Thursday, January 20, 2011

महादलित विकास मित्र भी चढ़ेंगे साइकिल पर

अररिया : महादलित समुदाय के परिवारों को जागरूक करने के लिए बहार किये गये महादलित विकास मित्र भी अब साइकिल पर चढ़ेंगे। सरकार ने साइकिल के लिए जिला कल्याण विभाग को राशि प्राप्त करा दी है। जिले के 190 विकास मित्र को बुधवार के दिन समाहरणालय में डीडब्लुओ सुशील कुमार मिश्र ने एक बैठक कर साइकिल क्रय के लिए चेक बांटा। उन्होंने इस मौके पर प्रथम चरण के 114, द्वितीय चरण के 44 तथा तृतीय चरण में नियोजित 32 विकास मित्र को मानदेय का चेक भी प्रदान किया। श्री मिश्रा ने बताया कि साइकिल क्रम के लिए प्रति विकास मित्र को दो हजार की दर से प्रथम व द्वितीय चरण के 158 लोगों को चेक प्रदान किया गया है। श्री मिश्र ने इस मौके पर तमाम विकास मित्रों से राशि का हर हाल में साइकिल क्रय करने की अपील करते हुए कहा कि साइकिल खरीदकर शीघ्र विपत्र जमा करें।

0 comments:

Post a Comment