Sunday, December 4, 2011

35 केन्द्रों पर 15,300 परीक्षार्थी देंगे टीइटी परीक्षा

अररिया : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगामी 20 और 21 दिसंबर को निर्धारित है। इसके लिए विभाग व जिला प्रशासन तैयारी में जुट गये हैं। टीइटी परीक्षा के लिए जिले में 35 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर कुल 15 हजार तीन सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से भेजी गयी केन्द्रों की सूची को मंजूरी प्रदान कर दी है। सरकार द्वारा भेजे गए पत्र के मुताबिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के प्रथम पेपर का संचालन तीन चरणों में होना है। जिसमें पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय पाली में दो चरण व दूसरे दिन प्रथम पाली में तीसरे चरण के साथ-साथ दूसरी पाली में द्वितीय पेपर की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को 11 से 15 दिसंबर तक एडमिट कार्ड मिलेगा। डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिस केन्द्र से फार्म लेकर जमा किया गया था वहीं एडमिट कार्ड अल्फाबेटिकल काउंटर खोलकर वितरित किये जायेंगे। बताया गया है कि रद्द आवेदनों के संबंध में सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बेबसाइट पर 5 दिसंबर को उपलब्ध करा दिया जायेगा। ताकि वैसे अभ्यर्थी एडमिट कार्ड काउंटर पर न आये।

0 comments:

Post a Comment