Thursday, January 20, 2011

शिक्षा व स्वास्थ्य को बढ़ावा देना जरूरी: डीएम

अररिया : जिले के भूमिहीन 32 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र, 101 स्वास्थ्य उपकेंद्र व 135 प्राथमिक विद्यालय को क्रय कर या सरकारी तथा दान के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में पंचायत व शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलायी गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने की। इस बैठक में डीएम ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ावा देने में जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने मौजूद पंचायत व शहरी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कहा कि जिस समाज में दान देने वाला अधिक होता है उस समाज का विकास तेजी से होता है। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि आम लोग स्वयं कम भोजन करें लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दे। इसके लिए आप सबको सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आप सरकारी जमीन के बारे में जानकारी दे। अगर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है तो आप में से कोई स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र के नाम भूमि दान करें। दान दाता के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र व स्कूल का नाम रखा जाये। डीएम ने यह भी कहा कि दान वाली जमीन मुफ्त में रजिस्ट्री की जायेगी। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने कहा कि पहले स्कूल की कमी थी। अब भी 135 स्कूल भूमिहीन है। श्री अहसन ने बताया कि एक प्रा. वि. के लिए न्यूनतम 21 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है। वहीं डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5000 वर्ग फीट व अतिरिक्त प्रा. स्वास्थ्य केंद्र के लिए 15 हजार वर्ग फीट जमीन की जरूरत होती है। मौके पर वरीय उप समाहर्ता नलिन कुमार, अररिया नप की मुख्य पार्षद अफसाना परवीन, जोगबनी नपं अध्यक्ष तरन्नुम नाज, एडीपीआरओ वाईके लाल, एसएस के सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment