Friday, January 21, 2011

पोलियो: दो साल में नहीं मिला कोई केस

अररिया : आगामी 23 से 27 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो राउंड की सफलता को लेकर गुरुवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने किया। बैठक के दौरान यूनीसेफ व डब्लूएचओ के अधिकारी तथा डीएचएस के लोग एक दूसरे पर कई आरोप मढ़ रहे थे। यूनीसेफ के अधिकारी जहां एक ओर राउंड में एमओआईसी की भूमिका नगण्य बता रहे थे वहीं डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि अगर कोई प्रतिनिधि बैठक में भाग भी लेता है तो अनुपस्थित दर्शा कर रिपोर्ट तैयार की जाती है। बैठक में एसएमसी परमानंद ने बीते राउण्डों की समीक्षा के दौरान बताया कि कई टीमों में आईसीडीएस की भूमिका नहीं रही है। जबकि आईएमए के डा. एसआर झा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पिछले दो वर्ष में एक भी पोलियो केस जिला में नहीं मिला है, लेकिन और सतर्कता के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। डीपीएम रेहान अशरफ ने आगामी राउंड में स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सकों के पूर्व सहयोग का आश्वासन देते हुये कहा कि पूरा महकमा एक मिशन पर कार्य करेगा वहीं डीपीओ चन्द्र प्रकाश ने तमाम सीडीपीओ को अपने स्तर से पोलियो अभियान में आंगनबाड़ी सेविका का सहयोग दिलाने का निर्देश दिया। बैठक में एसएमओ डीएल शर्मा, आशा डीपीएम अंजूलता, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेंदु झा, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment