जोगबनी (अररिया) : विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के विरोध में शुक्रवार को स्कूली बच्चे भी सड़कों पर उतर आये। विद्युत आपूर्ति के विरोध में संघर्ष समिति के साथ स्कूली बच्चों ने मौन जुलूस निकाला। स्कूली बच्चों का नेतृत्व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चे कर रहे थे। जानकारी के अनुसार नेपाल से विद्युत आपूर्ति विच्छेदित कर देने से फारबिसगंज सब विद्युत स्टेशन सीमा क्षेत्र आये दिन अंधेरे में डूबा रहता है। बच्चों को माने तो जहां बिजली के अभाव में पढ़ाई बाधित हो रही है। वही जौहरी व्यवसायी राजू सोनी ने कहा कि बिजली विभाग के विरोध में स्कूली बच्चों का सड़कों पर आना विभाग के लिए शर्म की बात है।
Saturday, April 30, 2011
दारोगा व डाक्टरों की अनुपस्थिति से कोर्ट में लंबित हैं साढे़ तीन सौ मामले
अररिया : दारोगा व चिकित्सक के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण अररिया की अदालत में साढ़े तीन सौ मामले लंबित हैं, जिससे फरियादियों को त्वरित न्याय का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। अदालत द्वारा जारी सारी कानूनी प्रक्रिया पूरा कर इन्हें हाजिर कराने की पूरी कोशिश की गयी है। बावजूद सरकारी गवाह बने दारोगा व चिकित्सक के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। विभिन्न मामलों में ये दारोगा अनुसंधानकर्ता हैं तथा चिकित्सक को अपनी लिखित रिपोर्ट अदालत में पेश करना हैं। लेकिन अदालती आदेश को उक्त लोग दरकिनार करते आ रहे हैं। जिस कारण लंबित मामले के निष्पादन के बदले तारीख दर तारीख पड़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार अदालत में लंबित 223 मामले सरकारी गवाह बने अनुसंधानकर्ता दारोगा की गवाही की प्रतीक्षा में लटका पड़ा है। वहीं 110 ऐसे मामले का विचारण लंबित है, जिसमें चिकित्सक की गवाही होनी है। एक ओर सुशासन की सरकार में स्पीडी ट्रायल चलाकर अदालत में पड़े लंबित मामले के बोझ कम करने की पूरजोर कोशिश कर रही है, वहीं अररिया की अदालत में आपराधिक मामलों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है।
मिनी ट्रक व टेम्पो की टक्कर में दो की मौत, तीन जख्मी
अररिया : एनएच 57 फोरलेन पर अररिया जीरोमाइल के निकट शुक्रवार को एक मिनी ट्रक एवं टेम्पो की सीधी टक्कर में टेम्पो सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गये। घायलों को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गहन चिकित्सा के लिए उन्हें पूर्णिया रेफर किया गया है। मृतकों में एक मो. निजाम, पिता शफीक , लड़कनियां टोला कटिहार निवासी है। जबकि दूसरा मो. पिंटू बंगाली टोला, बेलवा,अररिया निवासी की मौत पूर्णिया ले जाने के क्रम में हुई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि आटो के परखच्चे उड़ गये। घायलों में टेम्पो चालक मो. सद्दाम, गार्ड नवाजिस दोनों गैयारी पुरन मंडल एवं एक अन्य शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही अररिया के डीएसपी मो. कासिम, थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह एवं अन्य पुलिस बल स्थल पर पहुंचकर घायलों के चिकित्सा के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी। दुर्घटना के बाद टाटा 407 बीच सड़क पर ही पलटी खा गयी।
दुर्घटना को देखने इतने लोगों की भीड़ जमा हो गयी कि करीब एक घंटा तक यातायात बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के कुछ कर्मी पूर्णिया जाने वाली कुमार बस का पीछा कर रहे थे। बायपास से कुछ दूर ही बस एवं ट्रक में झटका लगा फिर बस पूर्णिया की ओर भाग निकली। इसी बीच जीरोमाइल से यात्री लेकर स्टेशन जा रही टेम्पो वहां पहुंच गयी। परिवहन विभाग के भय से ट्रक भी तेज गति से भागने लगी और टेम्पो को जोरदार ठोकर मार दी।
बताया जाता है कि निजाम दो दिन पूर्व ही इस्लामनगर स्थित अपना ससुराल आया हुआ था तथा सुबह ही कटिहार जाने के लिए टेम्पो से स्टेशन जा रहा था। वहीं एक अन्य मृतक पिंटू अपने घर से भागलपुर जाने के लिए गाड़ी पकड़ने स्टेशन जा रहा था। घटना के बाद ट्रक का चालक एवं खलासी फरार होने में सफल रहे।
महिन्द्रा ट्रैक्टर के वर्कशाप का उद्घाटन
फारबिसगंज (अररिया) : महिन्द्रा ट्रैक्टर के डीलर राजेश आटोमोबाइल के सुभाष चौक स्थित प्रतिष्ठान परिसर में गुरुवार को कंपनी के अत्याधुनिक वर्कशाप का उद्घाटन जीएम सेल्स एसओ त्यागी, मुबंई ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ डीजीएम कस्टमर केयर, मनमोहन तिवारी, डीजीएम सेल्स बांके बिहारी, एरिया मैनेजर, मनोज कुमार के अलावा स्थानीय डीलर दयानंद मंडल और अभिषेक नीरज भी उपस्थित थे।
उद्घाटनकर्ता श्री त्यागी ने मौके पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित महिन्द्रा ट्रैक्टर के उपभोक्ता एवं किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि इस आधुनिक वर्कशाप में उनके ट्रैक्टरों की सर्टिसिंग कुशल और प्रशिक्षित मैकेनिकों के द्वारा अत्याधुनिक विधि से किया जायेगा।
विधानसभा में गूंजेगा सीताधार का मामला : जाकिर
फारबिसगंज(अररिया) : जल निकासी के स्रोत में लगातार मिट्टी भराई से आने वाले समय में बाढ़ की आशंका का मामला शीघ्र ही विधानसभा में गूंजेगा। अररिया के विधायक सह लोजपा के वरिष्ठ नेता जाकिर अनवर ने कहा कि सीताधार में मिट्टी भराई के मामले को वे विधानसभा में उठायेंगे। श्री अनवर ने कहा कि सीताधार जैसे विवादास्पद मामले सहित क्षेत्र के अन्य जल निकासी मार्ग बंद होने से उत्पन्न समस्या के प्रति स्थानीय प्रशासन उदासीन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के आंदोलन को भू माफियाओं द्वारा कुचला जा रहा है। श्री अनवर ने कहा कि जरूरत पड़ी तो पार्टी स्तर पर जनहित को लेकर आंदोलन चलाया जायेगा। मालूम हो कि सीताधार में मिट्टी भराई से जल निकासी की उत्पन्न होने वाली समस्या को लेकर पिछले कुछ महीनों से आवाज बुलंद होने लगी है।
कुत्ता को बचाने में तीन जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : काली मंदिर मार्ग खरैहिया बस्ती समीप कुत्ता को बचाने में मोटर साइकिल सवार रूपेली निवासी मो. मोइज, नुरहस व मो.आकुब गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से शुक्रवार को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।
डा. राजेंद्र गुप्ता को पितृशोक
फारबिसगंज (अररिरया) : विधान परिषद सदस्य डा.राजेन्द्र गुप्ता के पिता हरि किशुन गुप्ता का निधन पटना में इलाज के दौरान हो गया है। अंत्येष्टि शनिवार को फारबिसगंज में की जायेगी। वे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे।
महिलाओं के अधिकार एवं मानव व्यापार पर कार्यशाला
फारबिसगंज (अररिया) : महिलाओं को अपने कानूनी अधिकार के प्रति जागरूक करने तथा अवैध मानव व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था अपने आप वुमेन वर्ल्ड वाईड के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संस्था के जगदीश मिल्स परिसर स्थित कार्यालय में किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक अधिवक्ता सह विधि प्रोफेसर सरफराज अहमद खान ने महिला और किशोरियों पर हो रहे अत्याचार एवं उनके अवैध व्यापार को एक सामाजिक विकृति बताते हुए इसके अंकुश और बचने के कई कानून सम्मत उपाय बताये। इस संदर्भ में उन्होंने कानून के विभिन्न पहलुओं का जिक्र करते हुए बताया कि इससे खासकर महिलाओं में जागरुकता बढ़ेगी। कार्यशाला में कर्नल अजित दत्त, संस्था के प्रदेश समन्वयक मनिष कुमार, फातमा, कल्पना आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर स्वयं सहायता समुह तथा किशोरी मंडल के 120 सदस्यों के अलावा रवि कुमार, संजू, एकसार, धीरज कुमार, गोपाल राजू आदि भी उपस्थित थे।
पलासी : 629 पदों के लिए 128255 मतदाता आज डालेंगे वोट
पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में चौथे चरण के तहत 30 अप्रैल शनिवार को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इधर, शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एम सरवणन पलासी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ विशेष बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने चुनाव के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों के परिचालन पूरी तरह ठप रखने का निर्देश भी सुरक्षा बलों को दिया। उन्होंने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने का भी निर्देश दिया। मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक आर के मिश्रा, एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीपीआरओ विजय कुमार, आर ओ रंजन चौहान, बीडीओ अमिताभ, सीओ अरूण कुमार आदि मौजूद थे।
प्रखंड में 629 पदों के लिए 2109 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज एक लाख 28 हजार दो सौ पचपन मतदाता करेंगे। जिसमें 21 मुखिया, 21 सरपंच, 28 पंसस, 278 वार्ड सदस्य तथा 278 कचहरी पंच एवं तीन जिला परिषद सदस्य के पद शामिल है। हालांकि इनमें कुछ पदों पर कुछ सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन भी हुआ है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में 278 मतदान केन्द्र, 21 सेक्टर व 5 जान बनाये गये हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रंजन चौहान ने बताया कि क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष व शंातिपूर्ण मतदान कराने के लिए 90 पेट्रोलिंग, 278 स्टेटिक बल की तैनात की गई है। इसके अलावा डीएपी व बीएपी बलों की भी लगाया गया है। प्रखंड में 101 संवेदनशील व 51 अति संवदेनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है जिसपर विशेष बलों की भी तैनाती की जा रही है।
रेल: मुख्य संरक्षण अधिकारी ने किया निरीक्षण
जोगबनी (अररिया) : पूर्वोतर सीमांत रेलवे मालीगांव के मुख्य संरक्षण अधिकारी प्रेमचन्द्र ने शुक्रवार को जोगबनी पहुंच यात्री संरक्षण एवं रेल का सही एवं सुरक्षित परिचालन को ले सभी विभाग का गहन निरीक्षण किया एवं सुरक्षा संबंधी कई निर्देश दिये। इस मौके पर उनके साथ एडीआरएम (कटिहार) गोपाल कुमार, वरिष्ठ मंडल, इंजीनियर आर के गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक एनसी राय, बीके ठाकुर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
घायल बादल की मौत
फारबिसगंज (अररिया) : बीते गुरुवार की संध्या फारबिसगंज नगर के काली मेला परिसर में तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आये 10 वर्षीय बालक की मौत इलाज के क्रम में पूर्णिया में हो गई । यह जानकारी परिजनों ने दी है।
स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रीय टीम ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण
फारबिसगंज (अररिया) : भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग की तकनीकी संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य शोध केन्द्र, दिल्ली की एक टीम ने शुक्रवार को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। बिहार में कुल 47 अस्पतालों का निरीक्षण किया जाना है जिसमें फारबिसगंज रेफरल अस्पताल एवं अररिया सदर अस्पताल भी शामिल है। दोनों अस्पतालों को आगामी दिनों में आईएसओ 9000 का सार्टिफिकेट प्रदान करना है।
इस प्रक्रिया के प्रथम चरण में राष्ट्रीय शोध केन्द्र के गुणवत्ता नियंत्रक पदाधिकारी डा. निखिल कुमार गुप्ता, सहायक गुणवत्ता नियंत्रक पदाधिकारी डा. अमित साह और तकनीकी सहायक संजीव मिश्रा ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद ने व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए कुछ कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। सुधारों के पश्चात टीम पुन: निरीक्षण करेगी जिसके उपरांत आईएसओ सार्टिफिकेट की अनुशंसा की जायेगी। इस मौके पर डा. हरि किशोर सिंह, डा. अजय कुमार, डा. रेशमा अली, अस्पताल प्रबंधक नाजिर नियाज आदि भी उपस्थिति थे।
चुनाव को लेकर बैठक एक को
नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड में आगामी 6 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय में 1 मई रविवार को जिला पदाधिकारी एम सरवणन के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी प्रत्याशियों एवं सभी वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी नागेन्द्र सिंह एवं सह निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने दी।
नशाखुरानी के शिकार हुए चार युवक, नकदी सहित 50 हजार लूटे
फारबिसगंज (अररिया) : दिल्ली से मजदूरी कर घर लौट रहे नरपतगंज प्रखंड के चार युवकों को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने शिकार बनाते हुए नकदी समेत पचास हजार का सामान लूट लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से मजदूरी कर सीमांचल एक्सप्रेस से गुरुवार को घर लौट रहे नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत खैरा गढि़या पंचायत निवासी मो. सैफुल्ला (28), असलम (30), शमसाद (35) और मो. नबिउल्लाह (12) को मुगलसराय स्टेशन पर नशाखुरानी गिरोह के लोगों ने अपना शिकार बना लिया। खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे वे लोग बेहोश हो गये। इसी बीच बदमाश 45 हजार रुपये नकदी समेत मोबाइल और अटैची लेकर गायब हो गए। बाद में होश आने पर उन्होंने इसकी सूचना दूसरे के मोबाइल पर गढि़या स्थित अपने परिजनों को दिया। शुक्रवार को पीड़ितों के परिजन मो. अलाउद्दीन और असफाक ने युवकों को फारबिसगंज स्टेशन पर उतारकर इलाज हेतु रेफरल अस्पताल ले गए। हालांकि इस संदर्भ में पूछे जाने पर फारबिसगंज के आरपीएफ प्रभारी एहसास अली ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।
स्वच्छ चुनाव को ले डीएम व एसपी ने की बैठक
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड में पांचवे चरण के तहत तीन मई को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को डीएम एम सरवणन एवं पुलिस कप्तान गरिमा मलिक ने प्रत्याशियों के साथ बैठक की।
बैठक में स्वच्छ व पारदर्शितापूर्ण मतदान के लिए उम्मीदवारों से डीएम ने सहयोग की बातें कही। एसपी गरिमा मलिक ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। डीएम श्री सरवणन ने कहा प्रशासन स्वच्छ मतदान कराने को लेकर कृत संकल्प है। मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, डीइपीआरओ विजय कुमार, बीडीओ मो. सिकन्दर, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार एवं मुखिया सरपंच, पंसस के उम्मीदवार बैठक में उपस्थित थे।
प्राशिसंघ के अध्यक्ष ने दी आंदोलन की धमकी
अररिया : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह मध्य विद्यालय भाग तुरकैली के प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम प्रभारी द्वारा सौंपी गयी जांच रिपोर्ट का मामला और गरमा गया है। अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने जिला शिक्षाधीक्षक को एक आवेदन सौंप कर पूरे मामले की जांच स्वयं करने की मांग की है। श्री कुद्दुस ने निदेशक एमडीएम पटना बिहार को भी मामले की जानकारी दी है। उन्होंने एमडीएम प्रभारी पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है तथा सुधार नहीं लाये जाने पर आंदोलन की धमकी दी है। श्री कुद्दुस ने कहा कि गत 11 अप्रैल को एमडीएम प्रभारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उस वक्त दो शिक्षक को छोड़ सभी उपस्थित थे। अनुपस्थित दोनों शिक्षक चुनाव कार्य हेतु प्रखंड में प्रतिनियोजित थे। श्री कुद्दुस ने कहा कि वे स्वयं पीठासीन पदाधिकारी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु उच्च विद्यालय अररिया आये थे। ऐसे में उन्होंने एमडीएम प्रभारी द्वारा विद्यालय बंद रहने का लगाया गया आरोप बदनाम करने की साजिश है। श्री कुद्दुस ने कहा कि एमडीएम प्रभारी ने आरोप लगाया कि उत्प्रेरण केंद्र में कुछ बच्चे पढ़ रहे थे जबकि उत्प्रेरण केंद्र मार्च 2011 से ही बंद है। श्री कुद्दुस ने निदेशक एमडीएम पटना बिहार को भी दिया है तथा एमडीएम प्रभारी के तानाशाही रवैये एवं शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर पदाधिकारी अपने रवैये में परिवर्तन नहीं लाते हैं तो जिला शिक्षक संघ मजबूर होकर उनके विरूद्ध उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इधर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अमर यादव, रामकुमार सिंह, पंकज सिंह, अब्दुल रहीम, मीरा झा, अब्दुल गफ्फार, जयप्रकाश, अभिषेक, मो. सज्जाद एवं सत्यकाम ने इस पूरे मामले को लेकर विरोध प्रकट किया है।
गुरु के बिना भवसागर पार करना असंभव : बाल योगी
कुर्साकाटा (अररिया) : ग्यारह वर्षीय बाल योगी के मुंह से निकल रहा ओजपूर्ण प्रवचन इन दिनों कुर्साकाटा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कपरफोड़ा दुर्गास्थान परिसर में दो दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग समारोह में ग्यारह वर्षीय बालयोगी आशीष आनंद ने शुक्रवार को श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना गुरु के कोई भी भवसागर को पार नहीं कर सकता है। चाहे वह स्वयं ब्रह्मा जी या शंकर जी क्यों न हो। संतों का संग करना परम आवश्यक है।
ग्यारह वर्षीय बालक के मुख से ओजपूर्ण शैली में प्रेरणादायक आध्यात्मिक प्रवचन सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। खगड़िया जिले के गौड़ा शक्ति गांव निवासी इस बालयोगी के साथ उनकी माता श्री मती रानी देवी व पिता मनोज कुमार एवं चाचा विश्वविजय सिंह भी आये हुए हैं। माता रानी देवी ने जागरण को बताया कि यह बालक बचपन से ही दिव्य प्रतिभा का धनी है। उ. मध्य विद्यालय गौड़ा शक्ति में वर्ग चतुर्थ का यह छात्र जिसे ठीक-ठीक अक्षर ज्ञान भी नही प्राप्त कर पाया है लेकिन तीन वर्ष की उम्र से ही वह अध्यात्मिक प्रवचन दे रहे हैं। उन्हें जन्मकाल से स्वत: स्फूर्त ज्ञान प्राप्त है। उनकी दिव्य प्रतिभा से अभिभूत होकर खगड़िया के जिलाधिकारी 2009 में सम्मानित किया था वहीं बिहार दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पलका साहनी ने भी प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है। तुलसीकृत रामायण के विभिन्न प्रसंगों को भावपूर्ण शैली में उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कर उन्हें अपने दैनिक जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।
इस दो दिवसीय अध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यानंद बाबा कर रहे थे। वहीं इस कार्यक्रम के सफल संचालन में राकेश विश्वास, वासुदेव सिंह, विद्यानंद दास, शिवनारायण सिंह, जयनन्दन घायल, सदानंद दास, गंभीर दास, अशोक सिंह अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।
आग से महिला झुलसी
कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के कमलदाहा टोला बोची में गुरुवार की देर शाम ढि़बरी से आग लगने के कारण अजय मंडल की पत्नी मुन्नी देवी बुरी तरह झुलूस गयी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया है।
शिक्षक ने गबन की भवन व पोशाक राशि, प्राथमिकी
अररिया : जोकीहाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय करहरा के भवन निर्माण एवं पोशाक राशि गबन करने के आरोप में निलंबित शिक्षक नीरज कुमार झा पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैजु झा को दिया है। डीएसई के पत्रांक 853 दिनांक 26 अप्रैल के आलोक में शुक्रवार को बीईओ श्री झा ने नगर थाना में शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया।
आवेदन में बीईओ श्री झा ने बताया है कि श्री झा उक्त विद्यालय में प्रधान शिक्षक पद पर प्रतिनियोजित थे। लेकिन उनके द्वारा राशि निकाल लेने के बाद भी भवन निर्माण नही कराया गया। इसके बाद वर्ष 2009-10 में पोशाक योजना की राशि बच्चों में वितरण नहीं कर जालसाजी एवं षड़यंत्र के तहत वितरण संबंधी अभिश्रव समर्पित किया गया है जो एक गंभीर मामला है।
आखिर रिहा हुआ निर्दोष नौशाद
अररिया : पुलिस की संवेदनहीनता के कारण दो दिनों से अररिया जेल में बंद निर्दोष नौशाद नामक व्यक्ति को आखिरकार छोड़ दिया गया। नौशाद नारी प्रताड़ना के एक मामले के अभियुक्त का हमनाम था। इस मामले को ले दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित हुई थी।
विदित हो कि न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये सिमराहा थाना के पुरवारी झिरुवा निवासी नौसाद का नाम नारी प्रताड़ना के लंबित एक मामले के आरोपी के नाम से मिलता था, जिस कारण सिमराहा थाना की पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार कर लिया था। वह पिछले 26 अप्रैल से ही जेल में बंद था।
परंतु अदालत में लंबित केश नंबर 316सी/07 की वादिनी शहनाज ने कोर्ट में आवेदन देकर इस बात का खुलासा कर दिया कि नारी प्रताड़ना के लंबित इस मामले में जेल भेजा गया नौसाद उसका पति नही है।
उधर जेल में बंद नौसाद ने पहले 27 अप्रैल तथा फिर 28 अप्रैल को अपने अधिवक्ता के माध्यम से पीटीशन दिया था कि उसे जेल में बंद रखना न्याय संगत नहीं है तथा जेल से रिहा करने का गुहार लगाया। कोर्ट में उक्त केश के वादिनी तथा पुलिस की मनमानी से जेल भेजे गये निर्दोश नौसाद की ओर से दायर पीटिशन की सुनवाई की गयी तथा न्यायिक अभिरक्षा में दो दिनों से बंद बेगुनाह नौसाद को अदालत ने बांड पर रिहा कर दिया तथा अगली तिथि 7 मई निर्धारित की है।
डाक अधीक्षक ने किया डाकघर का निरीक्षण
जोकीहाट(अररिया) : पूर्णिया प्रक्षेत्र के डाक अधीक्षक विभाष चंद्र सिंह ने जोकीहाट बाजार स्थित डाकघर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा शाखा तारण से मनरेगा पीओ सुनील कुमार के खाते से लगभग दो लाख रुपये की फर्जी निकासी मामले में पथराबाड़ी पोस्ट आफिस के डाकपाल मो. बदरूद्दीन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। श्री सिंह ने बताया कि दोषी लोगों के विरूद्ध जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
पर्यवेक्षक ने जब्त किए दो प्रचार वाहन
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव में बिना अनुमति के चल रहे दो प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों को चुनाव पर्यवेक्षक ने जब्त किया है। चुनाव पर्यवेक्षक सतीश चंद्र झा ने गुरुवार को मटियारी के एक मुखिया प्रत्याशी रूबेदा खातून का टेम्पो एवं सरपंच प्रत्याशी मुन्नी देवी पति विजय साह का सूमो विक्टा जब्त कर जोकीहाट थाना को सिपुर्द कर दिया।
शांतिपूर्ण चुनाव में जन प्रतिनिधि करें सहयोग : डीएम
अररिया : आगामी नौ मई को सातवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अररिया प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को रूबरू होते हुए जिला प्रशासन ने चुनाव संबंधी दिशा निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। प्रखंड के सभी पंचायतों से आये चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हर स्तर के प्रतिनिधि का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्रों में अमन व भाईचारगी का माहौल बनाये रखे। वहीं दूसरी ओर डीएम ने असामाजिक व शरारती तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। अररिया प्रखंड के चुनाव को चुनौती के रूप में लेते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यालय प्रखंड होने के कारण चुनाव के दिन आयुक्त एवं डीआईजी यहां कैंप करेंगे। पुलिस कप्तान गरिमा मलिक ने कहा कि चुनाव के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखना सभी का कर्तव्य है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दिन अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध इतनी कठोर कार्रवाई की जायेगी कि वो जिंदगी भर याद रखेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर सभी प्रत्याशियों एवं मतदाताओं का सहयोग मिला तो ऐसी नौबत ही नहीं आयेगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, अररिया प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन की भी बात कही। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, थाना प्रभारी राम शंकर सिंह मौजूद थे।
धान अधिप्राप्ति में बिस्कोमान अव्वल
अररिया : राज्य सरकार भले ही प्रदेश के किसानों की बेहतरी के लिए तमाम घोषणाएं करे, उसके अनुसंगिक अधिकारी कम से कम ऐसा नहीं चाहते। भारी भरकम नेटवर्क वाला एफसीआई व एसएफसी किसानों से धान व चावल अधिप्राप्ति के मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय खाद्य निगम को जिला प्रशासन द्वारा चार हजार टन धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन तमाम नेट वर्क के बावजूद एफसीआई किसानों से 507.71 मीट्रिक टन धान ही खरीद पाया। चावल अधिप्राप्ति के मामले में एफसीआई की उपलब्धि शून्य रही। वहीं, एसएफसी की हालत तो और भी खस्ता रही। एसएफसी को दो हजार टन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी उपलब्धि रही मात्र 10 टन। उधर, जिले में कार्यरत पैक्स भी धान अधिप्राप्ति के मामले में जीरो साबित हुए हैं।
लेकिन राज्य सरकार की एक और संस्था बिस्कोमान, जिसे 'कमजोर' माना जाता रहा है, अपनी खराब हालत व स्थान की दिक्कत के बावजूद चार हजार टन के लक्ष्य के विरुद्ध 16519 टन धान की खरीद में सफल हो गयी। इतना ही नहीं, बिस्कोमान ने 1080.71 टन चावल की अधिप्राप्ति भी की है।
गेहूं किसानों को नहीं मिल रहा समर्थन मूल्य
अररिया, जाप्र: गेहूं का सीजन पीक पर है, लेकिन फसल की कम कीमत से किसान हलकान हैं। सरकार द्वारा 1165 रुपये समर्थन मूल्य की घोषणा के बावजूद जिले के किसान नौ सौ से साढ़े नौ सौ रुपये प्रति क्विंटल के भाव से अपना गेहूं खुले बाजार में बेचने को विवश हैं। सरकारी खरीद अब तक शुरू नहीं होने से उन्हें सरकारी समर्थन मूल्य का भी लाभ नहीं मिल रहा।
इस संबंध में जिला आपूर्ति कार्यालय सूत्रों ने बताया कि विगत 24 अप्रैल को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बैठक की गयी है तथा गेहूं अधिप्राप्ति शीघ्र प्रारंभ की जायेगी।
कुर्साकाटा: 18 मई से शुरू होगी मतगणना
कुर्साकांटा (अररिया) : ज्यों-ज्यों मतगणना की तिथि निकट आ रही है प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही है। मतगणना 18 मई से शुरू होने वाला है। प्रथम चरण के तहत 20 अप्रैल को कुर्साकाटा के तेरह पंचायतों में छह पदों के लिए हुए पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशियों के भाग्य बैलेट बाक्स में बंद हो गये हैं। सभी बाक्स प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के वज्रगृह में बंद हैं जहां सशस्त्र बलों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय ने बताया कि 18 मई से मतगणना कार्य प्रारंभ किया जायेगा। तेरह पंचायत में 396 पदों के लिए मतगणना 18 मई से प्रारंभ है। मतों की गणना के बाद 13 मुखिया, 13 सरपंच, 18 समिति सदस्य, 2 जिला परिषद, 175 वार्ड सदस्य एवं 175 पंच सदस्य का चुनाव होगा।
विषाक्त भोजन खाने से दो दर्जन बच्चियां बीमार
सिकटी (अररिया) : सिकटी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ठेंगापुर स्थित उत्प्रेरण केंद्र में शुक्रवार को विषाक्त भोजन खाने से करीब दो दर्जन छात्राएं बीमार हो गयी हैं। सभी बच्चियों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार ठेंगापुर मवि स्थित उत्प्रेरण केंद्र में बच्चियों ने दोपहर खाना खाया। लेकिन खाना खाने के बाद ही बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी तथा सबों को कै-दस्त शुरू हो गया। बच्चियों की स्थिति बिगड़ता देख उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया।
पीड़ित छात्राओं में प्रतिमा 13 वर्ष, नीलम 12 वर्ष, अन्नु कुमारी 12 वर्ष, संजुला 12 वर्ष, स्नेहा 13 वर्ष ऋचा 11 वर्ष, चांदनी 12 वर्ष, सुनीता 14 वर्ष, प्रमिला 13 वर्ष, किरण 13 वर्ष एवं आरती कुमारी 14 वर्ष शामिल है।
इस बाबत केंद्र संचालिका मीनू कुमारी ने बताया कि आज दोपहर बच्चों को खाना खाने के बाद चक्कर व उल्टी आने लगी तो उन्हें ऐसा लगा कि शायद गर्मी के वजह से ऐसी हालत हुई है। स्थिति को बिगड़ते देख उन्होंने इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक वंदेलाल सरदार सहित अन्य को दी। बाद में सभी के मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। शिक्षिका को स्वयं भी खाना खाने के बाद चक्कर आने लगे।
घटना की सूचना पाकर बच्चियों के अभिभावक सिकटी अस्पताल पहुंचे तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। समाचार लिखे जाने तक सभी बच्चियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में किया जा रहा है। चिकित्सक के मुताबिक बच्चे खतरे से बाहर है। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि बच्चों के खाने में कोई जहरीला पदार्थ मिल जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। अभिभावक गण ने बताया कि खाना में संभवत: मच्छर भगाने वाली क्वायल मिल गयी है।
इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद ने बताया कि पीड़ित बच्चों द्वारा उन्हें बताया गया कि खाने में मच्छर भगाने वाली क्वायल मिल गया था। इसी आधार पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
Friday, April 29, 2011
अतिक्रमण मुक्ति के बाद सैंकड़ों हुए बेरोजगार
फारबिसगंज (अररिया) : अनुमंडल प्रशासन के प्रयास के बाद कृषि बाजार समिति परिसर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। कृषि विभाग के निर्देश पर प्रशासन द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। हालांकि अतिक्रमण मुक्ति अभियान के बाद यहां छोटे-बड़े व्यापार करने वाले सैकड़ों महिला-पुरुष बेरोजगार हो गये हैं। इन लोगों के लिए परिवार का भरण-पोषण और रोजगार की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। एसडीओ जीडी सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि विस्थापित लोगों को भविष्य में सरकार की योजना का लाभ दिया जा सकता है।
कंट्रोलिंग सिस्टम के बिना ही चल रहा कंट्रोल रूम
फारबिसगंज (अररिया) : राम भरोसे चल रहा है फारबिसगंज पावर सब स्टेशन। आमलोगों को किसी तरह बिजली मिल पा रही है। पावर सब स्टेशन में किसी दिन बड़ी घटना हो जाए तो यह महज संयोग अथवा अनायास ही नहीं होगा। वरीय अधिकारी की लापरवाही किसी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकता है। पावर सब स्टेशन में व्याप्त कुव्यवस्था और लापरवाही के कारण कई लोग विद्युत स्पर्शाघात के शिकार हो चुके हैं। कार्यपालक विद्युत अभियंता सीताराम सिंह ने इसके लिए कर्मचारी की कमी बताया है।
कुव्यवस्था का आलम
फारबिसगंज पावर सब स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत पांच फीडर हैं-अस्पताल रोड, सदर रोड, जोगबनी, ढ़ोलबज्जा ग्रामीण तथा नरपतगंज फीडर। इनमें से तीन फीडरों अस्पताल रोड, सदर रोड तथा नरपतगंज फीडर के लिए पावर सब स्टेशन के कंट्रोल रूम में पैनल मशीन की व्यवस्था है। लेकिन अफसोस कि तीनों पैनल मशीन खराब है। शेष दो फीडरों के लिए पैनल मशीन है ही नहीं। अधिकारी द्वारा पैनल ठीक कराने का समुचित प्रयास नहीं किया गया।
क्या काम है पैनल मशीन का दरअसल पैनल मशीन किसी भी पावर सब स्टेशन का वह महत्वपूर्ण मशीन है जो विद्युत आपूर्ति के पूरे सिस्टम को कंट्रोल करता है। यदि संबंधित पैनल वाले फीडर के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के समय किसी भी व्यक्ति को विद्युत स्पर्शाघात हो जाए या गड़बडी पर कंट्रोल रूम में चालू पैनल स्वत: ही ट्रिप कर जायेगा और संबंधित फीडर में विद्युत आपूर्ति भी बंद हो जायेगी। लेकिन पैनल के खराब रहने के कारण फिलहाल ये तीनों फीडर काम नहीं कर रहे हैं। यहां के कंट्रोल रूम में कंट्रोलिंग सिस्टम नहीं है। क्षेत्र में कहीं पर तार टूटने, स्पर्शाघात या अन्य गड़बड़ी की सूचना कंट्रोल रूम में मिलने पर वहां बैठा एक मात्र विद्युत कर्मचारी कंट्रोल रूम से निकल वहां से सौ मीटर दूरी पर स्थित पावर ट्रांसफार्मर के पास जाकर बिजली की आपूर्ति बंद करेगा। इसके बाद शुरू होती है समस्या। प्राइवेट मिस्त्री को पकड़कर गड़बड़ी वाले स्थान पर समस्या को दुरूस्त करने का प्रयास किया जाता है। यहां तकनीकी ज्ञान के बिना होने वाले काम की गुणवत्ता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। समस्या के काम चलाऊ समाधान के बाद कंट्रोल रूम में शुरू होती है जंग। अब विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए कंट्रोल रूम का एक मात्र कर्मचारी किसी दो लोगों के आने के इंतजार के बाद आपूर्ति की बहाली की प्रक्रिया शुरू करता है। कल्पना कीजिये कि कर्मचारी को कोई भी दो सहयोगी कई घंटों तक यहां नही मिले तो आपूर्ति कैसे होगी? इस दौरान कोई अभियंता सहयोगी नहीं होते। पिछले महीने ही नगर परिषद का एक कर्मचारी ली अकादमी रोड में तार ठीक करने के दौरान बिजली की चपेट में आ गया। पैनल ट्रिप नहीं किया। कंट्रोल रूम में बिजली काटने में भी वक्त लग गया और नप कर्मी की हालत नाजुक हो गयी। प्रतिदिन शाम होते ही शहर-गांव में बिजली तार पर लोड बढने के साथ तार टूटने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह को चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग के कर्मचारी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन कार्रवाई नगण्य। कर्मचारियों में इस व्यवस्था से आक्रोश है।
नाम में समानता पाकर पुलिस ने निर्दोष को भेजा जेल
अररिया : पुलिस की मनमानी के कारण एक निर्दोष व्यक्ति आज अररिया मंडल कारा में सजा काट रहा है। जेल में बंद सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरूवा गांव निवासी मो. नौसाद का कसूर यह है कि उसका नाम नारी प्रताड़ना के एक आरोपी से मिलता है। मो. नौसाद ने आरोप लगाया है कि दुश्मनी के कारण स्थानीय पुलिस ने उसे नारी प्रताड़ना के एक मामले में दूसरे के बदले गिरफ्तार कर लिया। और वह जेल में बंद है। पीड़ित नौसाद ने इस संबंध में जेल में रहकर सिमराहा थानाध्यक्ष सहित एक पुलिस कर्मी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में बुधवार को मामला दायर किया है। कोर्ट ने सिमराहा थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरूवा गांव निवासी शहनाज ने अपने पति मो. नौसाद व ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ नारी प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले में कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी करते हुए नौसाद सहित अन्य सभी मुदैय की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। उक्त आदेश के आलोक में सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने गत 26 अप्रैल को नौसाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लेकिन गिरफ्तार नौसाद का कहना है कि वह शहनाज का पति नहीं है। उधर शहनाज ने भी कोर्ट में आवेदन देकर इस बात की पुष्टि कर दी है कि गिरफ्तार नौसाद उसका पति नहीं है। मामले का उद्भेदन होने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ने सिमराहा थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आगामी चार मई तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उधर कारा में बंद मो. नौसाद ने सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन एवं सिपाही भागीरथी के खिलाफ मामला दायर कर कहा है कि वार्ड सदस्य पद पर अपनी पत्नी को नहीं खड़ा करने की धमकी उनलोगों ने दी थी। लेकिन उनकी बात नही मानने के कारण ही थानाध्यक्ष ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला चाहे जो भी हो लेकिन एक बार फिर इस घटना ने व्यवस्था पर उंगली उठा दी हैI
विद्यालय में नामांकन को लेकर उपजा विवाद, छात्रों ने किया हंगामा
फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब दर्जनों की संख्या में कक्षा नवम में नामांकन के लिए वहां एकत्रित छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर नामांकन की प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए हो-हंगामा मचाना आरंभ कर दिया। स्थिति को अनियंत्रित होता देख विद्यालय के प्रभारी प्र. अध्यापक धीरेन्द्र कुमार विद्यालय को बंद कर वहां से निकल गए।
कक्षा नौवीं में नामांकन के लिए विद्यालय परिसर में उपस्थित अमरजीत कुमार, वीरेन्द्र रजक, केशव कुमार, मोहन कुमार, धीरज, कृष्ण कमार, मेहराज,्र रजिया परवीन आदि छात्र-छात्राओं को आक्रोशित लहजे में बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार द्वारा कक्षा नौ में नामांकन प्रक्रिया में मनमानी बरती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि श्री कुमार द्वारा निर्धारित नामांकन शुल्क से कहीं अधिक की राशि वसूली जा रही है। जिन्होंने अधिक राशि दिया ऐसे छात्र-छात्राओं का नामांकन कर लिया गया और अब उन्हें बताया जा रहा है कि सीट पूरा हो जाने के कारण नामांकन बंद कर दिया गया है। जबकि इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि अधिक राशि देकर नामांकन करने वाले कई छात्र-छात्राओं की टीसी भी जमा नहीं लिया गया। हालांकि प्र. प्रधानाध्याक श्री कुमार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सभी आरोपों को निराधार बताया। इस संदर्भ में संपर्क साधे जाने पर श्री कुमार ने बताया कि कुल छह सौ छात्र-छात्राओं के नामांकन हो जाने के कारण ही बुधवार से ही नामांकन की प्रक्रिया बंद कर दी गई है और इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारी को दे दी गई है। निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले जाने के आरोप को भी उन्होंने निराधार बताते हुए कहा कि जिन छात्रों का नामांकन नहीं हुआ वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है।
रानीगंज : आधे से अधिक पंच चुने गये निर्विरोध
रानीगंज(अररिया) : पंचायत चुनाव के नौवें चरण के तहत रानीगंज में होने वाले चुनाव में प्रखंड के 455 पंच पदों में से 207 पदों पर मतदान होगा, क्योंकि 32 पंचायतों में 228 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गये हैं। 20 पदों के लिए किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं देने के कारण वे पद रिक्त रह गये हैं। विभिन्न पंचायतों से 15 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुने गये हैं।
पंचायत चुनाव के लिए पंच का पद ग्राम वासियों को लुभाने में पीछे रह गया है। 32 पंचायतों में 455 पंच के पदों में से 228 विभिन्न कोटि से निर्विरोध रह गये हैं। जिनमें खरसाही पंचायत में 8, विस्टोरिया में 9, विशनपुर में 3, हसनपुर में 4, बरवन्ना में 7, बोगलाहा से 11, परसा हाट से 5, परमानन्दपुर से 7, पचीरा 6, भोरहा से 13, वेलसरा से 5, परिहारी से 04, कुपाड़ी से 7, हांसा से 9, पहुंसरा से 12, मझुआ पश्चिम से 4, मझुआ पूरब से 4, काला वलुआ में 8, कोशिकापुर उत्तर में 7, कोशिकापुर दक्षिण में 7, धामा में 7, छतियौना में 8, खरहर में 5, गुणवंती में 8, मिर्जापुर में 11, मोहनी में 7, बसैठी में 8, बौसी में 8, नन्दनपुर में 9, घघरी में 6, फरकिया में 4, धोबनियां में 7 अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गये हैं।
पंचायत के जिन वार्डो में पंच के लिए एक भी नामांकन नहीं हो पाया है वो मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 1, 3, 4 एवं 9 के 4 पद, भोरहा पंचायत के वार्ड 2 के 01 पद, बखरन्ना पंचायत वार्ड संख्या 2 के 01 पद, मोहनी से वार्ड 10, कालाबलुआ वार्ड संख्या 1 एवं 8 के 02 पद, परमानन्दपुर वार्ड संख्या 01 एवं 04, धामा वार्ड संख्या 01 एवं 09, मझुआ पश्चिम वार्ड संख्या 01, 02 एवं 13 के तीन पद, कोशिकापुर दियारा वार्ड संख्या 03 एवं मिर्जापुर वार्ड संख्या 01, 04 एवं 06 से एक भी नामांकन नहीं हुआ।
बिजली को लेकर आंदोलन करेंगे उपभोक्ता
अररिया : जिले में विद्युत व्यवस्था की बदतर स्थिति होती जा रही है। उपभोक्ता बिजली विभाग से त्रस्त हैं। अनियमित आपूर्ति से तंग उपभोक्ता आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं। खासकर अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी के शहरी इलाकों के उपभोक्ता इसकी तैयारी में हैं।
विभागीय अधिकारी कार्यालय में तकनीकी खराबी व कर्मियों की कमी का बहाना बनाकर लोगों को टालते रहते हैं। कार्यपालक अभियंता की माने तो 28 लाख आबादी वाले जिला में मात्र 10 मेगावाट बिजली की ही आपूर्ति होती है। राज्य के अन्य जिलों में इन दिनों विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार उग्र आंदोलन किया जा रहा है। अररिया में भी उपभोक्ता काफी आक्रोशित हो रहे हैं। फारबिसगंज, जोगबनी में तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है।
बूथों पर पहुंचने लगे मतदान कर्मी
पलासी (अररिया) : आगामी शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार से मतदान कर्मियों व पुलिस बलों का बूथों की ओर पहुंचना प्रारंभ हो गया है। वहीं, मतदान कर्मियों को अग्रिम देकर मतदान केन्द्रों पर भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है।
अवैध मानव व्यापार को लेकर कार्यशाला आज
फारबिसगंज(अररिया) : अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था वूमन वर्ल्डवाईड के तत्वावधान में शुक्रवार को संस्था के जगदीश मिल स्थित कार्यालय में महिलाओं को कानूनी अधिकार की जानकारी तथा अवैध मानव व्यापार के प्रति उनको जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक प्रो. सरफराज खान, विधि व्याख्याता एनयूजेएस कोलकाता एवं अररिया के वरिष्ठ अधिवक्ता देवनारायण सेन होंगे। यह जानकारी संस्था के प्रवक्ता ने दी।
पलासी : चौथे चरण का मतदान कल
पलासी(अररिया) पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिले के पलासी प्रखंड में शनिवार को मतदान होगा। मतदान में लगाये गये कर्मियों ने गुरुवार को दोपहर से ही पलासी प्रखंड कार्यालय में योगदान करना शुरू कर दिया था। 21 पंचायतों वाले इस प्रखंड में 278 मतदान केंद्र बनाये गये है। शनिवार को होने वाले चुनाव में एक लाख 28 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 66727 पुरुष तथा 62095 महिला मतदाताओं की संख्या है। छह पदों के इस पंचायत चुनाव में कुल 2154 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि प्रखंड क्षेत्र में तीन जिला परिषद क्षेत्र है। इसमें कुल 28 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। प्रशासन ने चुनाव को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था करने की तैयारी की है।
ट्रैक्टर के चपेट में आने से बालकजख्मी
फारबिसगंज(अररिया) : गुरुवार को फारबिसगंज काली मेला परिसर के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर के चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया है। घायल बंटी कुमार फारबिसगंज नगर के वार्ड संख्या 10 निवासी विनय पासवान का पुत्र है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।
पर्यवेक्षक ने दो प्रचार वाहन किए जब्त
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड में पंचायत चुनाव में बिना अनुमति के प्रचार वाहनों के हो रहे धड़ल्ले प्रयोग पर रोक लगाते हुए चुनाव पर्यवेक्षक सतीश चंद्र झा ने गुरुवार को मटियारी के एक मुखिया प्रत्याशी रूबेदा खातून पति शमशाद का टेम्पो एवं सरपंच प्रत्याशी मुन्नी देवी पति विजय साह का सूमो विक्टा जब्त कर जोकीहाट थाना को सिपुर्द कर दिया।
समधी पर बेटा बहू को जबरन ले जाने का आरोप
फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव में बेटा व बहू को समधी सहित अन्य रिश्तेदारों ने जबरन घर से ले जाने का आरोप लगाते हुए कमला ठाकुर ने थाना में बुधवार की शाम आवेदन प्रेषित किया है। आवेदन के अनुसार सुपौल जिला के सिमराही बाजार क्षेत्र निवासी श्री ठाकुर के समधी सहित अन्य रिश्तेदारों ने ढोलबज्जा स्थित उनके घर पहुंचे और पुत्र तथा बहू को जबरन अपने साथ ले गये। इस घटना के बाद अनहोनी की आशंका व्यक्त की गयी है। मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष एके गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम सुपौल के सिमराही के लिए गुरुवार को रवाना हुई है।
ग्यारह वर्षीय बालायोगी आयेंगे कपरफोड़ा
कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के कपरफोड़ा गांव में श्रीश्री 108 बालयोगी आशीष आनंद जी महाराज का सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गुरुवार एवं शुक्रवार को दुर्गास्थान के मैदान में आयोजित इस अध्यात्मिक सत्संग एवं प्रवचन के कार्यक्रम में दूर दराज सहित पड़ोसी देश नेपाल से सैकड़ों भक्तजन पहुंच रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी ग्रामीण राकेश विश्वास ने दी।
सगर संसार प्रभु की माया : भागवताचार्य
जोगबनी (अररिया), निप्र: जब तक मानव तन में कुबुद्धि रहेगी तब तक मृत्यु का भय बना रहेगा। इसलिए कुबुद्धि को त्याग प्रभु के चिंतन में लीन हो जाइए और भगवत भजन कीजिए सभी कष्ट अपने आप समाप्त हो जायेंगे।
उपरोक्त बातें भागवत ज्ञान सप्ताह के अंतिम दिन भगवताचार्य ने अपने प्रवचन में कही। उन्होंने कहा कि भागवत धर्म का अर्थ है किसी प्रकार की वस्तु जिसे भगवान को अर्पण करते हैं। सभी प्रकार के जीवात्मा भगवान के संतान है। इसलिए सभी कार्य प्रारंभ करने के पहले भगवान को स्मरण कर कार्य प्रारंभ करना चाहिए। किये गये कार्य अवश्य फलीभूत होगा। क्योंकि पूरा संसार प्रभु की माया है और हम सब उसके किरदार। इसके पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ भागवत ज्ञान सप्ताह का समापन किया गया। इस मौके पर कृष्ण राधा की झांकी प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम की सफलता को ले बालकृष्ण विहानी, प्रेरणा, पूजा, सुनीता, सुशीला, रंजना रश्मि नारायण तापडिया, भीखम चन्द्र तापडिया काफी सक्रिय दिखे।
कार्रवाई की मांग
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के बगडहरा पंचायत के मुखिया इम्तियाज आलम ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र राम को आवेदन देकर गांव के ही शमशाद आलम के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार शमशाद आलम किसी खास मुखिया प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने को लेकर मुखिया एवं उनके बड़े भाई शिक्षक इश्तियाक आलम पर झूठा आरोप लगाकर सरेआम तितली सेंटर के बोर्ड पर पोस्टर चिपका दिया है। मुखिया श्री आलम ने सौंपे गये आवेदन में इस हरकत से शांति भंग होने की आशंका व्यक्त की है।
सड़क दुर्घटना में मनरेगा पीओ जख्मी
कुर्साकांटा (अररिया) : गुरुवार को अररिया से कुर्साकांटा आने के क्रम में हत्ता चौक के निकट सड़क पर अचानक एक कुत्ता के आ जाने व मोटर साइकिल के असंतुलित हो जाने के कारण मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्घटना के शिकार हो गये। पीओ मनोज कुमार अपनी मोटर साइकिल से जिला एकाउंट पदाधिकारी ओमप्रकाश के साथ कुर्साकांटा आ रहे थे। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने उसे तुरंत कुर्साकांटा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बताया कि पीओ श्री कुमार का बाएं कंधे की हड्डी टूट गयी है वहीं ओमप्रकाश को आंशिक चोटें आयी है। चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अररिया भेज दिया है।
सीताधार : सिंचाई विभाग से एसडीओ ने मांगी रिपोर्ट
फारबिसगंज (अररिया) : सीताधार में मिट्टी भराई से उपजे विवाद और बाढ़ की चिंताओं के बीच अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बाढ़ की संभावित समस्या के मद्देनजर फारबिसगंज एसडीओ ने सिंचाई विभाग से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा बीडीओ तथा सीओ से भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। एसडीओ जीडी सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है ताकि सीताधार में मिट्टी भराई से उत्पन्न संभावित बाढ़ की समस्या को देखते हुए समुचित कार्रवाई की जा सके। अधिकारी ने कहा कि जनहित के मामले में प्रशासन सजग है तथा इस दिशा में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी उसे पूरा किया जायेगा।
अतिक्रमण मुक्ति के बाद सैंकड़ों हुए बेरोजगार
फारबिसगंज (अररिया) : अनुमंडल प्रशासन के प्रयास के बाद कृषि बाजार समिति परिसर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। कृषि विभाग के निर्देश पर प्रशासन द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। हालांकि अतिक्रमण मुक्ति अभियान के बाद यहां छोटे-बड़े व्यापार करने वाले सैकड़ों महिला-पुरुष बेरोजगार हो गये हैं। इन लोगों के लिए परिवार का भरण-पोषण और रोजगार की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। एसडीओ जीडी सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि विस्थापित लोगों को भविष्य में सरकार की योजना का लाभ दिया जा सकता है।
कहीं भाई-भाई को, कहीं चाचा-भतीजा को दे रहे टक्कर
जोकीहाट (अररिया) : किसी ने ठीक ही कहा है कि चुनाव में रिश्ते नाते भी दाव पर लग जाते हैं। कम से कम पंचायत चुनाव में तो इसके कई उदाहरण सामने हैं। अररिया के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चौकता पंचायत में एक ही परिवार के कई सदस्य एक दूसरे को शिकस्त देने की पूरजोर कोशिश में लगे हैं। यहां चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। पंचायत के निवर्तमान मुखिया मोअज्जम अंसारी एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। लेकिन इस बार पराये नहीं उनके अपने भाई और भाभी चुनाव मैदान में उनके खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं। सहोदर भाई रिजवान अंसारी एवं बड़े भाई मो. फारूक की पत्नी इसरत चौकता पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार हैं। तीनों रिश्तेदार एक दूसरे को पछाड़ने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। मुखिया मोअज्जम अंसारी के परिवार से तीन प्रत्याशी एक दूसरे के सामने आ जाने से वोटरों खासकर उनके रिश्तेदारों के बीच उहापोह की स्थिति है कि आखिर किसकी झोली में वे वोट डालें? उधर, पूर्व मुखिया महेश लाल विश्वास को भी उनका भतीजा सीधी टक्कर दे रहा है। श्री विश्वास का भतीजा चन्द्र किशोर विश्वास इस बार चुनाव मैदान में हैं जो चाचा के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। चुनाव परिणाम किसके पक्ष में जाता है यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा किंतु फिलहाल भाई-भाई और चाचा-भतीजा के आमने-सामने आ जाने से पंचायत एक बार फिर चर्चा में है।
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम
अररिया : अररिया- रानीगंज मार्ग पर रजोखर चौक के निकट गुरुवार को सवारी गाड़ी की ठोकर से 32 वर्षीया बीबी नूरजहां साकिन रेही की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटे तक मार्ग पर शब रख यातायात बंद कर दिया। बाद में पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरजहां अपने गांव से टेम्पो से अररिया जाने के लिए चौक पर आई थी। टेम्पो से जैसे ही वह नीचे उतरी वैसे ही रानीगंज की ओर से आ रही एक सवारी गाड़ी के चपेट में वह आ गई। महिला की मौत मौके पर ही हो गई। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से गाड़ी को पकड़ लिया गया। इधर आर एस प्रभारी डीएन शर्मा, पूर्व फौजी दयानन्द रजक, जदयू के नगर महासचिव औरंगजेब उर्फ लड्डू, नौरेज आलम ,अहद ,सकील आदि ने शव को उठाने एवं ग्रामीणों को समझाने में मदद की। समाचार प्रेषण के वक्त प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी।
मातृ व शिशु मृत्यु दर कम करने को प्रशिक्षण
अररिया : अररिया के रेडक्रास भवन में डब्ल्यूएचओ के नये वृद्धि मानकों पर डीएमएम टीटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण में मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर को कम किस प्रकार किया जाए इसका प्रशिक्षण जिले में सभी प्रखंडों के डीएमएम टीटी को बारी-बारी से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया गया है कि बिहार में प्रति घंटे 20 शिशुओं की मौत कुपोषण के कारण हो जाती है तथा प्रति दिन 480 शिशुओं की मौत होती है। प्रशिक्षकों ने बताया कि बिहार में एक साल में 3121 महिलाएं बच्चे को जन्म देने के साथ ही मर जाती हैं। मातृ व शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए डीएमएम टीटी को विभिन्न उपाय भी बताये गये। प्रशिक्षक के रूप में जिला समन्वयक यूनिसेफ के राजेश कुमार, संजीव मोहन सहाय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीओ चन्द्र प्रकाश सिंह ने की।
प्रसव गृह से नवजात गायब
अररिया/कुसियारगांव : सदर अस्पताल अररिया के प्रसव गृह से एक नवजात के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अस्पताल के डीएस ने घटना से इंकार किया है। लेकिन पीड़ित महिला गुरुवार को पुलिस के साथ अस्पताल पहुंची और पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन की।
बच्चा गायब होने की घटना गत 11 अप्रैल की बतायी जाती है। गुरूवार को अस्पताल पहुंची पीड़ित मा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तेगछिया की रहने वाली है तथा उसका नाम मंजुला देवी पति सकेश्वर सिंह है। घटना के16 दिन बाद तक बच्चे की तलाश के पश्चात उसने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। आवेदन मिलने के बाद टाईगर दस्ता के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर मामले की तहकीकात की। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
इधर पीड़ित मां ने बताया कि 11 अप्रैल को उसने एक बच्ची को जन्म दिया। उस समय उसके परिजनों में भाभी शारदा देवी भी थी। बच्ची के जन्म देने के बाद वह प्रसव गृह से बाहर निकली तो डयूटी पर तैनात नर्स ने उसकी भाभी को कूपन लेने के लिए अंदर बुलाया। तब तक नर्स ने ही एक अन्य महिला को बच्चा रखने के लिये कहा। जब उनकी भाभी कूपन लेकर लौटी तो वहां उक्त महिला नहीं थी। नर्स ने उन्हें बताया कि महिला बच्चा लेकर नीचे गयी है। कुछ देर खोजबीन के बाद तक बच्चा नहीं मिला तो पीड़ित महिला रोने चिल्लाने लगी। लेकिन उसे व भाभी शारदा देवी को वहां से डाटकर भगा दिया गया। वहीं नर्स के अनुसार महिला ने इसकी शिकायत घटना के दूसरे दिन प्रसव कक्ष के पास आकर की। इस बीच बच्चा गायब कैसे हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
बच्चा गायब होने की घटना गत 11 अप्रैल की बतायी जाती है। गुरूवार को अस्पताल पहुंची पीड़ित मा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तेगछिया की रहने वाली है तथा उसका नाम मंजुला देवी पति सकेश्वर सिंह है। घटना के16 दिन बाद तक बच्चे की तलाश के पश्चात उसने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। आवेदन मिलने के बाद टाईगर दस्ता के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर मामले की तहकीकात की। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
इधर पीड़ित मां ने बताया कि 11 अप्रैल को उसने एक बच्ची को जन्म दिया। उस समय उसके परिजनों में भाभी शारदा देवी भी थी। बच्ची के जन्म देने के बाद वह प्रसव गृह से बाहर निकली तो डयूटी पर तैनात नर्स ने उसकी भाभी को कूपन लेने के लिए अंदर बुलाया। तब तक नर्स ने ही एक अन्य महिला को बच्चा रखने के लिये कहा। जब उनकी भाभी कूपन लेकर लौटी तो वहां उक्त महिला नहीं थी। नर्स ने उन्हें बताया कि महिला बच्चा लेकर नीचे गयी है। कुछ देर खोजबीन के बाद तक बच्चा नहीं मिला तो पीड़ित महिला रोने चिल्लाने लगी। लेकिन उसे व भाभी शारदा देवी को वहां से डाटकर भगा दिया गया। वहीं नर्स के अनुसार महिला ने इसकी शिकायत घटना के दूसरे दिन प्रसव कक्ष के पास आकर की। इस बीच बच्चा गायब कैसे हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
चुनाव को प्रभावित करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
रानीगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड परिसर में जिला पदाधिकारी एम सरवणन एवं पुलिस कप्तान व गरिमा मल्लिक ने उम्मीदवारों के साथ एक बैठक की।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने उम्मीदवारों से शांतिपूर्ण व स्वच्छ चुनाव कराने में प्रशासन की सहायता करने की अपील करते हुए गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों के प्रति अपने तीखे तल्ख तेवर भी बता दिये।
बैठक में डीएम श्री सरवणन ने चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया में उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों की सहायता को आवश्यक बताया। उन्होंने उम्मीदवारों एवं मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को कृतसंकल्प है। उन्होंने निवर्तमान मुखिया को चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी।
पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक ने उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से लेकर मतगणना तक प्रशासन का रूख काफी सख्त रहेगा। उम्मीदवार बूथ लूटने या लुटवाने का ख्याल छोड़ दें। पर्दे के पीछे रहकर शांतिपूर्ण चुनाव को प्रभावित करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। बैठक में एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीएसपी बदरे आलम, प्रभारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी विजय कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी नलीन कुमार, बीडीओ चन्द्रमा राम, सीओ रामविलास झा, आरक्षी निरीक्षक ललन पांडे, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने उम्मीदवारों से शांतिपूर्ण व स्वच्छ चुनाव कराने में प्रशासन की सहायता करने की अपील करते हुए गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों के प्रति अपने तीखे तल्ख तेवर भी बता दिये।
बैठक में डीएम श्री सरवणन ने चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया में उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों की सहायता को आवश्यक बताया। उन्होंने उम्मीदवारों एवं मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को कृतसंकल्प है। उन्होंने निवर्तमान मुखिया को चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी।
पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक ने उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से लेकर मतगणना तक प्रशासन का रूख काफी सख्त रहेगा। उम्मीदवार बूथ लूटने या लुटवाने का ख्याल छोड़ दें। पर्दे के पीछे रहकर शांतिपूर्ण चुनाव को प्रभावित करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। बैठक में एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीएसपी बदरे आलम, प्रभारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी विजय कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी नलीन कुमार, बीडीओ चन्द्रमा राम, सीओ रामविलास झा, आरक्षी निरीक्षक ललन पांडे, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
Wednesday, April 27, 2011
रानीगंज: आधे से अधिक पंच चुने गये निर्विरोध
रानीगंज(अररिया) : पंचायत चुनाव के नौवें चरण के तहत रानीगंज में होने वाले चुनाव में प्रखंड के 455 पंच पदों में से 207 पदों पर हीं मतदान होगा, क्योंकि 32 पंचायतों में 228 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गये हैं, वहीं, 20 पदों के लिए किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं देने के कारण वे पद रिक्त रह गये हैं। वहीं विभिन्न पंचायतों से 15 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुने गये है।
पंचायत चुनाव के लिए पंच का पद ग्राम वासियों को लुभाने में पीछे रह गया है। 32 पंचायतों में 455 पंच के पदों में से 228 विभिन्न कोटि से निर्विरोध रह गये हैं। जिनमें खरसाही पंचायत में 8, विस्टोरिया में 9, विशनपुर में 3, हसनपुर में 4, बरवन्ना में 7, बोगलाहा से 11, परसा हाट से 5, परमानन्दपुर से 7, पचीरा 6, भोरहा से 13, वेलसरा से 5, परिहारी से 04, कुपाड़ी से 7, हांसा से 9, पहुंसरा से 12, मझुआ पश्चिम से 4, मझुआ पूरब से 4, काला वलुआ में 8, कोशिकापुर उत्तर में 7, कोशिकापुर दक्षिण में 7, धामा में 7, छतियौना में 8, खरहर में 5, गुणवंती में 8, मिर्जापुर में 11, मोहनी में 7, बसैठी में 8, बौसी में 8, नन्दनपुर में 9, घघरी में 6, फरकिया में 4, धोबनियां में 7 अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गये हैं। पंचायत के जिन वार्डो में पंच के लिए एक भी नामांकन नहीं हो पाया है वो
मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 1, 3, 4 एवं 9 के 4 पद, भोरहा पंचायत के वार्ड 2 के 01 पद, बखरन्ना पंचायत वार्ड संख्या 2 के 01 पद, मोहनी से वार्ड 10, कालाबलुआ वार्ड संख्या 1 एवं 8 के 02 पद, परमानन्दपुर वार्ड संख्या 01 एवं 04, धामा वार्ड संख्या 01 एवं 09, मझुआ पश्चिम वार्ड संख्या 01, 02 एवं 13 के तीन पद, कोशिकापुर दियारा वार्ड संख्या 03 एवं मिर्जापुर वार्ड संख्या 01, 04 एवं 06 से पंच पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ।
अररिया नप पर विद्युत विभाग का सात करोड़ बकाया
अररिया : अगर आपके पास नगर परिषद का होल्डिंग कर एक वर्ष से अधिक का बकाया है तो 20 फीसदी जुर्माना के साथ वसूला जाएगा। लेकिन अररिया नगर परिषद कार्यालय पर बिजली विभाग का दो-चार लाख नही बल्कि पूरे सात करोड़ रुपया बिजली बिल मद में बकाया है। शहर के चौक-चौराहों व गली-मोहल्ले में लोगों को नगर परिषद रोशनी तो मुहैया करा रही है पर उसका बिल भुगतान करने में काफी कंजूसी दिखा रही है। 31 मार्च के बाद विद्युत विभाग द्वारा बकाएदारों की तैयार किये गये सूची पर गौर किया जाय तो, सिर्फ सरकारी कार्यालय व अधिकारियों के आवाज पर विभाग का करोड़ों रुपया बिल बकाया है। अररिया के सहायक विद्युत अभियंता के अनुसार अररिया नप पर 6 करोड़ 99 लाख 11 हजार 800 रुपये का बिल बकाया है। इसके अतिरिक्त विघटित कृषि उत्पादन बाजार समिति पर 3 करोड़ 63 लाख 42 हजार 772 रुपया काबिल है। बाजार समिति भंग होने के बाद इस बकाये राशि का देनदार कौन होगा? विद्युत विभाग के अधिकारियों की माने तो उस भवन का प्रयोग वर्तमान में पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है। अब उन्हीं से डिमांड किया जायेगा। डीडीसी अररिया के कार्यालय व डीआरडीए पर 1.97 लाख तथा उनके आवास पर 1.38 लाख रुपये का बिल बकाया है। जबकि रजिस्ट्रार के आवास पर 64 हजार 153 रु., व कार्यालय पर 51 हजार 783 रु. विद्युत जलाने का बिल है। विभाग का बकाया रखने में प्रखंड कार्यालय भी पीछे नहीं है। बीडीओ पलासी के उपर 17 हजार 935 रु., जबकि रानीगंज बीडीओ पर 4 लाख 15 हजार रुपया बिल बकाया है। नगर परिषद फारबिसगंज पर 17 लाख 46 हजार 625 रु. तथा डीएचएस अररिया पर 1 लाख 6 हजार 196 रुपया का बिजली बिल है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह ने बताया कि बिल वसूली का लक्ष्य डेढ़ करोड़ निर्धारित था। इसमें सवा करोड़ से अधिक की वसूली गत वित्तीय वर्ष में की गयी है। श्री सिंह ने बताया कि नप अररिया ने इससे पहले 11 लाख 7 हजार व फारबिसगंज नप में 4 लाख 90 हजार का बिल भुगतान किया गया है।
करंट लगने से खलासी की मौत
अररिया : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फोर लेन पथ के महादेव चौक पर बुधवार को ग्यारह हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से ट्रक के खलासी सन्नी सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन गोआगाछी थाना मनिहारी की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक एवं चालक को हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में ट्रक चालक ने बताया कि चौक स्थित सुबोध सिंह के डिपो में वह बालू अनलोड कर वापस लौट रहा था। जैसे ही गाड़ी घुमाने लगा वैसे ही ट्रक के उपर बैठा खलासी बिजली की तार के संपर्क में आ गया और उसकी मौत तत्क्षण हो गयी।
कुसियारगांव संसू के अनुसार नगर थाना के महादेव चौक पर बुधवार को भागलपुर से आये ट्रक से बालू उतारने के क्रम में बिजली करंट से झुलसे खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां इलाज से पूर्व ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
नाम में समानता पाकर पुलिस ने निर्दोष को भेजा जेल
अररिया : पुलिस की मनमानी के कारण एक निर्दोष व्यक्ति अररिया मंडल कारा में सजा काट रहा है। जेल में बंद सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरूवा गांव निवासी मो. नौसाद का कसूर यह है कि उसका नाम नारी प्रताड़ना के एक आरोपी से मिलता है। मो. नौसाद ने आरोप लगाया है कि दुश्मनी के कारण पुलिस ने उसे नारी प्रताड़ना के मामले में दूसरे के बदले गिरफ्तार किया है। पीड़ित नौसाद ने इस संबंध में जेल से ही सिमराहा थानाध्यक्ष सहित एक पुलिस के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में बुधवार को मामला दायर किया है। कोर्ट ने सिमराहा थानाध्यक्ष को कारण बताओं नोटिस जारी किया है तथा सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरूवा गांव निवासी शहनाज ने अपने पति मो. नौसाद व ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ नारी प्रताड़ना का मामला दर्ज कराई थी। उक्त मामले में कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी करते हुए नौसाद सहित अन्य की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। उक्त आदेश के आलोक में सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने गत 26 अप्रैल को नौसाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लेकिन गिरफ्तार नौसाद का कहना है कि वह शहनाज का पति नहीं है। उधर शहनाज ने भी कोर्ट में आवेदन देकर इस बात की पुष्टि की है।
तीसरा चरण: छिटपुट घटनाओं के बीच सत्तर प्रतिशत मतदान
अररिया/भरगामा : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में भरगामा प्रखंड में छिटपुट घटनाओं को छोड़ बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो गया। प्रखंड के दो बूथों पर गड़बड़ी के कारण मतदान रद कर दिया गया। तकरीबन 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। वहीं, बिना अनुमति वाहन चलाने के मामले में 17 मोटर साइकिल, 2 जीप, एक सवारी, एक ट्रैक्टर व एक टेंपो को जब्त किया गया है तथा चुनाव कार्य में बाधा डालने के आरोप में 78 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रखंड के बूथ संख्या 61 हरिपुर कला में कुछ लोगों द्वारा मतपत्र फाड़ने तथा भाग संख्या 144 पर पंचायत समिति सदस्य पद के बैलेट में गड़बड़ी रहने के कारण उक्त दोनों बूथ का मतदान रद कर दिया गया। इधर, बीडीओ मणिमाला के मुताबिक बूथ 144 पर केवल पंसस पद का पुनर्मतदान होगा।
भरगामा से जाटी के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 70 रहा। हरिपुर कला पंचायत के लक्ष्मीपुर बरमोतरा के बूथ सं. 61 व 62 पर अररिया से संसू के अनुसार प्रखंड के भाग संख्या 241 हरिपुर कला में कुछ लोगों के द्वारा मतपत्र फाड़ने तथा भाग संख्या 144 पर पंचायत समिति सदस्य पद के बैलेट में गड़बड़ी रहने के कारण उक्त दोनों बूथ का मतदान रद्द कर दिया गया। यहां मुखिया व सरपंच पद के लिए बैलेट में एक खास प्रत्याशी के निशान पर पूर्व से मोहर मारा हुआ था, जिस पर मतदाता व अन्य प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया तथा मतदान को घंटों बाधित रखा। आक्रोशित लोगों ने इस बीच मतदान कर्मियों के साथ भी मारपीट व गाली-गलौज की। किंतु बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप से मामले को शांत किया गया। लेकिन बूथ सं. 61 पर मतदान बाधित हीं रहा। यहां मतदान रद कर दिया गया है। वहीं मानुलहपट्टी पंचायत के बूथ सं. 144 पर 14 वार्ड के बदले 15 वार्ड का बैलेट दिया गया, जिस कारण यहां भी काफी देर तक हंगामा हुआ और मतदान का कार्य घंटों बाधित रहा। इधर रघुनाथपुर उत्तर पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच मतदान स्थल पर हीं झड़प हो गई, हालांकि बाद में सामाजिक रूप से हीं मामले को निपटा गया, बावजूद इसके मतदान काफी देर तक यहां भी प्रभावित रहा।
इधर, तमाम उथल-पुथल के बावजूद प्रशासनिक चौकसी भी उत्साहपूर्ण रहा। पुलिस प्रशासन ने घोषणा के बाद नियम उल्लंघन मामले को देखते हुए 18 मोटर साइकिल एक ट्रैक्टर, एक टेंपो तथा एक बेलौरो समेत एक सवारी गाड़ी को भी जब्त किया तथा कुल 78 व्यक्ति को हिरासत में लिया। इनमें क्षेत्र सं. 08 के जिप प्रत्याशी नागेश्वर प्रसाद कमल तथा क्षेत्र सं. 07 के जिप प्रत्याशी सीमा देवी एवं उनके पति विनोद रजक भी थे। उन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
मतदान के दिन डीएम एम. सरवणन, एसपी गरिमा मल्लिक, एसी कपिलेश्वर विश्वास, फारबिसगंज एसडीओ डीडी सिंह, एसडीपीओ मो. कासिम, आर. शर्मा, डीपीआरओ विजय कुमार, निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा, एसडीसी विधान चन्द्र यादव सहित कई वरीय अधिकारी मतदान केन्द्रों का दौरा करते रहे।
चौथा चरण: महिलाओं ने संभाली प्रचार की कमान
पलासी (अररिया) : प्रखंड में चौथे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव में महिलाओं द्वारा व्यापक रूप में किये जा रहे प्रचार-प्रसार से देखा जा सकता है। हालांकि पंचायत चुनाव में महिलाओं को सरकार द्वारा आरक्षण 2006 में ही लागू किया गया था, किंतु बीते पंचायत चुनाव में महिलाएं खुलकर प्रचार-प्रसार से झिझकती थी। किंतु इस बार महिलाएं भी पुरुषों की तरह अपनी-अपनी टीम बनाकर खुलकर प्रचार-प्रसार करती देखी गयी। इस दौरान महिला टीम द्वारा आंगन-आंगन जा कर वोटरों को अपने-अपने पक्ष में मतदान हेतु प्रेरित करती देखी गयी। हालांकि प्रचार-प्रसार बुधवार संध्या समाप्त हो जायेगा। प्रचार हेतु खासकर महिलाओं द्वारा पैदल यात्रा पर ही अत्यधिक ध्यान दिया जा रहा है।
बच्चों के बीच झगड़ा को लेकर बड़ों में मारपीट
फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज थाना क्षेत्र के बढ़ैपारा पंचायत अंतर्गत चकरदाहा गांव में सोमवार की सुबह बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुआ झगड़ा बड़ों के बीच विवाद व मारपीट का कारण बन गया। बच्चों के कारण हुई मारपीट की घटना में एक महिला का सिर फट गया जबकि उसके पति रामसचित्र मंडल को चोटें आई। जख्मी महिला अनिला देवी (25) को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामसचित्र तथा महिला के पिता ढोलबज्जा निवासी काटी मंडल, पत्नी तला बेटा साजन मंडल के द्वारा उन दोनों पर जानलेवा हमला किया गया तथा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। मामले की सूचना नरपतगंज थाना को दी गई है। इधर दूसरे पक्ष की ओर से जानकारी नही मिल सकी है।
ससुराल में युवक की मौत, हत्या की आशंका
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा गांव स्थित ससुराल गये युवक की फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर युवक के साथ मारपीट के बाद जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। ससुराल पक्ष के लोग फरार बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी मो. वसीर के पुत्र मो. इमरान (25) मंगलवार की संध्या ढोलबज्जा के गोढ़ी टोला स्थित अपनी ससुराल गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इमरान के ससुर मो. मोजीम द्वारा रामपुर पहुंचकर दामाद को बुलाकर ले जाया गया था। सोमवार की सुबह इमरान का गंभीर हालत में फारबिसगंज के काली मेला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चलने की सूचना पर परिजन निजी क्लीनिक पहुंचे। जहां से उसे उठाकर फारबिसगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। इधर चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद ने युवक की मौत विषैला पदार्थ खाने के कारण होने की संभावना व्यक्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया।
लूटी बोलेरो लावारिस हालत में बरामद
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 के ढोलबज्जा गांव के समीप सोमवार को चालक को बंधक बनाकर लूटी गई बोलेरो बुधवार की सुबह लावारिस अवस्था में बरामद की गयी।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत अंतर्गत नहर के समीप बीआर 38 डी 5553 नंबर की सुनहरे रंग की बोलेरो को ग्रामीणों द्वारा बुधवार की सुबह लावारिस हालत में देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
बीसीसी बथनाहा ने फारबिसगंज को 117 रनों से हराया
फारबिसगंज (अररिया) : आईटीआई फारबिसगंज के मैदान पर प्रोग्रेसिव यूथ क्लब द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में बुधवार को बीसीसी बथनाहा ने जेसीसी फारबिसगंज को 117 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। बीसीसी बथनाहा के खिलाड़ी प्रिंस राजपूत को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बथनाहा की टीम ने बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 212 रन बनाये। लेकिन जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी फारबिसगंज जीसीसी की टीम चौदह ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 95 रन ही बना सकी। बथनाहा टीम की ओर से प्रिंस राजपूत ने 63 व पप्पू ने 60 रनों की पारी खेली। अम्पायर की भूमिका नूर हसन एवं सोनू ने निभाई। प्रतियोगिता का चौथा लीग मैच गुरूवार को एससीसी फारबिसगंज व एशियन क्रिकेट क्लब अररिया के बीच खेला जायेगा।
शादी की नीयत से विवाहिता का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
कुर्साकाटा(अररिया) : कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के सिझुवा गांव में एक विवाहिता को गांव के एक युवक द्वारा रविवार की रात शादी के नीयत से भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर विवाहिता के पति मो. अमजद ने कुर्साकाटा थाना में पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही नौ लोगों को नामजद किया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सिझुवा निवासी मो. अमजद की पत्नी बीबी नाजमीन रविवार की रात लगभग 9 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। उसे गांव के मो. दाउद का अविवाहित पुत्र मो. मोकिम अपने परिजनों के साथ शादी करने के नीयत से जबरन भगा ले गया है। दर्ज प्राथमिकी में मो. अमजद ने कहा है कि नाजमीन चार माह की गर्भवती भी है। इस घटना को लेकर बीबी सबीना, मो. मजहर, मो. जाहिद, मो. नवी हसन, मो. दाउद, मो. फारूख एवं मो. कमरूल एवं मो. हारून को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अपने बीबी को भगाने में मो. मोकिम को साथ देने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अपनी पत्नी को खोजने मो. मोकिब के घर गया जहां उनके साथ उनके परिजनों ने मारपीट किया। इधर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का मालूम पड़ता है। मामले की छानबीन की जा रही है।
माता पिता के वंदन से प्रसन्न होते हैं प्रभु:भागवताचार्य
जोगबनी (अररिया) : भगवान श्री कृष्ण सारे जगत के मालिक हैं। उपरोक्त बातें भागवताचार्य ने पटेलनगर में आयोजित भागवत ज्ञान सप्ताह में कही। उन्होंने कहा कि कंस वध कर कृष्ण सीधे जेल के द्वार पहुंचा तथा अपने माता-पिता को मुक्त कराया।
आचार्य ने कहा कि प्रभु को वश में करने हेतु गुरु व माता और पिता का वंदन करें। प्रभु प्रसन्न हो आपके वश में होंगे। उन्होंने श्री कृष्ण रूकमणी विवाह संवाद का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि रूकमणी की शादी किस प्रकार श्री कृष्ण से हुई। इस मौके पर श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह की झांकी भी प्रस्तुत की गयी। इस मौके पर दिनेश विहानी, रमेश विहानी, पूजा, ज्योति आदि कार्यक्रम में सक्रिय थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)