Saturday, April 30, 2011

शांतिपूर्ण चुनाव में जन प्रतिनिधि करें सहयोग : डीएम


अररिया : आगामी नौ मई को सातवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अररिया प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को रूबरू होते हुए जिला प्रशासन ने चुनाव संबंधी दिशा निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। प्रखंड के सभी पंचायतों से आये चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हर स्तर के प्रतिनिधि का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्रों में अमन व भाईचारगी का माहौल बनाये रखे। वहीं दूसरी ओर डीएम ने असामाजिक व शरारती तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। अररिया प्रखंड के चुनाव को चुनौती के रूप में लेते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यालय प्रखंड होने के कारण चुनाव के दिन आयुक्त एवं डीआईजी यहां कैंप करेंगे। पुलिस कप्तान गरिमा मलिक ने कहा कि चुनाव के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखना सभी का कर्तव्य है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दिन अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध इतनी कठोर कार्रवाई की जायेगी कि वो जिंदगी भर याद रखेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर सभी प्रत्याशियों एवं मतदाताओं का सहयोग मिला तो ऐसी नौबत ही नहीं आयेगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, अररिया प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन की भी बात कही। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, थाना प्रभारी राम शंकर सिंह मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment