Thursday, December 8, 2011

किसने दी जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की छूट ?


अररिया : अररिया आरएस में एसपी शिवदीप लांडे द्वारा गुरुवार को की गई छापेमारी में भारी मात्रा में मिलावटी सामानों की बरामदगी ने यह साबित कर दिया है कि जनता के स्वास्थ्य के साथ लंबी अवधि से खिलवाड़ हो रहा था। आखिर इस खिलवाड़ की छूट किसने दे रखी थी? इस सवाल का जवाब कौन देगा?
छापेमारी के दौरान मिले सामानों से साफ पता चलता है कि संबद्ध व्यवसायी जहां टैक्स की चोरी कर रहे थे, वहीं बाजार के माध्यम से गृहिणियों के किचन तक नकली मसाले, खाने के सामान व खाद्य तेल भी पहुंचा रहे थे।
चिकित्सकों की मानें तो नकली मिलावटी तेल के प्रयोग से ड्राप्सी जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। वहीं इससे पेट की गड़बड़ी व महत्वपूर्ण मानव अंग भी बुरी तरह प्रभावित हो जाते हैं। ऐसे में इस सवाल का जवाब पाना लाजिमी है कि जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की छूट किसने दी? प्रशासन के किस अधिकारी की शिथिलता से नकली सामानों का धंधा फल फूल रहा था? किसकी ढिलाई से टैक्स चोरी हो रही थी?

0 comments:

Post a Comment