Wednesday, January 19, 2011

आयकर विभाग ने की तीन दुकानों की जांच

जोगबनी (अररिया) : पूर्णिया के सहायक आयकर आयुक्त मो. शदाब अहमद के नेतृत्व में जोगबनी के तीन दुकानों में जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है। ये दुकानें मेसर्स जोयो के दो किराना दुकान एवं एक मनपसंद साड़ी सेंटर है। जांच प्रक्रिया में सहायक आयकर आयुक्त के साथ दो आयकर अधिकारी निर्मल कुमार पोद्दार एवं आनंद मोहन मिश्र भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment