी पैक्स घोटाला। इसके तहत अधिकारियों ने सरकारी पैसे को कमीशन की लालच में डेहटी पैक्स नामक एक संस्था के हवाले कर दिया। जहां से पैसों की बंदरबाट कर ली गई। इस मामले में सात बीडीओ, तीन डीडीसी, एक डीएसई समेत कई अधिकारी या तो हवालात की हवा खा चुके हैं या आरोपों के घेरे में हैं।
इस वर्ष शिक्षा घोटाला भी सामने आया है। बिहार के महालेखा कार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत भेजी गई राशि में 14.67 करोड़ की वित्तीय अनियमितता/गबन के मामले पकड़े हैं। इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई होनी बाकी है।
इसी तरह जिले भर में रोशनी के लिए सांसद-विधायक मद से आवंटित पैसों का हाई मास्ट लाइट घोटाला समेत ढेर सारे घोटाले अभी उजागर होने शेष हैं।
बाक्स:
अररिया जिले में हुए प्रमुख आर्थिक अपराध व अनुमानित राशि
1.डेहटी पैक्स घोटाला- 26 करोड़
2.इंदिरा आवास घोटाला भाग एक-200 करोड़(अनुमानित)
3.इंदिरा आवास घोटाला भाग दो-8 करोड़
4.शिक्षा घोटाला-14.67 करोड़
5. हाइ मास्ट घोटाला - चार करोड़
क्या कहते हैं एसपी- पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे का कहना है कि आर्थिक अपराधियों पर उनकी नजर है। गरीब जनता का हक मारने वाले, कालाबाजारियों, कमीशनखोरों, मिलावट करने वालों व अन्य आर्थिक अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरएस में वर्षो से फल फूल रहा था मिलावट का धंधा


अररिया : जिला मुख्यालय की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले अररिया आरएस में मिलावट का काला खेल वर्षो से फल फूल रहा था। एसपी शिवदीप लांडे की छापेमारी ने इस कुत्सित खेल को उजागर कर दिया है। न केवल मिलावटी चेहरे उजागर हुए हैं बल्कि सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाले चेहरे भी बेनकाब हुए हैं।
गुरुवार की छापेमारी के संबंध में जानकारों का कहना है कि आरएस में अब तक ऐसा नहीं हुआ था।
जानकार यह भी बताते हैं कि आरएस का बाजार प्रशासन के कतिपय भ्रष्ट अधिकारियों के लिए 'धन उगाही मंडी' की तरह रहा है। इन भ्रष्ट अधिकारियों के लिए गाय की चुन्नी भूसा से लेकर राशन पानी और तेल मसाला सब की सप्लाई आरएस से ही होती थी। शायद यह भी एक कारण रहा हो कि आरएस में अब तक इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई। इस कार्रवाई से जहां मिलावट उस्तादों के चेहरों पर हवाई उड़ रही है, वहीं आम जनता में खुशी की लहर है।

बेहतर प्रदर्शन करने पर क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों को बधाई


फारबिसगंज(अररिया),निप्र. सहरसा में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में फारबिसगंज महाविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी है। कालेज के पीटीआई सुमन कुमार के नेतृत्व में गई क्रिकेट टीम ने खेले गये पहले मैच अररिया कालेज को 68 रनों से शिकस्त दी है। वहीं दूसरे मैच में टीपी कालेज मधेपुरा को पराजित किया। हालांकि टीम को सहरसा से मात खानी पड़ी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार, खेल पदाधिकारी डा. एस नायक, उपाध्यक्ष डा. एसएस झा, मीडिया प्रभारी डा. अरविंद कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। इधर अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में ट्रायल के लिए फारबिसगंज महाविद्यालय के पांच खिलाड़ी जितेन्द्र कुमार कर्ण, पप्पू कुमार, कासिब खान, राजेश कुमार पासवान एवं निशांत कुमार उर्फ रवि का चयन किया गया है।

नेपाल ले जाए जा रहे दस हजार का कफ सीरप बरामद

फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय बस पड़ाव के समीप फारबिसगंज थाना पुलिस ने बुधवार की देर संध्या नेपाल ले जाए जा रहे करीब दस हजार रूपये मूल्य का अवैध कोरेक्स कफ सीरप बरामद किया। पुलिस ने उसके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। एक थैला में करीब 140 बोतल कोरेक्स सीरप रखकर जोगबनी निवासी रामनारायण यादव फारबिसगंज से जोगबनी की ओर जा रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर टाइगर मोबाइल के जवानों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे धर दबोचा। फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त दवा नशे के लिए प्रयोग हेतु नेपाल ले जाया जा रहा था। पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है।

इंडियन आयल का किसान ग्राहक सेवा केन्द्र खुला


नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 से सटे नाथपुर सड़क के मोड़ पर अरुण सिंह की जमीन पर इंडियन आयल का मिनी पेट्रोल पंप का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने गुरुवार को फीता काटकर किया। यह पंप नरपतगंज प्रखंड में ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। ज्ञात हो कि प्रखंड अंतर्गत 20 किलामीटर की दूरी पर कोई पेट्रोल पंप नहीं था। पेट्रोल पंप के संचालक जितेन्द्र सिंह व सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जल्द ही इसी पेट्रोल पंप से किसानों को पेट्रोल डीजल के अलावा खाद बीज, कीटनाशक दवाएं, खेती का सामान, नूतन लालटेन, नूतन चूल्हा, किताब कापी व अन्य सामान मिलेगा।
उद्घाटन के इस मौके पर डीएसपी विकास कुमार, एसडीओ जीडी सिंह, एरिया आफिसर इंडियन आयल, जिला पार्षद महेन्द्र यादव, अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह, नरपतगंज थानाध्यक्ष मुकेश सिंह, फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर, अरुण सिंह, नवीन सिंह, उमेश सिंह, राजेश गुप्ता, अशोक भगत, अरविंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Wednesday, December 7, 2011

बच्चों के सिर पर झूल रही मौत की तार


रेणुग्राम (अररिया) : हल्दिया शेख टोला विद्यालय में भवन नहीं है। यहां के बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ते हैं। लेकिन यह एक ऐसा विद्यालय है जहां छात्रों की जिंदगी पर हर वक्त 'मौत' के तार झूलते हैं।
बहुत से ऐसे विद्यालय हैं जहां भवन के अभाव में छात्र पेड़ के नीचे या किसी के घर में बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते हैं। लेकिन फारबिसगंज प्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल गांव शेख टोला हल्दिया में स्थापित प्राथमिक विद्यालय न केवल भवनहीन है बल्कि इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 329 बच्चे ग्यारह हजार वोल्ट वाली बिजली के तार के नीचे जमीन पर खुले आसमान में बैठ कर शिक्षा पाते हैं।
शिक्षा के नाम पर राज्य सरकार, केन्द्र सरकार नित नई-नई योजनाओं व नियमों को बना कर बच्चों के शिक्षा के प्रति गंभीर है। वहीं
विभागीय लापरवाही के चलते हल्दिया के विद्यालय में भवन नही बना है। जबकि विद्यालय की स्थापना हुए तीन वर्ष बीत चुके हैं। ग्रामीण सहयोग से स्कूल के लिए जमीन भी उपलब्ध हो चुकी है। आश्चर्य की बात तो यह है कि विद्यालय भवन तो आज तक नहीं बना लेकिन रसोई घर जरूर बन कर तैयार है। इस विद्यालय में वर्ग एक से पांच के छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था है। सबसे अधिक बच्चे वर्ग एक में है जिनकी संख्या 22 है। ये छोटे बच्चे ग्यारह हजार वोल्ट बिजली के झूलते तार के नीचे पढ़ते हैं। अगर कोई अनहोनी हो गई तो कौन देगा जवाब?
स्कूल में महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र पढ़ते है। लेकिन छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या सिर्फ तीन है। विद्यालय में अन्य सुविधाएं भी नदारद है। जाहिर है कि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नही रहने के कारण शेख टोला हल्दिया के बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से अब भी कोसों दूर है।
ग्रामीण अभिभावक मो. निजामुद्दीन, मो. हासिम, मो. हेफाज, फरहत प्रवीण, लखन ऋषिदेव, युनुस आदि ने बताया कि बच्चों के सर पर हर वक्त खतरा बना रहता है। लेकिन मजबूरी है विद्यालय भेजना। पढ़ायें नहीं तो कैसे काम चलेगा? स्कूल की स्थापना हो गई लेकिन विभाग को इससे क्या मतलब है कि भवन बना या नहीं। स्कूल परिसर से गुजर रहे ग्यारह हजार के खूंटे व गुजरते तार कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं।

आरटीएस के तहत नहीं हो रहा दाखिल खारिज का निष्पादन

भरगामा (अररिया) : आरटीपीएस के क्रियान्वयन में हो रही लापरवाही को ले लोगों में अब रोष की स्थिति बनने लगी है। खेमस (खेमस मजदूर सभा) अंचल कमेटी के सचिव-शंभू झा ने आरटीपीएस के लचर क्रियान्वयन का खुलासा करते हुये बुधवार को जिलाधिकारी अररिया को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में खेमस सचिव श्री झा ने कहा है कि भरगामा में दाखिल-खारिज को लेकर आरटीपीएस के तहत दिए गए आवेदनों में किसी एक का भी निष्पादन समय सीमा बीतने के बावजूद नहीं हो पाया है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए दोषी अधिकारियों से कानून के तहत जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया अपनाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया है, जिससे कि आम लोगों को अधिनियम पर भरोसा कायम रह सके।

अररिया में भी है आफताब के शागिर्द?


अररिया : भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाका आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है। चिंता की बात यह है कि भारत विरोधी विदेशी एजेंसियां अब सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से अपने रंगरूट चुन रही हैं। इन्हें तलाशना खुफिया विभाग व पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। हाल के दिनों में अररिया, पूर्णिया व किशनगंज सीमावर्ती जिलों से पकड़े गये करीब एक दर्जन आतंकी व सक्रिय विदेशी एजेंटों से इस धारणा को बल मिला है। मंगलवार को अररिया व पूर्णिया की सीमा पर बसे खत्ता घाट से धराए आफताब आलम ने दिल्ली हाईकोर्ट धमाके व मुंबई के ताज होटल हमले में प्रमुख भूमिका निभायी थी। आफताब के तार अररिया जिले से भी जुड़े रहे हैं। यहां अक्सर उसका आना-जाना रहा है। वैसे यह तो जांच का विषय है कि यहां उसका कोई शगिर्द है या नहीं? अररिया के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बताया कि सीमावर्ती इलाका होने तथा भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा होने के कारण यह क्षेत्र सेंसेटिव जरूर है किंतु उनकी नजर राष्ट्रविरोधी तत्वों की हर गतिविधि पर है। आफताब के तार अररिया से जुड़े होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि वे हर पहलू पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं।
भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र का भारत विरोधी विदेशी ताकतों खासकर आईएसआई के लिए सुरक्षित क्षेत्र रहा है। जाली नोट, ड्रग्स व अवैध हथियारों की तस्करी हो या फिर आतंकियों के पनाहगाह हर अवैध गतिविधियो के लिए इस सीमा क्षेत्र का उपयोग होता है। हालांकि खुफिया व पुलिस विभाग को इस क्षेत्र से कई बड़े तस्कर व आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली है। मुंबई ब्लास्ट से पूर्व किशनगंज में हुजी आतंकी रियाजुल की गिरफ्तारी, पूर्णिया रेलवे जंक्शन से अफगानी आतंकी गुलाम रसूल उर्फ मिर्जा खान की गिरफ्तारी और अब आफताब आलम पुलिस की बड़ी कामयाबी है। इससे पूर्व वर्ष 1994 में विदेशी नोटों के साथ पांच अफगानी की जोगबनी में गिरफ्तारी, इसी वर्ष किशनगंज में आठ संदिग्ध अफगानी व 1990 में पूर्णिया जंक्शन पर सेना के वेश में एक आईएसआई के एजेंट, जोगबनी सीमा पर चार चीनी जासूसों की गिरफ्तारी भी हुई है। दिल्ली के जामा मस्जिद व बेंगलोर बेकरी बम ब्लास्ट में पकड़े गये पांच अपराधी भी भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के दरभंगा व मधुबनी जिले से ही जुड़े हैं ऐसे में स्पष्ट है कि सीमावर्ती जिले विदेशी ताकतों का साफ्ट टारगेट बने हुए हैं। अररिया व पूर्णिया के सीमावर्ती क्षेत्र से पकड़ा गया आफताब आलम भी सक्रिय आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। उसका भी अररिया अक्सर आना-जाना लगा हुआ था। हालांकि पुलिस उसके रिकार्ड को खंगालने में जुटी है। एसपी श्री लांडे ने भी कहा है कि वे भारत विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों की पहचान करा रहे हैं। ऐसे में इस सीमावर्ती क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है।

स्वतंत्रता सेनानी को अब तक नहीं मिली पेंशन


कुर्साकांटा (अररिया) : कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी है आज भी हैं जिन्हें न तो कोई पेंशन मिली है और न ही कोई सम्मान।
देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले ऐसे कई स्वतंत्रता सेनानी है जो अब भी आश्वासन की पोटली लिये घूम रहे हैं। इनमें कुर्साकाटा के सीताराम गुप्ता भी एक हैं। विदित हो कि 2007 में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी निभाने वाले सेनानियों की पहचान के लिए एक मुहिम चलायी गयी थी, जिसके तहत अररिया जिला में ऐसे 14 सेनानियों की पहचान की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा 27 अक्टूबर 2010 पत्रांक 1413 तथा आयुक्त सचिव ने भी अपने पत्रांक 264 के तहत अनुशंसा कर 3 फरवरी 2011 को ऐसे 14 व्यक्तियों के नाम कला संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजा जा चुका है। इनमें से चार व्यक्तियों के नामों की अनुशंसा संग्राहलय निदेशालय बिहार द्वारा संयुक्त सचिव गृह विभाग को भेजी गयी है। इन चार में सुल्तानगंज से सुधा देवी, कुर्साकांटा से सीताराम गुप्ता, सहरसा से दशरथ प्रसाद तथा सुल्तानगंज से जयमाला देवी शामिल हैं। परंतु आजतक न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही कोई सम्मान मिला।
श्री गुप्ता ने बताया कि वे थक चुके हैं। पता नहीं कि इस लंबी कागजी कार्रवाई का कभी अंत भी होगा। ऐसे चिन्हित स्वतंत्रता सेनानी जो अब भी जीवित है बुढ़ापे और आर्थिक विपन्नता के दौर से गुजर रहे हैं।

सैयद शहाबुद्दीन ने किया भजनपुर का दौरा


रेणुग्राम (अररिया) : पूर्व सांसद सह आल इंडिया मजलिसे मुशावरात के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शहाबुद्दीन ने बुधवार को भजनपुर गांव का दौरा किया तथा पीड़ित परिवारों से मिले। उन्होंने रास्ते व घटनास्थल का जायजा लिया।
उन्होंने पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया तथा कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने की माग करेंगे। उन्होंन कहा कि इस बाबत वे पूर्व में भी भारत सरकार एवं बिहार सरकार को न्याय के लिए लिख चुके है। इस मौके पर उनके साथ आल बिहार मुस्लिम कान्फ्रेंस के अध्यक्ष रजी अहमद, तारिक अजीम आदि उपस्थित थे।

पुलिस छापेमारी में 86 कार्टून साबुन जब्त


अररिया : अररिया आरएस बाजार में बुधवार को प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार दास ने मुन्ना गुप्ता नामक व्यक्ति के गोदाम में छापेमारी कर 26 कार्टून लोकल निर्मित साबुन जब्त की है। वहीं इसी गोदाम से ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पटेगना ले जा रहे सवारी गाड़ी संख्या बीआरए 11ई. 1985 से भी साबुन भरे 60 कार्टून जब्त किये गये हैं। जब्त साबुन को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। छापामारी के दौरान साबुन मालिक गाड़ी व गोदाम छोड़कर फरार हो गए बताए जाते हैं।
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी श्री दास ने बताया कि पटेगना जाने के क्रम रामपुर चौक पर कार्टून से लदी सवारी खड़ी थी। शक के आधार पर जब गाड़ी में लदे कार्टून की जांच करने पहुंचे तो साबुन मालिक मुन्ना गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उनका शक और गहराया तो चालक लखन को लेकर गोदाम पहुंचे। गोदाम के निकट पहुंचते ही दुकानदार दुकान छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद दुकानदार की मां के समक्ष गोदाम खोलवाया गया तो उसमें 26 पैकेट बिना कोई मार्का के साबुन बरामद की गयी। डीएसपी श्री दास ने बताया कि दुकानदार द्वारा गोदाम व निर्माण से संबंधित कोई कागजात उपलब्ध नही हो पाया है।

