Saturday, January 22, 2011

मोगला घाट से तीन गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद


भरगामा (अररिया), : चोरी के एक मामले में भरगामा थाना व जदिया थाना पुलिस की संयुक्त छापामारी के करके सीमावर्ती मोगला घाट, नंदना पंचायत से पुलिस ने गुरुवार की रात्रि मो. सत्तार, खोजेदा खातून, मसीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन के दौरान मो. कुदुस के घर से देशी पिस्तौल एवं मो. उसराइल के घर से भी देशी पिस्तौल बरामद किये जाने की सूचना भरगामा थाना पुलिस ने दी है।
बताते चले कि बीते बुधवार की रात्रि भरगामा थाना के खजुरी पंचायत साह टोला के मिथिलेश साह नामक व्यक्ति के किराना स्टोर एवं जेनरल स्टोर में चोरी हुई थी। जिसमें दुकान जमा पूंजी सहित लाखों रुपये का किराना सामान चोर उड़ा ले गये। छापामारी के दौरान चोरी की गई सामग्रियों में खोजेदा खातून के घर से भी सामान बरामद हुआ है। भरगामा थानाध्यक्ष भोला सिंह, पअनि पंकज कुमार अनि. बलराम पासवान, महिला चौकीदार रासो देवी एवं जदिया थाना के संयुक्त छापामारी से संबंधित कई ठिकानों पर छापामारी की गई।

0 comments:

Post a Comment