Saturday, January 22, 2011

अररिया जिला फुटबाल टीम का चयन आज


अररिया : मोइनल हक अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अररिया जिला की टीम का चयन रविवार को किया जायेगा। यह जानकारी जिला फुटबाल संघ के सचिव मो. मासूम रेजा ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के चयन के लिये नेताजी सुभाष स्टेडियम में रविवार को दिन के दस बजे से सेलेक्शन ट्रायल रखा गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिये विभिन्न क्लबों के चुनिंदा खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनकर्ता के रूप में गजेंद्र सोरेन, चांद आजमी, अनवर करीम, अली मुर्तजा तथा आबिद हुसैन अंसारी मौके पर मौजूद रहेंगे। वहीं, सेलेक्शन ट्रायल का संचालन आवेश अख्तर एवं गफ्फार आलम करेंगे। श्री रेजा के मुताबिक चयनित ृ16 सदस्यीय अररिया जिला फुटबाल टीम आगमी 27 जनवरी को बक्सर के लिये रवाना होगी, जहां उसका पहला मैच 29 जनवरी को कैमूर की टीम से होगा।

0 comments:

Post a Comment