अररिया : जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में दो प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। उन्होंने इस आशय का आदेश सोमवार को जारी किया गया। जारी आदेश के अनुसार जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि रामराई के प्र.अ. मो. एखलाक अहमद को विद्यालय से अनुपस्थित रहने, गलत उपस्थिति दिखाने व मीनू के अनुसार एमडीएम नही चलाने के आरोप में निलंबित किया गया है। इनके विरुद्ध एसडीईओ ने अनुशंसा की थी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय फारबिसगंज बनाया गया है।
वहीं बीईओ जोकीहाट के प्रतिवेदन के आलोक में डीएसई श्री अहसन ने विद्यालय से अनुपस्थित रहने, चावल चोरी होने की सूचना थाना को नही देने आदि के आरोप में उत्क्रमित मवि बौरिया के प्र.अ. मो. अब्बास को निलंबित किया है। इनका मुख्यालय अररिया बनाया गया है। श्री अहसन ने बताया कि जोकीहाट के और कई हेडमास्टरों पर गाज गिर सकती है।
0 comments:
Post a Comment