Wednesday, January 19, 2011

प्रत्येक वार्डो में बंटेंगे 200 कंबल

अररिया : वार्ड पार्षदों की बैठक मंगलवार को नप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किये गये। बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक वार्डो में गरीबों के बीच वितरण के लिए 200 कंबल खरीदने का निर्णय लिया है। प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक कंबल की लागत मूल्य डेढ़ से दो सौ के बीच निर्धारित किया गया है। वहीं सफाई कर्मियों के लिए एक सौ कंबल अतिरिक्त खरीदने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा शमशान घाट में बनाये गये शवदाह गृह को पूर्ण निर्माण की स्थिति में पीएचईडी विभाग से नगर परिषद में हस्तांतरित करने की बात पर पार्षदों ने मुहर लगायी है। बैठक में पार्षदों ने एक मत से कहा कि टैक्स वसूली का तीस प्रतिशत वार्डो के विकास पर खर्च किया जाय ताकि नागरिकों को समय पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर कई वार्ड पार्षदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि पूर्व के पास प्रस्ताव पर विभागीय कर्मियों द्वारा अमल नहीं किया जाता है जो खेद का विषय है। पार्षदों ने एक स्वर से कहा कि यदि भविष्य में ऐसी गलतियों को दुहराया जाता है तो वे लोग आदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष अफसाना परवीन ने की। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, वार्ड पार्षद रेशम लाल पासवान, नूर आलम, संजय कुमार यादव, अनुराधा देवी, अरूण मिश्रा, रीतेश राय, संजय अकेला, गौतम साह, मधु देवी, तेतर पासवान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment