कुर्साकांटा(अररिया) : प्रखंड के बटराहा गांव में एसएसबी द्वारा की गयी चार ग्रामीणों की हत्या के बाद मृतक के परिजनों को सहानुभूति व्यक्त करने एवं आर्थिक सहयोग के उद्देश्य से रविवार को कांग्रेस जिला सचिव संजय मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ बटराहा गांव पहुंचकर हाल चाल पूछा। उन्होंने मृतक के परिजनों को दो-दो हजार रूपये एवं घायलों को 300 रूपये सहायता राशि दिये। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में तीव्र भर्त्सना की। उन्होंने सरकार से कैंप की स्थापना आबादी वाले क्षेत्र से अलग हटकर करने की मां की। साथ ही मृतक के छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा एवं रोजगार सुनिश्चित किये जाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment