Tuesday, January 18, 2011

व्यक्तित्व व नेतृत्व को लेकर प्रशिक्षण

अररिया, : भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की जिला इकाई नेहरू युवा केंद्र संगठन अररिया के सौजन्य से युवा नेतृत्व व व्यक्तित्व विकास परियोजना प्रशिक्षण का आयोजन 12 जनवरी से किया गया है। इस तीस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन 12 फरवरी को होगा। अररिया स्थित जैन धर्मशाला में चल रहे इस प्रशिक्षण में जिले के सभी नौ प्रखंडों से आये तीस युवा भाग ले रहे है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय ने कहा कि युवाओं में व्यक्तित्व और नेतृत्व करने की क्षमता का विकास करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है ताकि युवा वर्ग देश के लिए एक बेहतरीन मोडल बन सके। प्रशिक्षक के रूप में प्रो. कमर मासूम, प्रो. बासुकी नाथ झा, डा. नाजिया परवीन, बचनेश्वर मिश्रा, परवेज आलम और शाहजहां अंसारी ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। जिसमें मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, आपदा प्रबंधन, प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व लाभ योजना, कबीर अंतयेष्टि योजना, आम बीमा योजना, एचआईवी एड्स और शिक्षा साक्षरता आदि विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। तीस दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में कई अन्य विशेषज्ञों द्वारा भी सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी जायेगी।

0 comments:

Post a Comment