Saturday, January 22, 2011

चौकता: कार्रवाई के घेरे में आ रहे कई अधिकारी


अररिया : जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चौकता पंचायत में मनरेगा के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती गयी अनियमितता सत्यापित होने के बाद सरकार ने जहां अररिया के उप विकास आयुक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं कई और अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। कार्रवाई के घेरे में मनरेगा कर्मी भी हैं और डीआरडीए के अधिकारी भी।
विदित हो कि जन जागरण शक्ति संगठन द्वारा विगत 6 मई से 18 जुलाई तक प्रत्येक प्रखंड की एक-एक पंचायत में सोशल आडिट किया गया था। इसी क्रम में संगठन ने चौकता पंचायत की आडिट रिपोर्ट 13 मई को आम सभा में सार्वजनिक की थी। रिपोर्ट के मुताबिक जिन मजदूरों ने कभी काम ही नहीं किया था, उनके नाम से भी मजदूरी निकाल ली गई थी। इसके अतिरिक्त जिला परिषद की योजना संख्या 25 व 45 में बहुत सारे मजदूरों का भुगतान स्थानीय डाकघर के माध्यम से दिखा कर तीन लाख से उपर की राशि निकाल ली गई।
सामाजिक अंकेक्षण में पीडब्लूडी सड़क से केलाबाड़ी समद के घर तक किये गये मिट्टी कार्य के नाम पर 44100 रु. की फर्जी निकासी की रिपोर्ट सामने आई। आडिट रिपोर्ट के अनुसार चौकता में वानिकी योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य में भी खूब अनियमितता बरती गई। परंतु यहां एक सवाल यह भी है कि अनियमितता की शिकायत होने तक जोकीहाट के पीओ, बीडीओ, पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, जिला पार्षद सभी चुप क्यों बैठे रह गये? जब मामले का भंडाफोड़ हुआ तो सभी की नींद उड़ गयी।
डीडीसी पर कार्रवाई के बाद अब जांच अधिकारी, पीओ, पीआरएस, कनीय व सहायक अभियंता के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधि पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

प्रधान सचिव ने दिये थे डीडीसी पर कार्रवाई के संकेत


अररिया : ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव संतोष मैथ्यू ने उपविकास आयुक्त उदय कुमार सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के संकेत पहले ही दे दिये थे।
श्री सिंह को सरकार ने बुधवार को निलंबित कर दिया है। मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान जोकीहाट के चौकता पंचायत में बरती गयी अनियमितता के खिलाफ जन जागरण शक्ति संगठन ने इसकी शिकायत श्री मैथ्यू से की थी। लगातार शिकायत मिलने पर प्रधान सचिव अचानक चार सितंबर की अहलेसुबह चौकता पहुंच गये। जहां उन्होंने सारे आरोपों की जांच की तो मामला सही पाया। मैथ्यू ने डीडीसी व जांच अधिकारी एनईपी निदेशक को कड़ी फटकार लगायी थी।
इतना ही नहीं चौकता की जांच में प्रधान सचिव के समक्ष सामने आया कि डीडीसी द्वारा प्रतिनियुक्त जांच अधिकारी ने मामले को रफा दफा करने के उद्देश्य से गलत व भ्रामक जांच रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपा था। प्रधान सचिव ने स्वयं चार सितंबर को डीआरडीए सभा भवन में मनरेगा कर्मियों की बैठक में कहा था कि जांच में अनियमितता को छिपाने के लिए तमाम शिकायतकर्ता को रात बारह बजे से दो हजार रूपये देकर गलत तरीके से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर व छाप कराया गया। एक सवाल पर मैथ्यू ने चार सितंबर को ही कहा था कि जांच चल रही है। अगर डीडीसी व जांच अधिकारी एनईपी निदेशक की संलिप्तता पायी जायेगी तो उन पर भी कार्रवाई होगी।

एसएसबी का सामाजिक चेतना अभियान प्रारंभ


बथनाहा (अररिया) : एसएसबी का चार दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का शुक्रवार को फुलकाहा में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अररिया के एसपी विनोद कुमार ने कहा कि एसएसबी के जवान सीमा पर नागरिकों की सुरक्षा, अपराध एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तैनात है तथा इसमें काई शक नहीं एसएसबी के बोर्डर पर तैनाती के उपरांत ही क्राइम में कमी आई है। मौके पर कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र के फुलकाहा व घुरना कंपनी के अंतर्गत 25 बेसहारा विकलांगों को मुख्य अतिथि द्वारा कंबल दिया गया। इस अवसर पर बल के सेनानायक एकेसी सिंह ने विस्तारपूर्वक एसएसबी के उद्देश्यों व कार्यक्रमों का वर्णन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फारबिसगंज एसडीपीओ शिव कुमार झा, सहायक सेनानायक हरिदत्त, एसआई जसवंत सिंह, सोनम मोरूख, विमल गुप्ता, एटीओ पटना फोरेन्टियर अरविंद कुमार, एएसओ एस. सरकार, पूर्व मुखिया संजय सिंह, मवि नवाबगंज धीरेन्द्र नाथ झा, शिक्षक नन्दकुमार सरोज, दयानंद यादव आदि सहित भारी संख्या में छात्र व एसएसबी जवान मौजूद थे।
कार्यक्रम का आयोजन फुलकाहा बाजार के मध्य विद्यालय नवाबगंज के प्रांगण में किया गया था। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसएसबी जवानों व स्कूल छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रणमल राम के द्वारा किया गया।

वाहन के चपेट में आने से जख्मी

जोगबनी(अररिया) : शुक्रवार की देर रात्रि रेलवे परिसर में एसएसबी के वाहन के चपेट में आने से अमौर कचक्का परसायी निवासी मो. मुस्ताक जख्मी हो गया। इसका इलाज के लिए फारबिसगंज भेजा गया। उसका बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। जीआरपी प्रभारी हनसारूल हक ने घटना की पुष्टि की है तथा बताया है कि पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है। जोगबनी पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन द्वारा एसएसबी के वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

शाखा डाकपालों की कार्यशाला में दी जानकारी


अररिया : शाखा डाकपालों की दो दिवसीय कार्यशाला अररिया स्थित उप मुख्य डाकघर में शुक्रवार को आयोजित की गयी। कार्यशाला में अररिया एवं किशनगंज के दो दर्जन से अधिक डाकपालों ने भाग लिया।
कार्यशाला में डाकपालों को डाक निरीक्षक महेन्द्र मंडल ने ग्रामीण डाक जीवन बीमा, मनरेगा का भुगतान, वृद्धावस्था पेंशन का क्रियान्वयन एवं अभिलेखों के रखरखाव पर विस्तृत जानकारी दी। डाक निरीक्षक श्री मंडल ने कार्यशाला में जानकारी देते बताया कि वर्तमान परिस्थिति में कई सरकारी योजनाओं का भुगतान डाक विभाग से किया जा रहा है। भुगतान के बाद ग्रामीण डाकघरों के डाकपाल पर लगातार आरोप लगाये जाते है कि उन्होंने लाभुकों से अवैध वसूली की। ऐसे आरोपों से डाकपाल बचें अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी तय है। डाक निरीक्षक श्री मंडल ने हिदायत देते कहा कि शाखा डाकपाल दलालों व बिचौलियों से दूर रहकर लाभुकों को भुगतान करें। उन्होंने बताया कि खासकर मनरेगा के भुगतान में फर्जी मजदूरों के नाम पर भुगतान होने की शिकायतें आ रही है। ऐसे मजदूरों को पहचान कर ही भुगतान किया जाय। उन्होंने भुगतान करने संबंधी अभिलेख एवं अन्य के रखरखाव पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में डाकपाल मो. याहया खां, शाहिद परवान, राजीव शंकर सिंह, महेन्द्र प्रसाद कर्मकार, चन्द्रानन्द मेहता, नारायण सिन्हा, शंभु नाथ मिश्रा, दौर नारायण सिंह, मजहरुल हक, भवेन्द्र सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थेI

प्रकाशोत्सव पर याद किए गये गुरु गोविंद सिंह


रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के हलहलिया स्थित गुरुद्वारा में शुक्रवार को गुरू गोविन्द सिंह की 344वीं जयंती प्रकाशोत्सव के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर गुरूद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ, शबद कीर्तन एवं लंगर का आयोजन सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कार्यक्रम में दिल्ली से आये ज्ञानी दर्शन सिंह व अन्य सिख विद्वानों द्वारा गुरु गोविन्द सिंह के जीवन व कृतित्व समेत खालसा पंथ के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। हलहलिया के समाजसेवी परमानंद यादव ने मौके पर कहा कि यहां गुरुद्वारे की स्थापना व मुसहर जाति के लोगों द्वारा सिख पंथ अपनाने के बाद से सामाजिक संबंधों की नयी कहानी लिखी जा रही है। इस अवसर पर ज्ञानी नरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, पिंटू भगत, भिखारी मंडल, सरदार दिनेश सिंह, सिकंदर यादव, अर्जुन सिंह, प्रमोद सिंह, शिव नारायण सिंह, केशर सिंह आदि ने खूब सक्रियता दिखायी।
प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजन समारोह को को लेकर गुरुद्वारा की विशेष साज-सज्जा की गयी थी।
विदित हो कि हलहलिया गांव में बड़ी संख्या में महादलित (मुसहर) समुदाय के लोगों ने समाजिक बराबरी के जज्बे से प्रेरित होकर सिख पंथ को स्वीकार किया है।

मोगला घाट से तीन गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद


भरगामा (अररिया), : चोरी के एक मामले में भरगामा थाना व जदिया थाना पुलिस की संयुक्त छापामारी के करके सीमावर्ती मोगला घाट, नंदना पंचायत से पुलिस ने गुरुवार की रात्रि मो. सत्तार, खोजेदा खातून, मसीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन के दौरान मो. कुदुस के घर से देशी पिस्तौल एवं मो. उसराइल के घर से भी देशी पिस्तौल बरामद किये जाने की सूचना भरगामा थाना पुलिस ने दी है।
बताते चले कि बीते बुधवार की रात्रि भरगामा थाना के खजुरी पंचायत साह टोला के मिथिलेश साह नामक व्यक्ति के किराना स्टोर एवं जेनरल स्टोर में चोरी हुई थी। जिसमें दुकान जमा पूंजी सहित लाखों रुपये का किराना सामान चोर उड़ा ले गये। छापामारी के दौरान चोरी की गई सामग्रियों में खोजेदा खातून के घर से भी सामान बरामद हुआ है। भरगामा थानाध्यक्ष भोला सिंह, पअनि पंकज कुमार अनि. बलराम पासवान, महिला चौकीदार रासो देवी एवं जदिया थाना के संयुक्त छापामारी से संबंधित कई ठिकानों पर छापामारी की गई।

छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरित

जोगबनी(अररिया) : जोगबनी उच्च विद्यालय में कक्षा नवम के छात्र एवं छात्राओं के बीच शुक्रवार को साइकिल योजना के तहत राशि वितरित की गयी। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र पासवान ने बताया कि इस विद्यालय में कुल 312 बच्चे नवम कक्षा में है। जिसमें 250 बच्चों के लिए अभी राशि आयी है जिन्हें दो हजार रूपये प्रति छात्र दिया जा रहा है शेष राशि बच्चों के आने पर दी जायेगी। इस मौके पर विद्यालय समिति सदस्य ताराचंद साह, जदयू के रामावतार शर्मा, रितेश शर्मा, रामजी सिंह, अभिभावक राजेश गुप्ता, शिक्षक चंद्रशेखर मिश्र, प्रयाग नाथ झा, सुरेश मिश्र, विजय निराला, मुजफ्फर आलम, चंद्रेश्वर राय, सौरव मिश्र, सत्यदेव प्रसाद विश्वास, पूर्व विजय शर्मा एवं प्रयाग सुंदर सिंह मौजूद थे।

पोलियो: फाल्स पी मामले में अररिया प्रखंड अव्वल

अररिया : विश्व स्वास्थ्य संगठन यूनिसेफ तथा स्वास्थ्य विभाग पोलियो अभियान चलाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च करती है इसके बावजूद कहीं न कहीं कमी रह ही जाती है। चाहे वह बीएलटीएफ की बैठक में अधिकारियों की गैर मौजूदगी का मामला हो या फिर फाल्स पी का। बीते नवंबर माह में चलाये गये राउंड में पूरे जिले में 82 फाल्स पी के मामले सामने आये है। यूनिसेफ के रिपोर्ट के अनुसार अररिया प्रखंड इस मामले में अव्वल है। रिपोर्ट के मुताबिक अररिया प्रखंड क्षेत्र में 24, शहरी क्षेत्र के 2, भरगामा 1, फारबिसगंज 11, जोकीहाट 8, कुर्साकाटा 2, नरपतगंज 7, पलासी 8 रानीगंज 17 व सिकटी में 2 फाल्स पी सामने आये है।

छह हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे मौलवी की परीक्षा


अररिया : मौलवी की परीक्षा इस वर्ष 21 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के लिए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुशंसा पर जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें अररिया अनुमंडल क्षेत्र के 9 तथा फारबिसगंज अनुमंडल में चार केंद्र बनाये गये है। इन 13 केंद्रों पर विभिन्न मदरसों के 6047 छात्र छात्रा परीक्षा देंगे। अररिया के नौ केंद्रों पर जहां 4592 व फारबिसगंज के 4 परीक्षा केंद्रों पर 1455 छात्र छात्राओं के लिए सीट निर्धारित की गयी है। किस सेंटर पर किस मदरसे का तथा कितने परीक्षार्थी बैठेंगे उसकी सूची मदरसा बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी है।
प्राप्त सूची के अनुसार स्वीकृत 13 परीक्षा केंद्रों में से कई स्कूल व कालेज में चारदीवारी नहीं है। अगर है भी तो टूटी हुई। इसके बावजूद डीएम के सख्त निर्देश की परवाह किये बगैर डीईओ ने वैसे परीक्षा केंद्रों की भी अनुशंसा कर दी थी। इधर डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार उच्च विद्यालय अररिया में 677, बालिका उच्च विद्यालय 582, आजाद एकेडमी में 608, आदर्श म.वि. बाजार में 233, आदर्श मवि ककुड़वा में 454, एमजीएस उवि आरएस में 407, पीपुल्स कालेज में 406, मिल्लिया कालेज 522 तथा महिला महाविद्यालय में 703 परीक्षार्थी का केंद्र बनाया गया है। जबकि फारबिसगंज के ली एकेडमी फारबिसगंज में 413, एसडीजी राजकीय उवि में 352, बीडीजी बालिका उवि में 472 तथा मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में 218 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीईओ दिलीप कुमार के अनुसार सभी केंद्राधीक्षकों को बोर्ड से प्राप्त कापी व एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक


अररिया, : आगामी 24 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल पटना में आयोजित होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की सफलता को लेकर शुक्रवार को स्थानीय होटल पनार में जदयू पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र राय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो. संतोष दास तांती व पार्टी प्रदेश सचिव सईद अनवर मौजूद थे।
जयंती समारोह में जिले के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित किये जाने को ले नेताओं ने अपने अपने विचार रखे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रो. तांती ने बताया कि जयंती समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस अवसर पर पार्टी द्वारा केंद्र सरकार से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍‌न से सम्मानित करने, अति पिछड़ों के लिए लोकसभा व विधानसभा में आरक्षण देने तथा ओबीसी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण में से 15 प्रतिशत अति पिछड़ों को देने की मांग की जायेगी। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सविता सिंह, प्रधान महासचिव संजय कुमार राणा, रमेश सिंह, नसीम गाजी, वकील सिंह यादव, रेशमलाल पासवान, नागेश्वर कामत, सुनील कुमार, किशोर कुमार राय, जियाउल्लाह, राजीव कुमार यादव, राजकुमार राय, प्रिंस, मोअज्जम अंसारी, राजा मिश्रा सहित दर्जनों पार्टी नेता शामिल थे।

मित्र बदला जा सकता है पड़ोसी नहीं

जोगबनी (अररिया) : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नोबेल मेडिकल कालेज में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें नोबेल कालेज के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। इस मौके पर इंटरनेशनल डायरेक्टर डा. निरंजन कुमार ने बताया कि नेपाल के इतिहास में पहला नोबेल मेडिकल कालेज एवं अस्पताल है जिसकी शुरूआत 250 बेड के साथ हुई है। 40 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अस्पताल एवं कालेज आगामी छह माह के अंदर 421 से 700 बेड की व्यवस्था होगी। जोगबनी तक बस मुहैया कराने के लिए एम्बेसी से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि मित्र बदला जा सकता है लेकिन पड़ोसी नहीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि फारबिसगंज नगर परिषद अध्यक्ष वीणा देवी ने कहा कि भारत नेपाल के साथ सिर्फ मित्रता या पड़ोसी का रिश्ता नहीं है वरन बेटी रोटी का भी संबंध है। इस मौके पर कालेज के अध्यक्ष केपी शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. विदुर वस्ती, अजीत देव, नारायण दहाल तथा भारतीय क्षेत्र से शंभू साह, पूर्व मुखिया दयानंद मंडल, प्रदीप देव आदि उपस्थित थे। मंच संचालन अजीत देव ने किया।

डा. जायसवाल के पिता के निधन पर शोक

अररिया : विधान पार्षद डा. दिलीप जायसवाल के पिता आनंदी जायसवाल के निधन की खबर सुनते ही अररिया के तमाम भाजपा कार्यकत्र्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। दुख की इस घड़ी में कार्यकर्ताओं ने डा. जायसवाल को सांत्वना संदेश भेज कर शोक प्रकट किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख प्रार्थना की। दुख प्रकट करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण कु. झा, महामंत्री सुरेन्द्र झा, अविनाश कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्रा, रीतेश कुमार राय, बटेश नाथ झा, हरेन्द्र कुमार आदि शामिल हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार झा ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है।

पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार


अररिया,  : जमुई जिले के सोनखार गांव की रहने वाली यौन उत्पीड़न की शिकार ऊषा कुमारी नामक महिला ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। उसने अभियुक्तों द्वारा लगातार दी जा रही धमकी के मद्देनजर न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाने की मांग की है।
एसपी को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि अभियुक्तों ने उसके साथ बलात्कार किया व निरंतर उसका यौन उत्पीड़न करते रहे। इस संबंध में उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया जा चुका है, लेकिन न्यायालय में धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज नहीं करवाया जा रहा है।

अररिया जिला फुटबाल टीम का चयन आज


अररिया : मोइनल हक अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अररिया जिला की टीम का चयन रविवार को किया जायेगा। यह जानकारी जिला फुटबाल संघ के सचिव मो. मासूम रेजा ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के चयन के लिये नेताजी सुभाष स्टेडियम में रविवार को दिन के दस बजे से सेलेक्शन ट्रायल रखा गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिये विभिन्न क्लबों के चुनिंदा खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनकर्ता के रूप में गजेंद्र सोरेन, चांद आजमी, अनवर करीम, अली मुर्तजा तथा आबिद हुसैन अंसारी मौके पर मौजूद रहेंगे। वहीं, सेलेक्शन ट्रायल का संचालन आवेश अख्तर एवं गफ्फार आलम करेंगे। श्री रेजा के मुताबिक चयनित ृ16 सदस्यीय अररिया जिला फुटबाल टीम आगमी 27 जनवरी को बक्सर के लिये रवाना होगी, जहां उसका पहला मैच 29 जनवरी को कैमूर की टीम से होगा।

प्रशासन का कमाल, फार्म आया नहीं चढ़ गया नाम

अररिया : आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी जिला स्तर पर शुरू कर दी गई है। मतदाता सूची का प्रारुप एक सप्ताह पूर्व हीं प्रकाशित करा कर नाम चढ़ाने, शुद्ध करने व विलोपित करने की प्रक्रिया चालू हुई। लेकिन प्रशासन का कमाल देखिये जिला को इसमें से एक भी प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ और नाम चढ़ाने की अवधि समाप्त हो गई। जिला प्रशासन को जो भी प्रपत्र का नमूना प्राप्त हुआ उसकी कापी प्रखंड में संभालकर नहीं रखी गई। तुर्रा यह कि उस प्रपत्र की कापी जिले की तमाम फोटो स्टेट की दुकानों पर तथा प्रखंड के कर्मियों के पास बिक्री होता देख गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ भी फार्म किल्लत होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि प्रखंड में बीडीओ के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। फारबिसगंज प्रखंड के बथनाहा पंचायत के निवासी कुमार निराला, अब्दुल खालिक, राजेश सिंह, मोनी देवी, संतोष साह, रिंकी देवी, तबरेज, मो. सोहेल आदि मतदाताओं की माने तो 18 जनवरी अंतिम तिथि थी। फारबिसगंज प्रखंड में फार्म उपलब्ध नहीं होने पर विलंब से फार्म भरकर देने गया तो बीडीओ द्वारा यह कहकर लेने से इंकार कर दिया गया कि आम वरीय अधिकारी से बात करें। वहीं अररिया प्रखंड क्षेत्र के चातर पंचायत निवासी फारुख आलम ने बताया कि दर्जनों मतदाताओं का नाम का प्रखंड कर्मियों की उदासीनता के कारण प्रपत्र नहीं दिया गया और वे नाम चढ़ाने से वंचित हो गये। अररिया बस्ती पंचायत निवासी अधिवक्ता प्रकाश कुमार झा का कहना है कि वे अपनी पत्‍‌नी का नाम चढ़ाने के लिए कई बार प्रखंड का चक्कर लगाया पर कोई बाबू सुनने के लिए तैयार नहीं हुये। ऐसे सैकड़ों मामले हैं। इधर प्रभारी डीएम सह एडीएम कपिलेश्वर विश्वास का कहना है कि दोषी पर कार्रवाई की जायेगी। अब सवाल यह उठता है कि वर्तमान जनप्रतिनिधि के दबाव में प्रखंड में फार्म नहीं बांटा गया या फिर और कोई कारण था?

कार्यपालक दंडाधिकारी के विरुद्ध गैरजमानती वारंट


अररिया : नरपतगंज के एक दलित व्यक्ति द्वारा वर्षो पूर्व दायर मामले में अररिया के न्यायालय ने सख्त कदम उठाया है तथा फारबिसगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी की गिरफ्तारी को ले जिला पदाधिकारी के माध्यम पुन: स्वच्छ गैर जमानतीय वारंट जारी तो किया। बावजूद बुधवार तक उक्त आदेश का तामिला नहीं होने के कारण 07 अप्रैल 11 को फिर अगली तिथि निर्धारित कर दी गयी।
जानकारी के अनुसार फारबिसगंज में पदस्थापित रहे कार्यपालक दंडाधिकारी इन्द्रदेव राम केश नंबर 2431सी/06 में आरोपी है। उनके खिलाफ पिछले सात जून, 10 को जारी वारंट का तामिला अब तक अप्राप्त है, जिस कारण इस मामले की अगली कार्रवाई में बाधा उत्पन्न हो रहा है, वहीं पीड़ित पक्षकार अब भी अदालत का चक्कर काटने को बाध्य हैं। विदित हो कि अदालत ने पिछले 25 मार्च 08 को ही इस मामले में संज्ञान लिया था तथा लगातार सम्मन के वाद वारंट जारी करने का सिलसिला जारी है। उधर अदालत ने मामले के बढ़ती भार का इजाफा हो रहा है।

जागरूकता अभियान को लेकर बैठक

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के महादेवकोल गांव में गुरुवार को जागरूकता अभियान को लेकर आमजनों की एक बैठक आहूत की गयी। मौके पर अली बाबा, अनुप लाल सिंह, शिवनारायण झा, महेश ऋषिदेव, मो. अब्दुल्ला, मोती लाल सिंह, विनोद झा, पानो देवी, नगीना देवी आदि मौजूद थी। बैठक में मुख्य रूप से इंदिरा आवास, मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार, वृद्धापेंशन, मध्याह्न भोजन, बैंकों आदि कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार से बचाव हेतु विस्तृत चर्चा की गयी।

Friday, January 21, 2011

शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान


जोगबनी(अररिया) : जोगबनी मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गुरूवार को अग्रसेन भवन में समारोह आयोजित कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 51 युवाओं ने अपना रक्त दान किया। मौका मंच की स्थापना दिवस का था।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद गोयल द्वारा दीप प्रच्च्वलित तथा विशिष्ट अतिथि भीखमचंद तापडिया द्वारा फीताकाट कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री गोयल ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा का दायित्व युवाओं पर है। ये देश के भविष्य है। इनके द्वारा रक्त दान कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों को जीवन देगा। इस मौके पर मंच के प्रांतीय संयोजक आकाश अग्रवाल ने कहा कि पूरे भारत में मंच के 580 शाखाएं हैं तथा बिहार में जोगबनी 61 वीं शाखा हैं। उन्होंने कहा कि मंच समाज में सेवा भाव से कार्य करती है। इनके पास 250 एम्बुलेंस तथा अब तक हजारों बेवस और लाचार लोगों को कृत्रिम अंग तथा हजारों युनिट रक्त एकत्रित कर जरूरत मंद लोगों को दिया है। उन्होंने मंच के माध्यम से भ्रूण हत्याओं पर रोक लगाने की मांग किया।
इस मौके पर मंच पर पूर्व प्रांतीय सदस्य जय कुमार अग्रवाल, प्रातीय सह संयोजक दीपक पंसारी, मंच के अध्यक्ष मनोहर राठी, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, किशन केडिया, अमन गर्ग, सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय भाटिया सह सचिव राजेश केडिया व विष्णु अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। समारोह का संचालन जहां भरत भूषण अग्रवाल व श्याम तापड़िया ने किया। वहीं विशेष सलाहकार बजरंग अग्रवाल एवं मनोज काबरा अंतिम क्षण तक मौजूद थे।

जेई के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज


अररिया : स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत सिकटी प्रखंड में बेसिक ओरयिन्टल प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण के लिये वर्षो पूर्व सात लाख से अधिक अग्रिम राशि आवंटित की गयी, बावजूद उक्त कार्य योजना को मू‌र्त्त रूप नहीं दिया गया। इस मामले में जिला परिषद अररिया में प्रतिनियुक्त रह चुके कनीय अभियंता के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जिला परिषद, अररिया के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उदय कुमार सिंह के शिकायत पर सिकटी थाना में कांड संख्या 06/11 दर्ज हुआ है। दिनांक 17 जनवरी, 11 को दर्ज प्राथमिकी में घटना तिथि 09 मार्च, 02 से 25 नवंबर, 06 का उल्लेख है। इस मामले में कहा गया है कि सिकटी प्रखंड में स्वर्ण जयंती ग्रामी स्वरोजगार योजना के तहत बेसिक ओरिएन्टल प्रशिक्षण केन्द्र का भवन निर्माण होना था, जिसके भवन कार्य निर्माण के लिये प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता, अररिया विनोद पासवान को पांच किस्तों में कुल सात लाख, चार हजार सात सौ राशि अग्रिम विमुक्त तो किया गया। लेकिन उक्त योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया गया तथा अपूर्ण कार्य भी ध्वस्त हो चुका है। जबकि उक्त आरोपी का अन्यत्र स्थानान्तरण भी हो गया, लेकिन इसकी जानकारी भी कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी गयी।
आरोपी बने तत्कालीन कनीय अभियंता एनआरईपी जोकीहाट प्रखंड में उस वक्त पदस्थापित थे, जो जिला परिषद, अररिया में प्रतिनियुक्त किये गये थे।
उन्हें उक्त कार्य के लिये योजना संख्या 02/01-02 के तहत प्रथम किस्त में, तीन लाख 80 हजार, दिनांक 17.04.02 को दूसरे किस्त में 96 हजार, 07 अगस्त, 02 को सत्तर हजार, 26 अक्टूबर, 05 को 75 हजार तथा 25 नवंबर, 05 को पुन: 70 हजार अग्रिम राशि विमुक्त करने का आदेश निर्गत हुआ था।

जनगणना के द्वितीय चरण के लिए प्रगणकों का प्रशिक्षण शुरु


सिकटी (अररिया) : जनगणना 2011 के द्वितीय चरण के लिए प्रगणको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केन्द्र म.वि. सिकटी में प्रारंभ हुआ। प्रथम बैच के इस प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को होगा। शनिवार से सोमवार तक द्वितीय बैच को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर राजेश मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण में भारत की जनगणना का ऐतिहासिक चर्चा, चाणक्य के अर्थशास्त्र एवं मुगलकालीन आइने अकबरी में होने की बात बतायी गयी है। अंग्रेजी शासन में 1872 ई. में हुए प्रथम जनगणना से अब तक यह पन्द्रहवां जनगणना है जबकि स्वतंत्रता के बाद यह सातवां जनगणना होगा। प्रशिक्षण में छ: से आठ फरवरी तक नजरी नक्शा को अद्यतन करने, सभी मकानों पर नंबर अंकित करने संक्षिप्त मकान सूची को अद्यतन करने के साथ 9 से 28 फरवरी तक वास्तविक गणना करने की जानकारी दी गई। इनके अलावे 28 फरवरी के रात्रि वेघर परिवार गणना तथा एक से पांच मार्च तक गणना का पुनरीक्षण करने की बात बतायी गई है। प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक राजेश मिश्र के अलावे शिक्षक कन्हैया मंडल, सतीश कु. राम, सतय ना. मंडल, भदई सरदार, महानंद रजक, संजय नंदन विश्वास, शरणदेव पासवान, विनोद कुमार मंडल शामिल है। प्रशिक्षण चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा, सहायक चार्ज पदाधिकारी शिक्षक लक्ष्मण पासवान के देख रेख में चल रहा है। प्रथम बैच में खंड सं. एक से एक सौ तिरपन तक के प्रगणक शामिल है।

अपहरण मामले में दस वर्षो का सश्रम कारावास


अररिया, : मिर्जापुर गांव की एक दलित महिला को चौदह वर्ष पूर्व दुष्कर्म की नियत से अपहरण कर लेने के मामले में त्वरित न्यायालय पंचम के न्यायाधीश वाईएनएल श्रीवास्तव की अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाते दस वर्ष की सश्रम कारावास समेत अर्थदंड की सजा दी तथा उसे जेल भेज दिया।
विदित हो कि उक्त मामला सत्र वाद संख्या 795/2000 के तहत सुनवाई की गयी। यह घटना पिछले 02 जनवरी, 07 की बतायी जाती है। यह घटना रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में मिर्जापुर गांव निवासी भागवत पासवान की पत्‍‌नी संतोषी देवी (काल्पनिक नाम) का अपहरण उसके इच्छा के विरुद्ध यौनाचार के नियत से कर ली गयी।
इस घटना की प्राथमिकी रानीगंज (बौसी) थाना कांड संख्या 18/97 के तहत दर्ज हुआ, उसमें सुकरैली गांव के बेचन राज मिस्त्री को आरोपी बनाया गया। अदालत ने दोनों पक्षों के सुनने के बाद आरोपी बेचन राजमिस्त्री को आरोपी बनाया गया। अदालत ने दोनों पक्षों के सुनने के बाद आरोपी बेचन राजमिस्त्री को 19 जनवरी, 11 को दोषी पाया तथा जेल भेज दिया। इसी मामले में आदालत ने उक्त आरोपी को भा.द.वि. की धारा 366 के तहत दस वर्षो की सश्रम सजा एवं पांच हजार अर्थदंड भरने का आदेश दिया तथा अर्थदंड अदा नहीं करने पर छ: माह का अतिरिक्त सजा काटने का भी फैसला सुनाया।

पैक्स संघर्ष मोर्चा का गठन

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज अंतर्गत पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक मटियारी पैक्स प्रांगण में कफील अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में पैक्स संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजीव कुमार ठाकुर को मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष एवं सचिव के रूप में नशीम एवं मनोज विश्वास को चुने गये। बैठक में पैक्स अध्यक्ष इमाम, गोपाल चौधरी, प्रमोद चौधरी, उपेन्द्र साह, यशपाल विश्वास, विनोद मंडल, चंद्रानंद यादव, पंकज पांडे, पप्पू मंडल, अबुल हसन, दिनेश मंडल, विरेन्द्र मंडल सहित अन्य पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।

निगरानी समिति गठन में पक्षपात का ग्रामीणों ने किया विरोध

जोकीहाट(अररिया), : जोकीहाट प्रखंड के मध्य विद्यालय बगडहरा में गुरूवार को उत्प्रेरण केन्द्र के देखरेख के लिए निगरानी समिति का गठन सरपंच ओवेश अहमद, वार्ड सदस्य एजाज अहमद, इसराइल, मो. शमशाद सहित दर्जनों ग्रामीणों के विरोध के कारण विवादित रहा। ओवेश अहमद सहित ग्रामीणों ने आरबीसी संचालक इश्तियाक आलम एवं उनके भाई मुखिया इम्तियाज आलम पर निगरानी समिति में रिश्तेदारों को सदस्य बनाने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में संपन्न उत्प्रेरण केन्द्र में भी व्यापक धांधली हुई थी। दूसरे सत्र के उत्प्रेरण केन्द्र में भी संकुल समन्वयक इश्तियाक आलम, भाई सरफराज और शिक्षक मोईद को निगरानी समिति में रखना चाहते हैं। जो उनके निकट के रिश्तेदार हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया इम्तियाज आलम ने उक्त आरोपों को खारिज करते हुए कहा सचिवों में योग्य लोगों को जगह दी गयी है।

डीडीओ की नियुक्ति में उड़ी नियमों की धज्जी


अररिया : मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी निर्देश के बावजूद निकासी व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) की नियुक्ति में नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया। पदाधिकारियों की नियम विरुद्ध नियुक्ति से आक्रोशित प्रधानाध्यापकों ने जिला पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है।
जिला पदाधिकारी को सौंपे गये पत्र में जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामानन्द यादव व संरक्षक सूर्य किशोर झा ने कहा है कि विभागीय नियमानुसार प्रखंड के निकासी व्ययन पदाधिकारी के रिक्त पदों पर उसी प्रखंड के वरीय प्रधानाध्यापकों को प्रतिनियुक्त करना है। लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक ने नियमों को ताक पर रखकर दूसरे प्रखंड के प्रधानाध्यापकोंको प्रतिनियुक्त किया है। इससे अन्य शिक्षक प्रताड़ित होते रहते है। उन्होंने उदाहरण देते बताया कि पिछले दिनों आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा में इसी वजह से शिक्षकों के वेतन निकासी में भारी अनियमितता हुई। इस संबंध में डीएसई से लिखित शिकायत कर जांच का अनुरोध भी किया था लेकिन उन्होंने पोल खुलने के डर इस जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया। शिक्षक संघ ने कहा है कि यदि इस प्रतिनियुक्ति को नियमानुसार नही किया गया तो वे लोग आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।

बैठक में मतदाता सूची को लेकर चर्चा


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय जोकीहाट में बुधवार को बीडीओ मो. सिकन्दर की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मतदाता सूची प्रकाशन में भारी गड़बड़ी को लेकर शुद्धि संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में पथराबाड़ी, महलगांव, केसर्रा आदि पंचायतों के मतदाता सूची में दर्जनों मतदाताओं के नाम गायब थे। बैठक में जीपीएस श्यामानंद ठाकुर, मुखिया इमरान साबिर, रविन्द्र मंडल, अशोक गुप्ता, मौअज्जम अंसारी समेत दर्जनों पंचायत सचिव मौजूद थे।

पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं जिले में पदस्थापित अधिकारी

अररिया : उप विकास आयुक्त उदय कुमार सिंह के निलंबन की कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी जिले में पदस्थापित कई अधिकारी विभिन्न मामलों में निलंबित हो चुके हैं। तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अवधेश मंडल, फारबिसगंज के तत्कालीन बीडीओ अजय कुमार ठाकुर भी तकरीबन छह माह पूर्व इंदिरा आवास के एक मामले में निलंबित किये गये थे। हालांकि अजय ठाकुर का अररिया से ट्रांसफर हो गया था। पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी सोहन लाल यादव भी अररिया में रहते ही सस्पेंड किये गये हैं। इससे पहले भी डेहटी पैक्स गबन के मामले में जिले में पदस्थापित रहे बीडीओ परवेज उल्लाह, अशोक तिवारी, रमेश झा, गयानंद यादव, सुरेन्द्र राय अब तक निलंबन का दंश झेल रहे है। डेहटी पैक्स मामले में ही दर्जन भर सहायक, नाजिर, डीआरडीए के प्रधान सहायक भी सस्पेंड किये जा चुके हैं। सूत्रों की माने तो चौकता में मनरेगा अनियमितता मामले में कई अधिकारी पर गाज गिरने की संभावना भी है।

सीएम के निर्देश पर एसडीपीओ ने शुरू की जांच



अररिया : नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं. 9 के फारबिसगंज जाने वाली एनएच के दक्षिण-पश्चिम में अवस्थित गोढ़ी चौक के सैकड़ों लोगों ने तथाकथित सरकारी भूमि की जांच को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के समक्ष हाजिरी लगाई एसडीपीओ इस मामले की जांच मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को विकास यात्रा के क्रम में ही शिकायत पत्र दिया था। इसके बाद अंचल स्तर से जांच प्रक्रिया शुरू हुई परंतु उसे अचानक रोक दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा पुन: सीएम के पास आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री सचिवालय ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा एसडीपीओ को सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि पर इनलोगो को सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि पर इनलोगों के नाम वर्ष 1976 में ही तत्कालीन डीएम (पूर्णिया) बीके चौहान द्वारा बसाया गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 1978 में नगरपालिका सर्वे के दौरान किसी को दखल कब्जा का कागजात बना तो किसी को नहीं। ग्रामीणों ने सीएम के नाम लिखे आवेदन में दर्शाया है कि 1990 में तेज नारायण यादव, मो. शफीक, मो. नजीर ने मुसिंफ कोर्ट में दीवानी वाद सं. 61/90 दायर भी किया गया, जो लंबित है। ग्रामीणों ने एसडीपीओ के समक्ष अपनी-अपनी लिखित हाजिरी लगाई और मामले की जांच करते हुए तथाकथित सरकारी भूमि देने की मांग की है। ग्रामीणों में मुख्य रूप से जीवछ बहरदार, मनोज सिंह, गंगा सिंह, शांति देवी, पवन बहरदार, प्रकाश बहरदार, अर्जुन पासवान, फूलेन पासवान आदि मौजूद थे।

पोलियो: दो साल में नहीं मिला कोई केस

अररिया : आगामी 23 से 27 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो राउंड की सफलता को लेकर गुरुवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने किया। बैठक के दौरान यूनीसेफ व डब्लूएचओ के अधिकारी तथा डीएचएस के लोग एक दूसरे पर कई आरोप मढ़ रहे थे। यूनीसेफ के अधिकारी जहां एक ओर राउंड में एमओआईसी की भूमिका नगण्य बता रहे थे वहीं डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि अगर कोई प्रतिनिधि बैठक में भाग भी लेता है तो अनुपस्थित दर्शा कर रिपोर्ट तैयार की जाती है। बैठक में एसएमसी परमानंद ने बीते राउण्डों की समीक्षा के दौरान बताया कि कई टीमों में आईसीडीएस की भूमिका नहीं रही है। जबकि आईएमए के डा. एसआर झा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पिछले दो वर्ष में एक भी पोलियो केस जिला में नहीं मिला है, लेकिन और सतर्कता के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। डीपीएम रेहान अशरफ ने आगामी राउंड में स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सकों के पूर्व सहयोग का आश्वासन देते हुये कहा कि पूरा महकमा एक मिशन पर कार्य करेगा वहीं डीपीओ चन्द्र प्रकाश ने तमाम सीडीपीओ को अपने स्तर से पोलियो अभियान में आंगनबाड़ी सेविका का सहयोग दिलाने का निर्देश दिया। बैठक में एसएमओ डीएल शर्मा, आशा डीपीएम अंजूलता, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेंदु झा, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।

अभियान के दूसरे दिन भी तीन मोबाइल टावर सील

अररिया : नगर परिषद चलाये जा रहे अभियान के दूसरे दिन भी बगैर एनओसी चलाये जा रहे तीन मोबाइल टावरों का सील कर दिया। सील किये गये टावरों में ओम नगर वार्ड नं. 8 स्थित एयरटेल, एयर सेल एवं आई टी आई एल कंपनी शामिल है। इन टावर मालिकों के पास भी नगर परिषद से एनओसी प्राप्त नहीं किया गया था। अभियान का संचालन कर रहे नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विभाग से एनओसी प्राप्त किये बिना स्थापित किये सभी टावरों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय है। इस कार्रवाई में जमीन मालिक भी शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि टावर मालिकों को प्रति मीटर ऊंचाई की दर से दो हजार रुपये बतौर टैक्स नगर परिषद को देना है। लेकिन अधिकांश टावर की स्थापना को दो वर्ष बीत गये लेकिन अब तक उन्होंने विभाग को टैक्स नहीं दिया है।

एसपी के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगज थाना परिसर में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक का जनता दरबार आयोजित किया गया। मौके पर तीन दर्जन से अधिक फरियादी अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे। इनमें हत्या के पुराने मामले सहित भू-विवाद से जुड़ी समस्याओं में पीड़ित पक्ष को हो रही कठिनाईयों को एसपी के समक्ष रखा गया। एसपी विनोद कुमार ने शिकायतों पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन पीड़ितों को दिया तथा अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अररिया एसपी कार्यालय के कर्मियों द्वारा पीड़ितों से काम के बदले रिश्वत मांगे जाने की शिकायत भी एसपी के जनता दरबार में पहुंची। जिस पर एसपी विनोद कुमार ने तत्काल ही अररिया कार्यालय के कर्मियों को फोन पर ही जमकर फटकार लगायी तथा आगे से इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मो. मोनीम ने कार्यालय कर्मी द्वारा वारंट को थाना तक भेजने के एवज में रूपये मांगे जाने की शिकायत की। एसपी के जनता दरबार में फारबिसगंज एसडीपीओ एस के झा, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष एके गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
पिछले वर्ष हुए नाबालिग लड़का रूपेश कुमार की गला रेत कर हत्या कर दिये जाने के मामला में मृतक की मां मसोमात समुद्री देवी हत्यारोपियों के परिजनों पर धमकाने की शिकायत लेकर पहुंची थी। वहीं सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड के जीवछपुर गांव निवासी राजो सहनी प्रखंड के उपप्रमुख रमेश कुमार पर उनकी धान की फसल लगी जमीन को जबरन जोत लेने की शिकायत की। सहनी ने शिकायत किया कि नरपतगंज थाना के द्वारा उनकी शिकायत नहीं ली जा रही है। जिस पर एसपी ने कार्रवाई की बात कही। एसपी के जनता दरबार में मोटर सायकिल चोरी से जुड़े मामला भी पहुंचा। साथ ही विभिन्न कांडों के आरोपी जनता दरबार में खुद को निर्दोष बताते हुए झूठा फंसाने का आरोप लगाया। जिस पर एसपी ने अनुसंधान के समक्ष अपनी बातों को रखने को कहा।

