Friday, January 21, 2011

भुगतान को लेकर आशा कर्मियों ने मचाया हंगामा

कुर्साकाटा(अररिया) : गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा दिवस के अवसर पर आशा कर्मियों की बैठक डा. चंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में बीसीएम हिमांशु कुमार झा ने विभिन्न योजनाओं के तहत बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं आशा कर्मियों ने मुस्कान व प्रसव से संबंधित प्रोत्साहन राशि के लंबित भुगतान को लेकर हो हल्ला मचाया। आशा कर्मी गोदावरी देवी, इंदू, विभा, लीला, रेखा, शोभा, मीना आदि ने बताया कि मुस्कान कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि जनवरी 2009 से लंबित है। वहीं प्रसव के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि अगस्त 2010 से ही भुगतान नहीं किया गया है। इस बाबत स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा वर्मा ने बताया कि भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर संचालन के लिए आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस कार्य को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। लंबे समय से भुगतान लंबित रहने से आशा कर्मियों ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सामूहिक रूप से इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।

0 comments:

Post a Comment