Thursday, January 12, 2012

जोकीहाट को मिला 50 मीट्रिक टन यूरिया


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के किसानों को अब यूरिया की किल्लत नहीं झेलनी होगी। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता मो तस्लीमुद्दीन एवं विधायक सरफराज आलम के प्रयास से जोकीहाट के लाइसेंसी खाद दुकानदारों को जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ के माध्यम से करीब 50 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है।
विधायक सरफराज आलम ने बताया कि छोटे व गरीब किसानों अब खाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिन लाईसेंसी दुकानदारों को खाद मुहैया कराया गया है उनमें नेशनल फर्टिलाइजर ,प्रगति खाद बीज भंडार , हड़वा चौक, भारत खाद बीज, किसान बीज भंडार, जनता खाद बीज भंडार डेंगा चौक एवं मसूद खाद बीज भंडार के नाम शामिल हैं। उक्त दुकानों पर किसानों को 340 रुपये की दर से प्रति बोरा यूरिया मिलेगा। नेशनल फर्टिलाइजर के आजम ने बताया कि डीएओ अशरफ के निर्देश पर किसानों को हर सुविधा दी जाएगी। जोकीहाट में इतनी बड़ी मात्रा में यूरिया उप्लब्ध होने से किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि यूरिया की कमी से किसानों को काफी महंगे दामों में यूरिया खरीदना पड़ता था।

0 comments:

Post a Comment