पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला प्रांगण में मंगलवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड पैक्स संघ के अध्यक्ष अशोक झा ने की। मौके पर जिला पैक्स संघ के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह, मो. शमशाद आलम, मो. मुख्तार आलम, मो. जवादुल हक, सुंदर यादव, उमेश, मो. नौशाद, शोभा विश्वास, राम प्यारे यादव, दयानंद चौधरी, मोजीद आदि मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से पैक्स को खाद बीज की आपूर्ति पर विचार, वैद्यनाथन कमेटी की राशि पैक्स में न होकर बैंक में जमा, जनवितरण प्रणाली का संचालन पैक्स द्वारा नहीं करने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
0 comments:
Post a Comment