Thursday, January 12, 2012

बंध्याकरण शिविर में एनजीओ के एक्सपायरी दवा मामले की जांच

कुर्साकाटा(अररिया), निसं प्रखंड के कपरफोड़ा में बंध्याकरण शिविर में एनजीओ जय अंबे वेलफेयर सोसायटी के द्वारा एक्सपायरी दवा वितरित किए जाने, पुलिस अधीक्षक अररिया के द्वारा एनजीओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं प्राथमिकी के बाद गुरुवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा बिहार पटना डा. केके सिंह जांच क्रम में कुर्साकाटा पहुंचे। उन्होंने बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं के परिजनों से मिलकर मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि अभी जांच प्रक्रिया चल रही है। कोई निष्कर्ष पर अभी तुरंत पहुंचना जल्दबाजी होगी। बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि देने के बाबत उन्होंने कहा कि रोगियों के बीच प्रोत्साहन राशि देने की अनिवार्यता नहीं है। पुलिस की कार्रवाई पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार किया। वे कपरफोड़ा पहुंचकर स्थानीय लोगों से इस बारे में विस्तार से जानकारी ली। जांच दल में डीपीएम रेहान अशरफ भी साथ में थे।

0 comments:

Post a Comment