Thursday, January 20, 2011

एनओसी के अभाव में दो मोबाइल टावर सील

अररिया : नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगाये गये अवैध ढंग से मोबाइल टावरों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है। बुधवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार एवं अभियान के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कौशल किशोर रश्मि ने खरैया बस्ती स्थित एयरटेल तथा टाटा इंडिकाम मोबाइल टावर को सील किया। इन टावरों के मालिकों द्वारा नगर परिषद को अब तक एनओसी उपलब्ध नहीं कराया है। नप कार्यपालक श्री कुमार ने बताया कि शहर में विभिन्न कंपनियों के 34 टावर लगे हुए है। इन टावरों की जांच के लिए चार दिवसीय अभियान चलाया जाना है। उन्होंने बताया कि पिछले माह सभी टावर कंपनियों को एनओसी लेने का निर्देश दिया गया था। श्री कुमार ने बताया कि टावर कंपनी के साथ साथ जमीन मालिकों पर भी कार्रवाई की संभावना है। चूंकि जमीन मालिक नगर परिषद को बिना जानकारी दिये ही व्यापार के दृष्टिकोण से टावर कंपनी को अपने जमीन पर स्थापित करने की अनुमति दी जो अवैध है। श्री कुमार ने बताया कि शेष टावरों के विरूद्ध जल्द कार्रवाई की जायेगी तथा उन्हें दंड स्वरूप जुर्माना किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment