फारबिसगंज (अररिया) : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभाभवन में एसडीओ जीडी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंह, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, प्रभारी रेफरल अस्पताल डा. जेएन प्रसाद, एसएसबी के सोमराज, जेटीओ मनीष, जदयू के रमेश सिंह, पवन मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर एसएन चौधरी, प्रो. सीपी साह, स्वतंत्रता सेनानी रामानंद सिहं, भृगुनाथ शर्मा, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, बीईओ नरपतगंज आमीचंद राम, एचएम मो. नाजिश, सेल्स टैक्स के मनोज वर्मा, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, पूर्व जिप सदस्य ध्रुवदास, अरुण सिंह, सूर्यनारायण गुप्ता, ज्योति भगत, वाहिद अंसारी सहित विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रतिनिधि, समाजसेवी, बैंक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। बैठक में झांकी, पैरेड, साफ सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम महादलित बस्तियों में झंडोतोलन, प्रभात फेरी, प्राथमिक चिकित्सा आदि के समुचित व्यवस्था पर विचार विमर्श कर विभिन्न कमेटियों को दायित्व सौंपा गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी को नगर के विभिन्न शहीदों के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया जायेगा। वहीं 25 एवं 26 जनवरी को नगर के सड़कों पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।