Tuesday, January 10, 2012

कम जमीन का वासगीत पर्चा दिए जाने पर लाभुकों ने किया हंगामा


नरपतगंज (अररिया) : सरकार द्वारा दी जा रही महादलितों को 3 डिसमील जमीन के बदले प्रखंड के अचरा पंचायत के महादलितों को 1 डिसमील का पर्चा दिये जाने के विरोध में लाभुकों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया।
प्रखंड के अचरा पंचायत के वार्ड नं. 9 के 300 महादलितों को प्रति व्यक्ति 3 डिसमील का वासगीत पर्चा दिया जाना था परंतु मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में सीईओ द्वारा मात्र एक डि. का वासगीत पर्चा वितरण किया जा रहा था। इस पर महादलितों ने पर्चा लेने से इंकार कर दिया तथा अंचल पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बवाल काटा।
पर्चा लेने से इंकार तथा आक्रोश प्रकट करने वाले उमानंद ऋषिदेव, प्रमोद ऋषिदेव, दीलचंद ऋषिदेव, लालो मसोमात, मो. बुधी देवी, फुलेश्वरी देवी आदि ने कहा कि हमलोगों को बसने का जमीन नहीं है। इसके बावजूद अंचल पदाधिकारी मुंह देखकर जमीन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिला पदाधिकारी से भी मिलेंगे।
इस संदर्भ में पर्चा बांट रहे कर्मचारी विकास कुमार मंडल ने बताया कि सभी महादलित परिवारों का 3 डिसमील जमीन के लिए रिपोर्ट भेजा गया था।
वहीं, अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह ने बताया कि जिसको जितनी जमीन की जरूरत थी उतनी जमीन दी गई।

0 comments:

Post a Comment