Saturday, January 22, 2011

छह हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे मौलवी की परीक्षा


अररिया : मौलवी की परीक्षा इस वर्ष 21 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के लिए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुशंसा पर जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें अररिया अनुमंडल क्षेत्र के 9 तथा फारबिसगंज अनुमंडल में चार केंद्र बनाये गये है। इन 13 केंद्रों पर विभिन्न मदरसों के 6047 छात्र छात्रा परीक्षा देंगे। अररिया के नौ केंद्रों पर जहां 4592 व फारबिसगंज के 4 परीक्षा केंद्रों पर 1455 छात्र छात्राओं के लिए सीट निर्धारित की गयी है। किस सेंटर पर किस मदरसे का तथा कितने परीक्षार्थी बैठेंगे उसकी सूची मदरसा बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी है।
प्राप्त सूची के अनुसार स्वीकृत 13 परीक्षा केंद्रों में से कई स्कूल व कालेज में चारदीवारी नहीं है। अगर है भी तो टूटी हुई। इसके बावजूद डीएम के सख्त निर्देश की परवाह किये बगैर डीईओ ने वैसे परीक्षा केंद्रों की भी अनुशंसा कर दी थी। इधर डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार उच्च विद्यालय अररिया में 677, बालिका उच्च विद्यालय 582, आजाद एकेडमी में 608, आदर्श म.वि. बाजार में 233, आदर्श मवि ककुड़वा में 454, एमजीएस उवि आरएस में 407, पीपुल्स कालेज में 406, मिल्लिया कालेज 522 तथा महिला महाविद्यालय में 703 परीक्षार्थी का केंद्र बनाया गया है। जबकि फारबिसगंज के ली एकेडमी फारबिसगंज में 413, एसडीजी राजकीय उवि में 352, बीडीजी बालिका उवि में 472 तथा मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में 218 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीईओ दिलीप कुमार के अनुसार सभी केंद्राधीक्षकों को बोर्ड से प्राप्त कापी व एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment