Saturday, January 14, 2012

कांफ्रेंस की तैयारी को ले उलेमाओं ने की बैठक



अररिया : सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा कायम रखने को लेकर आगामी 2 व 3 मार्च को पैगामे इंसानियत कांफ्रेंस का आयोजन होगा। शनिवार को मुख्यालय से सटे मदरसा जामिया सुफअतुल इसलाम, रहमान नगर हड़ियाबारा में उलेमाओं की एक बैठक कांफ्रेंस की सफलता को लेकर मुफ्ती वलीउल्लाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मदरसा परिसर में आयोजित इस बैठक में मौलाना आशिफुर रहमान, नाजिमे मदरसा, मौलाना मो. आफताब आलम, सरवर आलम नदवी, इंजीनियर जुबैर आलम, कारी नियाज अहमद, मुफ्ती इनामुल बारी, मुफ्ती हिमायु, इकबाल नदवी, मुफ्ती अरशद, मुफ्ती शम्स तौहीद, मुफ्ती सदरे आलम, मौलाना मसूद आलम, मौलाना फारूक आजम, अबुल हसन, मौलाना मुजाहिदुल इसलाम, मो. बेलाल एवं शमीम अख्तर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। मदरसा के नाजिम आशिफुर रहमान ने बताया कि पैगामे इंसानियत आज समय की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में मुल्क के नामी गिरामी उलेमाओं के साथ साथ स्वामी अग्निवेश की भाग लेंगे।

0 comments:

Post a Comment