अररिया : अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही स्पीडी ट्रायल अररिया में गति नहीं पकड़ पा रही है। अररिया में स्पीडी ट्रायल के तहत इस वर्ष मई माह तक मिली सजा पर गौर करें तो औसतन माह में मात्र पांच लोगों को सजा दी गयी है। वर्ष 2011 के मई माह तक अररिया में मात्र 32 लोगों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दी गयी है। जिसमें 8 को आजीवन एवं एक व्यक्ति को 10 वर्ष की सजा दी गयी है। जबकि जनवरी माह में कुल 12 आरोपियों को सजा सुनायी गयी है। जिसमें जोकीहाट थाना कांड संख्या 21/2000 के आरोपी ढोलबज्जा निवासी अताउल्लाह को धारा 279 में 6 माह एवं 304 ए. में दो वर्ष की सजा मिली। इसके आलावा 10 हजार का अर्थदंड अलग से। वहीं भरगामा थाना कांड संख्या 48/03 के आरोपी जयनगर भरगामा निवासी बांका उर्फ चन्द्रेश्वरी सरदार को 6 माह एवं 380 में 9 माह सजा सुनायी गयी। जबकि इसी माह अररिया थाना कांड संख्या 144/95 के आरोपी शिवचरण ऋषिदेव बड़हिया को 8 माह की सजा मिली। बौसी थाना कांड संख्या 18/97 के बेचन राज मिस्त्री साकिन सकरैली को 10 वर्ष सश्रम एवं 5 हजार का अर्थदंड सुनाया की सजा सुनायी गयी। नरपतगंज थाना कांड संख्या 18/85 के आरोपी अरुण चन्द्र मिश्र, सुभाष चन्द्र मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, शरद चन्द्र मिश्र, कामील नदाफ एवं साबिल नदाफ सभी साकिन राजगंज को धारा 206 में 1 वर्ष, तथा 379 में 29 वर्ष की सजा सुनायी गयी है। माह फरवरी में सिमराहा थाना कांड संख्या 78/01 के आरोपी विनेश पासवान, साकिन लहसनगंज को 5 वर्ष एवं एक हजार अर्थदंड तथा बौसी थाना कांड संख्या 66/96 के आरोपी बीरबल राय, बिहारी राय, योगानंद सिंह, हरिबोध राय, चन्द्रानंद सिंह, हीरा लाल राय, लतेन्द्र सभी गुणवंती को 2.2 वर्ष की सजा सुनाई गयी। वहीं मार्च महीने में पलासी थाना कांड संख्या 32/07 के आरोपी गड़हरा निवासी, कलानंद मंडल को आजीवन कारावास एवं 20 हजार अर्थदंड तथा फारबिसगंज थाना कांड संख्या 331/03 के इमाम खां साकिन ढोलबज्जा को आजीवन एवं दस हजार जुर्माना की सजा मिली है। इसी माह रानीगंज थाना कांड संख्या 179/04 के आरोपी पुष्कर सिंह को 3 वर्ष के साथ-साथ 5 हजार का अर्थदंड दिया गया है। अप्रैल माह में मात्र एक व्यक्ति रानीगंज थाना कांड संख्या 117/01 के आरोपी फजला साकिन सकरैली को आजीवन कारावास के साथ-साथ 20 हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है। मई माह में कुल सात लोगों को सजा सुनायी गयी। जिसमें कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 10/84 के फिरोज साकिन गरैया के 18 माह, फारबिसगंज थाना कांड संख्या 19/06 के आरोपी चालक त्रिवेणी सिंह को 2 वर्ष एवं 10 हजार जुर्माना भरने की सजा सुनायी गयी है। जबकि रानीगंज थाना कांड संख्या 349/06 के आरोपी मुक्ति लाल यादव, सुबोध यादव, बबलू यादव, विन्देश्वरी यादव, सभी मुसहरी भरगामा को आजीवन कारावास के साथ-साथ 10 हजार जुर्माना भरने की सजा सुनायी गयी है। वही अररिया थाना कांड संख्या 373/99 के आरोपी ककोड़वा निवासी बहारउद्दीन को धारा 411 के तहत 1 वर्ष एवं 500 रुपये जुर्माना देने का आदेश मिला है।
Friday, July 1, 2011
राहुल के दौरे का निहितार्थ ढूंढ़ने में जुटे राजनीतिज्ञ
अररिया : शुक्रवार को कांग्रेस के युवा सांसद राहुल गांधी के फारबिसगंज पहुंचने के साथ ही यहां राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। राजनेता राहुल के दौरे का निहितार्थ ढूंढने में लगे हैं। जानकार राहुल के दौरे को महज राजनीतिक करार दे रहे हैं। कारण बताया जा रहा है कि जब कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिजनों को पहले ही मुआवजा दे चुकी है तो फिर राहुल के दौरे का क्या मतलब? इसी वजह से उनका राजनीतिक विरोध भी शुरू हो गया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को राहुल गांधी फारबिसगंज के भजनपुर गांव निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री में गत तीन जून को हुए गोलीकांड में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी। जबकि उन्होंने पीड़ित परिजनों के लिए कुछ भी घोषणा नहीं की। वहीं राजनीतिक हल्कों में यह चर्चा है कि इससे पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर भजनपुर गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी तथा उनकी व्यथा से पार्टी के आलाकमान को अवगत कराया था। इसके बाद ही कांग्रेस पार्टी की ओर से निर्णय लिये गये थे तथा प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख की सहायता राशि दी गयी थी एवं घायलों को 10-10 हजार दिये गये थे। पार्टी की ओर से पीड़ितों को मदद दिये जाने के बाद राहुल गांधी का पहुंचना राजनीतिक हल्के में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं चर्चा यह भी है कि राहुल पीड़ित परिवार से मिले जबकि फैक्ट्री के कर्मचारी हाथ में तख्तियां लिए उनसे मिलने की गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी। न ही उन्होंने घटना के दूसरे पक्षों के संबंध में कोई जानकारी ली। इन्हीं वजहों से राजनीतिक हल्कों में उनके दौरे को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। यही कारण है कि उनके जाने के साथ ही विपक्षी पार्टियों ने उनका विरोध भी शुरू कर दिया है। जद यू कार्यकर्ताओं ने तो उन पर लाश की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पुतला तक फूंक डाला। जो भी हो, इतना तो तय है कि राहुल के इस दौरे ने राजनीतिक तापमान तो बढ़ा ही दिया है।
राहुल ने कहा कि मुआवजा के लिए सरकार से करेंगे बात
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज गोली कांड मामले में मृतकों के परिजनों का आंसू पोछने भजनपुर गांव पहुंचे कांग्रेस के युवा सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को इत्मीनान से ग्रामीणों की बातें सुनी। राहुल ने करीब एक घंटा से अधिक समय रामपुर पंचायत के भजनपुर गांव की गलियों व आंगन में बिताये। राहुल गांव पहुंचते ही सबसे पहले गोलीकांड में मृतक मुस्तफा के पिता फटकन अंसारी से मिले। वहां उन्होंने गत तीन जून को निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री में हुए गोली कांड के घटना की विस्तृत जानकारी फटकन अंसारी से ली। बुजुर्ग फटकन ने राहुल को बताया कि पुलिस द्वारा मुस्तफा को गोली मारने के बाद पुलिस के जवान बेरहमी से जख्मी पड़े मुस्तफा के शरीर पर कूद-कूद कर उसकी हालत खराब कर दी। यहां राहुल ने फटकन तथा उसके परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहां उन्होंने मृतक की मां के पूछे जाने पर उन्हें पुराना रास्ता दिलाने का भी भरोसा दिलाया। इसके बाद राहुल फटकन के घर के बगल में स्थित आठ माह के मृतक नौशाद के नाना रफीक अंसारी से मिलने, उसके आंगन गये। राहुल यह जानकर आश्चर्य में पड़ गये कि आठ महीना का मासूम बच्चा नौशाद आखिर कैसे पुलिस की गोली का शिकार हो गया। राहुल ने रफीक से कहा कि बच्चे पर गोली चलाकर पुलिस ने गलत किया है। इसके बाद राहुल गांव की सड़कों और गलियों में घूमते हुए मृतक जासमीन और मुख्तार के घर में भी गये। मुख्तार के आंगन में घर की डयोढ़ी पर खड़े-खड़े राहुल ने महिला परिजनों से बाते की। यहां राहुल ने घटना की जानकारी ली और पूछा कि क्या कोई मुआवजा सरकार द्वारा दी गई है? इस पर परिजनों ने कहा कि कोई सरकारी मुआवजा नहीं मिला और न ही सरकार के कोई लोग उन लोगों से मिलने पहुंचे। इस पर राहुल ने कहा कि मुआवजा के लिये वे सरकार से बात करेंगे। राहुल ने यह भी कहा कि जब रास्ता पुराना है और ग्रामीण इसका उपयोग करते रहे हैं तो फैक्ट्री के बीच वाला यह रास्ता ग्रामीणों को मिलना ही चाहिये। ज्ञात हो कि बियाडा की जमीन पर बन रहे स्टार्च फैक्ट्री के बीच से होकर रास्ते की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गत तीन जून को फैक्ट्री पर हमला बोल दिया था। इसी दौरान पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने पर चार ग्रामीणों की मौत हो गयी थी। मृतक के परिजनों को अब तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है। राहुल गांधी के भजनपुर गांव पहुंचने पर उन्हें देखने व सुनने बड़ी संख्या में दूसरे गांव के लोग भी वहां पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय नेता भी काफी संख्या में वहां मौजूद थे। वहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सहित युवा प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव, प्रदेश प्रवक्ता बीके ठाकुर, शकील अहमद खां, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, पूर्व मंत्री जमुना राम, जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव, शंकर प्रसाद साह, हरि वैश्यंत्री, शाद अहमद, जयप्रकाश अग्रवाल, मंगल चंद्र अग्रवाल, प्रकाश चौधरी, डा. सुधाकर ठाकुर, कैप्टन मो. साहिद, आबिद हुसैन अंसारी, शशि झा व सुनील आर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ 27 से सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी अभाविप
अररिया : कांग्रेस नीत केन्द्र की संप्रग सरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री है। इसी वजह से केन्द्र भ्रष्टाचार मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है। उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन ने गुरुवार को परिषद के जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही।
बैठक में अभाविप वर्करों को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने कहा कि स्विस बैंकों में इतना कालाधन जमा है जिससे हिन्दुस्तान के सभी लोगों के 40 वर्ष तक टैक्स नहीं देना पड़ेगा। श्री रंजन ने इस मौके पर आह्वान किया कि दलगत भावनाओं से उपर उठकर छात्र नौजवान भ्रष्टाचार का विरोध करें। इस मौके पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री विरेन्द्र कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में परिषद आगामी 27 जुलाई को प्रत्येक जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन करेगी। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. शैलेन्द्र झा, रविशंकर यादव, जिला प्रमुख प्रो. एम.पी सिंह, सुकांत आदर्श, सत्यवान मालाकार, प्रो. सुष्मिता सिंह, प्रो. अनिल मिश्र, कुणाल प्रियदर्शी, अरविंद राज, एन राजा आदि मौजूद थे।
बीआरजीएफ: कैसे हो गया 24 लाख का फर्जी भुगतान?
अररिया : जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत प्रसादपुर डुमरिया पंचायत में बीआरजीएफ योजना से मुखिया व मुखिया पुत्र समेत छह लोगों द्वारा जालसाजी कर 24 लाख गबन करने के मामले में कहीं न कहीं बैंक कर्मी भी संलिप्त है। इस बात की पुष्टि प्राथमिकी दर्ज करने वाले पंचायत सचिव सुरेन्द्र नाथ झा ने भी की है। प्राथमिकी में श्री झा ने आरोप लगाया है कि बिना बैंक कर्मी के सहयोग से इतनी बड़ी रकम जालसाजी कर भुगतान नही कराया जा सकता है। पंचायत सचिव श्री झा ने बताया है कि बीआरजीफ की खाता संख्या 30348582641 एवं बारहवीं वित्त मद की खाता संख्या 30349411864 से कुल 24 लाख 41 हजार की राशि फर्जी हस्ताक्षर कर एसबीआई शाखा कृषि बाजार प्रांगण से भुगतान किया गया। इस भुगतान के लिए कुल 18 चेक क्रमांक संख्या 041651, 653, 655, 656, 659, 660, 661, 663 तथा बारहवीं वित्त योजना की चेक संख्या 041630, 633, 634, 635,638, 639, 640, 827 एवं 826 काटा गया। इसमे सबसे अधिक राशि का चेक मुखिया पुत्र आफताब आलम के नाम साढे़ पांच लाख काटा गया, जबकि दूसरे नंबर पर मो. एखलाक एवं तीसरे नंबर पर रागिब है।
अब सवाल उठता है कि छोटे मोटे रकम के के लिये बैंक कर्मी हस्ताक्षर का मिलान करते है, तो फिर इतनी बड़ी रकम की उगाही के लिये पंचायत सचिव का हस्ताक्षर क्यों नहीं मिलान किया गया। कहा जाता है कि नेचर और सिगनेचर कभी भी नही बदलता है,और फर्जी सिगनेचर करने वाले कितना भी एक्सपर्ट क्यों न हो कुछ न कुछ अंतर आता हीं है। तो फिर बैंक कर्मी इस अंतर को क्यों नही पकड़ पाये?
इस बार क्या होगा पीरगंज घाट पर?
अररिया : पीरगंज घाट पर इस बार क्या होगा? घाट के नजदीक पूरब तट बसे दर्जनों घरों को अपने पेट में समा लेने के बाद बकरा नदी निरंतर खतरे की घंटी बजा रही है। पर इसकी आवाज शायद प्रशासन को नहीं सुनाई दे रही। नदी द्वारा एक बार फिर मार्ग परिवर्तन की कवायद जारी है।
रास्ता बदलने में बकरा जैसी कुख्यात नदी पर कोई पुल बने और उसके अपस्ट्रीम में स्पर बांध नहीं बनाये जायें, ऐसा शायद किसी ने नहीं सुना होगा। लेकिन जिले के पीरगंज घाट पर ऐसा ही है। नदी पर लगभग चार सौ मीटर लंबा पुल बना है, लेकिन अपस्ट्रीम में दोनों तरफ कोई स्पर बांध नहीं है। लिहाजा विगत तीन साल से नदी रास्ता बदलने की कवायद में लगी है। अगर नदी ने नये रास्ते को अपना लिया तो सिकटी, कुर्साकाटा, अररिया व जोकीहाट प्रखंडों में कोसी जैसी तबाही की दास्तान लिखी जा सकती है।
जिस साल कोसी की आपदा आयी थी, उसी साल सेटेलाइट की तस्वीरों से पता चला था कि बकरा का अधिकांश पानी पीरगंज घाट के पूरब से पास कर रहा है। नदी की तेज धार ने पुल के पूरब में सड़क को काट कर नया रास्ता बना भी लिया था। यह सिलसिला तबसे जारी है। नदी धीरे धीरे पुराने रास्ते को छोड़ रही है।
जानकारों की मानें तो नदी के डाउन स्ट्रीम में भरपूर गाद व सिल्ट भर गयी है और नदी का बहाव साफ तौर पर बाधित व कुंठित नजर आता है। पिछली बारिश में नदी ने दक्षिण-पूरब की दिशा में कटान व पानी का प्रवाह शुरू किया तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गये थे। आनन फानन में बोल्डर पीचिंग व कटाव निरोधी उपाय प्रारंभ किये गये। लेकिन पानी उतरने के साथ ही सारे उपाय शिथिल पड़ गये।
जिला प्रशासन की ओर से नदी को मूल धारा में बनाये रखने के लिए चिरान का विकल्प चुना गया। लेकिन मामले के राजनीतिकरण, भूधारियों के विरोध तथा मुआवजे की मांग के कारण चिरान कार्य नहीं हो पाया।
इस साल नदी ने पीरगंज पुल के पूरब में तट पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है, आगे क्या होगा भगवान जाने।
राशि निकासी की शिकायत
अररिया : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत पलासी बढ़ेपारा निवासी राजेश चौधरी व मंजय ऋषिदेव ने डीएम को आवेदन देकर स्मार्ट कार्ड से चिकित्सक द्वारा जबरन राशि निकासी कर लेने की शिकायत की है। डीएम ने पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है।
किसान सलाहकार नियुक्ति में भेदभाव का आरोप
अररिया : किसानों तक कृषि संबंधी जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में जिला कृषि कार्यालय द्वारा किये गये किसान सलाहकार चयन प्रक्रिया में भेदभाव का आरोप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों ने लगाया है। अभ्यर्थी सुकांत आदर्श, धनजंय कुमार पांडे, धनंजय कुमार मिश्रा, अनुरंजन ठाकुर आदि ने एक बयान जारी कर जिला कृषि पदाधिकारी पर जानबूझ कर नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जो सूचना प्राप्त की है उसमें कई तथ्य चौकाने वाले हैं। आवेदकों ने कहा है कि तत्कालीन डीएओ ने बिना विभागीय अनुमति के रिक्त स्थानों के एवज में दुबारा आवेदन लेकर आनन-फानन में नियुक्ति पत्र भी वितरण कर दिया। सामान्य श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों ने डीएम से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।
राहुल की सुरक्षा को ले चप्पे-चप्पे पर मौजूद थी पुलिस
फारबिसगंज (अररिया) : शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व युवा सांसद राहुल गांधी के आगमन पर भजनपुर गांव सहित पूरे फारबिसगंज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था तथा हर आने-जाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी थी। श्री गांधी गत दिनों फारबिसगंज स्थित निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री में आक्रोशित ग्रामीणों पर की गयी पुलिस फायरिंग में मारे गये चार लोगों के परिजनों से मिलने शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। उनके आगमन पर फारबिसगंज नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण उन्हें देखने भजनपुर गांव में उमड़ी। नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की तैनाती सुबह से ही लगी रही। वही यातायात सुविधा पर भी विशेष नजर प्रशासन द्वारा रखी जा रहा था। घटना स्थल बियाडा परिसर सहित भजनपुर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। अररिया पुलिस कप्तान गरिमा मलिक सहित पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारियों को इस दौरान पुरी तत्परता के साथ निगरानी करती देखा गया। श्री गांधी के आगमन की सुचना पाकर नगर में थोड़े समय के लिए विरानगी छायी रही। लोग राहुल का दीदार करने के लिए सड़कों के किनारे, घटनास्थल तथा भजनपुर गांव में काफी संख्या मे उमड़े। इस दौरान कुछ समय तक अफरा-तफरी का भी माहौल बना रहा। कुल मिलाकर श्री गांधी के फारबिसगंज में दूसरी बार आगमन पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
गिरफ्तारी की मांग
अररिया : आरएस ओपी क्षेत्रान्तर्गत मुड़बल्ला निवासी अब्दुल कैयूम ने नगर थाना कांड सं. 156/08 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी में ओपी प्रभारी द्वारा टाल-मटोल करने की शिकायत एसपी से की है। उन्होंने एसपी को जनता दरबार में दिये गये आवेदन में कहा है कि पहले भी थानाध्यक्ष को वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए कहा जा चुका है।
60 हजार से अधिक बच्चों को दी पोलियो की दवा
पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में संपन्न हुए पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत टीका कर्मियों द्वारा 43.15 घरों का भ्रमण कर 60,619 बच्चों को दवा पिलायी गयी। यह जानकारी आलम ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता हेतु हाउस टू हाउस 111 टीम तथा 18 ट्रांजिट टीम व 36 पर्यवेक्षिकों को लगाया गया था।
डीएसई को दी गयी विदाई
अररिया : राज्य सरकार द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन के स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को उन्हें शिक्षा विभाग के कई कार्यालयों में विदाई दी गयी। सर्वप्रथम डीएसई कार्यालय में पदभार छोड़ने के बाद विदाई समारोह का आयोजन हुआ, इसके पश्चात सर्वशिक्षा अभियान के कार्यालय में तथा अररिया बीआरसी में भी डीएसई को विदाई दी गयी। इन सभी कार्यक्रम में नये डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एडीएसई जयकांत मिश्र, बीईओ डा. बैजू झा, धनंजय सिंह, प्रधान सहायक जर्नादन प्र., रामू रजक गणेश, शिक्षक वसीम कौशर, सत्यनारायण साह, बीआरसी मनोज आदि मौजूद थे।
राहुल के दीदार को बेताब थे ग्रामीण
फारबिसगंज (अररिया) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के दीदार को भजनपुर गांव का हर शख्स बेताब था। लेकिन एसपीजी की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी होने के कारण लोग उनके करीब नहीं आ पाए।
हालांकि पूर्णिया से भजनपुर गांव पहुंचते ही राहुल कार से उतरकर सीधे पीड़ित परिवारों से मिलने पैदल ही चल पड़े। इस दौरान कुछ ग्रामीणों को ना सिर्फ उन्हें करीब से देखने का मौका मिला बल्कि दो-चार युवाओं ने उनसे हाथ भी मिलाई। वहीं मीडिया कर्मियों को भी उनके पास फटकने नहीं दिया जा रहा था। परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने श्री गांधी को ेअपना दुखड़ा और मुफलिसी का हाल सुनाया तो श्री गांधी ने उन्हें आश्वास्त किया कि कि अब वे आ गए हैं तो उनकी सभी समस्याओं का निदान करायेंगे।
बाद में मध्य विद्यालय भजनपुर स्थित सभास्थल पर पहुंचकर श्री गांधी ने एक महिला की फरियाद सूनी। इस दौरान राहुल के साथ उनके निजी सचिव कनिष्क सिंह एवं कार्यालय सहायक चंद्रकांत भी थे।
वहीं कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राहुल के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस कदर ताम-झाम थी कि सभास्थल या गांव के गलियारों में ग्रामीणों स अधिक सुरक्षाकर्मी तथा नेता ही नजर आए। इसके पूर्व श्री गांधी जब भजनपुर पहुंचे तो अन्य लोगों के साथ मध्य विद्यालय के छत पर तैनात पुलिस के जवानों को भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
अभाविप ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
फारबिसगंज (अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फारबिसगंज इकाई ने रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को राहुल गांधी का पुतला दहन किया। अभाविप कार्यकर्ता भजनपुर गोलीकांड पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगा रहे थे। मौके पर कार्यकर्ताओं ने श्री गांधी के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।
इस अवसर पर छात्र नेताओं ने कहा कि भजनपुर गोलीकांड की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। किंतु कांग्रेस व राजद लोजपा के राजनेता लगातार साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में लगे हैं। इस मौके पर परिषद के विभाग प्रमुख सुबोध मोहन ठाकुर ने कहा कि स्टार्च फैक्ट्री के लगने से सीमांचल का विकास ही नहीं कायाकल्प हो जाता, बेरोजगारी की समस्या दूर होती।
लेकिन कोई राजनेता इस दिशा में प्रयत्नशील नहीं हुआ। राहुल गांधी ने भी फैक्ट्री के कर्मचारियों एवं मालिक की समस्याओं को सुनना उचित नहीं समझा। वे यहां राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए ही आये।
इस अवसर पर परिषद के नगर मंत्री अरविंद कुमार, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, रूपेश साह, संजय मंडल, ललित यादव, प्रिंस कुमार, नीरज कुमार, छोटन कुमार, प्रीतम गुप्ता सहित कई छात्र उपस्थित थे।
ठाकुरगंज से अपहृत मवेशी व्यापारी अम्हारा से बरामद
कुसियारगांव (अररिया) : किशनगंज जिले के ठाकुरगंज से अपहृत मवेशी व्यापारी को पांच दिनों बाद फारबिसगंज थाना के अम्हारा गांव से गुरुवार की रात बरामद कर लिया गया है। मुक्त व्यापारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है जहां नगर थाना पुलिस ने व्यापारी का बयान दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले अंतर्गत थाना ठाकुरगंज के दुधऔटी टोला कोचभीटा गांव से पांच दिन पूर्व मवेशी व्यापारी मो. शाहिद आलम को कुछ लोग घर से मारुति वैन पर जबरन बैठा कर ले गये थे। बहुत खोज बीन के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने ठाकुरगंज थाना को इसकी लिखित सूचना दी। परिजनों ने बताया कि अपहरण के चार दिन बाद शाहिद के मोबाइल से ही अपहरण कर्ताओं ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी तथा अम्हारा गांव में आने को कहा। इसके बाद परिजन स्थानीय मुखिया व सरपंच के सहयोग से अपहरणकर्ताओं द्वारा बताये जगह पर पहुंचे। जहां उन्हें शाहिद आलम सकुशल मिल गये। बाद में परिजनों ने पीड़ित व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया। पीडि़त व्यापारी ने बताया कि इमाम, आजम आदि उसे उठाकर लाये थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन लोगों ने उसे चाय पिलायी। इसके बाद क्या हुआ, उसे कुछ पता नहीं है। उसका इलाज कर रहे डा. शरद कुमार ने पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इलाज से मरीज की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने घटना को लेकर थाना को सूचना भेजे जाने की बात बतायी।
बरसात में विद्यालय भवन बन जाता है तालाब
कुर्साकांटा (अररिया) : महर्षि मेंहीं प्रोजेक्ट कन्या प्लस 2 उच्च विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण बरसात में तालाब की तरह बन जाता है जिससे छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो जाती है। जबकि प्रखंड का यह एक मात्र कन्या उच्च विद्यालय है। इस विद्यालय में नियमित 433 छात्राएं अध्ययन को आती हैं। बावजूद विद्यालय भवन अपनी उपेक्षा पर आंसू बहा रहा है। विद्यालय स्थित वर्षो पुराना जर्जर भवन आज कई वर्षो से मरम्मत के लिए उद्धारक की बाट जोह रहा है। वर्ष 1990 में सरकार द्वारा भूमिहीन नियोजन गारंटी कार्यक्रम के तहत सात कमरे का दो मंजिला मकान बनाया गया था जो बिल्कुल जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। इन दिनों वर्षा का पानी छत से चुकर कक्षा में तालाब सा दृश्य उत्पन्न करता है। छत पर भी गड्ढे बन गये हैं जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विद्यालय प्रधान निजामउद्दीन ने बताया कि छात्राओं को पढ़ाने-लिखाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे कई जनप्रतिनिधियों से जर्जर भवन की मरम्मति के लिए स्थिति का अवलोकन भी कराया है।
फैक्ट्री के कर्मचारियों से नही मिले राहुल
फारबिसगंज (अररिया) : राहुल गांधी से मिलने के लिये इंतजार में खड़े ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्रा. लि. फैक्ट्री के कर्मचारी को शुक्रवार को मायूसी का सामना करना पड़ा। राहुल गांधी फैक्ट्री के करीब पहुंचकर भी उनसे मिले बिना ही लौट गये। हालांकि बाद में कर्मचारियों का ज्ञापन राहुल गांधी ने स्वीकार किया। कंपनी के कर्मचारी श्री गांधी से मिलकर मामले को लेकर अपनी बात रखना चाह रहे थे। कंपनी कर्मचारी हाथों में तख्तियां लिये खड़े थे जिस पर लिखा था 'राहुल गांधी प्लीज लीशन टू अस'। हालांकि श्री गांधी ने उन्हें अपनी बातों को उनके ई-मेल पर भेज देने को कहा है। श्री गांधी ने ओवर ब्रिज के उपर से ही निर्माणाधीन ग्लूकोज फैक्ट्री का नजारा देखकर मुआयना किया।
महंगाई को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंका
फारबिसगंज(अररिया) : आसमान छूती महंगाई तथा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में युवा जदयू ने शुक्रवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला दहन किया। युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस तथा मनमोहन सिंह के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह तथा जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा ने किया। जदयू नेताओं ने बढ़ी महंगाई तथा भ्रष्टाचार के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया। वहीं पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ाई गयी मूल्यों को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की। पुतला दहन कार्यक्रम में युवा जदयू नेता किशोर राय, सीता देवी, मीना देवी, मो. अजहर आलम, मजहर, रंजीत राय, सत्यनारायण मंडल, जोगबनी के लालू दूबे, विकास केसरी, रूपेश चौधरी, रामकुमार भगत आदि मौजूद थे।
शिविर में साढ़े 31 हजार पशुओं को दिया गया टीका
कुर्साकांटा (अररिया), निसं: प्रखंड के तेरह पंचायतों में बरसात से होने वाले जानलेवा बीमारी बिछुवा एवं गलाघोंटू से बचाव के लिए 31500 पशुओं को टीका दिया गया है। यह जानकारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी बालेश्वर मंडल ने दी है। 21 जून से 30 जून तक चले शिविर कार्यक्रम में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी बालेश्वर मंडल, स्वास्थ्य कर्मी निर्मल कुमार, ललन गिरी के अलावा गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। पिछले दिनों ग्रामीण इलाकों में इस घातक बीमारी के कारण दर्जनों पशु मौत के शिकार हो चुके हैं।
Thursday, June 30, 2011
24 लाख 41 हजार योजना राशि का गबन, बैंक प्रबंधक व मुखिया सहित दस पर आरोप
जोकीहाट (अररिया) : घोटालों के लिए चर्चित जोकीहाट प्रखंड में एक बार फिर सरकारी राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है। प्रसादपुर पंचायत में बीआरजीएफ एवं 12 वीं वित्त योजना की 24 लाख 41 हजार की अवैध निकासी कर उसका गबन कर लिया गया है। इस संबंध में पंचायत सचिव श्री झा ने नगर थाना में अररिया एसबीआई एएमवाई शाखा के प्रबंधक वैद्यनाथ मूर्मू,मुखिया मुर्शिदा खातुन, मुखिया पति हाजी इलियास, उसके पुत्रों आफताब आलम, असगर उर्फ बबलू, मो. अकमल तथा एखलाक, शगीब, नौशाद, एवं प्रवीण कुमार के खिलाफ गबन का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस सिलसिले में तत्कालीन पंचायत सचिव सुरेन्द्र नाथ झा ने लिखित आवेदन में कहा है कि पंचायत के बीआरजीएफ खाता संख्या 30348583641 (एसबीआई एएमवाई अररिया) से 15 लाख 44 हजार तथा 12 वीं वित्त योजना के खाता सं. 30349411864 से 8 लाख 97 हजार सहित कुल 24 लाख 41 हजार की राशि भारतीय स्टेट बैंक शाखा एएमवाई अररिया से अवैध निकासी कर गबन कर लिया गया है। श्री झा ने आवेदन में कहा है कि निकासी अवधि के दौरान दोनों खाता से संबंधित योजना का कोई कार्य नहीं हुआ है जिसके कारण उन्हें निकासी की जानकारी नही मिली। आवेदन के अनुसार पंचायत भवन के अभाव में पंचायत सचिव अपना सभी कागजात मुखिया के घर में ही एक बक्से में रखते थे। नये पंचायत सचिव को कार्यभार सौंपने के दौरान उक्त बक्से में रखा चेकबुक, रोकड़ पंजी आदि कागजात गायब पाया। पूछने पर मुखिया पुत्र आफताब आदि ने उन्हें जान मारने की धमकी दी। गौरतलब है कि पूर्व में भी मुखिया मुर्शिदा खातुन उनके पति एवं पुत्रों ने मिलकर मनरेगा योजना की लगभग 16 लाख रुपये उक्त बैंक शाखा से अवैध ढंग से निकाला था जिसके खिलाफ मुखिया उनके पति एवं पुत्र अफताब जोकीहाट थानाकांड सं. 16/11 में अभियुक्त हैं। दोनों घोषणा की कुल राशि चालीस लाख से अधिक बतायी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि इस संबंध में पूछने पर बैंक प्रबंधक श्री मूर्मू ने बैंक कर्मियों की मिली भगत को गलत बताया है।
जिले में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ: अहसन
अररिया : कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय जयप्रकाश नगर में समारोह आयोजित कर गुरूवार को स्थानांतरित जिला शिक्षा अधीक्षक मो. अहसन को विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। इस मौके पर श्री अहसन ने कहा कि जिले में शिक्षकों का उन्हें काफी सकारात्मक सहयोग मिला। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से कभी कभी कड़ी कार्रवाई भी करनी पड़ती है। फिर भी जिले में शिक्षा की स्थिति में बेहतर सुधार हुआ है। वहीं समारोह में उपस्थित नये जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन का भी स्वागत शिक्षक संघ द्वारा किया गया। नये डीईओ ने कहा कि शिक्षकों की हर समस्या का निपटाने में वे तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पालिसी के तहत शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रयोग सरकार द्वारा बिहार में किया जा रहा है। लेकिन यह प्रयोग तभी सफल होगा जब सभी का सहयोग मिलेगा। सरकार अब गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान देने जा रही है। अध्यक्षता कर रहे श्री कुद्दुस ने कहा कि जहां एक बेहतर पदाधिकारी के जाने का गम है वहीं एक अच्छे पदाधिकारी के आने की खुशी भी है। इस मौके पर बीईओ डा. बैजू झा, प्रधानाध्यापक महबूबून नवीं, अब्दुल रहीम, अमर यादव, फिरोज आलम, दीपक तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल गफ्फार ने किया। इस अवसर पर नरपतगंज एवं जोकीहाट में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालक भी मौजूद थे।
महिला मजदूरों के भरोसे चल रहा धान रोपनी का काम
बसैटी(अररिया) : पिछले कई दिनों से हो रही बारिस से उत्साहित रानीगंज प्रखंड के किसानों ने धान की रोपाई का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि क्षेत्र से मजदूरों के पलायन के कारण रोपनी में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सुकून की बात यह है कि महिला मजदूरों की उपलब्धता के कारण रोपनी का काम सुचारू रूप से चल रहा है। पुरूष मजदूरों के दिल्ली, पंजाब, बनारस आदि जगह पर काम की तलाश में चले जाने के कारण खेतों में अधिकांश महिला मजदूर ही दिखाई देती हैं। महिला मजदूर, गुलेशा, शोभा आदि बताती हैं कि उनका बेटा व पति दिल्ली कमाने गये हैं। यहां काम नहीं मिलता था। वहीं किसान अकबर अली, नंदमोहन झा, अशोक पासवान, इम्तियाज आदि का आरोप है कि अधिकांश पुरूष मजदूरों के पलायन के कारण मजदूरों की कमी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुरूषों की तुलना में महिलाएं काम नहीं कर पाती हैं।
30 सड़कों के जीर्णोद्धार का सांसद ने दिया आश्वासन
भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखड के विकास में सड़क की समस्या प्रमुख रोड़ा बनी हुई है। यहां सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए वे हर संभव प्रयत्न करेंगे। उक्त बातें क्षेत्र दौरे पर आये सांसद प्रदीप सिंह ने बुधवार को कही। उन्होंने ने कहा कि लिए विकास की पटरी पर लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। यू तो क्षेत्र में शुद्ध पेय जल, शौचालय आवास, रोजगार, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी कई समस्याएं हैं। किंतु विकास के लिए सड़क सबसे जरूरी है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र के कम से कम 30 सड़कों के जीर्णोद्धार का आश्वासन लोगों को दिया। कार्यक्रम को समाज सेवी परवेज आलम ने भी संबोधित किया। जबकि मौके पर जिप उपाध्यक्ष भाई उसमान, जुबैर आलम, गोरी शंकर झा, ओम प्रकाश चौधरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, बीस सुत्री अध्यक्ष सुधीर यादव, चंगेज खा आदि भी उपस्थित थे।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय
अररिया/कुसियारगांव : सदर अस्पताल अररिया में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्व सम्मति से पूर्व से पारित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से अस्पताल के रोगियों के बीच खाना का वितरण व साफ-सफाई का जिम्मा पूर्व कान्ट्रेक्टर अमित कुमार को सौंपा गया है। इस अवसर पर पूर्व से काम कर रहे आठ वालेन्टियर को काम करने की अनुमति दी गयी, जबकि 6 लोगों को स्काउट कोटा से डेली बेजेज के आधार पर नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त सदस्यों को अस्पताल के आन्तरीक सुरक्षा के साथ-साथ रोगियों के देखभाल का भी जिम्मा सौंपा गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष हंसराज प्रसाद, डा. एसआर झा, डा. अशोक कुमार झा, डीपीएम रेहान, असरफ, प्रबंधक विकास कुमार लेखापाल, प्रवीण कुमार, सुलोचना देवी आदि मौजूद थे।
विजय पर बधाई
रानीगंज(अररिया) : पूर्णिया विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी किरण केसरी के भारी मतों से विजयी होने पर एनडीए घटक दल के नेताओं व व्यवसायियों ने खुशी व्यक्त की है। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह जीत उन तत्वों को करारा जवाब है जो स्व. विधायक केसरी की लाश पर राजनीति करने लगे थे। श्रीमती केसरी के भारी मतों से विजयी होने पर विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सेनानी, राजकुमार साह, प्रो. दयानंद राउत, डा. अशोक कुमार आलोक, संजय सिंह, प्रो. अरूण मंडल आदि ने उन्हें बधाई दी है।
विद्यालय भवन को कटाव से बचाने की मांग
जोकीहाट : प्रखंड के मटियारी गांव स्थित एक मात्र मध्य विद्यालय बकरा नदी के कटाव की चपेट में है। जल्द ही अगर विद्यालय के निकट तटबंध नहीं बनाया गया तो विद्यालय भवन कट जायेगा। मटियारी पंसस मो. सलाउद्दीन ने जिला प्रशासन से शीघ्र बांध बनाकर विद्यालय भवन को बचाने की मांग की है।
आखिरी सांस गिन रहा रानी पुल
सिकटी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय का संपर्क कभी भी भंग हो सकता है। एबीएम सिकटी पथ पर बकरा नदी में स्थित रानी पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है। उक्त पुल के ध्वस्त होने से प्रखंड मुख्यालय का संपर्क जिला मुख्यालय भंग हो जायेगा। आज तक जितने भी नेता आये, शायद ही किसी ने इस पुल की ओर ध्यान दिया। जो भी नेता यहां आते है वो इस सड़क के बारे में कहते हैं कि मैं इसे बनाउंगा, लेकिन जीतने के बाद सारी बातों को भुल जाते है। फिर पांच साल के बाद ही इस पुल की याद आती है।
यदि बाढ़ आने से पूर्व ही रानी पुल की मरम्मत नही करायी गयी तो बाढ़ के दौरान यह कभी भी गिर जायेगा। यहां के लोगों ने प्रशासन से उक्त पुल की मरम्मत बाढ़ से पूर्व ही कराने की मांग की है। अन्यथा कभी भी एक बड़े हादसा का गवाह बन सकता है रानी पुल।
12 गिरफ्तार
पलासी (अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने बुधवार की रात्रि समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग कांडों के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हत्या कांड के अभियुक्त मो. मतीन, साकिन, श्यामपुर एवं तेरवाखुरी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जबकि थाना कांड संख्या 65/2011 तथा 66/2011 के 11 अभियुक्तों को जमानत पर थाना से मुक्त कर दिया गया।
मारपीट में तीन घायल
फारबिसगंज : बथनाहा ओपी क्षेत्र के भटियाही गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जख्मी गरीब दास (55), डोमनी देवी (50), शंकर कुमार (18)का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया है। घायलों में सीताराम दास, सुरेन, वीरेन सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है।
विभागीय उदासीनता से बढ़ रही अनाज की कालाबाजारी
फारबिसगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों द्वारा लगातार सरकारी अनाज पकड़े जाने से आपूर्ति विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खास बात यह है कि अधिकांश मामले ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा जा रहा है जिससे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल फारबिसगंज एसएफसी गोदाम परिसर कालाबाजारियों और बिचौलियों का अड्डा बना हुआ है। यहीं से बनती है सरकारी अनाज को बाजार में बेचने की साजिश। बताया जाता है कि यहां डीलरों को आवंटित चावल, गेहूं जविप्र दुकान तक नहीं जाकर रास्ते में ही बेच दिया जाता है। नरपतगंज के एमओ चंद्रशेखर झा ने कहा कि डीलरों के स्टाक की जांच की जायेगी। हैरत की बात है कि बड़े पैमाने पर हो रहे कालाबाजारी के बावजूद आज तक शायद ही डीलरों के स्टाक में अनाज कम पाया गया हो। एसएफसी गोदाम से फारबिसगंज सहित नरपतगंज तथा भरगामा प्रखंडों के जविप्र के डीलरों को अनाज आवंटित की जाती है। लेकिन प्रखंडों में सरकारी अनाज की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है।
पांच को जेल, दो को बेल
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना पुलिस ने बुधवार की रात छापामारी कर कांड संख्या 21/06 के अभियुक्त बेचन, शलीम, शमीम, फूल मोहम्मद व तस्लीम सभी ग्राम बारा इस्तम्बरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि दो अभियुक्तों को बेल पर छोड़ दिया।
जागरूकता कार्यक्रम छह को
अररिया : हिंद खेत मजदूर पंचायत(एचकेएमपी) के तत्वावधान में छह जुलाई को पलासी प्रखंड के महादलित टोला पोठिया कालोनी में मनरेगा को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें हिंद खेत मजदूर पंचायत के महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी भाग लेंगे।
इस आशय की जानकारी शिबू ऋषिदेव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
काम पर लौटे कंप्यूटर ऑपरेटर
अररिया : पिछले सात माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गये कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल बुधवार की देर शाम डीडीसी से वार्ता के बाद समाप्त हो गयी। इसके साथ ही मनरेगा के एमआईएस इंट्री का कार्य पुन: कंप्यूटर आपरेटरों ने शुरू कर दिया है। इस संबंध में मनरेगा सेल के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्र. सिंह ने बताया कि डीएम की गैरमौजूदगी में संबंधित पीओ अपने-अपने प्रखंड के आपरेटर का भुगतान करेंगे। डीएम के आने के बाद उनका भुगतान हो पायेगा।
सेवा निवृत प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई
रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय वारा में गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवानंद शर्मा के सेवा निवृत होने पर उन्हें भावभिनी विदाई दी गई। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय में किये गए उनके कार्यो की सराहना की गई। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिला सचिव अब्दुल गफ्फार, समन्वयक जयकांत पासवान, शिक्षक जितेन्द्र कुमार, सरयुग मंडल, चंपा देवी, उमेश मंडल, बलवीर कुमार, प. समिति सदस्या करुणा देवी, उप मुखिया मीरा देवी, सदानंद मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण व शिक्षक उपस्थित थे।
मनरेगा कार्यो में कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी: डीडीसी
अररिया : गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में डीडीसी सह प्रभारी डीएम शशि भूषण कुमार ने मनरेगा की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सर्वप्रथम एमआईएस इंट्री की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान डीडीसी श्री कुमार ने सभी प्रखंड पीओ को एमएआईएस डाटा इंट्री में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यो में किसी भी तरह की कोताही हुई तो संबंधित दोषी कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा। बैठक में बाढ़ के मद्देनजर मनरेगा से होने वाले कार्यो की भी चर्चा हुई। मौके पर एनईपी निदेशक विजय कुमार, आरईओ वन के कार्यपालक अभियंता यूके मिश्रा, मनरेगा कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह, मुख्यालय पीओ स्वतंत्र कुमार समेत कई पीओ मौजूद थे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ 27 से सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी अभाविप
अररिया : कांग्रेस नीत केन्द्र की संप्रग सरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री है। इसी वजह से केन्द्र भ्रष्टाचार मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है। उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन ने गुरुवार को परिषद के जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में अभाविप वर्करों को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने कहा कि स्विस बैंकों में इतना कालाधन जमा है जिससे हिन्दुस्तान के सभी लोगों के 40 वर्ष तक टैक्स नहीं देना पड़ेगा। श्री रंजन ने इस मौके पर आह्वान किया कि दलगत भावनाओं से उपर उठकर छात्र नौजवान भ्रष्टाचार का विरोध करें। इस मौके पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री विरेन्द्र कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में परिषद आगामी 27 जुलाई को प्रत्येक जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन करेगी। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. शैलेन्द्र झा, रविशंकर यादव, जिला प्रमुख प्रो. एम.पी सिंह, सुकांत आदर्श, सत्यवान मालाकार, प्रो. सुष्मिता सिंह, प्रो. अनिल मिश्र, कुणाल प्रियदर्शी, अरविंद राज, एन राजा आदि मौजूद थे।
बारिश की बौछार से बाजार बना नरक
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट बाजार में थोड़ी सी बारिश ने इस कदर हाल बिगाड़ दिया है कि डाकबंगला चौक, जामा मस्जिद, सब्जी पट्टी, पुरानी हाट, हास्पीटल चौक, ठेंगापुर चौक में बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। बारिश, उपर से सब्जी व कचरे की सड़ांध ने पर्यावरण को दूषित कर दिया है। कलकत्ता ड्रेसेस के मो. दाउद, हाजी मरगुब, मो. अयाज, सलीमुद्दीन एवं अन्य व्यवसायियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बाजार में टैक्स वसूली बढ़-चढ़ कर किया जाता है लेकिन नाला, सफाई व कूड़ेदान की कोई व्यवस्था नही है। बाजार में शौचालय एवं पेयजल के लिए एक भी चापाकल व शौचालय नही बने है। बाजार वासियों का कहना है कि प्रशासन भी साफ-सफाई के नाम पर चुप्पी साध लेता है। कुल मिलाकर बाजार की स्थिति नारकीय बनी हुई है।
विश्वकर्मा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा तीन जुलाई को, महायज्ञ शुरू
फारबिसगंज (अररिया) : शहर के सुभाष चौक के समीप फारबिसगंज जोगबनी मार्ग पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में आगामी तीन जुलाई को भगवान विश्वकर्मा की पत्थर की आदम कद प्रतिमा की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इसके लिये बुधवार से ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देवताओं का आश्वासन एवं पूजा अर्चना आरंभ हो गया। विश्वकर्मा मंदिर में पूजन कार्य से आस-पास का वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजन कार्य के मुख्य रूप से पंडित सुनील मिश्र तथा अन्य सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है। आगामी तीन जुलाई की सुबह नगर भ्रमण किया जायेगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इससे पूर्व 30 जून को धनधिवास, एक जुलाई को जलाधिवास तथा दो जुलाई को पुष्पाधिवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था श्री विश्वकर्मा युवा मंच द्वारा किया गया है। जिसमें अध्यक्ष राजू शर्मा तोलाराम, सचिव जगरनाथ शर्मा, सागर, गुड्डू, शिवलाल, श्याम नाथ, संजय शर्मा, चंदन, विष्णु सहित मोतीलाल, श्याम नाथ, संजय शर्मा, चंदन, विष्णु सहित मोतीलाल शर्मा तथा कई कार्यकर्ता कार्यरत है। मंच से मिली जानकारी के अनुसार मार्बल पत्थर से बनी करीब पांच फीट से भी अधिक उंची भगवान विश्वकर्मा की आदम कद प्रतिमा बनारस से मंगाई गई है। मंच के अध्यक्ष तथा सचिव ने बताया कि विराट विश्वकर्मा महायज्ञ एवं प्रतिमा की स्थापना विश्व कल्याण के लिये की जा रही है। उन्होंने बता कि पूर्वोत्तर बिहार में एक मात्र विशाल विश्वकर्मा मंदिर है।
एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन का अधिवेशन दस जुलाई को
फारबिसगंज (अररिया) : एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन पूर्णिया शाखा का वार्षिक अधिवेशन आगामी दस जुलाई को पूर्णिया में आयोजित की जायेगी। मंगलवार को अररिया आरएस रेलवे स्टेशन परिसर में यूनियन के शाखा पदाधिकारी की एक बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। यूनियन के पूर्णिया शाखा अध्यक्ष बीपी यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक मीटिंग की तारीख तय कर तैयारी शुरू कर दी गयी है। श्री यादव ने कहा कि अधिवेशन में यूनियन के महामंत्री मुनिम सैकिया व अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। श्री यादव के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यूनियन के एके शर्मा, एस के चौरसिया, बीके सिंह, संजय सिंह, अशोक कुमार, ठाकुर जी, अवधेश मंडल, शेखर सिंह सहित कई पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।
Tuesday, June 28, 2011
गरीबों के सरकारी अनाज का लूट-खसोट जारी
फारबिसगंज (अररिया) : जन वितरण प्रणाली में कुछ सही नहीं चल रहा है। गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के लिये सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे अनाज में लूट-खसोट जारी है। फारबिसगंज अनुमंडल के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत गटगामा गांव में बीते दिनों पकड़े गये 100 बोरा गेहूं के मामले से लूट-खसोट का मामले की पुष्टि हुई है। इससे पूर्व फारबिसगंज शहर के जुम्मन चौक के समीप कालाबाजारी के लिये गोदाम में रखे सैकड़ों बोरा चावल पकड़ा गया था। जबकि भरगामा प्रखंड में भी कई बार सरकारी अनाज ग्रामीणों द्वारा पकड़ा जा चुका है।
इतना कुछ के बाद भी सरकारी अनाज का लूट-खसोट अनवरत जारी है। डीलरों की मनमानी, अधिकारियों की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से गरीबों की हकमारी हो रही है।
चार दिन पूर्व नरपतगंज के गोरराहा पंचायत के गरगामा गांव में चौकीदार तथा ग्रामीणों द्वारा सड़क पर पकड़े गये गेहूं के मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सी. झा के द्वारा डीलर योगेन्द्र प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है। रात को करीब एक सौ बोरा गेहूं को डीलर के यहां से ट्रैक्टर पर लाद कर कालाबाजारी के लिये भेजा जा रहा था। लेकिन डीलर योगेन्द्र प्रसाद के घर से महज कुछ दूरी पर हीं रात में ड्यूटी पर मौजूद चौकीदार गौरी ऋषिदेव तथा ग्रामीणों द्वारा टै्रक्टर को रोककर जांच करने पर मामला उजागर हुआ। हालांकि गेहूं का बोरा उतारकर ट्रैक्टर को फरार होने का मौका दे दिया गया। बाद में एमओ श्री झा द्वारा डीलर योगेन्द्र के यहां गोदाम में स्टाक की जांच करने पर नये तथ्यों का भी खुलासा हुआ। जांच में डीलर के यहां नौ क्विंटल गेहूं के अलावा 21 क्विंटल चावल भी कम पाया गया। हैरत की बात है कि कूपन सिस्टम लागू होने के बावजूद लूट-खसोट पकड़ में नहीं आती है तो क्या यह मिलीभगत का परिणाम है? नरपतगंज प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी चन्द्रशेखर झा ने कहा कि बिचौलियों पर नजर रखी जा रही है। इधर जानकार बताते है कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में जविप्त की हालत बेहद खराब है। डीलरों के पास पूर्व से सैकड़ों लाभुकों का कूपन जमा रहता है। अगर गहण छानबीन की जाय तो कुछ अधिकारियों की गर्दन भी फंस सकती है।
पचास हजार की आबादी आज भी सड़क से वंचित:कबीर
अररिया : रानीगंज प्रखंड का सैदपुर करंकिया गांव आजादी के 62 वर्षो बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के अगल-बगल सटे दर्जनों गांव जहां पचास हजार से अधिक की आबादी है वहां आज भी सड़क नहीं बनी है। न तो बिजली है और न ही स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था। सैदपुर गांव के निवासी और तंजीमे फलाहे मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना कबीर उद्दीन फारन ने मंगलवार को अररिया में प्रेस वार्ता में बोलते हुए कहा कि इस अति उपेक्षित क्षेत्र से बसे इस गांव की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुखिया जिला परिषद एमएलए एवं एमपी फंड से यहां कोई काम नहीं हुआ है। श्री फारान ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्द ही जिला मुख्यालय में डीएम के समक्ष धरना, प्रदर्शन एवं मुख्य हड़ताल किया जायेगा।
मंहगाई से आम लोगों में पनप रहा आक्रोश
जोगबनी (अररिया) : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। महंगाई को ले जोगबनी में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर गृहणी उर्मिला देवी ने बताया कि यूपीए सरकार गरीब विरोधी है। घरेलू गैस में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है जिससे घर का बजट प्रभावित हुआ है। वहीं भाजपा नेत्री इंदू देवी का कहना है कि केन्द्र की यूपीए सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। बढ़ती महंगाई पर सरकार के अंकुश नहीं होने के कारण आम लोगों की कमर टूट रही है। साल में दो बार घरेलू उपयोग की वस्तु पर मूल्य वृद्धि सरकार की नकामी को दर्शाता है।
अधिवक्ता सुनील वर्मा ने कहा कि आम उपभोक्ता चौतरफा महंगाई की मार से जूझ रही है। ऐसे में केन्द्र सरकार महंगाई कम करने के बजाय बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि लोक तंत्र में सरकार जनता द्वारा चुनी हुई देश के सेवक होते हैं लेकिन यहां सेवा की जगह जनता का ही शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु कठोर कानून बनाना चाहिए वरना देश और जनता का बहुत अहित होगा।
साढ़े तीन लाख रुपये के विदेशी सामान जब्त
ठाकुरगंज : एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो तस्करों को पकड़ने के साथ साथ साढ़े तीन लाख रुपये के विदेशी सामान जब्त किया है। जब्त सामान के साथ दोनों गिरफ्तार तस्करों को कस्टम विभाग को सौंपा दिया गया है। ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित 36 वीं वाहिनी के सेनानायक संजीव कुमार यादव ने बताया कि 27 जून की रात्रि लगभग 11 बजे भारत नेपाल सीमांत पीलर संख्या 67 के पास सीमा पार नेपाल से दो तस्कर विदेशी वस्तु कपड़ा टी शर्ट, जूता लेकर भारत में प्रवेश कर रहे थे। एसएसबी में तैनात बीओपी रामधन जोत ने दोनों तस्कर तथा साढ़े तीन लाख का विदेशी वस्तु को पकड़ कर कस्टम पानीटंकी पश्चिम बंगाल को सौंपा दिया।
भ्रष्टाचार पर चोट पहली प्राथमिकता:प्रमुख
रानीगंज (अररिया) : योजनाओं में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करना, लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख नीलम देवी मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ प्रखंड वासियों को मिले इसके सभी उपाय किये जायेंगे। उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों एवं क्षेत्र वासियों को इस पद के लिए चुने जाने पर धन्यवाद दिया है। उधर उप प्रमुख के पद के लिए नवनिर्वाचित उमेश मिश्र ने भी सभी सदस्यों को साथ लेकर जनता के हित में कार्य करने को अपनी प्राथमिकता बतायी। वहीं नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जदयू के तकनीकि कोष के प्रदेश महा सचिव डा. किशोर झा, पूतूल राय, अशोक सिंह, मणी सिंह सहित भारी संख्या में प्रखंड वासी वहां मौजूद थे।
सड़कों पर कीचड़ व पानी का जमाव, चलना मुश्किल
अररिया : बरसात का मौसम शुरू होते ही नगर परिषद क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर चलना दुर्लभ हो गया है। सड़कों पर जगह-जगह गढ्डे और उसमें भरे कीचड़ व पानी से लोग परेशान है। खासकर रात के समय इन सड़कों पर चलना है तो आप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पायेंगे या नही इसकी गारंटी नहीं है। क्योंकि आपके कपड़े कहां कीचड़ से सन जायेंगे, यह कहना मुश्किल है। शहर में आज भी जगह-जगह करोड़ों की लागत से सड़क व नाला का निर्माण हो रहा है लेकिन मुख्य सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे और आने-जाने में हो रही उससे परेशानी से नगर परिषद को मतलब नही है। इतना जरूर है कि टूटे-फूटे जगहों पर मिट्टी या राबिस भरने के लिये नप प्रशासन लाखों की राशि का प्राक्कलन तैयार करने में लगी है लेकिन इन स्थानों का जीर्णोद्धार कैसे होगा यह रणनीति विभाग के पास नही है। शहर के काली मंदिर चौक से पंचकौड़ी चौक होते हुये कब्रगाह तक जाने वाली मुख्य सड़क, कृपा मिसर के बगल वाली सड़क, राहिका टोला में भोजपुर मार्केट से हनुमान मंदिर, पंचकौड़ी चौक से आश्रम चौक जैसी दर्जनों ऐसे सड़क है जिस पर प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों का आना-जाना है, लेकिन सड़कों का हाल यह है कि लोगों को इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
फारबिसगंज (अररिया) : एनएच 57 फारबिसगंज-नरपतगंज सड़क मार्ग पर पलासी गांव के निकट मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक 32 वर्षीय युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक फारबिसगंज प्रखंड के औराही पूर्व पंचायत निवासी गणेश लाल मंडल का पुत्र रंजीत कुमार मंडल बताया गया है। रंजीत के मौत से परिजनों में जहां कोहराम मच गया है वहीं पूरा गांव शोक में डूब गया है। मिली जानकारी अनुसार रंजीत एलआईसी के काम से नरपतगंज की ओर जा रहा था। इसी बीच पलासी चौक के समीप किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती करवाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे विराटनगर रेफर कर दिया गया। किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर फारबिसगंज एवं नरपतगंज पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। दुर्घटना किस कारण हुई है इसका खुलासा अब तक नहीं पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उधर, विधायक पदम पराग राय वेणु ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
