Saturday, April 30, 2011

दारोगा व डाक्टरों की अनुपस्थिति से कोर्ट में लंबित हैं साढे़ तीन सौ मामले


अररिया : दारोगा व चिकित्सक के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण अररिया की अदालत में साढ़े तीन सौ मामले लंबित हैं, जिससे फरियादियों को त्वरित न्याय का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। अदालत द्वारा जारी सारी कानूनी प्रक्रिया पूरा कर इन्हें हाजिर कराने की पूरी कोशिश की गयी है। बावजूद सरकारी गवाह बने दारोगा व चिकित्सक के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। विभिन्न मामलों में ये दारोगा अनुसंधानकर्ता हैं तथा चिकित्सक को अपनी लिखित रिपोर्ट अदालत में पेश करना हैं। लेकिन अदालती आदेश को उक्त लोग दरकिनार करते आ रहे हैं। जिस कारण लंबित मामले के निष्पादन के बदले तारीख दर तारीख पड़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार अदालत में लंबित 223 मामले सरकारी गवाह बने अनुसंधानकर्ता दारोगा की गवाही की प्रतीक्षा में लटका पड़ा है। वहीं 110 ऐसे मामले का विचारण लंबित है, जिसमें चिकित्सक की गवाही होनी है। एक ओर सुशासन की सरकार में स्पीडी ट्रायल चलाकर अदालत में पड़े लंबित मामले के बोझ कम करने की पूरजोर कोशिश कर रही है, वहीं अररिया की अदालत में आपराधिक मामलों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है।

0 comments:

Post a Comment