Wednesday, April 27, 2011

महिला वोटरों में रहा उत्साह


भरगामा (अररिया) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में भरगामा प्रखंड में मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। अहले सुबह से हीं मतदान को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी, जो देर शाम तक कतार के रूप में देखी गई।
वैसे मतदान में सहभागिता को लेकर पुरुषों में भी उत्साह देखा गया, किंतु महिलाओं की अपेक्षा कम थी। उल्लेखनीय है कि प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या- एक लाख नौ हजार दो सौ से च्यादा थी। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 57787 तथा महिला मतदाताओं की सं. 51869 थी। किंतु जैसा कि देखा गया महिलाओं की सहभागिता पुरुषों की अपेक्षा कहीं अधिक रही। वैसे चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर प्रशासन भी चुस्त व मुस्तैद देखी गई। मतदान हेतु प्रखंड भर में कुल 1200 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिसमें चौकीदार भी शामिल थे। कुल मिलाकर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।

0 comments:

Post a Comment