बिजली: सांसद की पहल पर टूटा चक्का जाम आंदोलन
कुर्साकांटा (अररिया) : बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर कुर्साकांटा में किया गया चक्का जाम आंदोलन सांसद प्रदीप कुमार सिंह की पहल पर सोमवार की देर शाम समाप्त हो गया। बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार से कुर्साकांटा, कुआड़ी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अनिश्चित कालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किये हुए थे। ग्रामीण फारबिसगंज पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे। देर शाम को सांसद श्री सिंह कुर्साकाटा पहुंचे तथा विभागीय पदाधिकारी से बात कर ठोस आश्वासन लिया तब जाकर उनके आह्वान पर जाम समाप्त हुआ। अधिकारियों से वार्ता के बाद सांसद श्री सिंह ने बताया कि फिलहाल एक माह तक अररिया से ही बिजली की आपूर्ति होगी। इसके बाद पुन: यहां की आपूर्ति फारबिसगंज ग्रिड से कर दी जायेगी। ज्ञात हो कि कुर्साकाटा के ग्रामीण फारबिसगंज ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की मांग कर रहे थे। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, जिप उपाध्यक्ष भाई उस्मान, सीओ विजय किशोर, थानाध्यक्ष, मो. मुशताक आलम, फौजी अनवार, मो. कमाल, गुलाब सिंह के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
दो वांछित धराये
फारबिसगंज (अररिया) : अलग-अलग मामले में दो वांछित को फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। इसमें साइकल चोरी का आरोपी आलम टोला निवासी मो आशिक तथा अभियुक्त मटियारी निवासी मनोज चौहान शामिल है।
कृषि यांत्रिक मेला 6 व 7 जुलाई को
अररिया, संस: कृषि विभाग द्वारा आगामी 6 एवं 7 जुलाई को दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेला का आयोजन किया जायेगा। ये जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अमीन अशरफ ने दी।
बच्चे की डूबने से मौत पलासी
(अररिया) : प्रखंड के पिपरा बिजुवार पंचायत अंतर्गत छप्नीयां बच्चा खाली टोला में एक बच्चे की डूबने से मंगलवार को मौत हो गयी है। मो. लूत्थू का 17 वर्षीय नाती मो. कबीर खेलने के क्रम में बकरा नदी में चला गया तथा डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। इसकी पुष्टि स्थानीय मुखिया पति कामेश्वर सरदार ने भी की है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
अररिया : चालू खरीफ सीजन के दौरान बेहतर उत्पादन की रणनीति पर विचार करने के लिए मंगलवार को डीडीसी के कार्यालय कक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार ने की।
इस संबंध में श्री कुमार ने बताया कि बैठक में न केवल बेहतर खरीफ उत्पादन पर
विचार हुआ, बल्कि किसानों को कृषि उपकरण देने व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केसीसी के तहत वित्तीय सहायता मुहैया करवाने पर विचार किया गया।
उन्होंने बताया कि बैंक शाखाओं में जितने भी केसीसी आवेदन लंबित हैं, उन्हें आगामी कृषि मेला से पहले ही निष्पादित कर दिया जायेगा।
बैठक में एलडीएम डीके सिंहा तथा जिला कृषि पदाधिकारी नईम अहमद उपस्थित थे।
इस अवसर पर मत्स्य विभाग तथा सिंचाई विभाग का प्रतिनिधित्व भी था, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी का अभिनंदन व विदाई समारोह आयोजित
अररिया : अररिया उच्च विद्यालय सभागार में मंगलवार को पुराने जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार को विदाई दी गई जबकि नए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला प्राथमिक शिक्षक, संस्कृत शिक्षक संघ एवं मदरसा शिक्षक संघ अररिया की ओर से संयुक्त रूप से की गयी है। जिसकी अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा ने किया। मंच संचालन शिक्षक मो. नेमतुल्लाह ने किया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने पुराने डीईओ के सहयोगात्मक रवैये की चर्चा की। वहीं नए पदस्थापित डीईओ राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षकों को हर प्रकार का सहयोग उनकी ओर से दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई कंपरमाइज नहीं किया जायेगा। इस मौके पर शिक्षक संघ के नेता अब्दुल कुद्दुस, दायानंद झा, असरार अहमद, महबुबुन नबी, सच्जाद आलम के अलावा सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे। मालूम हो कि गत रविवार को सर्वशिक्षा कार्यालय में भी विभाग के कर्मियों द्वारा पूर्व डीईओ दिलीप कुमार का विदाई समारोह आयोजित किया गया था।
कब पूरा होगा ग्रीन रिसार्ट का सपना?
अररिया : अररिया जिले के रानीगंज में बिहार का सर्वोत्तम ग्रीन रिसार्ट बनने की पूरी संभावना मौजूद है। लेकिन इसके लिये जैसी त्वरित पहल होनी चाहिये वह नहीं हो रही। इस साल फंड के अभाव में काम पूरी तरह बंद है।
वेट लैंड्स इंटरनेशनल व इंडियन बर्ड्स कंजर्वेशन नेटवर्क (आइबीसीएन) के बिहार कोआर्डिनेटर अरविंद मिश्रा के मुताबिक जिले के रानीगंज स्थित कजरा धार सहित कई अन्य जलाशयों में बर्ड लाइफ अब भी समृद्ध है तथा इसके संरक्षण के लिये सरकार द्वारा शीघ्र पहल होनी चाहिये।
उन्होंने बताया कि वे पक्षी विशेषज्ञों की अपनी टीम के साथ रानीगंज में निर्माणाधीन वृक्ष वाटिका व कजरा वाटर एरिया का सघन सर्वे कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि वहां उन्होंने दुर्लभ पाइड हैरियर,मीडस व लेसर एडजूटेट के अलावा प्रवासी पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजाति देखी। इनमें कूट, ग्रे नैक्ड लैपविंग,वाटर पिफिट, लिटिल रिंग्ड पुलोवर, कामन सैंडपाइपर, लिटिल स्टिंक्ट, पेंटेड व कामन स्नाइप आदि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि रानीगंज में बन रही वृक्ष वाटिका के निकट होने के कारण इस स्थान को प्रदेश के सर्वोत्तम ग्रीन रिसार्ट में विकसित किया जा सकता है। लेकिन काम में गति लाना आवश्यक है।
श्री मिश्रा के अनुसार कजरा धार का नब्बे फीसदी हिस्सा आइकोर्निया नामक जल वनस्पति से भरा हुआ है। यह किसी भी जल क्षेत्र के लिये घातक होता है। क्योंकि इससे पैदा होने वाली सड़न सतह को उथला बना देती है। इसके डिस्पोजल के लिये सरकार व आम जनों को शीघ्र आगे आना चाहिये। अन्यथा अगले कुछ समय में पूरा वाटर एरिया समाप्त हो जायेगा।
विदित हो कि तीन चार वर्ष पहले सिानीय विधायक सह वन मंत्री रामजी ऋषिदेव की पहल पर रानीगंज बाजार से उत्तर कजरा धार तट पर एक विशाल भूभाग में करोड़ों की लागत से वृक्ष वाटिका का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन विभागीय शिथिलता की वजह से काम फिलहाल बंद है। इस संबंध में पूछे जाने पर रेंज आफिसर जेके सिंह ने बताया कि इस साल अब तक कोई फंड नहीं प्राप्त हुआ है। जिससे मेन काम रुका हुआ है, हालांकि पौधा रोपण व संरक्षण जैसे काम चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त हुई राशि से बाउंड्री वाल व गेट आदि बन चुके हैं। इस साल के लिए इस्टीमेट बना कर भेजा जा चुका है। राशि आने के बाद काम प्रारंभ होगा।
महिला ने किया विषपान
कुसियारगांव (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण निवासी मशुद आलम की पत्नी आशमीन खातुन ने घरेलू विवाद के कारण सोमवार की रात विषपान कर लिया। परिजनों को सूचना मिलते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी गयी है। घटना को लेकर डा. राजेश कुमार ने सूचना थाने को भेज दी है।
हल्की बारिश से बिगड़ी शहर की सूरत
फारबिसगंज (अररिया) : पिछले दो दिनों की हल्की बारिश से फारबिसगंज शहर के सड़कों की स्थिति बदतर हो गयी है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था का अभाव तथा नालों के जाम रहने के कारण हल्की बारिस में ही सभी प्रमुख सड़कों पर जल जमाव हो जाता है जिससे नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ स्थानीय नगर परिषद प्रशासन का सफाई अभियान संबंधी दावे भी फिसड्डी ही साबित हो रहे हैं। खासकर शहर के सदर रोड की बात करें तो पूर्व से ही ध्वस्त इस सड़क के पटेल चौक के समीप, फैंसी मार्केट के निकट, स्टेशन चौक तथा पीएनबी के सामने निकासी के अभाव में हमेशा ही जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। उक्त मार्ग के किनारे यत्र-तत्र कूड़े का अम्बार कभी भी देखा जा सकता है। यूं तो जल निकासी के लिए शहर में कहने को तो एक मुख्य नाला तो जरूर है लेकिन रख-रखाव और जीर्णोद्धार नहीं होने के कारण वह इस कदर ध्वस्त हो चुका है कि वह किसी काम का नहीं रह गया है। वहीं गंदगी के अंबार पर सुअर एवं अन्य पशुओं के अबाध विचरण से स्थिति और भी भयावह बनी हुई है जिससे लोग महामारी फैलने की आशंका से ग्रसित हैं। लोग इस बात को लेकर भी सशंकित है कि पहली बारिस में ही नगर का यह हाल है तो ऐन मानसून के वक्त शहर का क्या हाल होगा।
बाक्स के लिए
क्या कहती हैं पार्षद?
