Thursday, January 20, 2011

स्वास्थ्य चेतना शिविर 26 से

सिकटी(अररिया) : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन 26 जनवरी के अवसर पर आरंभ किया जायेगा जो 24 फरवरी तक चलेगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य स्वच्छता से संबंधित जानकारी गर्भवती माताओं की जांच, पोषण की जानकारी, स्वच्छता समिति के कार्य योजना की जानकारी दी जायेगी। 26 जनवरी को एपीएचसी बरदाहा एवं भूताहा, 27 जनवरी को स्वास्थ्य उपकेंद्र उफरैल चौक, 29 जनवरी सैदपोखर, 3 फरवरी को पोठिया, 5 फरवरी तीरा, 7 फरवरी परमसिया, 10 फरवरी खोरागाछ, 12 को मसुंडा, 14 डैनिया, 17 रानी पुल चौक डेढुआ, 19 फरवरी कासत, 21 को सालगोड़ी एवं 24 फरवरी 2011 को बेंगा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्वास्थ्य चेतना शिविर आयोजित की जायेगी। सभी शिविरो में चिकित्सक के अलावा एएनएम, सेविका, आशा एवं ममता स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहेगी। प्रभारी ने बताया कि इससे पूर्व सभी एएनएम को भी एचएचसी की बैठक आयोजित कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिया जा चुका है। प्रचार प्रसार के लिए शिविर के पूर्व स्कूली छात्रों द्वारा रैली निकालने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सहयोग करने के लिए सूचित किया गया है। इसके अलावा शिविर के दिन स्वयंसेवी संगठन मानव एवं बाल विकास समिति अररिया द्वारा स्कूलों में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की व्यवस्था की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment