Thursday, January 20, 2011

नाबालिग का अपहरण

पलासी (अररिया) : प्रखंड के ककोड़वा गांव की बारह वर्षीय नाबालिग लड़की (काल्पनिक नाम) अफसाना का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत अपहृता के पिता मो.अवेस आलम ने पलासी थाना में पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बांडोभ गांव के मो. राजा, मो. ताजउद्दीन व मो. बबलू तथा ककोड़वा गांव के मो. मोजाहिद व मो. अनवार को अभियुक्त बनाया गया है। घटना बीते सोमवार संध्या की बतायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता मो. अवेश आलम ने कहा है कि सोमवार की सायं करीब पांच बजे सभी हथियार से लैस होकर मोटर साइकिल से उनके दरवाजे पर आये और उनकी नाबालिग पुत्री को जबरन उस पर बैठा कर दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

0 comments:

Post a Comment