इस संदर्भ में पूछे जाने पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि सदर रोड की स्थिति तथा नालों की बदहाली से नगर परिषद प्रशासन अवगत है और इन्हें मरम्मत कराने की योजना ली गई है। कहा कि सदर रोड से मिलने वाले अन्य सड़कों की ऊंचाई अधिक हो जाने के कारण जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
Monday, June 27, 2011
इंदिरा आवास को ले पहली जुलाई से लगेंगे शिविर
नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में पहली जुलाई से इंदिरा आवास के पंचायतवार शिविर लगाये जायेंगे। यह जानकारी नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि शिविर में कार्यपालक दंडाधिकारी, न्यायमित्र, फोटोग्राफर, पंचायत सचिव एवं बैंक अधिकारी मौजूद रहेंगे। दंडाधिकारी इंदिरा आवास के लाभुकों को शपथ पत्र निष्पादित करेंगे। लाभुक की पहचान शपथ पत्र पर न्यायमित्र द्वारा की जायेगी। फोटोग्राफर द्वारा फोटो खींचकर उसे अभिलेख में लगाया जायेगा। बैंक अधिकारी लाभुकों के बचत खाता खोलेंगे तथा पासबुक में इंदिरा आवास की योजना की राशि जमा कर लाभुक को देंगे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में न्यायमित्रों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि गलत लाभुक की पहचान न करें। किसी के दबाव या प्रलोभन में आकर कुछ भी नही करना है। पहचान करने से पहले उसकी पूरी तहकीकात कर ले तथा ऐसे लाभुकों पर कड़ी निगरानी रहेगी जिसे पहले से इंदिरा आवास मिल चुका है।
तीन महिला सहित छह जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न मामले को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में तीन महिला समेत छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर लगभग एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
जानकारी अनुसार सिमरहा थाना क्षेत्र के बोकड़ा डोरिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सलीम आदि ने धारदार हथियार से वार कर बीबी फातमा, अब्दूल रहीम व कासिम को बुरी तरह जख्मी कर दिया। दूसरी घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के मधुलता गांव में भूमि विवाद के कारण भैसुर रामानंद मेहता आदि ने विमला देवी, महेन्द्र मेहता व बचाने गयी पुत्री कविता कुमारी को तेजधार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया।
जमीन पर जबरन हो रहा सरकारी निर्माण
अररिया : पलासमनी गांव के एक भूधारी के जमीन पर जबरन सरकारी हास्पीटल बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में रामदेव झा नामक एक व्यक्ति ने अररिया के जिला पदाधिकारी से शिकायत की है तथा कहा है कि उसके कौआकोह पंचायत के मोठिया मौजे में छ: डिसमिल पैतृक भूमि है। उक्त भूमि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जबरन हास्पीटल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य पर अपना आपत्ति जताते हुये निर्माण कार्य बंद करवाने की गुहार लगाया गया है।
शराब दुकानें बन गयी बीयर बार, प्रशासन मौन
अररिया : आपको शराब पीना है तो बीयर बार जाने की जरूरत नही है। क्योंकि शहर के अधिकांश दुकानदारों ने अपने ही दुकान में पीने-पिलाने का मजमा लगाना शुरू कर दिया है। यदि रात के आठ बजे के बाद शराब पीना है तो दुकान के आगे ही आप बीयर बार का लुत्फ उठा सकते है। इसके लिए कई दुकानदारों ने दुकान के आगे आपके लिये बैठने की व्यवस्था कर रखी है। यही नही यदि आप छुपकर पीना चाहते हैं तो दुकान के भीतर भी इसकी व्यवस्था है। दुकानदारों की ओर से ग्लास एवं पानी मुफ्त। न कोई रोक-टोक और न ही प्रशासन का भय। शहर में आजकल यह प्रचलन जोरों से पकड़ रही है। शराब के शौकीन लोग पहले छुप कर किसी तरह दुकान तक पहुंचकर शराब की खरीददारी करते थे। प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब यह प्रचलन उठता जा रहा है। रात के आठ बजे के बाद एक बार शहर घूम जाइये तो आपको दुकान के आगे बीयर बार जैसा नजारा आसानी से देखने को मिल जायेगा। इस प्रचलन से बगल के दुकानदार तो परेशान हैं ही महिलाओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बगल में पीने वालों का मजमा देखकर ग्राहक दुकान के बगल में पहुंचकर भी घूम जाते हैं। उन्हें डर है कि कहीं पीने वालों के चक्कर न पड़ जाय?
शहर में चल रही ऐसी व्यवस्था के संबंध में जब उत्पाद निरीक्षक यू. सिंह से बात की गयी तो उन्होंने इस प्रचलन को गलत बताया। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी शिकायत उन्हें भी मिल रही है और इसके लिए कई दुकानदारों को हिदायत भी दी है। श्री सिंह ने बताया कि जिन दुकानों में पिलाने का धंधा चल रहा है, पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई तय है।
पुल के दभड़ा-दलमालपुर सड़क पर पुल के बिना आवागमन अवरुद्ध
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड में लगभग दर्जन भर ऐसी सड़कें हैं जहां पुल के अभाव में यातायात अवरूद्ध है। प्रखंड के हड़वा चौक से दभड़ा होकर जाने वाली सड़क पर दास नदी में दभड़ा हाट के निकट पुल नहीं बनने से ग्रामीणों का आवागमन अवरुद्ध है। चार पहिया वाहन तो छोड़िये दो पहिया वाहन भी बरसात के दिनों में इस प्रधानमंत्री मार्ग पर चलना मुश्किल है। स्कूली बच्चों, व्यवसायियों का तो पठन-पाठन एवं व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। जहां स्कूली बच्चे हाई स्कूल जोकीहाट नही पहुंच पाते हैं वहीं यातायात की कठिनाई के कारण व्यवसायी बिल्कुल बेरोजगार बने रहते है। दभड़ा के मुखिया मायानन्द यादव, पूर्व मुखिया रवीन्द्र मंडल, सरपंच, सुनील यादव सहित ग्रामीणों ने दभड़ा हाट के निकट दभड़ा-दलमालपुर सड़क, दभड़ा-मालोपाड़ा पथ करोहबना धार एवं ललुवाबाड़ी गांव के निकट जिला प्रशासन से अविलंब पुल निर्माण की मांग की है।
बैंक आफ इंडिया की एटीएम सेवा शुरू
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक स्थित नेताजी मार्केट परिसर में सोमवार को बैंक आफ इंडिया के एटीएम काउंटर का शुभारंभ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, भागलपुर एके सिन्हा ने फीता काटकर किया। उल्लेखनीय है कि यह शहर का छठा एटीएम काउंटर है। उद्घाटन के पश्चात संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि भागलपुर परिक्षेत्र में बैंक आफ इंडिया का यह 13वीं एटीएम है और यहां चौबीस घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि एक बार में ग्राहक एक ही कार्ड का व्यवहार करें इस पर पैनी निगाह रखी जायेगी। ताकि एटीएम का दुरूपयोग ना हो सके। श्री सिन्हा ने बतया कि स्थानीय बैंक शाखा का कार्य काफी संतोषजनक है तथा ग्राहकों के बेहतर सुविधा हेतु नेट बैंकिंग और चेक ड्राप बाक्स की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। जबकि बैंकों की फाइनेंन्सियल इन्कलूसन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब जनता को जोड़ने के उद्देश्य जीरो बैलेंस एकाउंट की सुविधा भी दी जायेगी।
इस मौके पर बैंक के स्थानीय शाखा प्रबंधक दिवाकर साह, भीमपुर शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, नरपतगंज प्र. शिक्ष पदाधिकारी अमीचन्द राम, अरुण सिंहा, पवन मिश्रा, अमित कुमार, साविर अंसारी, हरीश अग्रवाल, रंजन राजू, मोहन साह, इन्द्राचन्द सिंह, इरशाद अंसारी, माधव सिंह आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)