नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज मुख्यालय स्थित बोल बम चौक के तीन दुकान से मंगलवार की रात्रि चोरों ने ताले तोड़ कर लाखों की संपत्ति चुरा ली। इस घटना से शहर वासी दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार अंम्बिका मेडिकल एवं रेडीमेड दुकानों के मालिक बबलू लाल दास के अनुसार बारह हजार नकद एवं चालीस हजार रुपये मूल्य के कपड़े व दवा लेकर चोर चलते बने। वहीं अशोक रेडीमेड में मालिक अशोक राउत का कहना है कि पच्चीस हजार रुपये मूल्य के कपड़े एव पैतीस सौ रुपये नकद चोरों ने दुकान का ताला काट कर चुरा लिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष टीपी सिंह का कहना है कि घटना को आस-पास के नये उम्र के लड़कों द्वारा अंजाम दिया गया है जिसकी शिनाख्त जल्द ही कर ली जायेगीI
0 comments:
Post a Comment