Wednesday, January 11, 2012

एसडीओ ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा

अररिया : बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ डा. विनोद कुमार ने की। बैठक में एसडीओ डा. कुमार ने एसएफसी के जिला प्रबंधक से अब तक खरीदे गए धान की मात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त की। समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि राज्य खाद्य निगम ने कम व्यवस्था में भी अब तक समुचित मात्रा में धान का क्रय किया है। बैठक में सहायक जिला खाद्य प्रबंधक आरबी प्रसाद ने बताया कि एसएफसी ने 2700 टन धान के विरुद्ध करीब 12 हजार टन धान का क्रय किया है। रिपोर्ट के मुताबिक एसएफसी ने अपने काउंटर पर सिकटी में 565.37 एमटी, जोकीहाट में 2131.20 एमटी, पलासी में 406 एमटी, कुर्साकांटा में 485.2 एमटी, रानीगंज में 1968 एमटी, अररिया में 1082.27 एमटी, भरगामा में 766.78 एमटी, नरपतगंज में 1488.19 एमटी, फारबिसगंज बेस गोदाम में 1676 एमटी धान का क्रय किया गया है। जबकि एसएफसी ने पैक्स से अब तक 1819 एमटी धान खरीदा है। एसडीओ ने पर्यवेक्षीय पदाधिकारी सह बीएओ को धान क्रय में गति लाने एवं लगातार मानीटरींग का निर्देश दिया। वहीं सहायक जिला प्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि प्रखंडों में जगह की कमी हो रही है।

0 comments:

Post a Comment