Wednesday, January 19, 2011

आग लगने से दुकान जलकर राख

रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा बाजार के हाजी उस्मान मार्केट स्थित एक मनिहारा दुकान में सोमवार की रात्रि आग लगने से दुकान जलकर राख हो गया। इस घटना में में दुकान में रखा मनिहारा का सारा समान जल गया। पीड़ित दुकानदार मो. नईमउद्दीन ने बताया कि इस घटना में दो लाख से अधिक का समान जल गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना रात्रि नौ बजे की है। इधर, पीड़त द्वारा घटना की सूचना सिमराहा थाना को दे दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

0 comments:

Post a Comment