Tuesday, January 18, 2011

मो. तैय्यब अध्यक्ष व अमर बने महासचिव

अररिया : बिहार स्टेट बार काउंसिल, पटना के निर्देशानुसार सोमवार को अररिया जिला बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के लिये मो. तैय्यब तथा महासचिव अमर कुमार (प्रथम) जबकि संयुक्त सचिव पद के लिये द्विजेन्द्र प्र. गुप्ता तथा अमर कुमार (द्वितीय) निर्वाचित घोषित किये गये। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये चुनाव प्रभारी वरीय अधिवक्ता मो. हासीम बनाये गये थे। अध्यक्ष पद के लिये वरीय अधिवक्ता मो. तैयब तथा देवेन्द्र मिश्रा महासचिव पद के लिये अमर कुमार (प्रथम), राज कुमार राही, राजेन्द्र विश्वास तथा संयुक्त सचिव पद के लिये द्विजेन्द्र कुमार गुप्ता, अमर कुमार द्वितीय, सुरेश राम समेत मो. अयाजउद्दीन अपना भाग्य अजमा रहे थे। जिसमें मो. तैय्यब को कुल 240 मत मिले जबकि देवेन्द्र मिश्रा को 144 मत प्राप्त हुआ, वहीं महा सचिव पद पर अमर कुमार (प्रथम) ने कुल 198 मत लाये। वहीं संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए हुए चुनाव में द्विजेन्द्र कुमार गुप्ता ने 206 मत तथा अमर कुमार (द्वितीय) ने 174 मत प्राप्त कर विजयी हुये। जबकि इस पद पर खड़े मो. अयाजुद्दीन तथा सुरेश राम ने क्रमश: 122 एवं 113 मत प्राप्त कर सकें। महासचिव पद के प्रत्याशी रहे राज कुमार राही ने 136 तथा राजेन्द्र विश्वास ने 44 मत ही प्राप्त कर सकें।
अधिवक्ताओं के इस संघ के होने वाले चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिये वरीय अधिवक्ता कपिलेश्वर लाल कर्ण तथा मो. मोजाहीद एवं कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पासवान, सहायक सचिव पद पर अरुण कुमार सिंह समेत कार्यकारिणी सदस्यों के लिये राजेन्द्र प्र. शर्मा, दिनेश प्र. सिंह, कमल प्र. साह, कमलेश्वरी प्र. यादव, प्रदीप कुमार नाग, मो. शाहिद अख्तर तथा मो. साबीर आलम को निर्विरोध घोषित किया गया। माडल रूल के तहत संपन्न हुये इस चुनाव में अधिवक्ता सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं कुल 471 अधिवक्ता सदस्यों में से 385 अधिवक्ताओं ने अपना मत डाले।
चुनाव परिणाम घोषणा के बाद चुनाव प्रभारी मो. हासीम ने अधिवक्ताओं को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर धन्यवाद दिया।

0 comments:

Post a Comment