Saturday, December 10, 2011

पीएचईडी कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा

अररिया : सुशासन विकास शिविर द्वितीय चरण को लेकर डीएम द्वारा दिये गए डेडलाइन के भीतर कार्य पूरा नहीं करना पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को महंगा पड़ा है। माडा के तहत हैण्ड पंप लगाने की योजना की समीक्षा क्रम में ही डीएम एम. सरवणन ने पीएचईडी के ईई अशोक कुमार सिंह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की। नायक पिक्चर की तरह पीएचईडी के प्रधान सचिव के नाम पत्र तैयार हुआ और डीएम ने उसपर हस्ताक्षर किया। डीएम ने जब दूरभाष पर ईई से बात किया तो पता चला कि बिना डीएम को सूचित किये वे पटना में थे। श्री सरवणन ने बताया कि माडा के तहत हैण्ड पंप लगाने के मद में 65 लाख रुपया जिला को प्राप्त है। पीएचईडी के द्वारा जान बुझकर 8800 प्रति यूनिट चापाकल का प्राक्कलन तैयार किया गया था। गत 2 दिसंबर को बैठक में श्री सरवणन ने पीएचईडी के ईई व एई को रिवाईज प्राक्कलन हर हाल में 10 दिसंबर तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया था जो अप्राप्त रहा। डीएम ने इस योजना के प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को कहा कि मानीटरींग के अभाव में इस योजना में वी आर फेल।

0 comments:

Post a Comment