अररिया : अररिया के रेडक्रास भवन में डब्ल्यूएचओ के नये वृद्धि मानकों पर डीएमएम टीटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण में मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर को कम किस प्रकार किया जाए इसका प्रशिक्षण जिले में सभी प्रखंडों के डीएमएम टीटी को बारी-बारी से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया गया है कि बिहार में प्रति घंटे 20 शिशुओं की मौत कुपोषण के कारण हो जाती है तथा प्रति दिन 480 शिशुओं की मौत होती है। प्रशिक्षकों ने बताया कि बिहार में एक साल में 3121 महिलाएं बच्चे को जन्म देने के साथ ही मर जाती हैं। मातृ व शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए डीएमएम टीटी को विभिन्न उपाय भी बताये गये। प्रशिक्षक के रूप में जिला समन्वयक यूनिसेफ के राजेश कुमार, संजीव मोहन सहाय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीओ चन्द्र प्रकाश सिंह ने की।
0 comments:
Post a Comment