Thursday, January 20, 2011

इंदिरा आवास मामलों का शीघ्र करें निष्पादन : डीआईजी

जोकीहाट(अररिया) : पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार ने बुधवार को जोकीहाट थाना पहुंचकर सभी लंबित काडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया। श्री कुमार ने खासकर इंदिरा आवास गबन मामले में विभिन्न बिंदुओं पर गहरायी से अनुसंधान का निर्देश दिया। उन्होंने इंदिरा आवास गबन के आरोपियों की गिरफ्तारी, अपराधियों के धरपकड़, फरार अभियुक्तों के विरूद्ध कुर्की जब्ती करने, लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा, डायरी समर्पित करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीआईजी के साथ मौजूद अररिया एसपी विनोद कुमार ने भी अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये। इस अवसर पर फारबिसगंज डीएसपी शिव कुमार झा, अररिया डीएसपी बदरे आलम, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, टाउन थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, जोकीहाट थानाध्यक्ष जुल्फिकार मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment