जोकीहाट (अररिया) : किसी ने ठीक ही कहा है कि चुनाव में रिश्ते नाते भी दाव पर लग जाते हैं। कम से कम पंचायत चुनाव में तो इसके कई उदाहरण सामने हैं। अररिया के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चौकता पंचायत में एक ही परिवार के कई सदस्य एक दूसरे को शिकस्त देने की पूरजोर कोशिश में लगे हैं। यहां चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। पंचायत के निवर्तमान मुखिया मोअज्जम अंसारी एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। लेकिन इस बार पराये नहीं उनके अपने भाई और भाभी चुनाव मैदान में उनके खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं। सहोदर भाई रिजवान अंसारी एवं बड़े भाई मो. फारूक की पत्नी इसरत चौकता पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार हैं। तीनों रिश्तेदार एक दूसरे को पछाड़ने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। मुखिया मोअज्जम अंसारी के परिवार से तीन प्रत्याशी एक दूसरे के सामने आ जाने से वोटरों खासकर उनके रिश्तेदारों के बीच उहापोह की स्थिति है कि आखिर किसकी झोली में वे वोट डालें? उधर, पूर्व मुखिया महेश लाल विश्वास को भी उनका भतीजा सीधी टक्कर दे रहा है। श्री विश्वास का भतीजा चन्द्र किशोर विश्वास इस बार चुनाव मैदान में हैं जो चाचा के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। चुनाव परिणाम किसके पक्ष में जाता है यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा किंतु फिलहाल भाई-भाई और चाचा-भतीजा के आमने-सामने आ जाने से पंचायत एक बार फिर चर्चा में है।
0 comments:
Post a Comment