बथनाहा (अररिया) : चतुर्थवर्गीय एक अनुसेवक के सहारे चल रहा है बथनाहा कोशी कालोनी स्थित बीएचपीसी कार्यालय। पिछले दो दिनों से मुख्यालय में पदस्थापित सहायक अभियंता रणवीर कुमार गायब हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि वे अज्ञात लोगों की धमकी के कारण साइट पर नहीं जा रहे हैं।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि सहायक अभियंता को कार्यालय में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दी गयी थी तथा उनके साथ बदसलूकी किया गया था। तबसे वह कार्यालय छोड़ लापता है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बथनाहा के दिपौल स्थित बीएचपीसी के साईट का निरीक्षण करने नाबार्ड के जीएम केपी चांद आए थे। इस समय भी परियोजना प्रभारी कार्यपालक अभियंता अभय नारायण सिंह अनुपस्थित थे। जीएम के द्वारा परियोजना प्रभारी के अनुपस्थिति में हीं जीएम द्वारा साइट पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। वहीं दो दिनों से अनुपस्थित साइट इंचार्ज सहायक अभियंता रणवीर कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दी जा रही धमकी के कारण ही वे साइट पर नहीं जा रहे।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि सहायक अभियंता को कार्यालय में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दी गयी थी तथा उनके साथ बदसलूकी किया गया था। तबसे वह कार्यालय छोड़ लापता है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बथनाहा के दिपौल स्थित बीएचपीसी के साईट का निरीक्षण करने नाबार्ड के जीएम केपी चांद आए थे। इस समय भी परियोजना प्रभारी कार्यपालक अभियंता अभय नारायण सिंह अनुपस्थित थे। जीएम के द्वारा परियोजना प्रभारी के अनुपस्थिति में हीं जीएम द्वारा साइट पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। वहीं दो दिनों से अनुपस्थित साइट इंचार्ज सहायक अभियंता रणवीर कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दी जा रही धमकी के कारण ही वे साइट पर नहीं जा रहे।