होम गार्ड नहीं, पुलिस गार्ड कहिए जनाब!


अररिया : बिहार गृह रक्षा वाहिनी के 64वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कचहरी परिसर में आयोजित समारोह के अवसर पर जवानों को संबोधित करते एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि होम गार्ड के जवानों पर पुलिस थानों, वित्तीय संस्थानों व कानून व्यवस्था संधारण की गुरुतर जिम्मेवारी है, इसलिए वे समुचित सम्मान के हकदार हैं। दरअसल उन्हें होमगार्ड नहीं पुलिस गार्ड कहा जाना चाहिए।
एसपी ने कहा कि होमगार्ड जवानों ने संपूर्ण बिहार में अपने कार्य से पुलिस व शासन का सम्मान बढ़ाया है। लेकिन उस हिसाब से उन्हें अधिकार व सुविधाएं नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि होमगार्डो को अधिकार के साथ जवाबदेही भी मिलनी चाहिए।
श्री लांडे ने अपने पटना, जमुई व जमालपुर मुंगेर के कार्यकाल की चर्चा करते हुए होम गार्ड जवानों के कार्य को सराहनीय बताया और ड्यूटी के साथ अनुशासन की जरूरत पर बल दिया।
इससे पहले समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने बल का ध्वजारोहण किया और जवानों की सलामी ली। इस अवसर पर राष्ट्रगान का गायन भी किया गया।
कार्यक्रम में होम गार्ड के इंस्पेक्टर जीएस निराला, कंपनी कमांडर गुलाम सरवर, हवालदार हरिद्वार सिंह, इमाम उद्दीन, युगलकिशोर सिंह तथा गृहरक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार बबलू सहित बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान उपस्थित थे।

बस अड्डा बंदोबस्त: कुंद पड़ी कार्रवाई की धार

अररिया : जिले में कार्रवाई की रफ्तार धीमी होने लगी है। शायद इसी का नतीजा है कि प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा बस पड़ाव बंदोबस्ती में हुई अनियमितता की जांच संबंधी संचिका टेबल दर टेबल चक्कर लगा रही है।
इस मामले में डीएम एम सरवणन के निर्देश पर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए हुई बस पड़ाव बंदोबस्ती की जांच की थी। एसडीओ द्वारा 30 जुलाई को दी गयी जांच रिपोर्ट के अनुसार नप के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा अनियमितता बरतने की बात सामने आयी थी। डीएम ने एसडीओ के जांच रिपोर्ट पर फौरन एक्शन लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्रांक 1768 के माध्यम से अनिल कुमार पर प्रपत्र क गठित कर अनुमोदन उपरांत नगर विकास एवं आवास विभाग भेजने का निर्देश दिया था, लेकिन आज तक उस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। सिर्फ यहीं मामला शिथिल नहीं पड़ा है बल्कि डिप्टी सीएम द्वारा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल की जांच का निर्देश भी ठंडा पड़ता दिख रहा है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर डीएम ने अक्टूबर माह में ही तीन अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच का निर्देश दिया था। लेकिन कार्रवाई शून्य है।

प्रावि रामगंज दर्शना: गबन के बाद भी कार्रवाई नहीं

जोकीहाट (अररिया) : प्राथमिक विद्यालय रामगंज दर्शना का भवन निर्माण कार्य वर्षो बीतने के बावजूद अधूरा पड़ा है। भवन निर्माण में गड़बड़ी, किचेन शेड, खिड़की, दरवाजा राशि निकासी के बावजूद अब तक नहीं बना। गिरदा की मुखिया आमना खातुन ग्रामीण मन्नान आदि ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्रा विद्यालय भवन में मिट्टी पर बैठकर पठन-पाठन करते हैं। मुखिया श्रीमती खातुन ने बताया कि विद्यालय में लगभग ढाई वर्षो तक मध्याह्न भोजन बंद रहा। भवन निर्माण में नकली सिमेंट, लोकल बालू आदि का प्रयोग कर भवन निर्माण करवाया जिस कारण निर्माण कार्य पूरा होने से पूर्व ही खिड़की का छज्जा गिरने लगा है। इस संबंध में पूछने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी है। विभाग से निर्देश मिलने पर गबन राशि उगाही के लिए कार्रवाई की जायेगी। उधर निर्माण कार्य अधूरा रहने से अभिभावक व ग्रामीण में आक्रोश की स्थिति है।

दो संवेदकों को काली सूची में डालने की अनुशंसा

अररिया : जिले में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजनांतर्गत तीन सड़कों के लिए एकरारनामा के बावजूद समय पर काम पूरा नहीं करने वाले दो संवेदकों को विभाग ने काली सूची में डालने की अनुशंसा की है। यह जानकारी आरइओ टू के अधीक्षण अभियंता सतीकांत झा ने बुधवार को दी। वे अररिया में विभागीय बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू थे।
उन्होंने बताया कि प्रग्रासयो के तहत जयनगर से कुसमौल तक जाने वाली 3.5 किमी तथा कमलपुर से उफरैल चौक तक 5.84 किमी लंबे पथ के निर्माण के लिए संवेदक चंदन अभिषेक ने साथ 18 मई 09 को एग्रिमेंट किया था। दोनों ही कार्य 17 मई 10 को ही पूरा कर लिया जाना था। इन सड़कों के निर्माण पर क्रमश: डेढ़ करोड़ व 2.87 करोड़ की लागत आनी थी। इनके नाम पर संवेदक ने लगभग 30 लाख की राशि बतौर अग्रिम भी ले ली। लेकिन दोनों ही सड़कों में कार्य की प्रगति शून्य है।
इसी तरह जोकीहाट के काकन चौक से काकन कामत पथ (1.75 किमी) को बनाने के लिए संवेदक इकबाल अहमद ने दिनांक 11.11.09 को एग्रीमेंट किया। अगले एक साल में काम पूरा कर लिया जाना था। 81.98 लाख की लागत वाले इस कार्य में 14.77 लाख का भुगतान भी हुआ। लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पायी है। उन्होंने बताया कि इन संवेदकों को कई बार लिखित व मौखिक रूप से कहा गया, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बैठक में एनएससी चोरी, लंबित योजनाओं की समीक्षा सहित कई अन्य विंदुओं पर विचार किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। मौके पर आरइओ टू के काय्रपालक अभियंता मनोज कुमार, एई भूटेश्वर सिंह, बबन सिंह आदि उपस्थित थे।

पूर्व सैनिक के निधन पर शोक

अररिया : बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला शाखा अररिया के सक्रिय सदस्य रिटायर्ड नायक परमेश्वर पांडेय का निधन विगत शनिवार को उनके निवास स्थान फारबिसगंज में हो गया। उनके निधन पर कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

सेना झंडा दिवस पर कार्यक्रम

अररिया : बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की जिला शाखा अररिया के तत्वावधान में सेना झंडा दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर्नल अजीत दत्त ने की। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को झंडा लगाकर शहीदों और रिटायर्ड फौजियों के साहस और समर्पण के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर संघ के हवलदार दिलीप मेहता, सार्जेट एम ए राही, नायक सुबेदार तुलानंद मंडल, हवलदार राजेन्द्र यादव, हवलदार रमेश लाल दास, सार्जेट अजीत सिंह, हवलदार सीताराम मेहता एवं नरेश यादव सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने से मरीज परेशान

भरगामा(अररिया) : अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र वीरनगर के बंद रहने से आम लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा की दूरी 30 किमी से ज्यादा है। ऐसे में बीमार हालत में इतनी लंबी दूरी तय कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना गरीबों के समक्ष एक बड़ी चुनौती होती है। उल्लेखनीय है कि वीरनगर पश्चिम, वीरनगर पूरब, विषहरिया, नया भरगामा आदि कई पंचायत में यह अकेला व इकलौता स्वा. केंद्र है जो पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है।

एचआईवी जांच की सुविधा नहीं,बढ़ रहे मरीज

भरगामा (अररिया) : अररिया में एड्स रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है बावजूद प्रखंड मुख्यालय में इसकी जांच की व्यवस्था नहीं हो पायी है। भरगामा में एचआईवी परीक्षण की व्यवस्था सरकारी स्तर पर अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। जबकि इस जानलेवा बीमारी के संक्रमण तथा इसकी जांच के साथ बचाव आदि उपायों को सहज रूप से उपलब्ध कराने को लेकर विभाग कई तरह के दावे कर रही है।
बताते चलें कि अशिक्षित लोगों की बड़ी संख्या गांवों में निवास करती है। ऐसे लोग रोजी-रोटी की तलाश में अक्सर दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, नेपाल आदि जाते हैं। जहां से सौगात के रूप में इस बीमारी को घर लाते हैं। इधर चिकित्सा प्रभारी भरगामा डा. सुखी राउत बताते हैं कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर क्षेत्र में जांच हेतु नजदीकी रेफरल अस्पताल रानीगंज में जांच की एक यूनिट विभाग द्वारा तैयार की गई है। जबकि रानीगंज प्रखंड मुख्यालय से भरगामा की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। ऐसे में इतनी दूरी तय कर कोई भी मजदूर किस्म का व्यक्ति जांच के लिए नहीं जाना चाहता है। ऐसे में अगर एड्स पर पूरी तरह से नियंत्रण पाना हो तो कम से कम हर प्रखंड मुख्यालय में इसकी जांच की व्यवस्था करना जरूरी है।

आग में दो लाख से अधिक की संपत्ति स्वाहा

पलासी (अररिया) : प्रखंड के भटनियां गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि को अचानक लगी आग में करीब आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के धान, चावल, कपड़ा, फर्नीचर, एक मवेशी, दो बकरी सहित करीब दो लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग रात में लगी इसलिए किसी को यह पता नहीं चल पाया कि आग कैसे लगी। अग्निपीड़ित में रघु यादव, बग्घू यादव, संतोष यादव, सतीश यादव व प्रमोद यादव शामिल हैं। इस बाबत स्थानीय अशोक यादव ने प्रशासन से अविलंब राहत सामग्री मुहैया करवाने की मांग की है।

55 श्रवण नि:शक्त बच्चों की हुई चिकित्सकीय जांच

पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत विभिन्न सीआरसी से आए श्रवण नि:शक्त (06 वर्ष से 14 वर्ष) बच्चों की चिकित्सकीय जांच की गई। इस क्रम में विशेषज्ञ अबुजर आलम, अभय कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार, फिरोज अंसारी आदि की टीम ने विभिन्न सीआरसी से आए 55 श्रवण नि:शक्त बच्चों की जांच की। इस संबंध में पुनर्वास विशेषज्ञों ने बताया कि जिसकी जांच की जा रही है, उन्हें श्रवण यंत्र बाद में उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर साधनसेवी नोमानी आदि मौजूद थे।

वीटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पलासी : प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श म.वि. पलासी में साक्षरता अभियान के तहत वीटी के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार से आरंभ किया गया। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में दिनेश प्रसाद साह, रहमती खातुन मौजूद थे। प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रत्येक वीटी अपने-अपने केंद्रों पर दस असाक्षर महिलाओं को साक्षर बनायेंगे।

शांतिपूर्ण मोहर्रम पर्व मनाये जाने पर विधायक ने दी बधाई

पलासी (अररिया) : जोकीहाट के जदयू विधायक मो. सरफराज आलम ने प्रखंड क्षेत्रों में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को साधुवाद दिया है। विधायक श्री आलम ने मंगलवार की संध्या सतघरा, तरवी, भटवार, मजलिसपुर, कुजरी, फरसाडांगी, मियांपुर आदि गांवों में पहुंचकर लोगों से मिलकर मोहर्रम की बधाई भी दी। मौके पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ चौधरी, रामेश्वर वि., मो. मुखतार आलम, परवेज आलम, सुनील कुम्हार मंडल, विद्यानंद बैंक आदि मौजूद थे।

Monday, December 5, 2011

हंगामेदार रही बीस सूत्री की बैठक

सिकटी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास सभागार में सोमवार को गहमागहमी के बीच बीस सूत्री की बैठक बीससूत्री अध्यक्ष मातृका प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में ठेंगापुर पंचायत अंतर्गत बकरा नदी से विस्थापित परिवारों का मामला चर्चा में रहा। विदित हो कि तीरा पररिया व नेमुआ, पिपरा आदि गांव के कई सौ परिवार नदी के कारण विस्थापित हो चुके हैं। बैठक में सीओ से विस्थापित परिवारों की सूची मांगने का निर्णय लिया गया। प्रखंड क्षेत्र में किसानों को वहीं, किसानों को उचित मूल्य पर खाद की व्यवस्था करने व गैर लाइसेंसी दुकानों पर छापेमारी मारने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया गया। किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के मामले में काफी नोक झोक हुई।
मजरक पंचायत में दो व्यक्तियों दो-दो बार इंदिरा आवास दिए जाने पर सदस्यों ने काफी हंगामा मचाया। इसके अलावा मध्याह्न भोजन व आंगनवाड़ी का मुद्दा भी चर्चा में रहा।
मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार झा उर्फ मुन्ना, देवी प्रसाद सिंह, हरिचंदन राय, लालमोहन मंडल, रविन्द्र राय, विक्रम विश्वास, सतीश पंजीयार, बीडीओ केके सिन्हा, सीओ एसके पांडे, बीईओ धनजंय सिंह, बीएओ अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

पुस्तकाध्यक्ष पद के लिए काउंसिलिंग संपन्न

अररिया : डीइओ कार्यालय में नगर परिषद अररिया के पुस्तकाध्यक्ष पद पर नियोजन के लिए सोमवार को अभ्यर्थी शौकत अली व धीरज कुमार मंडल का चयन किया गया। इस पद के लिए तीन रिक्तियां थी।
उधर नगर परिषद फारबिसगंज कार्यालय में पुस्तकाध्यक्ष पद के लिए चार पदों के रिक्त पदों पर चयनित सूची में शामिल तीनों अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति के कारण प्रतीक्षा सूची के 12 में से 7 ने उपस्थिति दर्ज कराई तथा इन्हें सहमति पत्र 12 दिसंबर को प्रदान किये जाने की सूचना नियोजन समिति फारबिसगंज नगर परिषद ने दी।

मेगा लोक अदालत 18 को

अररिया : स्थानीय न्यायालय प्रागंण में आगामी 18 दिसम्बर को मेगा लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसमें न्यायालय में लंबित विभिन्न वादों का निष्पादन समझौते के तहत किया जायेगा।

नौ माह बाद भी नहीं बहाल हुई विद्युत सेवा

बथनाहा (अररिया) : विद्युत विभागीय की उदासीनता के कारण बथनाहा ग्राम पंचायत के फेना एवं बेलाही गांव के लोग अंधेरे में जीने के विवश हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 12 अप्रैल को क्षेत्र में आये चक्रवाती तुफान की वजह से पंचायत के 11, 12 एवं 13 नं. वार्ड के दर्जनों बिजली के खंभे टूटे-फूटे एवं उखड़ गए तथा तार भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर विद्युत विभाग को दिया है। मगर विभागीय अधिकारी की ढुलमुल रवैये के कारण गांव में अब तक विद्युत आपूर्ति नहीं की जा सकी है। इधर गांव के दयानंद साह, रामदेव मंडल, सदानंद साह, उमेश साह, पुलकित पासवान, दुखाराम आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति के लिए फारबिसगंज विद्युत कार्यालय दौड़ते-दौड़ते परेशान हो चुके हैं। मगर 9 महीना हो जाने के बावजूद अब तक विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं नही रेंगा है।