द्वितीय चरण की जनगणना को लेकर प्रशिक्षण आरंभ

अररिया : भारत की जनगणना 2011 के द्वितीय चरण को लेकर गुरूवार को उच्च विद्यालय में शहरी क्षेत्र के प्रगणकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्डो के तमाम ब्लाक के लिए प्रतिनियुक्त प्रगणकों को द्वितीय चरण के जनगणना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक के रूप में दीपक नाथ तिवारी, रामचंद्र सिंह व नप के सत्यनारायण मंडल मौजूद थे। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने कहा कि द्वितीय चरण की गणना 9 से 28 फरवरी तक होगी। इस अवधि में किये गये गणना की जांच एक से पांच मार्च तक किये जाने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक ने कहा कि प्रगणक होना आपके लिए गौरव की बात है। इसलिए गणना का कार्य आपको निष्ठा से पूरा करना होगा। इस दौरान प्रगणकों को बताया गया कि एक ब्लाक में 120 से 150 परिवार होंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि गणना के दौरान समयावधि का पूरा ख्याल रखे। मौके पर नप कार्यालय के धर्मनाथ राय समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

भुगतान को लेकर आशा कर्मियों ने मचाया हंगामा

कुर्साकाटा(अररिया) : गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा दिवस के अवसर पर आशा कर्मियों की बैठक डा. चंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में बीसीएम हिमांशु कुमार झा ने विभिन्न योजनाओं के तहत बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं आशा कर्मियों ने मुस्कान व प्रसव से संबंधित प्रोत्साहन राशि के लंबित भुगतान को लेकर हो हल्ला मचाया। आशा कर्मी गोदावरी देवी, इंदू, विभा, लीला, रेखा, शोभा, मीना आदि ने बताया कि मुस्कान कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि जनवरी 2009 से लंबित है। वहीं प्रसव के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि अगस्त 2010 से ही भुगतान नहीं किया गया है। इस बाबत स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा वर्मा ने बताया कि भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर संचालन के लिए आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस कार्य को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। लंबे समय से भुगतान लंबित रहने से आशा कर्मियों ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सामूहिक रूप से इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।

तन व मन के विकास के लिए खेल जरूरी : एसडीओ

अररिया : इंसाफ स्पोर्टिग क्लब मौलवी टोला अररिया के सौजन्य से आयोजित इंडो नेपाल व अंतरराज्यीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार की शाम टाउन हाल अररिया में हुआ। मुख्य अतिथि एसडीओ डा. विनोद कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजे वाइएनलाल श्रीवास्तव, जितेन्द्र नाथ सिंह व शैलेन्द्र कुमार सिंह रहे। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डा. विनोद कुमार ने कहा कि शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी है। खेल के द्वारा राष्ट्रीय एकता और भाईचारगी का माहौल बनता है। उद्घाटन मैच फैसल एंड पार्टनर व अंकित एंड पार्टनर के मैच खेला गया। जिसमें फैसल एंड पार्टनर ने 15-8 और 15-6 से लगातार दोनों सेट जीत लिया। इस प्रतियोगिता भारत नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 23 जनवरी को खेला जायेगा। इस अवसर पर इंसाफ क्लब के अध्यक्ष हाजी नैयरूज्जमा, उपाध्यक्ष जकीउल होदा और मजहर कलीम आरजू आदि उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका नौशाद आलम ने निभायी।

दो मोटर साइकिलों की टक्कर, चार जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : इस्माइल चौक कलवर्ट के समीप बुधवार की देर शाम दो मोटर साइकिल के टक्कर में चार लोग जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। बेहतर इलाज के लिए एक को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रामपुर मोहनपुर निवासी मो. सलाम, जमाल, साहिल अररिया से अपने गांव रामपुर मोहनपुर जा रहा था विपरीत दिशा से अररिया रहिका टोला निवासी संतोष कुमार पारिक अमहारा से अररिया लौट रहा था कि चौक पर दोनों मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी।

दो पक्षों के बीच मारपीट


कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान नगर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से लगभग छह महिला समेत दस लोग जख्मी हो गये जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रामपुर बुधेश्वरी गांव में मो. नवि द्वारा घेराबंदी करने को लेकर हुई मारपीट की घटना में मो. मुस्तकीम, बीबी रूबेदा, विरजना मसोमात, गुलशन जख्मी हो गयी वहीं नवि समेत पत्‍‌नी बीबी सैफून भी जख्मी हो गयी। दूसरी घटना बासवाड़ी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में मो. अफसर, बीबी मशिरा, बीबी कैशर जख्मी हो गयी वहीं दूसरे पक्ष से भी जख्मी होने की बात बताई गयी है। जिसका इलाज निजी तौर पर चल रहा है।

झांकी प्रस्तुति को लेकर बैठक


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय में गुरूवार को 26 जनवरी के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी प्रस्तुति को लेकर बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की। बैठक में झांकी समिति के सदस्य एवं विद्यालयों के प्रतिनिधि द्वारा निर्णय लिया गया कि झांकी के विषय वस्तु संबंधित विद्यालयों द्वारा तय करते हुए आगामी 24 जनवरी तक झांकी समिति की अध्यक्ष वीणा देवी के समक्ष जमा किया जायेगा।
बैठक में उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, संजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार, गोविंद मिश्र एमपीएस, राकेश कुमार आईएचएचएस, मोहन साह शिशु भारती, मनीष कुमार, एनएन ठाकुर क.म.वि. गोढि़यारे, संजय कुमार ली एकेडमी, सी कुमार जिला स्कूल, भारती मिश्र बाल मध्य विद्यालय, रेणुका कुमारी प्रा.वि., तेजबहादुर सिंह द्विजदेनी उ.वि., एसएन गुप्ता सीवी रमण, नागराम काहा एसएसबी, अनिल गिरी, शिशु शिक्षा सदन के प्रतिनिनिधि उपस्थित थे।

कचहरी सचिवों को दो साल से नहीं मिला मानदेय

बसैटी (अररिया)  रानीगंज प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिवो को विगत दो वर्षो से मानदेय का भुगतान नही होने के कारण उसके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष माधव कुमार, सुबोध कुमार, साजिया तबस्सुम, शमशाद आलम आदि ने बताया कि सरकारी उदासीनता के कारण ग्राम कचहरी के सचिवों को मान्य देय का भुगतान नहीं किये जाने से मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मान्य की भुगतान की मांग की है।

Thursday, January 20, 2011

मनरेगा: एनवाईके कर्मी करेंगे 30 राजस्व ग्राम में मानीटरिंग


अररिया : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चलने वाली स्कीमों का मानिटरिंग नेहरू युवा केन्द्र के युवा कोर व युवा क्लब के सदस्य करेंगे। इस मायने का निर्देश केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दिया है। मनरेगा के तहत चलने वाली स्कीमों की जांच एनवाईके द्वारा करने संबंधी निर्देश प्राप्त होते ही जिला स्तर पर योजना चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिले के नौ प्रखंडों के 360 राजस्व गांवों में इसकी शुरूआत की जायेगी। प्रथम चरण के इस अभियान की शुरूआत 25 जनवरी से होगी। साथ ही इसका समापन की अवधि अगस्त माह निर्धारित की गयी है। नेहरू युवा केन्द्र के युवा कोर व युवा क्लब के सदस्य अब गांव-गांव जाकर लोगों से रोजगार के तरीके जानेंगे। इस दौरान वे लोग जॉब कार्ड की जांच भी करेंगे तथा बिना जॉब कार्डधारी व्यक्ति के नाम एकत्र कर जिला को देंगे। डीआरडीए से मिली जानकारी के अनुसार एक गांव में 5 से 10 लाख तक की एक या दो योजनाओं का चयन किया जायेगा। चयनित योजनाओं के लिए तैयार प्राक्कलन व मास्टर राल आदि चेक लिस्ट के आधार पर क्रास चेकिंग काराया जायेगा। यह चेकिंग का कार्य मनरेगा छोड़ तमाम विभागों के अभियंता करेंगे।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि अब लोगों को उनके इच्छानुसार रोजगार दिया जायेगा। इस क्रम में एनवाईके कर्मी गांव-गांव घूमकर जॉब कार्डधारी से कैसे रोजगार में उनकी रची है यह एक करेंगे। साथ ही गांव में प्राथमिकता के आधार पर कौन की योजना की जरूरत है उसी ग्रामीण से पूछेंगे। 25 जनवरी से अगस्त माह तक चलने वाली इस योजना अभियान में तकरीबन 36 करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य है। डीआरडीए मनरेगा के परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार ने बताया कि एनवाईके कर्मी गांव में मनरेगा के लिए जागरूकता फैलाने के साथ साथ विभागीय निर्देशों का पालन करेंगे।

स्वास्थ्य चेतना शिविर 26 से

सिकटी(अररिया) : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन 26 जनवरी के अवसर पर आरंभ किया जायेगा जो 24 फरवरी तक चलेगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य स्वच्छता से संबंधित जानकारी गर्भवती माताओं की जांच, पोषण की जानकारी, स्वच्छता समिति के कार्य योजना की जानकारी दी जायेगी। 26 जनवरी को एपीएचसी बरदाहा एवं भूताहा, 27 जनवरी को स्वास्थ्य उपकेंद्र उफरैल चौक, 29 जनवरी सैदपोखर, 3 फरवरी को पोठिया, 5 फरवरी तीरा, 7 फरवरी परमसिया, 10 फरवरी खोरागाछ, 12 को मसुंडा, 14 डैनिया, 17 रानी पुल चौक डेढुआ, 19 फरवरी कासत, 21 को सालगोड़ी एवं 24 फरवरी 2011 को बेंगा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्वास्थ्य चेतना शिविर आयोजित की जायेगी। सभी शिविरो में चिकित्सक के अलावा एएनएम, सेविका, आशा एवं ममता स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहेगी। प्रभारी ने बताया कि इससे पूर्व सभी एएनएम को भी एचएचसी की बैठक आयोजित कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिया जा चुका है। प्रचार प्रसार के लिए शिविर के पूर्व स्कूली छात्रों द्वारा रैली निकालने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सहयोग करने के लिए सूचित किया गया है। इसके अलावा शिविर के दिन स्वयंसेवी संगठन मानव एवं बाल विकास समिति अररिया द्वारा स्कूलों में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की व्यवस्था की जायेगी।

यूरिया की कमी से किसान परेशान, गेहूं की खेती प्रभावित

सिकटी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र किसानों को यूरिया नहीं मिलने से जहां किसान काफी परेशान हैं वहीं गेहूं की फसल काफी प्रभावित हो रही है। बरदाहा स्थित खाद व्यवसायियों बताते हैं कि डीलरों द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलन से किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है। खाद के लिए किसानों की लंबी लाईन सुबह से ही लग जाती है। यूरिया खाद जहां किसानों को तीन सौ पच्चीस रूपये प्रति बोरा के हिसाब से मिलना चाहिए, प्रखंड क्षेत्र के किसानों को 375-380 रूपये प्रति बोरा के हिसाब से मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र में खाद दुकानदारों द्वारा पहचान पत्र की फोटो काफी लेकर ही यूरिया खाद दिया जाता है। जिससे किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने बताया कि यदि इस तरह की समस्या रहा तो लाचार होकर खेती छोड़ना पड़ेगा। किसानों ने जिलाधिकारी से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग किया है। ताकि गेहूं की खेती प्रभावित न हो सके।

भूमि अधिग्रहण नहीं करने का आग्रह

अररिया : अररिया जिला युवक कांग्रेस के नेताओं ने प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर 28 वीं बटालियन एसएसबी के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं करने का आग्रह किया है। नेताओं ने पत्र में तर्क दिया है कि पूरी भूमि गरीबों की है। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में विस उपाध्यक्ष मुर्शरफ रेजा, असलम रहमानी, मो. शमीम अख्तर, मो. इमरान, गालिब, मो. इकबाल, संतोष झा, मनोज सिंह, राजेश मंडल, साकिर आलम आदि शामिल है।

इंदिरा आवास मामलों का शीघ्र करें निष्पादन : डीआईजी

जोकीहाट(अररिया) : पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार ने बुधवार को जोकीहाट थाना पहुंचकर सभी लंबित काडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया। श्री कुमार ने खासकर इंदिरा आवास गबन मामले में विभिन्न बिंदुओं पर गहरायी से अनुसंधान का निर्देश दिया। उन्होंने इंदिरा आवास गबन के आरोपियों की गिरफ्तारी, अपराधियों के धरपकड़, फरार अभियुक्तों के विरूद्ध कुर्की जब्ती करने, लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा, डायरी समर्पित करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीआईजी के साथ मौजूद अररिया एसपी विनोद कुमार ने भी अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये। इस अवसर पर फारबिसगंज डीएसपी शिव कुमार झा, अररिया डीएसपी बदरे आलम, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, टाउन थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, जोकीहाट थानाध्यक्ष जुल्फिकार मौजूद थे।

नाबालिग का अपहरण

पलासी (अररिया) : प्रखंड के ककोड़वा गांव की बारह वर्षीय नाबालिग लड़की (काल्पनिक नाम) अफसाना का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत अपहृता के पिता मो.अवेस आलम ने पलासी थाना में पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बांडोभ गांव के मो. राजा, मो. ताजउद्दीन व मो. बबलू तथा ककोड़वा गांव के मो. मोजाहिद व मो. अनवार को अभियुक्त बनाया गया है। घटना बीते सोमवार संध्या की बतायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता मो. अवेश आलम ने कहा है कि सोमवार की सायं करीब पांच बजे सभी हथियार से लैस होकर मोटर साइकिल से उनके दरवाजे पर आये और उनकी नाबालिग पुत्री को जबरन उस पर बैठा कर दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

विभिन्न मुद्दों को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक

पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला प्रांगण में मंगलवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड पैक्स संघ के अध्यक्ष अशोक झा ने की। मौके पर जिला पैक्स संघ के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह, मो. शमशाद आलम, मो. मुख्तार आलम, मो. जवादुल हक, सुंदर यादव, उमेश, मो. नौशाद, शोभा विश्वास, राम प्यारे यादव, दयानंद चौधरी, मोजीद आदि मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से पैक्स को खाद बीज की आपूर्ति पर विचार, वैद्यनाथन कमेटी की राशि पैक्स में न होकर बैंक में जमा, जनवितरण प्रणाली का संचालन पैक्स द्वारा नहीं करने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

केंद्र में भ्रष्टाचारियों व घोटालेबाजों का राज: ब्रजेश

अररिया : आगामी पांच फरवरी को गांधी मैदान पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मान समारोह के निमित्त अररिया पहुंचे प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी ब्रजेश रमण ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार में भ्रष्टाचारियों का साम्राज्य है। कामनवेल्थ, टू जी स्पेक्ट्रम सहित कई अन्य घोटाले देश को काफी कमजोर कर दिया है। उन्होंने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई से आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। पेट्रोल मूल्य, खाद्य पदार्थ एवं अन्य छोटी छोटी चीजों के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है। महंगाई के इस विकराल परिस्थिति में भी देश के प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखना हास्यास्पद है। इससे पूर्व उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर सम्मान समारोह की तैयारी का जायजा लिया। क्षेत्रीय प्रभारी श्री रमण ने बताया कि सम्मान समारोह की तैयारी के लिए आगामी 22 फरवरी को कटिहार में एक बैठक आयोजित की गयी है जिसमें अररिया, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार एवं किशनगंज के सभी विधायक सांसद एवं जिला पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इस बैठक के माध्यम से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जागरूक कर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिशा निर्देश जारी किया जायेगा। मौके पर महामंत्री सुरेन्द्र झा, अविनाश कुमार सिंह, गौतम साह, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे।

शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण

अररिया  : नगर परिषद क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नोनिया टोला हृदयपुर में शिक्षकों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया। विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमरनाथ मिश्रा उर्फ झड़ी मिश्रा ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण किया जाना है। इसी के तहत उनके विद्यालय में भी आंवला, सागवान, आम, नारियल के वृक्ष लगाये गये है। इस अवसर पर शिक्षकों में मोइदुर्रहमान, सुरेन्द्र चौधरी, प्रीती कुमारी सिन्हा, सचिव कामदेव मंडल, अध्यक्ष शोभा देवी, सदल, बीरू मंडल, गुडडु झा आदि मौजूद थे।

वैश्य महासभा ने दी केसरी को श्रद्धांजलि

रेणुग्राम (अररिया) : अररिया स्थित राष्ट्रीय वैश्य महासभा कार्यालय में अररिया जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत भाजपा विधायक राज किशोर केसरी को नमन करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित की गई। शोक सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशुन प्र. भगत ने की। इस मौके पर केदार गोयल, हिरालाल जैन, मुरली प्र. गुप्ता, शिवजी जयसवाल, राजीव भगत, प्रकाश भगत, नन्द लाल भगत, ओम प्रकाश भगत, राजू जयसवाल, शांतिलाल, गणेश अग्रवाल, विनय सिंहा, हीरालाल जैन, पारस नाथ आदि मौजूद थे।

दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज मुख्यालय स्थित बोल बम चौक के तीन दुकान से मंगलवार की रात्रि चोरों ने ताले तोड़ कर लाखों की संपत्ति चुरा ली। इस घटना से शहर वासी दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार अंम्बिका मेडिकल एवं रेडीमेड दुकानों के मालिक बबलू लाल दास के अनुसार बारह हजार नकद एवं चालीस हजार रुपये मूल्य के कपड़े व दवा लेकर चोर चलते बने। वहीं अशोक रेडीमेड में मालिक अशोक राउत का कहना है कि पच्चीस हजार रुपये मूल्य के कपड़े एव पैतीस सौ रुपये नकद चोरों ने दुकान का ताला काट कर चुरा लिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष टीपी सिंह का कहना है कि घटना को आस-पास के नये उम्र के लड़कों द्वारा अंजाम दिया गया है जिसकी शिनाख्त जल्द ही कर ली जायेगीI

पूस पूर्णिमा: कोसी किनारे खायी गयी दोस्ती की कसम


रानीगंज (अररिया) : पूस पूर्णिमा में कोसी स्नान का अपना अलग स्थान रहा है। कोसी नदी के किनारे बसे रानीगंज में भी पूस की पूर्णिमा में कोसी स्नान की परंपरा आज भी चली आ रही परंपरा कायम है। क्षेत्र में होने वाले इस लोक पर्व एवं इस अवसर पर कोसी नदी किनारे लगने वाले एक दिनी मेले का इस क्षेत्र में बड़ा ही महत्व है। पूस पूर्णिमा के नाम से होने वाले इस लोक पर्व में घर-घर पकवान खाने और खिलाने की प्रथा है।
सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र इस अवसर पर बुधवार को कोसी के किनारे लगने वाला एक दिन का मेला होता है। जहां खास कर कुटीर उद्योग में तैयार सामानों की दुकानें मेले की रौनक होते हैं। लकड़ी से बने सामान चौकी (चारपाई), बैंच, कुर्सी, टेबल, फूस के घरों में लगने वाले खिड़की, दरवाजे, बांस के कमानी से बने टोकरी, सूप, पंखा, डगरा, चटाई आदि की खरीदारी के लिए लोग पूर्व से ही इस मेले का इंतजार करते है। बुधवार को संपन्न हुए इस मेले में लगभग 10-15 लाख रुपये की खरीदारी लोगों ने की। मेले में बुधवार को सबसे ज्यादा खरीदारी लकड़ी के सामानों की हीं हुयी। इस पर्व की पौराणिक कथा की ओर ध्यान दें तो इस अवसर पर नदी किनारे दोस्ती लगाने की भी प्रथा रही है। जब नदी में स्नान कर कोसी नदी की कसमें खा दोस्ती को कायम रखने की भी प्रथा आज भी कायम हैं। दो दोस्तों के बीच फूल माला का आदान प्रदान भी किया जाता हैं। बुधवार को संपन्न हुए इस मेले में सुबह से ही चहल-पहल होनी शुरू हो गयी थी।

विवेकानंद पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री को बधाई


अररिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार मिलने से जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गत पांच वर्षो में बिहार को गुंडा राज से छुटकारा दिलाकर मुख्यमंत्री श्री कुमार ने जो विकासशील राज्य का दर्जा दिलाया है वह निश्चय ही काबिले तारीफ है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस पुरस्कार से न केवल मुख्यमंत्री बल्कि बिहार वासियों को गौरव प्राप्त हुआ है।
बधाई देने वालों में विधायक सरफराज आलम, प्रखंड अध्यक्ष जियाउल्लाह, महिला अध्यक्ष सविता सिंह, रेशम लाल पासवान, मुख्तार आलम, अशफाक, रीता देवी, उमेश राय, राजा मिश्रा, कैशर, शैलेश सुमन आदि शामिल है।

दरिद्रनारायण भोज का आयोजन

अररिया : जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता श्याम कुमार झा की विगत दिनों दिवंगत हुई माता दमयंती देवी की स्मृति में व उनकी आत्मा की शांति के लिये बुधवार को दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर सैकड़ों बेबस व नि:सहाय लोगों के बीच भोजन करवाने के बाद कंबल वितरण किये गये।

महादलित विकास मित्र भी चढ़ेंगे साइकिल पर

अररिया : महादलित समुदाय के परिवारों को जागरूक करने के लिए बहार किये गये महादलित विकास मित्र भी अब साइकिल पर चढ़ेंगे। सरकार ने साइकिल के लिए जिला कल्याण विभाग को राशि प्राप्त करा दी है। जिले के 190 विकास मित्र को बुधवार के दिन समाहरणालय में डीडब्लुओ सुशील कुमार मिश्र ने एक बैठक कर साइकिल क्रय के लिए चेक बांटा। उन्होंने इस मौके पर प्रथम चरण के 114, द्वितीय चरण के 44 तथा तृतीय चरण में नियोजित 32 विकास मित्र को मानदेय का चेक भी प्रदान किया। श्री मिश्रा ने बताया कि साइकिल क्रम के लिए प्रति विकास मित्र को दो हजार की दर से प्रथम व द्वितीय चरण के 158 लोगों को चेक प्रदान किया गया है। श्री मिश्र ने इस मौके पर तमाम विकास मित्रों से राशि का हर हाल में साइकिल क्रय करने की अपील करते हुए कहा कि साइकिल खरीदकर शीघ्र विपत्र जमा करें।

एसपी का जनता दरबार आज फारबिसगंज में


अररिया : अररिया के पुलिस कप्तान विनोद कुमार गुरुवार को फारबिसगंज थाना में जनता दरबार लगायेंगे। इस दरबार में जिले के पीड़ितों की बात सुनकर उन्हें न्याय हिलाया जायेगा। यह जानकारी एसपी के हवाले से एसडीपीओ मो. कासिम ने दी।
एसडीपीओ श्री कासिम ने बताया कि पिछले दिनों हुई चुनाव एवं विभागीय कार्य की व्यस्तता के कारण कुछ दिनों से पीड़ितों की व्यथा नही सुनी जा रही थी। लेकिन अब यह सुचारू रूप से चलने लगेगा। उन्होंने बताया कि यह दरबार अब थाना क्षेत्र पर भी आयोजित की जायेगी। दरबार में जिले के कोई भी पीड़ित अपनी समस्याओं को लेकर आ सकते है।

शिक्षा व स्वास्थ्य को बढ़ावा देना जरूरी: डीएम

अररिया : जिले के भूमिहीन 32 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र, 101 स्वास्थ्य उपकेंद्र व 135 प्राथमिक विद्यालय को क्रय कर या सरकारी तथा दान के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में पंचायत व शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलायी गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने की। इस बैठक में डीएम ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ावा देने में जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने मौजूद पंचायत व शहरी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कहा कि जिस समाज में दान देने वाला अधिक होता है उस समाज का विकास तेजी से होता है। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि आम लोग स्वयं कम भोजन करें लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दे। इसके लिए आप सबको सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आप सरकारी जमीन के बारे में जानकारी दे। अगर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है तो आप में से कोई स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र के नाम भूमि दान करें। दान दाता के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र व स्कूल का नाम रखा जाये। डीएम ने यह भी कहा कि दान वाली जमीन मुफ्त में रजिस्ट्री की जायेगी। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने कहा कि पहले स्कूल की कमी थी। अब भी 135 स्कूल भूमिहीन है। श्री अहसन ने बताया कि एक प्रा. वि. के लिए न्यूनतम 21 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है। वहीं डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5000 वर्ग फीट व अतिरिक्त प्रा. स्वास्थ्य केंद्र के लिए 15 हजार वर्ग फीट जमीन की जरूरत होती है। मौके पर वरीय उप समाहर्ता नलिन कुमार, अररिया नप की मुख्य पार्षद अफसाना परवीन, जोगबनी नपं अध्यक्ष तरन्नुम नाज, एडीपीआरओ वाईके लाल, एसएस के सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

एनओसी के अभाव में दो मोबाइल टावर सील

अररिया : नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगाये गये अवैध ढंग से मोबाइल टावरों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है। बुधवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार एवं अभियान के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कौशल किशोर रश्मि ने खरैया बस्ती स्थित एयरटेल तथा टाटा इंडिकाम मोबाइल टावर को सील किया। इन टावरों के मालिकों द्वारा नगर परिषद को अब तक एनओसी उपलब्ध नहीं कराया है। नप कार्यपालक श्री कुमार ने बताया कि शहर में विभिन्न कंपनियों के 34 टावर लगे हुए है। इन टावरों की जांच के लिए चार दिवसीय अभियान चलाया जाना है। उन्होंने बताया कि पिछले माह सभी टावर कंपनियों को एनओसी लेने का निर्देश दिया गया था। श्री कुमार ने बताया कि टावर कंपनी के साथ साथ जमीन मालिकों पर भी कार्रवाई की संभावना है। चूंकि जमीन मालिक नगर परिषद को बिना जानकारी दिये ही व्यापार के दृष्टिकोण से टावर कंपनी को अपने जमीन पर स्थापित करने की अनुमति दी जो अवैध है। श्री कुमार ने बताया कि शेष टावरों के विरूद्ध जल्द कार्रवाई की जायेगी तथा उन्हें दंड स्वरूप जुर्माना किया जायेगा।

विधिक जागरूकता शिविर में दी जानकारी

अररिया : अदालत परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार में बुधवार को लोगों के स्वास्थ्य, उपचार एवं सेवा विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने मौजूद लोगों को इस ओर जागरूक होने के लिए विस्तृत प्रकाश डाला। जागरूकता शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम उमेश चन्द्र मिश्रा ने की। इस अवसर पर फास्ट ट्रैक कोर्ट तृतीय के न्यायाधीश वाईएन लाल श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा जनहित में मुहैया कराये गये स्वास्थ्य सुविधा की चर्चा करते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। वहीं प्राधिकार के सचिव सह सब जज अजीत कुमार सिंहा ने इस शिविर की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुहैया करायी गयी सुविधा को आम लोगों को उपयोग करना चाहिये। खासकर उन्होंने इण्डियन कल्चर की चर्चा करते हुए कहा कि हर गांव, प्रखंडों में सरकारी अस्पताल तो खोले गये है, बावजूद गर्भवती महिलायें व छोटे बच्चे के साथ हो रही असायिक घटनायें ज्यादा हैं। जब कि इस सुविधा का लाभ लेने से बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। इसलिये हर लोगों को स्वास्थ्य उपचार लाजमी है।
एडीजे प्रथम श्री मिश्रा ने नीम, हकीम खतरे जान की चर्चा करते झोला छाप डाक्टरी से सचेत होने पर प्रकाश डाला तथा सरकारी स्वास्थ्य सुविधा के प्रति लोगों को जागरूक किया। अधिवक्ता मो. अकरम हुसैन ने महिलाओं की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश, सीजेएम सत्येन्द्र रजक, मुंसिफ रवि कुमार, समेत अन्य न्यायिक दंडाधिकारी व अधिवक्ता वीणा झा, रीता घोष, प्रभा कुमारी, पूनम कुमारी, सुधा कुमारी, विनोद प्रसाद, एलपी नायक, संघ के सचिव अमर कुमार व चिकित्सक मो. माईन आदि ने अपने विचारों को रखे।

अधिवक्ताओं ने दी बधाई

अररिया : जिला बार एसोसिएशन अररिया के चुनाव संपन्न होने के बाद अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई के साथ कर्तव्य बोध भी कराया। वहीं चुनाव दंगल में उतरे अधिवक्ता ने भी एक-दूसरे से मिलते रहे। संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव तथा महासचिव चन्द्रशेखर सिंह ने चुनाव नतीजे निकलने के बाद संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है।

मनरेगा के प्राक्कलनों की क्रास चेकिंग शुरू


अररिया : भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा मनरेगा कार्यो के लिए नये दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद योजना के प्राक्कलनों की क्रास चेकिंग डीएम की उपस्थिति में बुधवार को आरंभ की गई। जिले के नौ प्रखंडों के पीओ, जेई को डीआरडीए सभा भवन, समाहरणालय स्थित आत्मा कक्ष व एसजीएसवाय प्रशिक्षण भवन में तीन-तीन प्रखंड को बांट कर चेक स्लिप के माध्यम से जांच शुरू हुई। डीआरडीए सभा भवन में स्वयं डीएम एम. सरवणन, एनईपी निदेशक विजय कुमार उपस्थित थे। इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक प्राक्कलन के साथ मानव दिवस का मस्टर रोल दर्शाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मानव दिवस की संख्या बिल्कुल स्पष्ट होनी चाहिए। श्री सरवणन ने बताया कि क्रास चेकिंग के बाद प्रत्येक पृष्ठ पर मोहर लगायी जायेगी। वहीं एनईपी निदेशक श्री कुमार ने कहा कि संबंधित पीओ अपने प्रखंड के चिन्हित गांव का नाम शीघ्र उपलब्ध करायें। ताकि गांवों की सूची नेहरू युवा केन्द्र को दी जा सकें। इस मौके पर आरईओ वन के कार्यपालक अभियंता यूके मिश्रा, टू के मनोज कुमार, पीओ स्वतंत्र कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं आत्मा कक्ष में परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार, प्रशिक्षण भवन में लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने जांच की समीक्षा की।

Wednesday, January 19, 2011

तीन गोल्ड प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन

फारबिसगंज(अररिया) : हैदराबाद में आयोजित भारत स्काउट व गाइड के 16 वें राष्ट्रीय जम्बृरी में अररिया जिले के स्काउट और गाइडों ने अपना जलवा दिखाया। भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त वैद्यनाथ साह के नेतृत्व में अररिया जिला के 15 स्काउट, 8 गाइड एवं एक स्काउटर ने भाग लेते हुए तीन गोल्ड, सत्रह सिल्वर तथा दो कास्य मेडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।
श्री साह ने बताया कि विगत चार जनवरी को इस जम्बूरी का उद्घाटन आंध्र प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा किया गया था। यह नौ जनवरी को संपन्न हुआ जिसमें भारत के बाईस हजार स्काउट गाइड के अलावा नेपाल, बांग्लादेश और फ्रांस के स्काउट गाइडों ने भी भाग लिया। बताया कि अररिया जिला से दो स्काउट अक्षय कुमार और टुनटुन साह तथा एक गाइड जुली मल्लिक को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। जबकि अजय गोस्वामी, अब्दुल वहाव, नसीम, निरंजन, इमरान, अविनाश, भारतेंदु, विक्की कपाड़िया, कन्हैया कुमार, सूरज पटवा, पूजा भगत, जूही, कविता मेहता, दीपा कुमारी, कविता राय, जहांआरा और बीबी जुलेखा को सिल्वर मेडल तथा अमित भारती और नीरज कुमार को ब्राज मेडल से नवाजा गया। वहीं भाग लेने वाले सभी को प्रमाण पत्र, बैग, टार्च आदि दिये गये। स्काउट और गाइड के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला मुख्य आयुक्त सुरेन्द्र मिश्र एवं सचिव विंदेश्वरी प्रसाद मेहता ने बच्चों को बधाई दी।

भू अर्जन की ढिलाई से लटका एसएसबी कैंप निर्माण

अररिया : अररिया प्रखंड अंतर्गत बैरगाछी में प्रस्तावित सशस्त्र सीमा बल के 28वीं बटालियन के मुख्यालय निर्माण का मामला भू अर्जन विभाग के विलंब के कारण अधर में लटका दिख रहा है। नेपाल की सीमा से सटे अररिया जिला कई तरह के आपराधिक गतिविधियों से त्रस्त रहता है। कभी अनाज तस्करी की जाती है तो कभी हथियारों का जखीरा इस पार-उस पार होता है। अधिकांश बड़े घटनाओं के बाद आपराधिक प्रवृति के लोग नेपाल की तरफ भागते हैं।
जानकारी के अनुसार कैंप निर्माण के संबंध में पिछले पांच वर्षो से कार्रवाई की जा रही है। लेकिन सूत्रों की माने तो कुछ सफेदपोश इस निर्माण के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। लेकिन गृह मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय बैरगाछी में कैंप निर्माण के लिए सकारात्मक रुख अख्तियार किये हुए है। इसी का नतीजा है कि सोमवार को एसएसवी के डीजी आर के शुक्ला, आईजी अमित मिश्रा, डीआइजी एल के गोहाई समेत कई अधिकारियों ने बैरगाछी पहुंचकर चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया।
प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए 132 व्यक्तियों का कुल 74.299 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। जिला भू अर्जन कार्यालय के अनुसार जमीन अधिग्रहण की स्वीकृति के लिए भू अर्जन अधिनियम 7(17) के तहत राच्य सरकार के पास भेजा गया है। बताया जाता है कि वर्ष 2010 के जुलाई माह में भी विभाग को पत्र भेजा गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर डीएम ने विगत 27 दिसंबर 10 को पुन: स्मार पत्र भेजकर स्वीकृति देने का अनुरोध किया है। कैंप निर्माण व मुआवजा के लिए पिछले तीन वर्षो से 9 करोड़ 9 लाख 48 हजार 595 रुपये जिला को प्राप्त है। परंतु बताया यह जा रहा है कि धारा 7(17) के तहत स्वीकृति मिलने के बाद ही मुआवजा दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार मुआवजा का निर्धारण डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक में तय होगा। इस कमेटी में एडीएम, एसडीओ, डीएलओ, रजिस्टार व सीओ भी रहेंगे। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक कैंप निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। 132 व्यक्तियों का 74.30 एकड़ जमीन जो चिन्हित की गई है। इसका मुआवजा का भुगतान कब तक किया जायेगा।

स्कूली बच्चों के बीच बंटी पोशाक राशि

जोगबनी (अररिया) : राजकीय मध्य विद्यालय में समारोह आयोजित कर स्कूली बच्चों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री पोशाक राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक के प्रतिनिधि के रूप में दक्षिणेश्वर राय उर्फ पप्पू मौजूद थे।
इस मौके दक्षिणेश्वर राय उर्फ पप्पू ने कहा कि शिक्षा के प्रति नीतीश सरकार काफी सजग है। यही कारण है कि शिक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। खासकर बालिका शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साइकिल एवं पोशाक दे उनके मन में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा किया है। इस योजना से जो बच्चियों स्कूल से दूर थी, अब वो भी स्कूल में दाखिला ले शिक्षा अर्जन में लग गयी है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनवर राज ने कहा मुख्यमंत्री पोशाक योजना काफी कामयाब है। इससे बच्चियों में शिक्षा के प्रति रूझान पैदा होगा।
इस मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष रामावतार शर्मा, भाजपा के मनोज झा, वार्ड पार्षद विभा देवी, विद्यालय के प्रभारी प्रकाश चन्द्र विश्वास, श्याम साह, श्यामानंद साह, राजीव सिंह एवं शंकर गुप्ता सहित स्कूल के बच्चे मौजूद थे। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री विश्वास ने बताया कि पोशाक राशि कक्षा 6,7 एवं 8 के छात्राओं एवं 3 से 5 के छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया जा रहा है।

परवाहा हाट में आग लगने से लाखों का नुकसान

फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के परवाहा हाट में रविवार की देर रात अगलगी की घटना में खाद की एक दुकान सहित पाट का एक गोदाम जलकर खाक हो गया। इस घटना में करीब छह लाख रूपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। सूचना मिलने पर अग्निशामक वाहन जिला मुख्यालय से तथा फारबिसगंज पुलिस परवाहा हाट पहुंची। जिसके बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया गया जिससे अन्य दुकानों को खाक होने से बचाया जा सका। हालांकि अग्निशामक के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों के सहयोग से बहुत हद तक आग पर नियंत्रण पा लिया था। घटना में व्यवसायी मंडी परवाहा हाट की दर्जनों दुकान जलने से बाल-बाल बच गयी। अगलगी में हरि नारायण मेहता की खाद दुकान में तीन लाख तथा मुरली साह के पाट गोदाम से तीन लाख रूपये से अधिक का समान जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय दुकानदारों तथा ग्रामीणों की आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा व्यवसायियों को नुकसान पहुंचाने के लिए रात के अंधेरे में जानबुझ कर आग लगायी गयी है। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व ही परवाहा हाट के करीब दस दुकानों में चोरी की घटना के साथ यहां पूर्व से दर्जनों आपराधिक वारदातें हो चुकी है। परवाहा के पूर्व मुखिया मणिकांत ठाकुर ने परवाहा हाट पर हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया है तथा आग लगने की इस घटना की गहन जांच करने की मांग है।

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित


फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय जेपी सभा भवन में मंगलवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में आगामी पांच फरवरी को पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मान समारोह की सफलता एवं इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इससे पूर्व बैठक में उपस्थित भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद गुप्ता, विधायक राजकिशोर केसरी, लतिका रेणु और श्यामानंद मिश्र के निधन पर दो मिनट का मौन रखा। बैठक में प्रदेश मंत्री ब्रजेश रमण सहित अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भागीदारी को ले अपने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी, रेणु वर्मा, महिला सेल की जिलाध्यक्ष नीलिमा साह, मंडल महामंत्री इंदू देवी, जिप उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद साह, मनचन केसरी, जिला उपाध्यक्ष मो. नसीमुद्दीन, रामराज गुप्ता, नागेश्वर ठाकुर और उमानंद राय, मंडल अध्यक्षों में रघुनंदन प्रसाद साह, राजकुमार झा, शंकर सिंह, कलानंद सिंह, संजय सिन्हा, विनोद वर्णवाल, नंदलाल मंडल, और अशोक सिंह, उद्योग मंच के सीताराम जायसवाल, संतोष सुराना, जिला प्रवक्ता अविनाश कुमार सिंह, संतोष मंडल, सुरेन्द्र झा, गोपाल कुमार सोनू, प्रदीप कन्नौजिया, पंकज कुमार साह आदि उपस्थित थे।

फोटोस्टेट वालों की हड़ताल से परेशानी

अररिया : नगर फोटो स्टेट दुकान संघ अररयिा द्वारा बढ़ती महंगाई को देखते हुए फोटो स्टेट की दरें बढ़ाने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार से दो दिवसीय दुकान बंद की शुरूआत की। सोमवार को शहर के तमाम फोटो स्टेट की दुकानें बंद होने से आम लोगों को खासकर कोर्ट, रजिस्टरी आफिस एवं सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने को लेकर सोमवार को संघ की एक बैठक भी आयोजित की गयी। बैठक में बढ़े हुए पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर फोटो स्टेट की दरें प्रति कापी बढ़ाने का निर्णय लिया। मंगलवार को भी दुकानें बंद रखी गयी।
बैठक में आफताब आलम, मो. जमील, सुमित कुमार, नौशाद आलम, विनोद गुप्ता, विजय कुमार, ईश्वर प्र. गुप्ता, विकास कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लूटी गयी मोटर साइकिल बरामद

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के गिरदा पंचायत के दर्शना गांव में सोमवार की रात ग्रामीणों द्वारा लोकनृत्य के दौरान आग्नेयास्त्र से लैश लगभग एक दर्जन अपराधियों ने ग्रामीणों को धमकाना शुरू किया। ग्रामीणों के विरोध करने पर अपराधी मोटर साइकिल नंबर बीआर- 37बी-3263 छोड़ कर भाग निकले। इस बीच ग्रामीणों ने जोकीहाट थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मोटर साइकिल केसर्रा पंचायत के बैरगाछी गांव के निकट अपराधियों ने दो दिन पूर्व हरिराही गांव के चंदन कुमार से लूटी गयी थी।

खाद्यान्न का बोरा उतार रहे तीन मजदूर जख्मी

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के गोदाम में सोमवार को खाद्यान्न का बोरा उतार रहे करीब तीन मजदूर इन बोरों के चपेट में आ गये। बोरा मजदूरों के शरीर पर गिर गया जिस कारण तीनों मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गये। बाद में बोरा को हटाया गया और मजदूरों को निकाला गया जिससे उसकी जान बचायी जा सकी। इलाज के लिए मजदूरों को रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कल मिलेगी राशि

अररिया : आपदा प्रबंधक विभाग द्वारा जिले के वृद्धा विधवा, विकलांग व असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्तियों को दी जा रही सुखाड़ सहायता की 600 की राशि से वंचित व्यक्ति को अब राशि 20 जनवरी को दी जायेगी। यह जानकारी जिला नजारत उप समाहर्ता नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि को प्रखंड में कैंप लगाकर राशि वितरित की गई। शिविर में जो भी लोग राशि नहीं ले पाये है उन्हें 20 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में राशि दी जायेगी।

छात्रों के बीच 2.50 लाख की राशि वितरित

कुर्साकांटा (अररिया), : प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्य मंत्री पोशाक योजना एवं छात्रवृति योजना के तहत मंगलवार को 2 लाख 50 हजार रूपये वितरित किये गये। विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को पोशाक हेतु 1 लाख 50 हजार एवं छात्रवृति के रूप में 1 लाख की राशि छात्र एवं छात्राओं के बीच वितरित किये गये। मौके पर प्र. कल्याण पदाधिकारी संजय पासवान, मुशरी यादव, ब्रह्मानन्द पासवान आदि अनेकों अध्यापक एवं छात्रागण मौजूद थे।

आग लगने से दुकान जलकर राख

रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा बाजार के हाजी उस्मान मार्केट स्थित एक मनिहारा दुकान में सोमवार की रात्रि आग लगने से दुकान जलकर राख हो गया। इस घटना में में दुकान में रखा मनिहारा का सारा समान जल गया। पीड़ित दुकानदार मो. नईमउद्दीन ने बताया कि इस घटना में दो लाख से अधिक का समान जल गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना रात्रि नौ बजे की है। इधर, पीड़त द्वारा घटना की सूचना सिमराहा थाना को दे दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

एसएसबी ने जब्त किया तस्करी का 350 बोरा प्याज

जोगबनी(अररिया) : तस्करी के माध्यम से नेपाल जा रहे लगभग आठ लाख रूपये मूल्य के 350 बोरा प्याज को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी जोगबनी ने जब्त कर कस्टम को सौंप दिया। घटना मंगलवार की सुबह पीलर संख्या 179/2 के पास की है।
जानकारी अनुसार देश में प्याज के बढ़ते मूल्य को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर जहां रोक लगा दिया है वहीं तस्करों द्वारा भारी मात्रा में प्याज तस्करी के माध्यम से नेपाल भेजा जा रहा है। गुप्त सूचना मिलते ही एसएसबी की 40 वीं बटालियन, एसआई आरपी वर्मा के नेतृत्व में पीलर संख्या 179/2 के पास जवानों के साथ पहुंचा तो ठेलों पर प्याज नेपाल जा रहा था। जब तक गाड़ी वहां पहुंची तक ठेला चालकों ने प्याज को जमीन पर गिराकर ठेला सहित भाग खड़ा हुआ। सभी प्याज के बोरों को एसएसबी वाहन एवं निजी वाहनों से कैंप पर लाया गया जहां सूची बनाकर कस्टम को सौंप दिया गया है। जब्त 350 बोरा प्याज की अनुमानित मूल्य आठ लाख रूपये आंकी गयी है। मौके पर प्रभारी के साथ सीएचएम यूएस देवली सहित सशस्त्र जवान मौजूद थे।