रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर कोठी पटवा टोला में रविवार की देर रात्रि हुई अललगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गया। इस घटना में मसोमात बीबी तुल्ली व अलाउद्दीन का दो घर जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में कपड़ा, अनाज, नगदी आदि जल गये। जिसमें पचास हजार से अधिक संपत्ति का नुकसान हआ है। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना सिमराहा थाना को दे दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment